Advertisement
Ghar Baithe English Bolna Sikhe Hindi mai

इंग्लिश सीखने का इससे आसान तरीका कोई और नहीं बताएगा

English Bolna Sikhe या फिर अंग्रेजी को कैसे सीखे अथवा अंग्रेजी में बातचीत करना सीखें यह एक बहुत ही जरूरी सवाल है जिसको अधिकतम लोग जानना चाहते हैं.

भारत में और भारत के बाहर अधिकतम लोग ऐसे है जिनको अंग्रेजी में बात नही करना आता, जिससे उनको काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

तो उन्ही सब परेशानी को दूर करने के लिए मैंने आप सभी लोगो के लिए इंग्लिश बोलना कैसे सीखे का यह आर्टिकल लिखा है, जिसकी प्रैक्टिस करके आप अच्छी-खासी अंग्रेजी बोल पाओगे.

इस लेख में बताया गया है कि कैसे आप अपने दोस्त से फोन पर बात करते-करते इंग्लिश बोल पाओगे| साथ ही इस आर्टिकल में आपको ग्रुप डिस्कशन टॉपिक दिया जायेगा जिसके बारे में आप नीचे जानोगे.

सिर्फ इतना ही नही, इसके साथ ही आपको बहुत सारी English Speaking Tips भी जानने को मिलेगी.

तो चलिए अब English Bolna Kaise Sikhe के इस आर्टिकल को अब शुरू करते है और स्पोकन इंग्लिश में अपने आपको बेहतर बनाते है.

इसे भी पढ़ें : प्रश्नवाचक वाक्य क्या है यह इंग्लिश के लिए क्यों जरुरी है

[ss_click_to_tweet tweet=”बिना कोर्स किए ऐसे सीखें #अंग्रेजी बोलना, आसान नही बहुत आसान है #English सीखना…” content=”” style=”default” link=”1″ via=”1″]

English Bolna Sikhe – कैसे सीखे इंग्लिश बोलना ?

मैं मानता हूँ कि हम भारतीयों की पहली भाषा हिन्दी और हमारे लिए इंग्लिश को सीखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

grammarly

लेकिन कमेंट के माध्यम से आप मुझे मेरे एक सवाल का जवाब दें कि दोस्तों क्या दुनिया में कोई ऐसा काम है जो हम इंसान नहीं कर सकते हैं?

मैं मानता हूँ कि इंग्लिश एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है और थोड़ी कठिन भी है लेकिन सत्य यह भी है कि इंग्लिश के मुकाबले हिन्दी भाषा ज्यादा कठिन है| तो जब हमने हिन्दी सीख ली तो हम इंग्लिश क्यों नहीं सीख सकते हैं?

इंग्लिश कैसे सीखे बोलना और लिखना यह जानने से पहले आपके लिए यह सोचना ज्यादा जरूरी है कि आपको इंग्लिश क्यों सीखना है?

चलिये मैं आपको इसका जवाब देता हूँ, इंग्लिश सीखना हमारे लिए जरूरी निम्न कारणों से है.

English Kaise Sikhe और उसको सीखना क्यों जरूरी है?

  1. यदि आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश बोलना आना बहुत ज़रूरी है|
  2. यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो पहले लिखित परीक्षा में पास होने के लिए और फिर इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए आपको इंग्लिश भाषा आनी चाहिए|
  3. किसी भी अच्छी कंपनी अर्थात मल्टी नेशनल कंपनी (Multi national Company) में यदि आप जॉब पाना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिए|
  4. दोस्तों, सिर्फ विदेश में ही नहीं अब तो भारत के अच्छे कॉलेज में भी संचार करने के लिए इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग किया जाता है|
  5. अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट » यदि आप अच्छे माता – पिता बनना चाहते हैं और अपने बच्चों को घर से काफी कुछ सिखाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंग्लिश आना जरूरी है क्यूंकि अभी के समय के अनुसार आप भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं|

English Bolna Sikhe Kaise – English Kaise Sikhe in Hindi

तो चलिये अब हम गौर फरमाते हैं उन सभी तरीको पर जिनसे आप English Kaise Sikhe (अंग्रेजी कैसे सीखे) जान सको और उसे फॉलो कर उसकी प्रैक्टिस कर इंग्लिश सीख सके.

1. English Grammar – इंग्लिश ग्रामर

English Bolna Sikhe Kaise

English Grammar Kaise Sikhe ? हालाँकि हिन्दी भाषा में भी ग्रामर होती है, लेकिन उस पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं| लेकिन इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए दो ही चीजे मुख्य होती है.

  • Grammar Rule
  • Pronunciation

जैसा कि आप जानते हैं कि इंग्लिश सीखना आपके लिए जरूरी है और उससे भी जरूरी है कि आप यह जान लें कि इंग्लिश सीखने के लिए आपको ग्रामर की जानकारी हो|

भले ही आप लिखने के लिए इंग्लिश सीख रहे हो या फिर बोलने के लिए दोनों के लिए ही आपको इंग्लिश ग्रामर की अच्छी जानकारी होना अनिवार्य है| इसको हम अंग्रेजी पढने का नियम भी बोल सकते है.

यदि आप हिन्दी मीडियम से पढ़े हैं तो यकीनन ही आपके लिए इंग्लिश ग्रामर को समझना और उसको मध्य नजर रखते हुए इंग्लिश बोलना एवं लिखना थोड़ा कठिन होगा.

लेकिन बोलते हैं ना कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है, तो दोस्तों प्रैक्टिस बहुत ही ज्यादा जरूरी है जो कि सिर्फ आपको ही करनी होगी|

वैसे तो मैंने पहले ही इंग्लिश ग्रामर पर कई लेख लिखे हुए हैं, मैं नीचे कुछ लेख के लिंक आपके लिए शेयर कर रहा हूँ| बाकी आप चाहे तो Amazon से इंग्लिश ग्रामर की किताब भी खरीद कर उसकी मदद ले सकते हैं.

2. Vocabulary

English Kaise Sikhe in Hindi

यदि आप अपने इंग्लिश से किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो फिर चाहे वो आपके दोस्त, आपका बॉस, आपकी पत्नी, गर्लफ्रेंड या बॉय फ्रेंड ही क्यों ना हो.

आपको यह समझ लेना जरूरी है कि आप English Vocabulary का भी ध्यान करें, क्यूंकि जब आप बात करते समय नए – नए शब्दों का प्रयोग करेंगे तो यकीनन ही हर कोई आपसे इम्प्रेस होगा.

मैं आपको बता दूँ कि एक व्यक्ति को सामान्य बातचीत के लिए 1000–1200 शब्दों की जरुरत होती है, बाकि शब्द धीरे-धीरे हमारी प्रैक्टिस करने की आदत से हम सिख जाते है तो हमे शब्दों के जाल में फसना नहीं है और ना ही उन्हें रटना है.

बल्कि आप जब भी कुछ पढ़ते हैं, अर्थात कोई किताब, समाचार पत्र या कोई मैगजीन ही क्यों ना हो आप उन सभी नए शब्दों को नोट करते जाए और फिर उनके अर्थ याद कर उन्हे रोजाना की बातचीत में इस्तेमाल करें.

3. Improve or Change Your Surrounding

English Sikhne Ka Tarika

कहते हैं कि जो कुछ भी हम सीखते हैं उसकी प्रैक्टिस होना बहुत जरूरी है क्योंकि तभी हम उस कार्य में निपुण हो पाते हैं|

ठीक उसी प्रकार से, जब आप इंग्लिश सीख रहे हैं तो जरूरी है कि आप इंग्लिश की प्रैक्टिस भी करें|

अब सवाल यह उठता है कि जब आपका वातावरण पहले के जैसे ही होगा जिसमे सब हिन्दी या कुछ हिन्दी के कुछ एक दो शब्द इंग्लिश के बोलते हैं तो आपकी इंग्लिश भाषा में सुधार कहा से आएगा?

इसके लिए आप दो कार्य कर सकते हैं-

  1. या तो आप अपना वातावरण अर्थात अपने दोस्तों को बदलिए|
  2. या फिर आप उन्हे भी कहिए कि इंग्लिश में बातचीत करना शुरू करें|

इसके साथ ही आपके लिए जरूरी है कि आप पहले जो हिन्दी भाषा में अपने मन में विचार को लाते हैं, फिर उन्हे इंग्लिश शब्दों का रूप दे कर बोलते हैं और संचार करते हैं उसमे आपको बदलाव लाना होगा.

जब आप किसी के साथ संचार कर रहे हैं या जब आप खूद से ही बात कर रहे हो आपको उस वक्त इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग करना है अर्थात सोचना भी इंग्लिश में है और फिर बोलना भी इंग्लिश में ही है.

4. Learn English From Applications – English Padhna Sikhe App Se

English Padhna Sikhe App Se

आज कल हर इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन उन में से 70-75 प्रतिशत इंसान स्मार्टफोन का प्रयोग सिर्फ गाने सुनने, फिल्म देखने और सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने के लिए करते हैं.

शायद आप भी अपने फोन का इसी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि आज कल प्ले स्टोर में कई फ्री एप्लिकेशन मौजूद हैं जिसे आप यहां से डाउनलोड कर आप इंग्लिश सीख सकते हैं.

सबसे बेहतर बात यह है कि वो एप्लिकेशन आपको सिर्फ एक तरीके से इंग्लिश नहीं सिखाती है, बल्कि आपके पास कई तरीके हो जाते हैं इंग्लिश सीखने के तो आपको जो ठीक लगे उस इंग्लिश सीखने का तरीका से आप इंग्लिश सीख सकते हैं.

5. Read Books – किताबें पढ़ने से इंग्लिश सीखे

इंग्लिश कैसे सीखे बोलना और लिखना

आइये अब एक और अंग्रेजी पढने का तरीका जानते हैं.

किताबों को पढ़ने से आपकी इंग्लिश काफी हद तक सुधर सकती है, लेकिन शायद आप में काफिओ का कहना होगा कि टेक्स्ट बुक को पढ़ कर नींद आती है.

मैं आपको आपके सिलेबस की किताब पढ़ने के लिए नहीं बोल रहा हूँ| आप मार्केट जाइए और अपने पसंद की कोई भी इंग्लिश की किताब को खरीदये और फिर उसे पढ़िये.

जैसे मैं यदि अपनी बात करू तो मैंने ही कई नॉवेल पढ़ी और मैं यदि आपके साथ अपना तजुर्बा शेयर करू तो वह किताब मेरे पसंद की होती तो मुझे उसे पढ़ना भी अच्छा लगता है और उस वजह से मैं उसे रोजाना पढ़ता था और फिर मेरी इंग्लिश में भी काफी सुधार आया.

चलिये अब मैं आपके साथ इंग्लिश नॉवेल को पढ़ने का तरीका शेयर करता हूँ, जिसे मैंने भी फॉलो किया था और फर्क महसूस किया है.

  • किताब खरीदने के बाद आप उसके पहले पेज से पढ़ना शुरू कीजिये, जैसे आप बाकी किताबों को पढ़ते हैं ठीक उसी तरह से|
  • आपको उस किताब में लिखे शब्दों को लाउड रीडिंग अर्थात ऊँची आवाज में पढ़ना है, और जिस शब्द का आपको अर्थ नहीं पता या उसका उच्चारण नही कर पा रहे है उसे अपनी नोट बुक में लिख लीजिये और फिर आगे बढ़ते जाइए|

नोट » दोस्तों बिलकुल भी ये न सोचे की आपको तो किसी शब्द का मतलब नही आता है और न ही निराश होये, आप बस शब्दों को लिखते जाइये|

  • जब आपको किताब को पढ़ते – पढ़ते आधा घंटा हो जाए तो उसे मार्क लगाकर छोड़ दीजिये, इसके बाद अपनी डिक्शनरी उठाइए और उन सब शब्दों को ढूंढिए जो आपने नोट बुक में नोट किये थे.
  • अब उन शब्दों को उनके अर्थ के साथ लिख लीजिये और उन शब्दों के अर्थ को स्पेलिंग के साथ याद कर लीजिये, ध्यान रहे कोई चीटिंग नहीं करनी है|
  • जब आपको लगे की आपने वो सभी शब्द याद कर लिए है जिसमे आप रुकते थे, इसके बाद आप फिर से वही बुक और वही पेज पढ़िए और फिर देखिये अब आप इस बार बिलकुल भी नहीं अटकेंगे|
  • इसके बाद आपने जहा मार्क लगाया था उसके बाद पढ़ना शुरू कीजिये और यही प्रक्रिया दोहराइए, शुरू के 10 -15 पेज में आपको काफी नए शब्द मिलेंगे|
  • उसके बाद आप तेज़ी से पढ़ पाएंगे और किताब खत्म होने तक आप बहुत से नए शब्द सीख चुके होंगे। इससे आप पढ़ने की स्पीड और बोलने का तरीका भी सिख पाएंगे|

6. Use Google Translator

Mujhe English Sikhna Hai

अगर मैंने लोगो से सुना है कि Mujhe English Sikhna Hai उसके लिए क्या करें?

यदि आप कही बाहर हैं और आपके पास डिक्शनरी नहीं है और उस वक्त यदि आपको किसी इंग्लिश शब्द का मतलब पता करना हो या किसी हिन्दी वाक्य को इंग्लिश में कैसे बोलना है वो जानना है तो आप गूगल द्वारा इस वरदान का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मैं खूद कई बार इसका प्रयोग करता हूँ, और दोस्तों सच कहू तो मुझे तो google translator का यह फिचर बहुत ही पसंद आया है.

इसके साथ ही यदि आप हिन्दी का अखबार पढ़ते हैं तो इंग्लिश का अखबार पढ़ना शुरू करें, इंग्लिश फिल्म, सिरियल, वेब सिरीज़ इत्यादि को गौर से देखे.

गौर से देखने से मेरा अर्थ है कि आप इस बात पर फोकस करें कि वो किस परिस्थिति में कौन सा शब्द इस्तेमाल करते हैं, किस तरीके को शब्द का उच्चारण करते हैं.

इंग्लिश गानो को सुनना शुरू करें, उनके लीरिक्स पर फोकस करें.

अंतिम सुझाव : इंग्लिश आपको सिखनी है और खुद को परफेक्ट बनाना है क्योंकि आप भी जानते हैं इंग्लिश सीखने से आपके अंदर कितना बदलाव आएगा तो शुभ काम में देरी कैसी बिना किसी इंतज़ार के आज से ही लग जाइए.

English Sikhne Ka Tarika – English Bolna Kaise Sikhe
7. Picture Round (English Bolna Sikhe)

English Bolna Sikhe

English Kaise Sikhe उसके लिए ये स्टेप आपके बहुत काम आयेगा|

आज स्पीकिंग शुरू करने के लिए आप एक मोबाइल फ़ोन को अपने दोस्त के हाथ में दे दीजिये, और एक खुद ले लीजिये.

जैसे कि आप online पर बात करते है.

ऐसा करने के लिये फ़ोन करना जरूरी नहीं है| आपको सिर्फ acting करनी है.

मगर याद रहे ऐसा करते वक्त आप दोनों को एक दूसरे से नजरे चुरानी है क्योंकि हमारी आधी बातें तो हमारी आखें ही बोल देती है.

मगर इस session में आपको Eye contact का सहारा नहीं लेना है, और अगर आपका दोस्त जोर से नहीं बोल रहा तो आपको इस तरह उससे जोर से बोलने को कहना है. (जैसे फ़ोन पर ही बात कर रहे हो)

ऐसा करने के लिए गेट के बाहर भी जा सकते है बशर्त सिर्फ आवाज आनी चाहिए.

बात ऐसे करनी है कि बस लगे कि आप as a business man बात कर रहे है. तो चलिए शुरू हो जाईये.

इंग्लिश बोलने के लिए अगर आप अकेले हैं, तो यह तो और भी बढ़िया है आप दोनों रोल खुद ही प्ले करिये, तो इस session को करने के लिए जल्दी से खड़े हो जाइए.

उदाहरण के लिए आप English Word with Pictures वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो उसके बाद इस आर्टिकल को कंटिन्यू कर सकते हो.

ऊपर दिए गये आर्टिकल को पढ़ने और समझने के बाद इस आर्टिकल को आगे पढ़े…

आपकी बारी :-………………………………….

अगर आपने HimanshuGrewal.com पर English sikhne Ka Tarika के ऐसे और भी आर्टिकल पढ़े हो तो आपको लग रहा होगा हमारी स्पीकिंग में इसका क्या role है.

ऐसा मैंने इसलिए करने को कहा क्योंकि आजकल आपने देखा होगा कि interview online ही होने लगा है| क्योंकि इसमें check किया जाता है कि अगर आँखे की या body language सामने न हो तो भी हमारी सुनने की शक्ति और बोलने का कितना असरदार है, यह देखा जाता है.

याद रहे कि एक अच्छा स्पीकर वही है जो बात चाहे कितनी भी देर तक क्यों न हो, मगर एक बार भी sorry न कहे क्योंकि अगर आप इंटरव्यू पर जा रहे है, तो ऐसे में आपको धीरे बोलना या नए meaning का इस्तेमाल करके confuse जरुर किया जाएगा.

मगर हमारा एक word पूरी लाइन का मतलब पूरा कर देता है. तो इस condition में आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है.

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे का यह स्टेप अब यही खत्म होता है अब अगले स्टेप की और बड़ते हैं.

Must Read : Speak English with Confidence By Sandeep Maheshwari

8. Group Discussion (अंग्रेजी कैसे बोले)

Rato Rat English Bolna Sikhe

Rato Rat English Bolna Sikhe के इस स्टेप में हम (G.D. group discussion) के बारे में बात करेंगे.

यहा पर हम आपको एक टॉपिक देंगे और आपको उस टॉपिक पर अपने पार्टनर के साथ फाइट करनी होगी.

जो हम आपको ग्रुप डिस्कशन टॉपिक देंगे आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छा बोलना होगा और आपके सामने वाले पार्टनर को उस टॉपिक की बुराई करनी होगी| इसी तरीके से आपको उस टॉपिक पर फाइट करनी होगी.

आपका जो टॉपिक है वो ये है:-

Crimes are High Because of Us Or It is Fault of Delhi Police

अब आप बोलिये (Speak out)…………………………

Conclusion

अगर आपको ग्रुप डिस्कशन के बारे में और अधिक जानना है तो आप group discussion rules and tips वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो.

तो ये थे कुछ तरीके जिससे आप अच्छे से English Bolna Sikhe.

हमसे कुछ पूछिए ?

अगर आपके मन में कुछ सवाल है इंग्लिश स्पीकिंग से रिलेटेड तो आप कमेंट करके हमसे कुछ भी पूछ सकते हो| अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.

ऐसे और भी इंग्लिश बोलने और लिखने के बहुत सारे आर्टिकल हम आपके लिए लाते रहेंगे. आप HimanshuGrewal.com पर बने रहिये…

तब तक के लिए बाय-बाय!!!! 🙂

Similar Posts

20 Comments

  1. Hi Grewal sir very helpfull artical and i have a question can you please check my site and open my first artical and called top 10 mobiles and please check this if this article is good for seo means its seo friendly yes or not by the way i use “top 10 mobiles” keyword in this thanks.

    1. अच्छा आर्टिकल है पर आपने इस आर्टिकल H2 हैडिंग २ नही लिया है, उसको भी आर्टिकल में ले.

      अपने ‘Top 10 mobile’ कीवर्ड लिया है जिसपर बहुत बड़ी साईट काम कर रही है, इसलिए आपकी साईट जल्दी रैंक नही करेगी. आपको इस कीवर्ड पर काम करना चाहिए “top 10 mobile phone in india” तो हो सकता है आपका आर्टिकल रैंक कर जाए.

      अपने URL में अपना main keyword ही डाले कुछ और ना डाले. आपका जो URL index हो चूका है उसको चेंज मत करना अब. H2 को बस एक बात ही इस्तेमाल करें उसके बाद H3 या H4 ले सकते हो.

  2. hii sar mai engkish sikhna chahta hu but mujhe engkish sekhna bhut khatin lagta sar mai engkish sekhane ki lia kya kru and konse book odne chahea

    1. इंग्लिश मूवी देखो, इंग्लिश न्यूज़पेपर पढो और उनको समझने की कोशिश करो और जो वर्ड समझ न आये उसको किसी पेपर पर उतार लो और और उनका मीनिंग देखो. एक बार आप इंग्लिश बोलना कैसे सीखे वाला आर्टिकल पढ़े

  3. This is a very good website for all Hindi readers out there. Learning English is a must now a days to get better opportunity in professional field. And one can easily learn from his/her mobile phone also, things are very much easy now a days.

  4. Mujhe step by step english samajh me aata he sidhi line me fatafat ,fatafat nhi kya karu please answer give me

  5. Sir my shyam .mujhe bhi English sikhana kya karu.sir agar aap Jo engilish m bolege to m samjh jauga.but m nh bol pata hu .please give my and.

      1. Very nice sir ….
        Bhut hi achha article h…jisse hm aasani se Sikh skte h……I want to be continue ….
        Mujhe kya krna pdega

  6. Koi aisa aps nahin hai jis se hindi type karo aur english ho jaye agar kisi ko pata ho to bta do please bataye

  7. Hello sir jo dusra man english mai kya bol raha ye to mai samaj jata hu lekin mai uska jabab nahi de pata hu kyoki muje ye nahi pta ki verb kaha aayega karam kaha aayega english bolne mai..

    1. Aap bolte wakt itna mach socho…jaise v aap frame kr sakte ho karo n bolo…iske saath saath aap dusro ko bolte waqt notice karo..and use dhyaan me rakho and fir jb aapki turn ho to usi tarah se bolo.

  8. Hi sir m Priya mujhe English bolni bhi aati hai n samjh m bhi aati hai but m hmesha confuse ho jati hu ki reply Kya Dena hai kabhi kabhi can u give me some hepls plsss

  9. Hello sir! Mai bhi English bolna chahta lekin mai bol nhi pata kyo ki mujhse English bat karne wala nhi hai or na koi samjhane wala hai
    I need you can you help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *