Advertisement
How to Write a Letter in Hindi

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको सिखाऊंगा कि प्रमाण पत्र लेने के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

वैसे तो प्रमाण पत्र कई प्रकार के होते है और सभी व्यक्ति उसी प्रकार से पत्र लिखते है जैसे की आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया (Caste Certificate), निवास प्रमाण-पत्र क्रमांक इत्यादि लिखे जाते हैं.

यदि आपको ज्ञात नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि प्रमाण पत्र एक तरह का पत्र होता है जो कि एक तरीके से यह प्रूफ देता है कि यहाँ अर्थात नए विद्यालय में एड्मिशन लेने से पहले आप किस स्कूल में पढ़ रहे थे.

आज के समय में स्कूल को छोरने के कई कारण हो सकते हैं| जैसे कि आपको वहाँ का माहौल अच्छा ना लगे, स्कूल और आपके घर में ज्यादा दूरी हो, आपको स्कूल में फैसिलिटी ठीक ना लगे इत्यादि.

अब यदि आप स्कूल में पाई गई कमी को बताते हुए स्कूल को छोर कर प्रमाण पत्र के लिए इच्छा जाहिर करेंगे तो यकीनन ही आपको प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई आएगी.

पर आज इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जैसे कि अगर आपने अपना घर किसी अन्य स्थान पर ले लिया है और आपको अपना विद्यालय छोड़ना पड़ रहा है.

यह मात्र एक उदाहरण है इसके अलावा भी मैं आपको कुछ ऐसे आइडिया दूंगा जिससे विषय को जानते ही आपके पुराने स्कूल की प्रधानाचार्य आपको जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जरूर प्रदान करा देंगे.

तो चलिए अब मैं आपको पत्र लिखने का तरीका बताता हूँ, जिससे आप एक अच्छा सा पत्र लिख सके और तुरंत ही आपको प्रमाण पत्र मिल जाए.

grammarly

अगर आपको इस पत्र को समझने में किसी भी तरह का कोई डाउट होता है या उससे रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो.

प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र कैसे लिखे

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
राजकीय सर्वोदया बाल विद्यालय
दरयागंज, नई दिल्ली|

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि हमने मयूर विहार में मकान बनवा लिया है और अब वहीं रहने लगे है. मयूर विहार से दरयागंज बहुत दूर पड़ता है, इस कारण अब मैं वही के विद्यालय में अध्ययन करूंगा.

अत: मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा मयूर विहार के स्कूल में दाखिला हो सके.

धन्यवाद सहित|

हिमांशु
जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनांक : 14 अगस्त, 2020

प्रार्थना पत्र लेखन

Transfer Certificate Application in Hindi

Application For Transfer Certificate From School in Hindi

पिता जी का ट्रांसफर होने की वजह से प्रमाण पत्र के लिए पत्र कैसे लिखे ?

जी हाँ छात्रों, यह एक बहुत ही बेहतर तरीका है यदि आप प्रमाण पत्र अपने पुराने विद्यालय से लेना चाहते हैं, फिर चाहे आपने किसी भी कारण से उस स्कूल को छोरा हो|

⇓ Application For Transfer Certificate From School in Hindi ⇓

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,
राजकीय सर्वोदया बाल विद्यालय
दरयागंज, नई दिल्ली|

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे पिता एक सरकारी नौकरी करते हैं जिसमे अब उनका ट्रांसफर देहरादून आ गया है| पिता जी के साथ मैं और हमारा पूरा परिवार देहरादून 3 दिन पहले ही शिफ्ट हो चुके हैं|

जैसा कि आप जानते हैं कि मैं 12वी कक्षा का छात्र हूँ और ज्यादा अवकाश होने से मेरी पढ़ाई पर काफी बुरा असर पढ़ेगा, कृपया करके जल्द से जल्द मुझे प्रमाण पत्र प्रदान कराएँ ताकि जल्द से जल्द मैं अपने नए विद्यालय में एड्मिशन ले कर अपनी पढ़ाई को दुबारा से चालू कर सकू|

धन्यवाद सहित|

हिमांशु
जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनांक : 14 अगस्त, 2020

आइये अब मैं आपको एक और तरीका ऐसा बताता हूँ जिससे आपको जल्द से जल्द प्रमाण-पत्र आपके पुराने स्कूल के माध्यम से मिल जाएगा.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे – Transfer Certificate in Hindi

Transfer Certificate Application in Hindi

बड़े भाई के AIEEE के एग्जाम को क्वालीफाई करने से अब आप अपना शहर बदल रहे हैं जिसके वजह से अब आपको स्कूल भी बदलना होगा तो चलिये इस टॉपिक पर आप अपने प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखेंगे वो जानते हैं:-

⇓ स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र ⇓

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
राजकीय सर्वोदया बाल विद्यालय
दरयागंज, नई दिल्ली|

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे बड़े भाई ने अभी इसी विद्यालय से 12वी कक्षा की परीक्षा दी हैं और अभी उसने AIEEE की परीक्षा भी क्वालिफाइड कर लिया है|

जैसा कि आप जानते हैं भारत में इंजीनियरिंग के बेहतर कॉलेज बंगलौर में स्थित हैं तो अब हम भाई के उच्च शिक्षा के लिए बंगलौर ही शिफ्ट हो गए हैं|

मेरा भी 10वी कक्षा का रिजल्ट अब आ गया है जिसमे मैंने 81% अंक हासिल किए हैं तो मुझे भी अपने आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल में एड्मिशन लेना है जिसके लिए मुझे प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है|

बिना प्रमाण-पत्र के मेरा नए विद्यालय में एड्मिशन होना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए कृपा कर के जल्द से जल्द मुझे प्रमाण पत्र प्रदान कराएं|

धन्यवाद सहित|

हिमांशु
जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनांक : 14 अगस्त, 2020

मुझे उम्मीद है की अब आप अपने लिए पत्र लिख पाओगे और उनको अपने प्रधानाचार्य को दे पाओगे.

अगर आपको अभी भी इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो और इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना इसको फेसबुक, गूगल+ व्हाट्सएप्प और ट्विटर पर शेयर करें.

पत्र लेखन ⇓

Similar Posts

44 Comments

  1. I ajeet kumar
    Mera original documents kho gaya hai and eske liye mujhe principle ke pass ek latter likhana. Please help me sir

    1. इस आर्टिकल में जो लिखा है आप वोही लिखे पर प्रमाण पत्र की जगह आपका जो लैटर खोया है वो लिखे और अपना नाम, क्लास लिखकर देदे.

      1. सरजी मेरा ओरिजनल सर्टिफिटेक कंपनी में है मैं कैसे निकलूंगा

      2. मैंने 2001 मे10th के पेपर दिये थे उस मे मेरी कम्पार्टमेंट आई थी उस के बाद ना मे ने परीक्षा दी ना टिसी निकल वाई अब मेरे पास कोई प्रुफ नही ह तो मे टिसी केसे निकालु

      3. tc main 2012 mai collage join kiya and 2016 m passd ak back aa gai tc mai kitne year likne aayge

  2. bro mujhe shishu yojna mai loan Lena h mgr isme saubsidi nhi milti to ap mujhe y batayeinge Ki subsidi k liye application kaise likhte my gmail I’d: mahawararjun98 @gmail.com is id par plz subsidi hetu application send karne ka kast Kare mai apka ehsan kabhi nhi bhulunga bcoz hm apke is blog par new person

  3. Mera 10th ka original documents kho gya h use fr se pane ke liye mujhe principal ke pass letter likhna h plz help me sir

  4. Ser mere original document btc college me jama hai mujhe documents ki jaroorat hai kaise prapt kare.. Meri teaching kal se hai 1 सेमेस्टर ki

  5. Sir hame college se 10 ka marksheet lena hain jo ham se 11th ke addmission time college me liya gya tha isske sambandh me ek application bataye na.

  6. My child had passed Nursary from Prabhu Dayal Public school shalimar bagh now we are shifting to model town and that is why we have to change the school and School leaving certificate is required for the same but Prabhul dayal is demanding fee for April month 2018 and they say its according govt guideline. So i want to is there is actually any govt rule? Is Prabhu Dayal school right fully taking fee of April before issuing the certificate? Please answer ASAP…

  7. सर ,मेरा 12वी का RESISTRATION छुट गया तो क्या मुझे COLLEGE से SLC वापस मिल सकती है?

  8. Sir mai 9 mai fail ho gai ho so i want to take my adm. in nios open school so tc nikle wane ke liye letter plz… help

  9. Mera10th ka Provisional Certificate kho gaya hai eske liye mujhe Principal ke pass ek letter likhna hai. Please help me Sir

  10. sir mera inter ka CLC college me jama Kiya hua h
    Nikalne ke liye hume ek aabedan ki aabsakta h please help me sir

  11. Sir
    Main Dileep kumar, Maine Dr. Sakuntla Mishra University Lucknow se BA kar raha tha aur achanak chhod diya Our ab kuchh saalo baad BA karna chahata hoon par bina TC ke addmission nahi hoga aur wo TC nahi Mil rahi hai Mujhe apne purani school se dubara lene ke liye kya document dene honge
    Help me sir

  12. Maine 2017 mein jnvu college Jodhpur mein admission liya tha 1st y mein exam nhi de paya tha. Ab muje jaipur university mein admission lena hai or 12th ka migration chahiye jnvu Jodhpur se uska kya process hai . Or application likhne mein meri help kare sir.

  13. Dear sir mera original mark shit pani me kharab ho gaya hai dusra lene ke liye mai kisko application du aur kaise likhu plz help me sir

  14. Sir mujhe Rajasthan university se migration Lena h to uski application kese likhu abhi batao sir jaldi karke

  15. Sir,

    mera bhai he meri Nani ki death ho gayi thi JB se mere bhai ne school Jana chhod diya tha ab usko 4 saal ho Gaye he school Ko chhode.ab use apni TC nikalwani he ab wo apni TC kaise niklegi mujhe thodi hint do ki Mai wo TC kaise nikalwau .

    1. ये मुझे या पढ़कर थोडा दुःख हुआ लेकिन आप चिंता न करें आपको कुछ नहीं करना है बस अपने प्रिसिपल से सभी बातो को शेयर करें और फिर भी कुछ नहीं होता है तो अपने एरिया के शिक्षा अधिकारी के पास जा कर निवेदन करें और फिर भी कुछ नहीं होता है तो आप अपने एरिया के विधायक से जा कर मिलें वो आपको आपके लैटर पर सिग्नेचर कर देंगे और आपको ये लेकर अपने प्रिसिपल के पास जाना होगा|
      ध्यान रहे इन सभी लोगों के पास सीधे साधे बनकर जाये एप्लीकेशन जल्दी अप्प्रूव हो जाएगी|

  16. Main 2012 me college join kiya ta aur main chod diye abhi mujhe dushra college me join Karna hai Tc Lena had main principal ko kaise letter likuga .plz help me sir

  17. Sir main. 12th me 1st division. BSEB se pass hui hu to mujhe College se clc & migration mangwana hai . Uske liye main kya application likhu.

  18. Sir college me meri 10th Aur 12th dono ki orginal marksheet jamaa h to sir document lene ke liye koi application h sir place

  19. Sir mujhe school se 10th ki certificate lena hai
    Is sambandh me Sir ko application kaise likhe

    Sir please reply plzzz help sir

    Thanks

  20. sir me 9th Ka tc lena chahta hun par hed master bol raha hi ki dc se sain kara kar law kese hoga mujhe us school ka mahol thik nahi lagta sarkari school hi please help me sir

  21. Sir school se Maine 10th pass out ho chuka hu 2017 me or mujhe ab school se certificate lena hai to is sambandh me application kaise likhe

  22. सर, मै 11वी के बाद दाखिला निकालना हे तो काँलेज वाले मुझे दाखिला नहि दे रहे तो मे क्या करु सर plz help

  23. sir mujhe ek anukampa ke adhar par sarkari naukari mili he toh meri choti bahan ka school adyayan praman patra ki awasayakta ho rhi he. sir kaise likhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *