Advertisement
Bill Gates Quotes in Hindi Language

जिंदगी बदल देने वाले बिल गेट्स के अनमोल विचार

Bill Gates Quotes in Hindi

एक महान व्यक्ति के विचार भी महान होते है जिसको सुनकर हमको अपनी जिंदगी में कुछ करने कि प्रेरणा मिलती हैं। जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ बिल गेट्स की।

बिल गेट्स जो कि विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति है, जिनका जन्म सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है। यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं।


बिल गेट्स की कुल संपत्ति (बिल गेट्स की कमाई) $115.6 B (September 2020) मतलब 84,76,77,46,00,000.00 Indian Rupee संपत्ति के मालिक है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कितनी मेहनत करी हैं।


आज मैं आपको उस महान व्यक्ति के अनमोल विचार बताने रहा हूँ जिन्होंने खुद अपनी जिंदगी में सक्सेस हासिल कि हैं और मुझे पूरा यकीन है की बिल गेट्स के अनमोल विचार पढ़ने के बाद आपके अन्दर से भी एक आवाज आयेगी कि Yes I can do this….

तो चलिए बिल गेट्स कोट्स को शुरू करने से पहले उनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते है। उसके बाद Bill Gates Motivational and Inspirational Quotes पढ़ना शुरू करेंगे।

Bill Gates Biography in Hindi

नाम बिल गेट्स
पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स
जन्म 28 अक्टूबर 1955
जन्मस्थान
सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका
आवास संयुक्त राज्य अमेरिका
शिक्षा
हार्वर्ड विश्वविद्यालय (स्नातक नहीं हुए)
व्यवसाय
पत्नी मेलिण्डा गेट्स (1994–वर्तमान)
बच्चे तीन
बच्चों के नाम
Phoebe Adele Gates, Rory John Gates, Jennifer Katharine Gates
माता मैरी मेक्सवेल गेट्स
पिता विलियम एच॰ गेट्स
Bill Gates Net Worth $115.6B (September 2020)
वेबसाइट gatesnotes.com

नोट: यहां पर जितने भी Motivational Bill Gates Inspirational Quotes मैं आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूँ इनको आप कॉपी करके अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हो।

अगर आपको कोट्स पसंद आये तो हमको एक बार कमेंट करके जरूर बताये कि आपको यह सारे कोट्स कैसे लगे जिससे हम इस आर्टिकल को और अच्छा बना सके और आपके लिए और भी Best Motivational Quotes ऐड कर सके. तो चलिए शुरू करते हैं.

grammarly

👉 अगर करोड़पति बनना है तो इसे पढ़ें

Bill Gates Quotes in Hindi

Bill Gates Motivation Quotes in Hindi

  1. सदियों से एक के बाद एक सभी देशों में, अपने पारिवार की योजना बनाने में अभिभावकों की क्षमता – यह तय करना कि उन्हें कब बच्चे चाहिए| स्वास्थ्य, समृद्धि और जीवन की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार सह – सम्बन्ध हैं| लेकिन अधिकांश उप-सहराई अफ्रीका और दक्षिण एशिया में अभी भी लाखों महिलाओं को गर्भ-निरोधक उपलब्ध नहीं हैं.
  2. कहानी जहाँ खत्म होती है, जीवन वहीं से शुरू होता है. – बिल गेट्स के अनमोल वचन
  3. आप अपने जीवनकाल के लिए कुछ नहीं कर सकते है, लेकिन आप इसे मूल्यवान् बनाने के लिए कुछ अवश्य ही कर सकते हैं.
  4. मेरे लिए प्रगतिशील देशों की यात्रा करना और महिलाओं से उनके कठिन समय में अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए संघर्ष करने के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण है. – Bill gates quotes about life in hindi
  5. अपने आदर्शों के साथ जीवन बिताओ| जब भी दुनिया को आभास होगा कि आप क्या हैं, आप नजरों में आएँगे और इन्हीं मूल्यों के कारण लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकेंगे.
  6. विगत 15 वर्षों में सबसे गरीब लोगों का जीवन पहले से कहीं तेजी से व=बेहतर हो गया है| फिर भी, मैं आशान्वित हूँ कि हम अगले 15 वर्षों में इससे भी बेहतर करेंगे.
  7. जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया है. – Bill Gates Quotes about success in hindi
  8. जीवन एक नाटक है| यदि हम इसके कथानक को समझ लें तो सदैव प्रसन्न रह सकते है.
  9. जीवन एक पाठशाला है, जिसमें अनुभवों के आधार पर हम शिक्षा प्राप्त करते हैं.
  10. जीवन का हर क्षण उज्ज्वल भविष्य संभावना लेकर आता है.
  11. जीवन की त्रासदी इस बात में नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँचते हैं, त्रासदी तो इस बात की है की आपके पास प्राप्त करने के लिए कोई लक्ष्य नहीं है. – Bill Gates hindi speech
  12. जीवन की दुर्घटनाओं में अकसर बड़े महत्व के नैतिक पहलू छिपे हुए होते हैं.
  13. जीवन के आरंभ में ही कुछ असफलताएँ मिल जाने का बहुत अधिक व्यावहारिक महत्व है.
  14. जीवन के प्रति आपका रुख निश्चित करता है जीवन का आपके प्रति रुख.
  15. जीवन छोटा ही क्यों न हो, समय की बरबादी से वह और भी छोटा हो जाता है.
  16. जीवन न्याय-युक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिए.
  17. जीवन छोटा है, पर सुंदर है. – Bill Gates Inspirational story in hindi
  18. जीवन दिन काटने के लिए नहीं, कुछ महान कार्य करने के लिए है.
  19. जीवन-निर्वाह के लिए कमाने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि जीवन जीना भूल जाएँ.
  20. जीवन में महत्वपूर्ण चीज विजय नहीं, संघर्ष है| मुख्य बात जीतना नही, बल्कि अच्छी तरह जूझना है.
  21. जीवन में सफलता इतना अधिक प्रतिभा या अवसर का विषय नहीं है, जितना वह लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ता और डटे रहने का है.
  22. जीवन विकास का सिद्धांत है, स्थिर रहने का नही.
  23. जीवन सेमेस्टर में विभाजित नहीं है| आपको गर्मियों में छुट्टी नहीं मिलती है और कुछ नियोक्ता आपको अपने आपको खोजने में मदद करने में रूचि रखते हैं.

बिल गेट्स के 12 सर्वश्रेष्ठ विचार लक्ष्य के उपर

Bill Gates Inspirational Quotes in Hindi for Students

  1. अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बनाकर चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले कर चुका होता.
  2. मुझे हमेशा लक्ष्य स्थापित करने और उनको हमेशा ऊँचे स्थापित करने में विश्वाश है.
  3. हमारा लक्ष्य निर्धारित करते हैं कि हम क्या बनने जा रहे हैं. – Bill gates quotes about making money
  4. अगर कुछ करना व बनना चाहते हो तो सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें, वरना जीवन में उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे.
  5. स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और ऐसे उपाय ढूंढ़ने होंगे, जो मानवीय स्थिति को सुधार सकनेवाली प्रगति की ओर संकेत करते हों.
  6. विश्व के सबसे गरीब लोगों के जीवन को सुधारने पर लक्षित आठ लक्ष्यों ने स्वास्थ्य और विकास में सर्वोच्च प्राथमिकता को नया फोकस प्रदान किया है. – Bill gates famous quotes about money
  7. अपने लक्ष्यों को पूरा होते देखने का सिद्धांत जीवन के सभी छेत्रों में काम करता है.
  8. लक्ष्य के बारे में सबसे जरूरी चीज है कि वह होना चाहिए.
  9. किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यरत रहने की आपकी इच्छा सर्वाधिक मूल्यवान संपत्ति हो सकती है.
  10. आपने चाहे कितने भी लक्ष्य क्यों न पूरे कर लिये हों, अपनी निगाह अगले लक्ष्य पर टिका लें.
  11. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद बाधाओं और व्यवधानों के भी से उसे छोड़ देना कायरता है.
  12. जब भी लक्ष्य तय करो, उसके लिए जुनूनी होना होगा| नाकामियों का आप पर नकारात्मक असर नहीं होना चाहिए| लक्ष्य को हासिल करने में कितना समय लग रहा है, उससे विचलित होने की जरूरत नहीं है.

बिल गेट्स के 30 मोटिवेशनल और अनमोल विचार

बिल गेट्स की सफलता के 66 अनमोल विचार

अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है.

  1. सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.
  2. आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं. – Bill Gates Suvichar in hindi
  3. अपने आप को किसी और के साथ कम्पेयर मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम अपनी बेइज्जती कर रहे हो.
  4. कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा. – Bill gates 11 keys to success in hindi language
  5. जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते हैं कि आप कौन हैं लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है कि आप कौन है. – Bill gates quotes about business
  6. बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं. – बिल गेट्स के प्रेरक विचार
  7. यदि जनरल मोटर्स कम्प्यूटर इंडस्ट्री के हिसाब से अपनी प्रौद्योगिकी का विकास करता तो आज हम $25 की कार चला रहे होते जो 1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब से चलती.
  8. अपने आप की तुलना किसी से मत करो, यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे हैं.
  9. तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और|
  10. बौद्धिक संपदा की शेल्फ लाइफ केले जितनी होती है.
  11. सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना.
  12. अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम ऐसा तो कीजिए कि वह अच्छा दिखे.
  13. कंप्यूटर के कीड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करिए। सम्भावना है आपको इन्ही में से किसी एक के लिए काम करना पड़े.
  14. जब हम अगली सदी की तरफ देखते हैं, लीडर वही होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकेंगें.
  15. हम हमेशा अगले दो वर्षों में होने वाले परिवर्तन को अधिक महत्व देते हैं और अगले 10 वर्षों में होने वाले परिवर्तन को कम करके देखते हैं। अपने आप को निष्क्रिय नहीं होने दें. – Bill gates quotes about internet business
  16. आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर ही आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं.
  17. तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है. – Famous Bill Gates Quotes in Hindi
  18. इस बिजनेस में, जब तक आप ये अंदाजा लगाते हैं कि आप खतरे में हैं, तब तक खुद को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है। जब तक आप हर समय डर कर नहीं चलते, आप बर्बाद हो जाते हैं.
  19. चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं.
  20. जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पूरे हो पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने का मौका मिला.
  21. सफलता एक घटिया शिक्षक है, यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते.
  22. कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है.
  23. अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता.
  24. सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों. – Bill Gates Quotes on Success in Hindi
  25. मेरा मानना है कि गरीबों में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना ही रोमांचक है जितना व्यापार क्षेत्र में हासिल की गई सफलता, और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं.
  26. धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है. – Bill Gates status in hindi
  27. हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं. – बिल गेट्स के अनमोल कथन
  28. कंप्यूटर नोटबुक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना कुछ भर दें, ये बड़ा या भारी नहीं होता है.
  29. आपके सम्मान की चिंता दुनिया नहीं करती हैं। दुनिया यह अपेक्षा करती हैं कि आप खुद के बारें में अच्छा महसूस करें, इससे पहले आप कोई काम पूरा कर लें.
  30. हाई स्कूल से बाहर निकलते ही आप हजारो रूपये नहीं कमा सकते हैं। जब तक आप कमाते नहीं हैं तब तक Car और Phone नहीं ले सकते हैं. – Bill Gates Rules for Success in hindi

Bill Gates Thoughts in Hindi

टेक्नोलॉजी सिर्फ एक Tool है, बच्चों को एक साथ काम करने का माहौल तैयार करने एवं उन्हें Motivate करने के लिए जीवन में Teacher का होना बेहद महत्वपूर्ण है। कई लोग ऐसे है जो पूंजीवाद पसंद नहीं करते और कई लोग ऐसे है जो PC पसंद नहीं करते। लेकिन कोई भी ऐसा नहीं है जो PC को पसंद करता हो लेकिन माइक्रोसॉफ्ट को ना करता हो।

आपके वे ग्राहक जो आपसे खुश नहीं है, उनसे आप सबसे ज्यादा सीख सकते हैं। लोग हमेशा परिवर्तन से डरते हैं, जब शुरुआत में बिजली आई तो लोग उससे डरने लगे। इस तरह कई चीजें हैं जिन्हें शुरुआत में लोगों ने अपनाया नहीं लेकिन समय के साथ सब लोग उस चीज की कीमत समझने लगते हैं। मैं अपने आपको खुश किस्मत समझता हूं कि मैं उन चीज में शामिल था और उसमें मैंने अपना योगदान दिया जो अन्य लोगों के लिए महत्वपूर्ण था जो कि आज लोगों को सॉफ्टवेयर के रूप में Empower कर रहा है।

बिल गेट्स के अनुसार यदि आप किसी व्यक्ति को किसी समस्या के बारे में बताते है और साथ ही उस समस्या का समाधान बताते है तो आदमी जल्दी से उस समस्या पर Action लेना पसंद करता है। जैसे कि हम अगली Century की ओर आगे बढ़ रहे हैं, मुझे लगता है आने वाले समय में वे लोग Leaders होंगे जो दूसरों को Empower करते हैं।

  • ⇒ सबसे बढ़िया चीज लोगों को सलाह देना एवं Inspire करना है ताकि वे उस चीज को कर सके जो वाकई दिल से करना चाहते हैं।
  • ⇒ Well done अर्थात अच्छा किया कहना काफी बेहतर है, Well said (अच्छा कहा) कहने से।
  • ⇒ यदि आप चाहते हैं कि आपके सपने हकीकत में बदल जाएं तो उससे पहले आपको सपने देखने होंगे।
  • ⇒ जीवन बिना प्यार के एक ऐसे पेड़ के समान है ना तो जिसमें फल होते हैं और ना फूल।
  • ⇒ रुकावट ऐसी चीज है जिस पर मनुष्य की नजर तभी जाती है जब वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित नहीं करता है।

इस दुनिया में Persistence (दृढ़ता) की जगह कोई नहीं ले सकता टैलेंट भी नहीं। एक असफल आदमी बिना टैलेंट के कुछ भी नहीं है। जीनियस भी नहीं और ना ही एक एजुकेशनिस्ट क्योंकि दुनिया एजुकेशनिस्ट से भरी पड़ी है बस आपका दृढ़ संकल्प ही सबसे सर्वशक्तिमान है।

साथियों बिल गेट्स के द्वारा कहे गए यह अनमोल वचन उस व्यक्ति के लिए प्रेरणावादी है जो Entrepreneurship करना चाहता है और इसमें सफल बनना चाहता है।


Top 10 Amazing Facts About Bill Gates in Hindi

अब आपको बिल गेट्स की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएं जायेंगे।


1. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक है हम सभी जानते हैं। परंतु क्या आप जानते है कि Teenage (किशोरावस्था) में बिल गेट्स ने स्कूल में पढ़ाई करते हुए कंप्यूटर प्रोग्राम एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर पर लिखा! यह प्रोग्राम Tic toc Toe नामक गेम का एक version था जहां आप एक-दूसरे प्लेयर्स के विरुद्ध खेल पाते हैं।


2. जब बिल गेट्स की प्रोग्रामिंग क्षमताओं को स्कूल ने देख लिया तो उन्होंने बिल गेट्स को कंप्यूटर ए क्लास के स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करने दी।


3. किशोरावस्था की उम्र में ही बिल गेट्स ने World Book Encyclopedia series को पूरा पढ़ डाला जो वाकई अपने आप में एक रोचक तथ्य है।


4. बाकी अन्य सक्सेसफुल उद्यमियों की तरह ही बिल गेट्स ने भी अपने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में अपना पूरा ध्यान लगाने के लिए उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए कॉलेज छोड़ दिया जो कि उनकी जिंदगी का अहम निर्णय बाद में साबित हुआ।


5. इतना ही नहीं एक और सरप्राइज बात आपको यह बता दें कि कॉलेज छोड़ने के 2 वर्ष बाद बिल गेट्स को न्यू मैक्सिको में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिया गया। जिसके पीछे का कारण यह था कि वे बिना लाइसेंस के रेड लाइट पार कर चुके थे।


6. यदि Cars को लेकर बिल गेट्स के संदर्भ में बात करें तो बिल गेट्स के पास Porsche Cars का एक बड़ा कलेक्शन है। आपको बता दें इनमें से उनकी सबसे पसंदीदा कार porsche 959 sport car है,उन्होंने इसे 13 साल की उम्र में खरीदा था। इससे पहले कि यह कार अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी द्वारा approved की गई थी।


7. बिल गेट्स के पास अच्छी खासी संपदा होने के बावजूद भी वे कहते है कि उनके बच्चों को केवल $10 मिलियन विरासत में मिलेंगे। उनका मानना है बच्चों के लिए भारी मात्रा में पैसा छोड़ना उनके लिए कोई एहसान नहीं है।


8. इसके अलावा आपको बता दें बिल गेट्स धनी होने के बावजूद भी अपनी आय का बड़ा हिस्सा दान में खर्च कर देते हैं।


9. इस स्तर तक पहुंचने के बावजूद भी गेट्स आज भी बुक पढ़ना नहीं छोड़ते। वे हर साल 50 से ज्यादा किताबें पढ़ते है और कहते है कि किताबें उन्हें नई चीजों को सीखने और अपनी समझ को विकसित करने का कार्य करती हैं।


10. गेट्स अपने जीवन में कोई भी विदेशी भाषा को नहीं सीख पाए। इसलिए उनका कहना है कि उन्हें जिंदगी में इस बात का बड़ा दुख हैं।


यहां पर जितने भी Bill Gates Quotes in Hindi Language में अपडेट करे है आपको कैसे लगे? हमको टिप्पणी बॉक्स में जरूर बताएं। और यह भी बताए की आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया और अब आप क्या सोच रहे हो?

बिल गेट्स कोट्स को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर शेयर करे जिससे अन्य लोगों की मदद हो सके।

Similar Posts

11 Comments

  1. So nice nd heart touching thoughts nd he is so genuine person nd he have no any attitude he is so great man I like him…so proud of u…..

  2. sir aapne yaha pr jo quotes ka collection kiya hai wo bahut hi shandaar aur usefull hai. in vicharon ko hme bhi apne life me follow jrur krna chahiye aur apni life succes krna chahiye
    thank you again for this usefull collection of Quotes.

  3. One of the greatest and down-to-earth man I ever seen. Really, his stories are very inspiring bro.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *