Advertisement
English Grammar PDF

All English Grammar PDF Download with Rules and Exercises

यह कटु सत्य है कि जब तक हम इंग्लिश को अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं बना लेते तब तक हमे English Grammar PDF Download करके उसे रटना पड़ेगा।

जिस प्रकार हिन्दी एक भाषा है ठीक उसी प्रकार इंग्लिश भी एक भाषा ही है, लेकिन हम भारतीयों ने इंग्लिश को ऐसा क्या समझ लिया है कि जो इंग्लिश बोलता हुआ दिख जाता है उसको तो हम पूजने के लिए तैयार हो जाते हैं।

वही अगर हमें शुद्ध हिन्दी बोलने वाला व्यक्ति मिल जाए तो हम उसकी तरह दोबारा देखना भी पसंद नहीं करते हैं और यदि किसी कारण उसके साथ आपको रहने की जरूरत पड़ भी जाए तो आप उसे इतनी हीन दृष्टि से देखेंगे कि जैसे उसने कोई गुनाह किया हो।

माना कि आज जॉब सेक्टर में इंग्लिश भाषा की बहुत ज्यादा मांग है लेकिन दूसरी ओर सत्य यह भी तो है कि समय के साथ हिन्दी कही खोती जा रही है।

क्या आपने कभी सोचा है कि क्या कभी इंग्लिश डे मनाया जाता है? नहीं ना लेकिन हम हिन्दी दिवस मनाते हैं ऐसा क्यों?

आप अपने भाव मुझ तक कमेंट के माध्यम से जरूर पहुंचाएं, आपके कमेंट का मुझे इंतज़ार होगा।

Noam Chomsky नामक एक मनोवैज्ञानिक ने कहा था – एक शिशु के शरीर के अंदर एक Language Acquisition Device होता है जिससे बच्चा उसके वातावरण में इस्तेमाल किए जानी वाली भाषा को सीख जाता है।

हम भारतवासी जन्म से ही हिन्दी सुनते हैं तो हिंदी हम सीखते हैं, यदि आपके माता – पिता खास कर माता पढ़ी लिखी हैं और वो आपसे जन्म के साथ ही हिन्दी के मुकाबले अंग्रेजी भाषा का ज्यादा प्रयोग करेंगे तो ज़ाहिर सी बात होगी कि बच्चा इंग्लिश भाषा सीखेगा ना की हिन्दी।

grammarly

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक शिशु सबसे ज्यादा समय अपनी माँ के साथ समय व्यतीत करता है इसलिए मैंने ऊपर की पंक्ति में कहा कि माता यदि इंग्लिश भाषा का प्रयोग करें तो आपको English Grammar Book PDF की जरूरत नहीं पड़ेगी।

English Grammar PDF Notes

इस लेख के माध्यम से मैं आपको यह कहना चाहूँगा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी आनी वाली पीढ़ी को English Grammar PDF
File को डाउनलोड कर के सीखने की जरूरत ना पड़े तो आप आज से ही अपने घर की लड़कियों को पढ़ाना शुरू करें क्योंकि जब तक आप अपने घर की लड़की को पढ़ाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो आपके लिए पढ़ी – लिखी लड़की आपके घर आए यह विचार रखना भी बिलकुल गलत होगा।

एक तरफ यदि हम ध्यान दें तो हमारे विद्यालय में Basic English Grammar PDF से कभी भी शुरुआत नहीं होती है जिसके अंदर आपको English Grammar Notes in Hindi शेयर कर आपको आसानी से चीजें याद रखने और उसे इस्तेमाल में लाने के लिए सिखाया जाए।

यहाँ मैं आज आपके साथ इंग्लिश ग्रामर बुक इन हिंदी पीडीएफ भी शेयर करने वाला हूँ, जिससे आपको चीजें समझने में आसानी होगी।

इसके साथ ही मुख्य तौर पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि English Grammar in Hindi Book PDF Download के बाद आपका काम समाप्त नहीं होता है बल्कि आपको उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा तभी आपके फ्लूएंट इंग्लिश बोल पाने का सपना आपका इस जन्म में पूरा होगा।

वैसे तो English Grammar in Hindi PDF में आपके लिए बेसिक चीजें भी अपडेट की जा रही है लेकिन फिर भी चलिए थोड़ा शॉर्ट में हम टेन्स और वर्ब के बारे में जान लेते हैं-

What is Tense in Hindi

Tense किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किए कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रिया भिन्न होती है।

There are three types of Tenses

टेंस तीन प्रकार के होते हैं।

Present (प्रेजेंट) वर्तमान काल
Past (पास्ट) भूत काल
Future (फ्यूचर) भविष्य काल

इन प्रत्येक तरह के टेंस के चार प्रकार होते हैं।

  1. Indefinite
  2. Continuous
  3. Perfect
  4. Perfect continuous

देखे तो हम यह कुल मिला कर 12 प्रकार के वाक्य बनते हैं। अब शायद आपके जेहन में सवाल आया होगा कि What are the 12 English tenses? चलिए अब मैं उदाहरण के साथ आपको बताता हूँ-

Past Present Future
Simple I ate pizza yesterday.
Subject + Verb2 + Object
I eat pizza every day.
Subject + Verb1 + Object
I will eat pizza tomorrow.
Subject + ‘will’ + Verb + Object
Continuous I was eating pizza when you arrived.
Subject + ‘was/were’ + (V+ing) + Object
I am eating pizza right now.
Subject + ‘is/am/are’ + (V+ing) + Object
I will be eating pizza when you arrive.
Subject + ‘will be’ + (V+ing) + Object
Perfect I had eaten all of the pizza when you arrived.
Subject + ‘had’ + Verb3 + Object
I have eaten all of the pizza.
Subject + ‘have/has’ + Verb3 + Object
I will have eaten all of the pizza by the time you arrive.
Subject + ‘will/have’ + (Verb3) + Object
Perfect Continuous I had been eating pizza for 2 hours when you arrived.
Subject + ‘had been’ + (V+ing) + Object
I have been eating pizza for 2 hours.
Subject + ‘have/has been’ + (V+ing) + Object
I will have been eating pizza for 2 hours when you arrive.
Subject + ‘will have been’ + (V+ing) + Object

रमेश स्कूल जाता है।

रमेश स्कूल जा रहा है।

रमेश स्कूल जा चुका है।

  • Present Perfect Continuous Tense

रमेश सुबह से स्कूल में है।

  • Past Indefinite Tense

मैंने खाना खाया।

  • Past Continuous Tense

मैं खाना खा रहा था।

  • Past Perfect Tense

मैं खाना खा चुका था।

  • Past Perfect Continuous Tense

मैं 20 मिनट से खाना खा रहा था।

  • Future Indefinite Tense

सोनू दिल्ली जाएगा।

  • Future Continuous Tense

सोनू दिल्ली जा रहा होगा।

  • Future Perfect Tense

सोनू दिल्ली जा चुका होगा।

  • Future Perfect Continuous Tense

सोनू सुबह ही दिल्ली चला गया होगा।

यह थे 12 प्रकार के टेंस के वाक्य, यदि आपको कुछ पूछना है तो नीचे दिये गए टिप्पणी बॉक्स का प्रयोग करें और अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त करें।

आपकी सुविधा के लिए मैं नीचे टेन्स के लेख का लिंक अपडेट कर रहा हूँ जिससे आपको समझने में और आसानी होगी।

  1. How Can I Learn English Grammar Tenses and Verb?
  2. Do Does और Did का प्रयोग सीखियें

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते है Verb यानि क्रिया को।

What is Verb in Hindi

क्रिया: क्रिया वह शब्द है जो यह बताता है की कर्ता (व्यक्ति, वस्तु या जानवर) क्या कर रहा है। जैसे – कपिल केला खा रहा है (“खाना” क्रिया है जो बताती है कि कपिल क्या कर रहा है।)

हिन्दी में वर्ब के अंत में “ना” आता है जैसे लिखना, पढ़ना, कूदना, इत्यादि। कुछ क्रिया शब्दों में एक्शन नही होता अपितु किसी “स्थिति” या “होना” आदि के बारे में बताते हैं – जैसे महसूस होना, किसी चीज का अस्तित्व होना, आदि।

What are the 4 types of Verbs?

  1. Action Transitive
  2. Action Intransitive
  3. No Action to be
  4. No Action Linking

वैसे वर्ब 5 प्रकार के होते हैं, लेकिन यह 4 मुख्य होते हैं। पाँचवाँ प्रकार होता है जिसे Helping Verb कहा जाता है।

अधिक जानकारी के लिए आप क्रिया क्या है वाला लेख पढ़ सकते हैं।

इंग्लिश लिखना वाकई में काफी कठिन होता है क्योंकि जब आप लिखते हैं आपके बाद उसे कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ता है तो यह आवश्यक है कि आप उसे सही प्रकार से लिखे इसलिए ही अब मैं आपके साथ इंग्लिश के कुछ बेसिक रूल शेयर करने जा रहा हूँ।

What are the basic rules of Grammar?

  1. Use Active Voice
  2. Link Ideas with a Conjunction
  3. Use a Comma to Connect Two Ideas as one
  4. Use a Serial Comma in a List
  5. Use the Semicolon to join two ideas.
  6. Use the simple present tense for habitual actions
  7. Use the present progressive tense for the current action
  8. Add “ed” to verbs for the past tense
  9. Use Perfect Tense

Download English Grammar PDF in Hindi and English

यहां से आप English Grammar Book Free Download कर सकते हो।

Name File Size Download Link
Learning English grammar 50.85 KB PDF Download
Tenses table with examples pdf free download
53.15 KB PDF Download
Learning basic English grammar book 2 pdf
2.16 MB PDF Download
Learning basic grammar pdf free download (book 1)
6.12 MB PDF Download
English Grammar Full Version PDF
1.93 MB PDF Download
English Grammar PDF Free Download
4.81 MB PDF Download
Best English Grammar Book in Hindi PDF Free Download
4.6 MB PDF Download

How can I improve my grammar skills?

यदि आपके जेहन में यह सवाल आता है कि इंग्लिश ग्रामर को कैसे याद करें तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि इसके लिए आपको अच्छी प्रैक्टिस की जरूरत होगी, और ग्रामर के लिए तो आपको इंग्लिश को लिख कर देखना होगा क्योंकि तभी आपको गलती के बारे में ज्ञात हो सकेगा।

Which is the best English grammar book in India?

वैसे तो मार्केट में आपको एक से बढ़ के एक पुस्तक मिल जाएगी जिसकी मदद से आप ग्रैमर सीख सकते हैं, लेकिन फिर भी मैं आपको टॉप 8 किताबों के नाम बता रहा हूँ आप चाहे तो इन में से कोई भी पुस्तक को ऑनलाइन ऑर्डर कर के अपने घर ला सकते है।

  1. Wren & Martin High School English Grammar and Composition Book (Regular Edition)
  2. English Grammar & Composition Very Useful for All Competitive Examinations
  3. Word Power Made Easy: The Complete Handbook for Building a Superior Vocabulary
  4. English Grammar in Use, R. Murphy (Cambridge)
  5. Oxford Practice Grammar Intermediate, J.Eastwood (Oxford)
  6. Oxford Practice Grammar Advanced, G.Yule (Oxford)
  7. Grammar for IELTS, D.Hopkins
  8. Basic English Grammar, B.Azar (Prentice Hall Regents)
Which app is best for English grammar?

आपके प्ले स्टोर में एक से बढ़ के एक बेहतर एप्लिकेशन मौजूद हैं जिनके प्रयोग से ग्रामर सीख सकते है, मैं आपके साथ 10 एप्लिकेशन के नाम शेयर करने जा रहा हूँ। आप इन में से कोई भी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

  • English Grammar Study Book
  • Oxford Grammar & Punctuation
  • Grammarly
  • Dictionary – Merriam – Webster.
  • 7Little Words
  • MadLibs
  • Crosswords Classic
  • Grammar Girl App
  • English Grammar
  • The Grading Game

अंत में मैं बस आपसे इतना कहना चाहूँगा कि इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना ना भूलें।

English Grammar PDF से संबंधित कुछ भी पूछना है तो टिप्पणी बॉक्स का इस्तेमाल करें।

– English Grammar Book PDF Free Download

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *