Advertisement
घरेलू ब्यूटी टिप्स इन हिंदी

आपकी सूखी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए घरेलू ब्यूटी टिप्स (उपाय)

आज के समय में महिलाये पुरुषो से भी आगे बढ़ रही है ऐसे में वह घर व बहार दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा रही है लेकिन खुद पर ध्यान नहीं देती.

बहार जाते समय धूल, मिट्टी, पोल्लुशन, धूप हमारी स्किन की नेचुरल ब्यूटी चुराकर डल नेस दे देती है| तो इसके लिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे घरेलू ब्यूटी टिप्स जो आपकी स्किन को स्वस्थ त्वचा दिलाने में काफी मदद करेगी.

ये टिप्स घरेलू है इसको आप आसानी से यूज़ कर सकते हो| यह अपनी स्किन को फिर से नेचुरल और ग्लो बनाएगी.

सूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए घरेलू ब्यूटी टिप्स

चावल के आते में 4 से 5 बून्द शहद मिलाकर उसमे अण्डे की सफेदी मिक्स करे फिर उसको 2 मिनट रख ले|

अब उस मिक्सचर को आप 10 मिनट तक अपने फेस (चेहरे) पर लगाए और फिर अपने फेस को ठन्डे पानी से धो ले ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करे आपकी स्किन चमक उठेगी.

रूखी त्वचा के घरेलू उपाय इन हिंदी

  1. रूखी त्वचा के लिए 2 चमच्च गुलाब जल में एक चम्मच चन्दन पाउडर मिलाकर लेप त्यार कर ले फिर इसे आपने फेस पर लगाए और आधे घंटे बाद धो ले.
  2. एक चम्मच जितना जई का आटा ले और उसमे अंडे का पीला भाग, दूध, 2 बून्द शहद मिलाकर फेस पर लगाये और 20 मिनट बाद धो ले.
  3. 2 चमच्च संतरे के रस में ओटमील पाउडर मिलाकर लेप बनाकर फेस पर लगाए इसे 20 मिनट तक लगाकर रक्खे फिर हल्के गरम पानी से फेस धो ले.
  4. अंडे की सफेदी में दही मिलाकर और थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इसे 10 मिनट तक फेस पर लगाए फिर फेस ठन्डे पानी से धो ले.
  5. आधे केले में शहद मिलाकर चहरे पर मसाज करे फिर इसे 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दे फिर पानी से धो ले.
  6. त्वचा में झुर्रिया न पड़े इसके लिए मलाई में शहद मिलाकर 10 मिनट तक लगाए फिर ताजे पानी से धो ले.

तेलीय त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स

  1. दो चम्मच पपीते का गुद्दा लेकर उसमे एक निम्बू का रस मिलाकर 20 मिनट तक चहरे पर लगा कर रक्खे फिर ताजे पानी से धो ले.
  2. एक अंडे की सफेदी में निम्बू का रस मिलाकर इसे अच्छे से फेट ले फिर चहरे पर लगाए और आधे घंटे बाद धो ले.
  3. आधा कप दूध में एक चम्मच खमीर मिलाये जब इसमें से खमीर उठ जाए तो इसे चहरे पर लगाए और फिर 10 मिनट बाद धो ले.
  4. कच्चे दूध में थोड़ा खीरे का रस और कुछ बून्द निम्बू का रस मिलाये इसे कॉटन से चहरे पर लगाए| सूखने पर धो ले.
  5. मेथी के दाने रात को भिगोकर सुबह इसे पीस ले फिर इस पेस्ट को चहेरे पर लगाए सूखने के बाद धो ले.

सेंसिटिव स्किन और संवेदनशील त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स

  1. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चहरे पर लगाए और 20 मिनट बाद धो ले.
  2. कद्दू के टुकड़े को कद्दूकस करके इसमें अंडे का पीला भाग मिलाकर अच्छे से मिलाने के बाद फेस पर लगाए और 20 मिनट बाद धो ले.
  3. गाजर को कद्दूकस करके फिर जैतून का तेल मिलाकर फेस पर लगाए फिर अच्छे से धो ले.
  4. मुल्तानी मिट्टी में संतरे का रस मिलाकर उसमे 2 बून्द शहद मिलाकर चहरे पर लगाए फिर पानी से धो ले.
  5. चुने के पानी में थोड़ा सा सादा पानी मिलाकर चहरे पर लगाए इससे फेस के बारीक़ बारीक़ छेद बंद हो जायेंगे.
  6. कॉर्न फ्लक्स में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इससे फेस की मसाज करे फिर इसे 10 मिनट तक लगा कर छोड़ दे फिर धो ले.
  7. जैतून के तेल में कोई भी ताजी क्रीम मिलाकर 20 मिनट तक चहरे पर लगाए रखे फिर रुई से साफ करके धो ले.
सामान्य त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स
  1. बंद गोभी को पीसकर इसका जूस चहरे पर लगाए और फिर सूखने के बाद पानी से धो ले.
  2. संतरे के रस में दही मिलाकर चहरे की मसाज करे फिर इसे सूखने दे इसके बाद ताजे पानी से धो ले.
  3. गाजर का ताजा रस निकालकर चहरे पर लगाए सूखने के बाद धो ले.
  4. एक बर्फ का टुकड़ा लेकर चहरे पर मले फिर टॉवल से साफ करले इससे स्किन की ब्राइटनेस भी बढ़ती है.
  5. खसखस को रात भर दूध में भिगोकर सुबह चहरे पर लगाए इससे स्किन को नमी भी मिलती है.
  6. सेब के छिलके को चहरे पर मले फिर ऐसे ही छोड़ दे और आधे घंटे बाद चहरे को धो ले मलाई में चुटकी भर हल्दी व जैतून का तेल मिलाकर लगाए इससे त्वचा निखर जाती है.

इसे भी पढ़े 🙂

दोस्तों आज मैंने आपके साथ गोरे होने के घरेलू नुस्खे शेयर करें है जिनको फॉलो करके आप भी गोरी त्वचा पा सकते हो|

grammarly

आपको हमारे बताये गये घरेलू ब्यूटी टिप्स कैसे लगे हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर यह टिप्स आपके लिए उपयोगी रहे हो तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *