Advertisement
प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

प्यारे बच्चों और प्रिय मित्रों आप सभी का HimanshuGrewal.com पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम सीखेंगे की प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें। आज मैं आपको प्रार्थना पत्र लिखने का सरल और सहज तरीका बताऊंगा की कैसे पत्र लिखते है।

यदि आपको हिन्दी भाषा सरल लगती है तो मैं आपको बता दूँ कि इस लेख में मैं आपको Application Format जो बताने वाला हूँ वो हिन्दी भाषा में होगा। जिससे की आपको और अच्छे से समझ में आ पाएगा और आप अच्छे से सीख सके।

तो आइये प्रार्थना पत्र इन हिंदी फॉर्मेट का यह लेख अब शुरू करते हैं।

अगर आपको किसी और विषय पर पत्र लिखना है जैसे की छोटे भाई को पत्र या फिर पिताजी को पत्र इत्यादि। तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके अपने मनपसंद के पत्र को लिख सकते हो।

  1. Informal Letter Format in Hindi
  2. Application For Leave in Hindi

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

⇓ Application Format in Hindi ⇓

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
स्कूल का नाम पिन कोड सहित लिखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

विषय: आपने पत्र किस संबंध में लिखा है।

महोदय,

grammarly

कंटेंट बॉडी: जिसमे सबसे पहले आप अपना परिचय देंगे कि आप किस कक्षा के विद्यार्थी हैं एवं आपका नाम क्या है?

उसके बाद आप डीटेल में बताएँगे कि आपके इस लेटर को क्यों लिखा है अथवा आपको उनसे किस चीज की अनुमति चाहिए?

आखिरी में धन्यवाद बोलते हुए आप अपने पत्र को समाप्त करेंगे।

इसके साथ ही आप अपना नाम और अपनी कक्षा दोबारा से लिखेंगे।

दिनांक सबसे आखिरी में

  • नोट: अभी मैं आपको एक उदाहरण लिख कर बता रहा हूँ जिसमे आप वर्दी तथा पुस्तकों के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखें उसके बारे में बताने जा रहा हूँ।

अगर आपको किसी और चीज के उपर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है तो आप थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हो।

Prarthna Patra in Hindi

प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: वर्दी एवं पुस्तक खरीदने में असमर्थ

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी की मासिक आय बहुत थोड़ी है। घर में हम 3 भाई बहन है। घर का सामान्य खर्च भी बड़ी कठिनाई से चलता है। इस कारण पिताजी मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने में असमर्थ है।

अत: आप छात्र निधि से मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने की व्यवस्था कर दें | मैं अपनी श्रेणी में सदा प्रथम या द्वितीय रहता हूँ। कृपा के लिए आभारी रहूँगा।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु
(कक्षा 6)
दिनांक 10 दिसंबर 2020

इस प्रकार से आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में लिख सकते हैं, ध्यान रखे कि आप कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे शिक्षक को महसूस हो की आप सच बोल रहे हैं।

मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि आज कल बच्चों का दिमाग बहुत चलता है और वो छुट्टी लेने के लिए कुछ भी बहाना बनाने के लिए तैयार रहते हैं और फिर यदि शिक्षक को सच का पता चल जाए तो आपकी क्लास लगने से आपको कोई नहीं रोक सकता है।

अब एक पत्र का उदाहरण मैं आपको और देता हूँ जिसमें आप अपने प्रधानाचार्य को अपनी फीस माफ करने हेतु पत्र लिखिए। तो चलिये शुरू करते हैं।

How To Write Application to Principal in Hindi

How To Write Application in Hindi to Principal

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: फीस माफ़

मान्यवर,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं शीला आपके विद्यालय में कक्षा 7 अ में पढ़ रही हूँ, 6 कक्षा में मैंने पहला स्थान प्राप्त किया है और अब मैं स्कॉलरशिप की पात्र हूँ जिसमे मेरी 7 कक्षा की फीस माफ़ कर दी जाएगी।

कृपया कर के मुझे स्कॉलरशिप प्रदान करें, मैं इस विषय के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगी।

अग्रिम धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
शीला
(कक्षा 7)
दिनांक - 14 जून 2020

Format of Formal Letter in Hindi

Prarthna Patra in Hindi

स्कूल में गंदगी बहुत ज्यादा हो रही है और यह बढ़ती ही जा रही है, हैड बॉय होने के नाते इस संदर्भ में आप प्रिन्सिपल को एक पत्र लिखे कि वो स्कूल में साफ – सफाई कराएँ.

⇓ प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में लिखें ⇓

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: स्कूल एरिया में साफ - सफाई

मान्यवर,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं हिमांशु (हैड बॉय) कक्षा 10 अ का छात्र हूँ, पिछले कुछ दिनों में हमारे स्कूल में साफ - सफाई का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे स्कूल के काफी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और इसके पीछे का कारण कही न कही पूरे स्कूल में एक सफाई कर्मचारी का होना है।

कृपया करके मेरे पत्र को नजर अंदाज ना किया जाए और स्कूल में साफ – सफाई का ध्यान रखा जाये।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 10)
दिनांक - 14 जून 2020

How can I write a request letter to the principal

पत्र को लिखते समय कुछ जरूरी बातें।

सबसे पहले, इसे सम्मान पूर्वक रखें। दूसरा, अपने प्रिंसिपल से आपके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की पहचान करें। आप कैसे शुरू करते हैं, इस पर निर्भर करेगा कि प्रिंसिपल को आपका पता है या नहीं।, अपना परिचय दें।

आप इन सभी चीजों के साथ शुरू कर सकते हैं:

How To Write a Letter To Principal For Leave in Hindi
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,
भजनपुरा, दिल्ली-110053

दिनांक: 25-02-2020

विषय: __________

मान्यवर,

मैं, एबीसी (आपका पूरा नाम), आपके स्कूल के कक्षा 6-ए का छात्र हूं और मैं आपको सूचित करने के लिए इस आवेदन को लिख रहा हूं / आपके ध्यान में लाया जा रहा है कि... (फिर कारण लिखें)

(अगले पैराग्राफ में, यदि आप छुट्टी का आवेदन लिख रहे हैं, तो शुरू करें) महोदय, मैं विनम्रतापूर्वक आपसे ३ दिन की छुट्टी देने का अनुरोध करता हूं।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिमांशु ग्रेवाल
(कक्षा 10)
दिनांक - 14 जून 2020
Formal Letter Format in English For Students to Principal in English

Formal Letter Format in English For Students to Principal

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र का यह लेख अब यही पर खत्म हुआ और मुझे पूरी आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

अगर यह लेख आपको लगता है कि अच्छा है, इसमें जितनी भी जानकारी है आपको पसंद आई है तो अपना कमेंट हमारी इस वेबसाइट पर जरूर करें।

आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत जरूरी है और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

प्रार्थना पत्र लेखन

Similar Posts

69 Comments

      1. भाई जी बच्चे की नोट बुक गायब हो गई है स्कूल से उसके लिए कैसे प्रथाना पत्र लिखे

      2. प्रधानाचार्य एक पद है इसलिए इसके आगे श्री लगाना ठीक नहीं। जैसे मान लिजिये हमें मुख्यमंत्री को पत्र लिखना हो तो क्या श्री मुख्यमंत्री लिखेंगे?नहीं।

        1. श्रीमान लग सकता है तो श्री क्यूं नहीं

          हम तो बचपन से यही लिखते आए है

          सेवा में श्रीमान

  1. अंग्रेजी नहीं हो पति तो संस्कृत माई कर देना अगर 11 वीं कक्षा अंग्रेज़ी माई प्रवेश lene hai में एक आवेदन लिखने

    1. मुझे भी विषय बदलवाना है भाई मेरी भी मदद कर दे यार छोटी सी बात ही तो है भाई यार

  2. सर पैर में चोट लगे हुए पर पत्र लिखना है कैसे लिखें कैसे लिखना है जल्दी बताएं

  3. Sir mai 12th pass ki hu is saal mere,b.sc math se h muje teacher banana h muje English bhaut pasnd muje application btayeye principal ko dene ke liye

  4. सर जिला मजिस्ट्रेट के पास एप्लिकेशन देना हो।
    किसी संगठन का प्रमाण पत्र बनाने ।
    और संगठन चलाने के अनुमति लेने के लिए कैसे पत्र लिखा जाए आप अताये ।

  5. Dear a school teacher resigned latter in Hindi because she was pregnant so wo hindi me latter kese kahenge please reply fast

  6. हेलो सर एक आवेदन पत्र चाहिए

    admission form me galti ho jane ke karan क्षेत्रीय केंद्र ko ek आवेदन पत्र।
    sudhar mujhe previous qualification me karwana hai.

    plzzzzz sir rply jarur de plzzz

  7. कक्षा मे नाम कट गया हे
    नाम जोड़ने हेतु प्रार्थनापत्र

  8. सर अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को एक नया सौचालय बनवाने के लिए प्राथना पत्र कैसे लिखे

    मेरे कॉलेज का नाम है – P.C Bagla P.G college Hathras

  9. सर् संस्कृत में कैसे लिखते है
    रिक्त स्थान कैसे भरते हैं
    उत्तर दें

  10. Sir aap meri help kare plz mera enrollment nhi hua hai 1st sem mai. mai Abhi 3rd semester mai hu toh mujhe registration karwana h toh uske liye ek letter likhna h aap mujhe bata skate hai ki kaise likhu mera session 2016-17 Hai isme session bhi add Karna hai plzs sir help kriye

  11. Sir mujhe medical certificate ke sath application dena h collage me plz help me sir application kese likhu plzzzzz rply me

  12. पैर मे चोट लगने के कारण सैन्डल पहन के आने की अनुमति जल्दी बताइए
    Please sir

  13. Sir mera library card gum ho gaya .12th boardboard registration me principal library card mang rha hai,iska aplication kaise likhe

  14. बीमारी से ठीक हो जाने के बाद नॉकरी पुनः जॉइन करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखू

  15. विद्यालय में पुनः प्रवेश करने के लिए प्रार्थना पत्र हमें चाहिए प्लीज उसको भेजिए हमें बहुत जरूरत है धन्यवाद आयुष गुप्ता कक्षा 6 प्लीज हिंदी में भेजिएगा धन्यवाद

  16. मार्कशीट में संशोधन केसे करवाए कुछ बता देना यार्र

  17. हैं दोस्तों मई भी 12th का इंतिहा देने जा रा हु इस लिए प्राथना पत्र लिखने के लिए गूगल् पर ढूंढ रहा था
    हिमांशू सर आप का बहुत 2 सुक्रिया जो आप ने ये साईड बनाई है

    हिमांशू सर
    thainks you

  18. Sir.mujhe apne bhai ko class 7 se class 8 main promote karwana hai.kyun ki uski umar or height jda ho gya h or wo padne m bahut tezz h.iske lye kis tra k letter likhe..

  19. aap kai dino se school late se ja rahe hain. sorry mangte huye apane teacher ko hindi me letter kaise likhte hai.

  20. क्लास मोनिटर बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र पोस्ट करें।

  21. हिन्दी दिवस मनाने के लिये पत्र पोस्ट करे

  22. लेडी प्रिंसिपल के लिए श्रीमान लिखा जायेगा या श्रीमती

  23. नवम वर्ग में पुनः नामांकन कराने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखे जल्दी बताइए भैया

  24. सर , मुझे ये बताइये की आपने जो पत्र लिखे है इससे अपने लिए प्रोयोग कर सकते है क्या। मैंने भी कई पत्र लिखे है।

  25. सर मुझे डॉक्टर लेडीस के लिए एप्लीकेशन लिखनी है दीपावली की छुट्टी के कारण तोस तरीका से लिखूं

  26. Sir Mera perso hindi ka paper h but kuc dono se application ke fomat ko lekr doubt me h kuc teacher bolte hi ki puri application left side honi cahiye jesa ki English me h or kuc phle bale pattern ko hi follow krte h series me v purana pattern follow kiya but teachers usko cut kr dete h aap Shi format btaye plzzzz jldi reply dena perso exam h me 12 class me hu

  27. पद के साथ न श्री लगता है, न श्रीमान. यदि कोई बचपन से गलत लिख रहा है तो उसे सुधारिये महोदय. बच्‍चों को गलत मत सिखाइये.

  28. Mujhe shichha bibhg ke registar ko ak latter likhana h Jisme mujhe unhe btana h ki maine jo kanya uttan yojana ka jo form fill kiya tha offline usme mera account no. Glt register ho kr aya h to btaye ki Mai ushe thik krne ke liye kaise latter likhu

  29. किसी सरकारी विभाग की सूचना
    को बड़े अधिकारी तक पहुंचने के लिए पत्र किस प्रकार लिखा जागेआ

    Copmlant अनुसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *