Advertisement
Poem on Mother in Hindi

माँ पर सबसे अच्छी कविता: Inspirational Poem on Mother in Hindi

शीर्षक: Poem on Mother in Hindi 2022 माँ पर हिंदी कविता। नमस्कार, आज मैं आपके साथ माँ पर कविता का लेख शेयर करने जा रहा हूँ। आप सब इस कविता को मदर्स डे वाले दिन या फिर अपने विद्यालय में जाकर इन सुंदर कविया को सुना सकते है या फिर आप अपनी माँ के सामने भी इस कविता को पढ़ कर सुना सकते है।

Poem on Mother in Hindi 2022

एक माँ ही है जो हमें चलना सिखाती है और दुनिया में सही गलत का हमें पाठ भी सिखाती है। यदि अगर दुनिया में माँ ही ना हो तो इस दुनिया का कोई अस्तित्व ही नहीं है। माँ ही है जो हमारा पूरा ध्यान रखती है। अगर हम भूखे रहते है तो माँ भी खाना नहीं खाती जब तक हम अपने मुंह एक भी निवाला नहीं डाल लेते। वह भूखे पेट ही रहती है।

अगर हम बीमार पड़ जाते है तो माँ हमारे अच्छे स्वास्थ के लिए हमारी पूरी तरह से देख रेख करती है और हमारी हर छोटी से छोटी बातों का भी ध्यान रखती है। हम सब अपनी अपनी माँ से कितना प्रेम करते है वेसे यह कहने वाली बात तो हे ही नहीं!

माँ कहने को ये शब्द बहुत छोटा है मगर इस शब्द की गहराई को दुनिया में कोई नाप नहीं सकता है।

हम दुनिया के लिए बेशक कुछ भी नहीं है पर हर इंसान अपनी माँ के लिए सब कुछ होता है। एक औरत जो अपनी ज़िंदगी अपना घर अपने बच्चे और अपने परिवार के लिए समर्पित कर दे और बदले में सिवाए प्यार के और कुछ ना मांगे वो सिर्फ एक माँ ही हो सकती है, एक माँ का ही दिल इतना बड़ा हो सकता हैं।

तो अपनी माँ की याद में, अपनी माँ के प्यार में आज मैन आपके साथ माँ को समर्पित कविता का लेख प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-

Poem on Maa in Hindi

Happy Mothers Day Poems in Hindi

Small Poem on Mother in Hindi

घुटनों से रेंगते-रेंगते,
कब पैरो पर खड़ा हुआ।

तेरी ममता की छाओ में,
जाने कब बड़ा हुआ।

काला टिका दूध मलाई,
आज भी सब कुछ वैसा है।

मैं ही मैं हूँ हर जगह,
प्यार ये तेरा कैसा है?

सीधा-साधा, भोला-भला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ।

कितना भी हो जाऊ बड़ा,
माँ ! मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।

Inspirational Poem on Mother in Hindi

(प्यारी प्यारी मेरी माँ)

Sad Poem on Maa in Hindi

Motivational Poem on Mother in Hindi

प्यारी प्यारी मेरी माँ
सारे जग से न्यारी माँ..

लोरी रोज सुनाती है,
थपकी दे सुलाती है..

जब उतरे आगन में धुप,
प्यार से मुझे जगाती है..

देती चीजे सारी माँ,
प्यारी प्यारी मेरी माँ..

ऊँगली पकड़ चलाती है,
सुबह-शाम घुमाती है..

ममता भरे हुए हातो से,
खाना रोज खिलाती है..

देवी जैसी मेरी माँ,
सारी जग से न्यारी माँ..

प्यारी प्यारी मरी माँ
प्यारी प्यारी मेरी माँ.

Hindi Kavita on Maa For Class 1, 2, 3, 4, 5

मैं माँ को मानता हूँ कविता

बचपन में माँ कहती थी
बिल्ली रास्ता काटे,
तो बुरा होता है
रुक जाना चाहिए…

बचपन में माँ कहती थी
बिल्ली रास्ता काटे,
तो बुरा होता है
रुक जाना चाहिए…

मैं आज भी रुक जाता हूँ
कोई बात है जो डरा
देती है मुझे..

यकीन मानो,
मैं पुराने ख्याल वाला नहीं हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नहीं मानता…

मैं माँ को मानता हूँ।
मैं माँ को मानता हूँ।

दही खाने की आदत मेरी
गयी नहीं आज तक.
दही खाने की आदत मेरी
गयी नहीं आज तक.

चाहे हम बड़े हो जाये मगर हम अपनी माँ के लिए तो बच्चे ही है.

माँ कहती थी।

घर से दही खाकर निकलो
तो शुभ होता है..
मैं आज भी हर सुबह दही
खाकर निकलता हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नही मानता…

मैं माँ को मानता हूँ।
मैं माँ को मानता हूँ।

आज भी मैं अँधेरा देखकर डर जाता हूँ,
भूत-प्रेत के किस्से खोफा पैदा करते हैं मुझमें,
जादू, टोने, टोटके पर मैं यकीन कर लेता हूँ।

बचपन में माँ कहती थी
कुछ होते हैं बुरी नज़र लगाने वाले,
कुछ होते हैं खुशियों में सताने वाले…
यकीन मानों, मैं पुराने ख्याल वाला नहीं हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नहीं मानता.

मैं माँ को मानता हूँ।
मैं माँ को मानता हूँ।

मैंने भगवान को भी नहीं देखा जमीं पर
मैंने अल्लाह को भी नहीं देखा
लोग कहते है,
नास्तिक हूँ मैं
मैं किसी भगवान को नहीं मानता

लेकिन माँ को मानता हूँ
में माँ को मानता हूँ।।

हम सब की माँ हमारी अच्छे से देखभाल करती है और यदि अगर हम कहीं बाहर घूमने भी जाते है और हमें घर आने में यदि किसी भी तरह की देरी हो जाती है तब उस समय माँ हमें फोन करती रहती है, और हमारा हालचाल पूछती रहती है। एक माँ ही है जो हमारी जिन्दगी को सवराती है और हमें अपनी जिंदगी को किस तरीके से जिया जाए वो भी सिखाती है। मेरी माँ तो बहुत अच्छी है।

grammarly

Maa Par Kavita in Hindi | माँ पर कविता

जितना मैं पढता था, शायद उतना ही वो भी पढ़ती,
मेरी किताबों को वो मुझसे ज्यादा सहज कर रखती थी,

मेरी कलम, मेरी पढने की मेज़, उसपर रखी किताबे,
मुझसे ज्यादा उसे नाम याद रहते, संभालती थी किताबे,

मेरी नोट-बुक पर लिखे हर शब्द, वो सदा ध्यान से देखती,
चाहे उसकी समझ से परे रहे हो, लेकिन मेरी लेखनी देखती थी,

अगर पढ़ते पढ़ते मेरी आँख लग जाती, तो वो जागती रहती,
और जब मैं रात भर जागता, तब भी वो ही तो जागती रहती,

और मेरी परीक्षा के दिन, मुझसे ज्यादा उसे भयभीत करते थे,
मेरे परीक्षा के नियत दिन रहरह कर, उसे ही भ्रमित करते थे,

वो रात रात भर, मुझे आकर चाय काफी और बिस्कुट की दावत,
वो करती रहती सब तैयारी, बिना थके बिना रुके, बिन अदावात,

अगर गलती से कभी ज्यादा देर तक मैं सोने की कोशिश करता,
वो आकर मुझे जगा देती प्यार से, और मैं फिर से पढना शुरू करता,

मेरे परीक्षा परिणाम को, वो मुझसे ज्यादा खोजती रहती अखबार में,
और मेरे कभी असफल होने को छुपा लेती, अपने प्यार दुलार में,

जितना जितना मैं आगे बढ़ता रहा, शायद उतना वो भी बढती रही,
मेरी सफलता मेरी कमियाबी, उसके ख्वाबों में भी रंग भरती रही,

पर उसे सिर्फ एक ही चाह रही, सिर्फ एक चाह, मेरे ऊँचे मुकाम की,
मेरी कमाई का लालच नहीं था उसके मन में, चिंता रही मेरे काम की,

वो खुदा से बढ़कर थी पर मैं ही समझता रहा उसे नाखुदा की तरह जैसे,
वो मेरी माँ थी, जो मुझे जमीं से आसमान तक ले गयी, ना जाने कैसे...

Poem on Mom in Hindi

माँ पर लोकप्रिय कविताएं माँ बेटी की बाते

मेरा मन्न देख ने को तरसे ये संसार
मुझे भी माँ की गोद में खेलने का हक़ है
मेरे भी कुछ सपने हे जो में अपने
माँ और पिता जी के लिए पूरा करना चाहती हूँ
मुझे मारने से आप लोग तो किसी ना किसी दाग से बच जाओगे पर
क्या कभी अपने आप को माफ़ कर पाओगे
जब देखोगे किसी की बच्ची को किसी की गोद में तो में जरुर याद आउंगी
जब कोई बच्ची स्कूल जायेगी तो में याद आ ही जाउंगी
जब किसी की बेटी अपनी माँ को माँ कह के बुलाएगी तो मै जरुर याद आउंगी
फिर तुम पछताओगे कास मै उसे नही मरती तो आज में भी किसी की माँ होती
माँ तू अपने आप को दोस मत देना तूने तो अच्छा काम किया है अपना फर्ज
पूरा किया हे पर मै तुझे कभी माफ़ ना कर पाउंगी
माँ जब कोई बेटी अपने माँ और पिता का नाम रोशन करेगी तो में जरुर याद आउंगी
माँ अब आसू पोछले वरना में और मर जाउंगी तेरी याद में
माँ माँ माँ मेरी माँ मेरी माँ..!

Hindi Poem on Maa 2022

सर्वप्रथम माँ तेरी पूजा

हे जननी, हे जन्मभूमि, शत-बार तुम्हारा वंदन है।
सर्वप्रथम माँ तेरी पूजा, तेरा ही अभिनन्दन है।
तेरी नदियों की कल-कल में सामवेद का मृदु स्वर है।
जहाँ ज्ञान की अविरल गंगा, वहीँ मातु तेरा वर है।
दे वरदान यही माँ, तुझ पर इस जीवन का पुष्प चढ़े।
तभी सफल हो मेरा जीवन, यह शरीर तो क्षण-भर है।
मस्तक पर शत बार धरुं मै, यह माटी तो चन्दन है।
सर्वप्रथम माँ तेरी पूजा, तेरा ही अभिनन्दन है ।।१।।
क्षण-भंगुर यह देह मृत्तिका, क्या इसका अभिमान रहे।
रहे जगत में सदा अमर वे, जो तुझ पर बलिदान रहे।
सिंह-सपूतों की तू जननी, बहे रक्त में क्रांति जहाँ,
प्रेम, अहिंसा, त्याग-तपस्या से शोभित इन्सान रहे।
सदा विचारों की स्वतन्त्रता, जहाँ न कोई बंधन है।
सर्वप्रथम माँ तेरी पूजा, तेरा ही अभिनन्दन है।।

Kavita on Maa in Hindi

जमीन पर जन्नत (माँ) 

जमीन पर जन्नत मिलती है कहाँ
दोस्तों ध्यान से देखा करो अपनी मा

जोड़ लेना चाहे लाखों करोड़ो की दौलत
पर जोड़ ना पाओगे कभी माँ सी सुविधा

आते हैं हर रोज फरिश्ते उस दरवाजे पर
रहती है खुशी से प्यारी माएं जहाँ जहाँ

छिन लाती है अपनी औलाद की खातिर खुशियाँ
कभी खाली नही जाती माँ के मुहं से निकली दुआ

वो लोग कभी हासिल नही कर सकते कामयाबी
जो बात बात पर माँ की ममता में ढूँढते है कमियां

माँ की तस्वीर ही बहुत,बड़े से बड़ा मन्दिर सजाने को
माँ से सुंदर दुनिया में नही होती कोई भी प्रतिमा

माँ का साथ यूँ चलता है ताउम्र आदमी संग
जैसे कदमों तले झुका रहता हो सदा आसमां

माँ दिखती तो है जिस्म के बाहर सदा
पर माँ है रूह में मौजुद बेपनाह होंसला

कभी गलती से भी बुरा ना सोचना माँ के बारे में
ध्यान रहे माँ ने ही रचा हर जीवन का घोंसला

मर कर भी बसी रहती है माँ धरती पर ही अ नीरज
कभी नही होता औलाद की खातिर उसके प्रेम का खात्मा

-नीरज रतन बंसल ‘पत्थर’

आज मदर्स डे है क्या नहीं?

अगर आपको यह नहीं पता है कि आज मदर्स डे है या नहीं और आप इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा यहां-वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपने कंप्यूटर / स्मार्टफोन में इंटरनेट को खोलना है और इंटरनेट से आपको मदर्स डे की जानकारी हासिल कर लेनी है, क्योंकि गूगल के पास हर प्रकार के सवालों का जवाब होता है तो निश्चित ही उसे यह भी पता होगा कि आज माता दिवस है अथवा नहीं। नहीं तो आप यहां पर क्लिक करके जान सकते है कि मदर्स डे कब है 2022 में

इसके अलावा कैलेंडर में भी मदर्स डे की जानकारी होती है, तो आप अपने घर में मौजूद कैलेंडर को देख कर के भी यह जान सकते है कि आज मदर्स डे है या नहीं। अगर आपके घर में कलैंडर भी नहीं है तो अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो स्मार्टफोन में जो कैलेंडर आता है आप उसमें भी इस बात की जानकारी हासिल कर सकते है कि आज मदर्स डे है अथवा नहीं या फिर आप अपने किसी रिश्तेदार से भी यह पूछ सकते है कि आज माता दिवस है अथवा नहीं। इस प्रकार तीन-चार तरीके को करके आप इस बात की जानकारी हासिल कर सकते है कि आज मदर्स डे यानी कि माता दिवस है या फिर नहीं।


Mother Day Kab Hai 2022 मदर्स डे का मतलब क्या होता है?

अगर आप Mother Day Ka Matlab Kya Hai निकालेंगे या फिर आप किसी भी व्यक्ति से मदर्स डे का हिंदी में मतलब क्या होता है पूछेंगे, तो वह यही कहेगा कि माता दिवस जिसका सीधा सा अर्थ यही होता है कि मदर्स डे का कुछ ना कुछ संबंध माता से है।

मदर्स डे को स्पेशल तौर पर माता को खुश करने के लिए मनाया जाता है और इसे मुख्य तौर पर पश्चिमी देशों में ज्यादा मनाया जाता है। हालांकि धीरे-धीरे हमारे भारत देश में भी इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्योंकि दुनिया में हर व्यक्ति की कभी न कभी कोई ना कोई मां होती ही है। जिन लोगों की मां जिंदा है वह इस दिन अपनी जिंदा मां के साथ खुशियां मनाते हैं और जिन व्यक्तियों की माता खत्म हो चुकी है वह उनकी समाधि पर जा करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

मदर्स डे का सभी व्यक्ति की जिंदगी में महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि हम चाहे कितने भी वृद्ध क्यों न हो जाएं, हमारी माता हम से उतना ही लगाव करती है, जितना कि वह हमारे पैदा होने पर करती थी। इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि मदर्स डे के दिन हम अपनी माता को तमाम प्रकार की खुशियां दे और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि हम उनकी योग्य संताने हैं।


9 मई को क्या मनाया जाता है?

9 मई के दिन देश और दुनिया में अलग-अलग प्रकार के त्यौहार या फिर दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है, जिनके बारे में कई लोगों को जानकारी है और बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। 9 मई को पिछले साल 2021 में मदर्स डे को सेलिब्रेट किया गया था। हालांकि साल 2022 में मदर्स डे मई के महीने में तो पड़ रहा है परंतु तारीख बदल गई है।

जिस प्रकार साल 2021 में मदर्स डे 9 मई के दिन था, उस प्रकार इस साल नहीं है। साल 2022 में मदर्स डे 8 मई के दिन पड़ रहा है। मदर्स डे के बारे में एक बात यह है कि इसे हर साल मई के दूसरे सप्ताह में सेलिब्रेट किया जाता है। इस प्रकार इसकी वजह से मदर्स डे को मनाने की तारीख हर साल बदलती रहती है।


मदर्स डे क्यों मनाया जाता है मदर्स डे का इतिहास क्या है?

अगर मदर्स डे के इतिहास के बारे में बात की जाए तो इसे मनाने की शुरुआती साल 1912 में हुई थी। दरअसल इसके पीछे एक कहानी है, उस कहानी के अनुसार अमेरिका देश में एक व्यक्ति था जिसका नाम एना जार्विस था, जो कि अमेरिका के बहुत ही प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थी। इनकी माता जी की मौत किसी अज्ञात कारणों की वजह से हो गई थी और इन्हें अपनी माता जी से बहुत ही ज्यादा प्यार था। यही वजह है कि इन्होंने अपनी माता की देखभाल करने के लिए जिंदगी में शादी भी नहीं की थी। जब इनकी मौत हो गई थी तो उसके बाद से ही इन्होंने मदर्स डे को मनाना चालू किय और धीरे-धीरे सब लोगों को मदर्स डे के बारे में पता चलता गया, तो वह भी इसे मनाने लगे और इस प्रकार जब मदर्स डे के बारे में दुनिया के लोगों को पता चला तो वह भी इसे सेलिब्रेट करने लगे।

इस प्रकार आज के समय में दुनिया के अधिकतर देशों में मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि कुछ इस्लामिक कंट्री में इसे इस्लाम मानने वाले लोग सेलिब्रेट नहीं करते है परंतु उन देशों में रहने वाले अपने दूसरे समुदाय के लोग मदर्स डे को सेलिब्रेट करते हैं। इस प्रकार से मदर्स डे हमें अपने माता के प्रति अपना प्यार और अपना सम्मान प्रकट करने का मौका देता है और हमारी माता को भी यह एहसास होता है कि दुनिया में कोई उनका ख्याल रखने वाला है।


अंतिम शब्द

दोस्तों, आपसे बस इतना ही कहना चाहूंगा कि कभी अपनी माँ का दिल मत तोड़ना, कभी उनसे उची अवाज में बात मत करना। आपको Poem on Mother in Hindi का लेख कैसा लगा हमको कमेंट करके जरूर बताए और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो माँ के इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे बाकी लोग भी अपनी माँ के लिए कविता लिख सके। “धन्यवाद” Mother’s Day

Similar Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *