Advertisement
दिल्ली में घूमने की जगह जानिए

दिल्ली में घूमने की जगह – इन 10 स्थानों पर नहीं घूमे तो क्या घुमा

यदि आप घूमने के शौकीन है तो मै आपको बताना चाहता हूँ की यह लेख सिर्फ आपके लिए ही है क्यूंकी आज के इस लेख में मै दिल्ली में घूमने की जगह का एक ऐसा कलेक्शन अपडेट करने जा रहा हूँ, जिसको पूरा पढ़ने के बाद आप यकीनन खूद को घूमने से नहीं रोक पाएंगे| तो चलिये शुरू करते हैं:-

जिस प्रकार भारत को “म्यूजियम ऑफ लैड्ग्वेज” कहा जाता है ठीक उसी प्रकार हम दिल्ली को ‘म्यूज़ियम ऑफ़ टूरिस्ट प्लेस’ कह सकते हैं.

दोस्तो यह तो आप सभी जानते हैं कि दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ-साथ एक शहर भी है जिसमे आपको 30-35 टूरिस्ट प्लेस तो जरूर मिलेंगे.

यदि आप दिल्ली से बाहर रहते हैं या फिर आप दिल्ली से हैं और आपका कोई बहुत अच्छा मित्र दिल्ली सिर्फ घूमने के लिए आ रहे हैं तो यकीनन ही आप कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं कि किस जगह जाना अच्छा होगा, कहा मज़्ज़े आएंगे|

यदि आप एक लड़की हैं तो यकीनन ही आपको पिक्चर का भी ध्यान में रखना होता है कि कहाँ पर बैकग्राउंड सुंदर आएगा| (मै मजाक में बोल रहा हूँ, कही आप नराज ना हो जाये).

दिल्ली में घूमना आसान होने के साथ-साथ आपके पॉकेट के लिए भी हेलथी साबित होता है, क्यूंकी आप मात्र 40 रुपया के दिल्ली कोरपोरेसन के बस की टिकट पर एक दिन में चाहे तो पूरी दिल्ली भी घूम सकते हैं| शर्त बस इतनी है कि आपको बस में उल्टी ना होती हो और आपकी कही जाम ना मिले.

बाकी आप चाहे तो मेट्रो और ओला कार की सेवा से भी दिल्ली के टूरिस्ट प्लेस का आनंद उठा सकते हैं, बाकी मेरी यही राय होगी की आप बस से ही घूमने जाये क्यूंकी बस के रास्ते सीधे और मेट्रो से किराया भी आपका ज्यादा लगेगा और रूट भी घूमा हुआ होता है.

चलिये दोस्तो बहुत टिप्स दे दिये मैंने, अब मै आपको उन 30-35 जगह में से टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस छाट के बताता हूँ ताकि आपका कन्फ्यूजन
दूर हो जाये और आप खुशी-खुशी ठंड का मज्जा उठाते हुये पूरी दिल्ली की सैर कर लें|

grammarly

नोट ⇒ इस टॉप 10 के कलेक्शन मे मै गार्डन और मंदिर को मिक्स करके बता रहा हूँ, क्यूंकी तभी यह कलेक्शन बेसटेस्ट कलेक्शन कहलाएगा.

1. हुमायूँ का मकबरा – दिल्ली में घूमने की जगह कौन-कौन सी है ?

हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में घूमने की जगह

दोस्तो मै यह तो बताना ही भूल गया की मै दिल्ली से ही हूँ, तो जाहिर सी बात है कि मुझसे अच्छा रिव्यु आपको कौन देगा ?

स्कूल में भारत के इतिहास के विषय में हमने अकबर के बारे में बहुत पढ़ा था, उन्ही के पिता जी का नाम हुमायूँ था| हुमायूँ का यह मकबरा उनकी पत्नी हमीदा बानो बेगम के आदेशानुसार 1562 में बनाया गया था.

यदि आप एक भारतीय हैं तो इस मकबरे के अंदर जाने के लिए आपको 10 रुपया की टिकट खरीदनी होगी नहीं तो आपको 250 रुपया की
टिकट खरीदनी पड़ेगी.

यह हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है, और यदि आप प्लान कर रहे हैं यहाँ विजिट करने का तो दोस्तो मै आपको यही सलाह देना चाहूँगा की आप अपना कुछ भी खाने का समान ना ले के जाये, क्यूंकी सिक्योरिटी गार्ड वाले आपका लंच गेट पर ही रखवा लेंगे|

2. इंडिया गेट – दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह

इंडिया गेट दिल्ली में बच्चों की घूमने की जगह

इंडिया गेट एक टूरिस्ट प्लेस होने के साथ-साथ हिस्टोरिकल प्लेस भी है, यह वर्ष 1931 में बनाया गया था, इसकी लंबाई 43 मिटर है| यहाँ आपको 24*7 भारतीय सैनिक दल के 7-8 बंदे जरूर अपनी ड्यूटी करते हुए मिलेंगे.

यदि आप यहाँ जाना चाहते हैं तो मेरी आपको यही राय होगी कि आप रात के समय में ही जाये, लाइट में यह इंडिया गेट और भी सुंदर दिखता है| यदि आप दिन में जाते हैं तो आप इसके चारो और बने गार्डन में बैठ के इंडिया गेट को निहार और ठंड में धूप भी सेक सकते हैं.

3. कुतुब मीनार – दिल्ली में घूमने वाले स्थान

कुतुब मीनार - दिल्ली में घूमने वाले स्थान

कुतुब मीनार भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी यह विश्व की सबसे ऊँची मीनार है| इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) और इसमे कुल 379 सीढियाँ हैं.

यदि आप एक भारतीय हैं और आपकी उम्र 15 वर्ष से कम है तो आपकी एंट्री फ्री में होगी लेकिन अगर ज्यादा है तो आपको 10 रुपया की टिकट खरीदनी होगी.

यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो आपको 250 रुपया की टिकट खरीदनी होगी| ध्यान रहे दोस्तो आप सोमवार के दिन वहाँ ना जाये क्यूंकी उस दिन क़ुतुब मीनार बंद रहता है.

4. बंगला साहिब – Best Visiting Place in Delhi With Friends

Best Visiting Place in Delhi With Friends

यदि आप दिल्ली आओ तो मेरी आपसे यह गुजारिश होगी कि आप एक बार बंगला साहिब जरूर जाइएगा, जितना सुंदर यह दिखता है उससे भी ज्यादा सुंदर यह असलियत में है.

यदि आपके पास समय हो तो आप कुछ देर वहाँ अंदर भी बैठिएगा और महसूस कीजिएगा कितना सुकून मिलता है वहाँ|

बंगला साहिब के अंदर जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई टिकट लेने कि आवश्यकता नहीं है, बस आप अपना सिर ढक कर रखे जीतने भी देर आप गुरुद्वारा में हैं| आप प्रशाद के रूप में वहाँ का लंगर भी खा सकते हैं, यकीनन ही वह लाजवाव होता है.

5. अक्षरधाम मंदिर – Best Tourist Place in Delhi For Family in Hindi

Best Tourist Place in Delhi For Family in Hindi

दोस्तो सबसे पहली और एहम बात ! अक्षरधाम मंदिर दिन में जाने की गलती आप कभी भी मत करना, क्यूंकी वहाँ का असली मज़ा रात का ही है| बाकी यदि आपके पास समय का अभाव हो तो आप दिन में जा सकते हैं.

मंदिर में जाने का कोई चार्ज नहीं है, लेकिन अगर आप म्यूज़ियम को अंदर से देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पैसे पे करने होंगे|

यह मंदिर भी सोमवार के दिन बंद रहता है| मेरी राय आपके लिए यही होगी कि आप जब भी अक्षरधाम जाने का सोचे, तो आप मेट्रो से ही जाये क्यूंकी बस और कार के मुकावले मेट्रो का सफर आपको ज्यादा आसान पड़ेगा.

6. छत्तरपुर मंदिर – दिल्ली में घूमने की जगह

दिल्ली में घूमने की जगह

हालांकि मै भी आज तक यहाँ नहीं जा पाया हूँ, लेकिन जाने का मन है देखो कब जा पता हूँ|

यह मंदिर छत्तरपुर में ही स्थित है| वर्ष 1970 में संत श्री नागपाल बाबा जी द्वारा बनवाए हुए इस मंदिर की बहुत विशेषता है|

कहा जाता है कि इस मंदिर भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, बजरंगबली, गणेश जी और माता रानी की बहुत ही सुंदर-सुंदर मूर्तियाँ है| साथ ही इस मंदिर में अलग से राम दरवार भी बनाया हुया है.

यह मंदिर सुबह के 4 बजे खुलता है और रात के 11 बजे तक रोज खुला रहता है, आप सुबह या शाम की आरती के वक्त ही मंदिर में जाने का प्रयत्न करे और दिल में जो भी इच्छा हो जरूर मांगे.

7. लाल किला – लाल किले की सैर के बिना अधूरा है दिल्ली दर्शन

लाल किले की सैर के बिना अधूरा है दिल्ली दर्शन

अक्सर आपने लाल किला को स्वतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री के फोटो या विडियो में देखा होगा| यदि आप दिल्ली के निवासी है तो आपने कई बार वहाँ से आते-जाते लाल किला का बाहरी हिस्सा कई बार देखा होगा| लेकिन समय न होने के कारण शायद आप वहाँ नहीं जा सके होंगे.

मै आपको बताना चाहता हूँ कि आप सनडे का एक दिन अपने बिज़ी शेड्यूल में से निकालिए और 5-6 घंटे मे पूरे लाल किला में अच्छे से घूमिए|

वहाँ के मीना बाजार से अपने घर की स्त्रियां और अपने दोस्तो के लिए कुछ न कुछ तौफा लाना मत भूलिएगा, एक अच्छी बात यह भी है की आपकी वहाँ पर फोटो बहुत सुंदर-सुंदर आएंगी|

8. लोटस टैम्पल – दिल्ली में घूमने की जगह

लोटस टैम्पल - दिल्ली में घूमने की जगह

बचपन से ही लोटस और गोल्डन टेम्पल के बारे में हमने बहुत सुना है, दिल्ली के बदरपुर शहर के पास में ही है लोटस टेंपल|

मै आपको बता दूँ की यह अंदर से कुछ खास नहीं है, बस आपको शांति से बैठना होगा परंतु बाहर से इसकी सुंदरता गजब कि है|

अगर आप फोटोग्राफी के लिए कोई अच्छी सी जगह देख रहे हैं तो लोटस टेंपल यकीनन ही एक अच्छा ऑप्शन होगा| यदि आप लोटस टेंपल जाते हैं तो आप काल्का जी मंदिर और इस्कॉन टेंपल जाना बिलकुल ना भूले| यहाँ की एंट्री भी बिल्कुल मुफ्त है.

9. हौज खास – Best Places in Delhi To Visit with Friends in Hindi

Best Places in Delhi To Visit with Friends in Hindi

दिल्ली के बहुत ही बेहतरीन और सुंदर जगहो में से एक है हौज खास !

यहाँ आपको एक ही स्थान पर सब कुछ मिलेगा कहने का अर्थ है की हौज खास किला, गार्डन, बच्चो के खेलने के लिए पार्क और डिस्क|

यहाँ की एंट्री भी बिलकुल ही मुफ्त है, वैसे तो मै कभी रात में हौज खास नहीं गया हूँ, पर सुना है की रात में हौज खास मे मज्जा दुगना हो जाता है तो दोस्तो आप एक बार तो हौज खास जरूर जाये.

10. अग्रसेन की बावली – दिल्ली में घूमने लायक डरावनी जगह – दिल्ली में घूमने की जगह

दिल्ली में घूमने लायक डरावनी जगह

पीके मूवी के शूटिंग के दौरान एक ऐसी जगह जहाँ आमीर खान बैठ के रो रहे हैं, उस जगह पर रोज कम से कम 500 यंगस्टर तो घूमने आते हैं|

दिल्ली के डरावने जगहो में से एक है यह अग्रसेन का किला|

यहाँ जाने से आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Connaught Place) जाना होगा, यह सुबह के 11 बजे से दिन के 5 बजे तक खुला रहता है|

दोस्तो ये थे दिल्ली में घूमने की जगह, आशा करता हूँ की इन जगहो पर आपको बहुत मज्जा आएगा और आप यहाँ जाना दुबारा जरूर चाहेंगे|

मै इस लेख का अब यही पर अंत कर रहा हूँ, यदि आपको लगता है की टॉप 10 में कोई और जगह भी आ सकती है तो कमेंट करके बताना मत भूलिएगा.

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *