अगर आपकी सेविंग में थोडा बहुत पैसा बचता है और उन बचे हुए पैसो से आप और पैसा बनाना चाहते हो तो म्यूच्यूअल फण्ड एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप लाखों, करोड़ों कमा सकते हो| और आज इस लेख में मै आपको म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें, इसके फायदें और निवेश करने के तरीके बताऊंगा जिससे आपको इस विषय में अच्छे से और ज्ञान प्राप्त हो सके.
नमस्कार प्रिय दोस्तों, मै हिमांशु ग्रेवाल आपके लिए एचडीएफसी बैंक के म्यूच्यूअल फंड्स की पूरी जानकारी लेकर आया हूँ|
इस चैप्टर में आप जानेंगे की कैसे आप म्यूच्यूअल फंड्स के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं (HDFC Mutual Fund Direct Plan in Hindi), इससे आपको क्या फायद होगा.
आज हम आपको इस म्यूच्यूअल फंड्स के फायदे और नुकसान सहित पूरी जानकारी हिंदी में बताने का पूरा प्रयास करेंगे.
दोस्तों, म्यूच्यूअल फण्ड हम दो तरीके से करते हैं:-
- लम्प सम्प (Lump Sum)
- (SIP) सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
Lump Sum Mutual Fund Meaning in Hindi
Lump Sum Mutual Fund का मतलब यह है की अपनी राशि (पैसे) को किसी भी Mutual Fund Scheme में एक बारी में लगाना लम्प सुम म्यूच्यूअल फण्ड कहलाता है| कम से कम Lump Sum Mutual Fund में आप मिनिमम 5000/- रुपया से शुरुआत कर सकते हो|
इसके बाद आता है ‘एसआईपी’ (Systematic Investment Plan)
एक्सपर्ट्स की माने को SIP में निवेश करना बहुत ही अच्छा माना गया है| इसमें आप अपने बैंक खाते से कुछ राशि हर महीने म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में निवेश कर सकते हो.
एसआईपी में आप कम से कम आप 500/- रुपया से शुरुआत कर सकते हो| अगर आपको इस विषय में और अधिक जानना है तो आप (SIP) सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है? वाला लेख पढ़ सकते हो.
चलिए अब हम वापिस से अपने टॉपिक पर आते है और सीखते है की एचडीएफसी म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें ?
जरुर पढ़े : शेयर बाजार क्या है? (शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हिंदी में)
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें – Buy HDFC Mutual Fund Online India (Direct Plain) in Hindi
नोट : इस लेख में, मै आपको SIP में निवेश कैसे करें इस विषय में बताऊंगा| अगर आप Lump sum में निवेश करना चाहते हो तो उसका भी सैम वही प्रोसेस है जो एसआईपी का है|
स्टेप 1. सिप म्यूच्यूअल फण्ड इन हिंदी
एच डी एफ सी बैंक भी सभी बैंक्स और कंपनी की तरह म्यूच्यूअल फंड्स आल्लोट करती है और इन म्यूच्यूअल फंड्स में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए हमें गूगल पर जा कर “HDFC Mutual Fund” लिखना है.
जब आप गूगल पर HDFC Mutual Fund लिखते हो तो आपके सामने hdfcfund.com करके एक वेबसाइट आएगी| आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक पेज आयेगा, आपको उस पेज को ध्यान से पढ़ना है| उसी पेज पर नीचे की तरफ आपको HDFCMF Online लिखा हुआ दिखेगा और उसके नीचे Invest का बटन दिखेगा, तो आप Invest वाले बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 2. HDFC SIP in Hindi
दोस्तों एचडीएफसी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करने के लिए ऊपर इन्वेस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके सामने दो पॉइंट आयेंगे.
- एक नीले रंग
- दूसरा लाल रंग में देखेंगे
जिसमे नीले पॉइंट में लिखा है| [ I AM NOT A US PERSON/RESIDENT OF CANADA] और लाल वाले पोईन्ट में [ I AM US PERSON/RESIDENT OF CANADA]
तो दोस्तों मै आपको बता दूँ की अगर आप इंडिया के हैं तो आपको नीले वाले आप्शन पर क्लिक करना है| नीले वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
स्टेप 3. SIP Investment in Hindi
नीले वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नये लिंक ओपन हो जायेंगे जिसमें से आपको शुरुआत में लिखे लिंक [ NEW INVESTOR ] पर क्लिक करना है| क्योंकि आप नयें इन्वेस्टर हैं और एचडीएफसी में आपने पहली बार म्यूच्यूअल फण्ड के लिए अप्लाई किया है.
स्टेप 4. Invest in HDFC Mutual Funds Online in Hindi
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक [DECLARATION] का पेज आएगा| इसमें भी आपको पहले की तरह ही नीले और लाल रंग के दो पॉइंट दिखेंगे और फिर आपसे पूछा जायेगा नीले में [I AM NOT A US PERSON/RESIDENT OF CANADA], लाल में [I AM A US PERSON/RESIDENT OF CANADA] तो आपको पहले की तरह ही नीले वाले पर क्लिक करना है.
स्टेप 5.
नीले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा| उस पेज को पुरा पढ़ लेना, समझ लेना और पढ़ने के बाद ऊपर लिखे I HAVE READ AND ACCEPTED THE TERMS & CONDITIONS पर क्लिक कर देना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाये.
स्टेप 6.
कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Application Form आएगा और जिसमे आपके 4 स्टेप आएंगे और उन स्टेप्स को आपको ध्यान से पढ़ कर पूरा भरना है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये स्क्रीनशॉट को देख सकते हो.
पहले स्टेप में आपको मोड ऑफ़ होल्डिंग (Mode ऑफिस Holding) बताना है जिसमे पहले से ही सिंगल लिखा होगा और Category में दो आप्शन आएंगे| पहला Individual और दूसरा Minor under Guardian.
इसका मतलब है की अगर आप की उम्र 18 से उपर है तो आपको Individual पर क्लिक करना है और यदि 18 से कम है तो Minor under Guardian पर क्लिक करना है| अब Status की बात आती है तो आपका Status Residential ही होगा.
अब Unit Holder का Pan No. पूछा जायेगा तो आप अपना पैन नंबर लिख देना, उसके बाद Gender पूछा जायेगा male/female तो लिख देना| फिर Date of Birth (DOB) का आप्शन आएगा| उसमे आप अपनी जन्मतिथि लिखदे.
सारी डिटेल भरने के बाद आखिर में आपको GO पर क्लिक करना है.
Mode of Holding : | Single |
Category : | Individual |
Status : | Resident Individual |
PAN Number : | AMNXXXXX |
Gender : | Male / Female |
DOB : | 14-Aug-1996 |
स्टेप 7. म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें हिंदी में सीखिये
Go पर क्लिक करने के बाद आपके सामने UNIT HOLDER INFORMATION का पेज आएगा| आपको उसे पूरा भरना है|
पेज को भरना ज्यादा कठिन नहीं है| पिन कॉलम (Pin Code) में KYC के अनुसार जो पिन कोड है वो भर दे| जिस पर केवल लाल रंग का सितारा * लगा हुआ है वो ही भरना जरुरी है| और फिर अपना मोबाइल नंबर लिखना है जिस पर एक SMS आयेगा और जिसमें एक OTP पिन लिखा होगा जिसे आपको यहाँ भरना है और Submit कर देना है.
आपके Pan Card में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए| अगर आपको इस स्टेप को समझने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे दिए गये स्क्रीनशॉट को देख सकते हो और कमेंट करके हमसे कुछ भी पूछ सकते हो.
स्टेप 8.
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमे आपको USER ID बनानी पड़ेगी|
तो सबसे पहले आप अपनी Email ID डालो| अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी नही है और आप अपनी न्यू ईमेल आईडी बनाना चाहते हो तो इस लेख को पढ़े » जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाये?
अब आपको User ID लिखनी है| इसमें आप कोई भी नाम लिख सकते हो| जैसे उदाहरण के लिए मैंने HIMANSHUGREWAL लिखा है|
जब आप यह दोनों भर लेते हो तो आपको Send OTP पर क्लिक करना है| अब आपने जो ईमेल आईडी डाली है उस ईमेल आईडी पर आपके पास एक मेल आया होगा जिसमे OTP होगा| तो आप मेल ओपन करें, OTP कॉपी करें और अपनी स्क्रीन में डालके Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 9. How To Invest in HDFC Mutual Funds in India in Hindi
सबमिट करने के बाद आपके सामने पासवर्ड बनाने को कहा जायेगा जिसमे Choose Security Question आएगा जिसमें आपको अपने अनुसार पासवर्ड बनाना है और Submit करना है.
स्टेप 10. HDFC Mutual Funds SIP Plan in Hindi
सबमिट करने के बाद आपके सामने Details of UNIT HOLDER का पेज आएगा आपको उसे पढ़ कर भरना है जैसे:-
- Nationally : India
- Address Type : Residential, नही तो ये आप अपने हिसाब से भर देना.
- Occupation Details : इसमें आपको अपना काम बताना है की आप किस तरीके का काम करते हो जिससे आपको पैसे आतें है.
- Gross Annual Income : अपनी पूरी साल की कुल आय बतानी है या फिर शुद्ध आय एक दिन की आय भी बतानी है.
- Politically Exposed Person (PEP) Status : आखिर में आपसे पूछा जाएगा की आप राजनीति के तोर पे दोषी हो या नहीं| तो आपको Not Applicable भरना हैं और आगे NO पे क्लिक करके CONTINUE पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 11. Buy HDFC Top 200 Direct Growth Plan in India
तो दोस्तों अब आप स्टेप 2 पे आ गए हो और आपको अब नॉमिनेशन (Nomination) के लिए यहाँ पर आपके लिए दो option आते हैं.
- I wish to nominate as under
- I do not wish to nominate
तो दोस्तों ये तो आपको अपने अनुसार ही भरना है| यदि आप किसी को Nominate करना चाहते हो तो नाम, पता, जन्मतिथि बता सकते हो.
लोग अपने माँ, पिता, पत्नी, भाई, बहन के नाम Nominate करते हैं| तो जो भी आपको सही लगे आप कर सकते हो| आप एक से ज्यादा nominee रख सकते हैं और यदि अप किसी को नॉमिनी नही रखना चाहते हो तो (2.) दुसरा वाला पॉइंट क्लिक कर सकते हैं और Submit कर सकते हैं.
स्टेप 12. HDFC Mutual Fund Kaise Shuru Kare
प्रिय निवेशको, म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें उसका अब तीसरा स्टेप भी आ गया है जिसमे आपको बैंक डिटेल भरनी हैं जैसे की:-
- Bank name : आपके बैंक का नाम|
- Account Type : इसमें अकाउंट किस तरह का है बचत खाता है या फिर चालु खाता है वो भरना है|
- Account Number : अपना बैंक अकाउंट नंबर डाले|
- Re- enter Account Number : इसमें दुबारा अकाउंट नंबर देना है|
- MICR Code : यह कोड आपको आपके बैंक पासबुक में मिल जायेगा|
- IFSC Code : यह कोड आपको आपके बैंक पासबुक में मिल जायेगा|
अखीर में आपको एक CHEQUE अपलोड करना है जो की बैंक की जानकारी के लिए देना जरुरी है|
सब स्टेप को एक बार अच्छे से चेक करे की कोई गलती तो नही हो गई है| सब चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे और आगे बढे.
स्टेप 13.
निवेशको, आखिर में आपका स्टेप 4 भी आ ही गया जिसमे आपकी अभी तक भरी हुई सारी डिटेल दी गई हैं| ध्यान से चेक कर लीजिएगा और यदी कुछ गलत लगता है तो आप उसे एडिट भी कर सकते हो.
सारी डिटेल अच्छे से चेक करने के बाद आपको TRANSACT NOW पर क्लिक करना है.
स्टेप 15.
आपका folio number क्रिएट हो चूका है| अब आपको Continue To Login पर क्लिक करना है और जो आपने यूजरनाम और पासवर्ड रखा था उसका डालकर लॉग इन करना है.
How to Invest SIP in HDFC Direct Plan in Hindi
स्टेप 14. SIP में निवेश कैसे करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा जिस पर Account Summary, Transaction और Other options लिखा हुआ आयेगा.
अब आपको तो नया फण्ड लेना है (SIP चालू करने के लिए) तो आप Transaction => Systematic Transaction => Systematic Investment Plan (SIP) पर क्लिक करने है.
स्टेप 15. सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान
जब आप Systematic Investment Plan (SIP) पर क्लिक करोगे तो अगले पेज पर आपके सामने 2 आप्शन आएंगे|
- Register SIP
- SIP Details
तो New SIP Buy करने के लिए आपको Register SIP पर क्लिक करना है.
स्टेप 16. HDFC Online SIP Registration Form
अब आपके सामने Steps for Online SIP Registration का आप्शन आएगा| तो आप पेज को अच्छे से पढ़े और फिर नीचे की और आपको SIP Registration Throught : √ eMandate / Standing Instruction लिखा हुआ दिखेगा| तो आप उस पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद आपको अपना Bank select करना है| बैंक सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 17. एचडीएफसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें
अब आपके सामने HDFC Mutual Fund Schemes List का आप्शन आएगा| तो आप जिस स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हो उस स्कीम को चयन करें.
- सबसे ऊपर आपका Folio Number आएगा|
- Investor Name में आपका नाम लिखा होगा|
- Invest through a distributor : इसमें आप No पर क्लिक करें क्यूंकि आप किसी ब्रोकर की मदद से नही बल्कि खुद डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर रहे हो|
- Scheme Type : All
- Schemes : यहाँ पर आपको अपना म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करना है| जिस म्यूच्यूअल फण्ड में आपको इन्वेस्ट करना है| उदाहरण के लिए मैंने HDFC Small Cap Fund Direct Plan सेलेक्ट करा है| ऐसे और भी बहुत सरे MF है| जैसे :- HDFC Mid Car Opportunities, HDFC Top 200 Fund, HDFC Balanced Fund etc. आपको जो ठीक लगे आप उसमे इन्वेस्ट करें.
- Dividend Option : इसको अपने हिसाब से भरले|
- SIP Frequency : आप पैसे किस तरह अपने बैंक से कटवाना चाहते हो तो आप Monthly सेलेक्ट करले|
- Installment Amount (INR) : कितने रुपया आप महिना इन्वेस्ट करना चाहते हो वो लिखे| कम से कम आप 500 रुपया इन्वेस्ट कर सकते हो|
- SIP Date (1st) Installment : किस तारिक से आप पैसे कटवाना चाहते हो|
- Number of Installments : कितनी बार पैसे कटवाना चाहते हो| (इसको आप फ्यूचर में बड़ा भी सकते हो)
- सारी डिटेल्स को अच्छे से चेक करले फिर Terms and Conditions पर क्लिक करें.
- अब सबसे नीचे Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 18. How To Start SIP Online in HDFC Mutual Fund
जब आप सारी डिटेल भर देते हो और सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हो तो नेक्स्ट पेज पर आपके सामने Digital Mandate का आप्शन आएगा| जिसको आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो|
इसमें नेट बैंकिंग के जरिये आपके बैंक अकाउंट से 1 रुपया कटेगा| तो आप Pay 1.00 पर क्लिक करके 1 रुपया कटवाए|
स्टेप 19. ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें ? (डिटेल)
अब आपका म्यूच्यूअल फण्ड एक्टिव हो चूका है| जैसे की आप तस्वीर में देख रहे हो| वहा पर Thank You ! का एक मेसेज दिखेगा| इसमें आपको आपके म्यूच्यूअल फण्ड की सारी डिटेल दिख जाएगी|
इस वाले आप्शन में आपको सबसे पहले SIP Registration Number दिखेगा| जिसको Unique Registration No. भी कहते है| इसका इस्तेमाल हम बाद में करेंगे, तो इसको सेव रखे.
स्टेप 20.
दोस्तों, अभी आपको एक और काम करना है| आपको अपनी net banking ओपन करनी है और आपको वहाँ biller add करना है| हम यह ऐड इसलिए करते है जिससे आपके सभी SIP Mutual Fund Installment अपने आप आपके बैंक अकाउंट से फिक्स डेट पर withdraw हो सके.
तो बिलर ऐड करने के लिए आप अपनी नेट बैंकिंग ओपन करें और लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद Bill Payments या BillPay & Recharge पर क्लिक करें|
नोट : यह जो स्टेप मै आपको बता रहा हूँ यह मै अपने एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग से बता रहा हूँ| तो सभी बैंक का प्रोसेस सैम ही है| तो आप अच्छे से देख लेना और कंफ्यूज मत होना|
BillPay & Recharge पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करें|
अब आपको वहाँ My Billers लिखा होगा, तो आप उसपर क्लिक करें फिर Add & Pay Bills पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Biller Category का आप्शन आएगा| तो आप Mutual Fund को सेलेक्ट करें और किस कंपनी का म्यूच्यूअल फण्ड चूस करा है उसको सेलेक्ट करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 21.
अब आपको Unique Registration No. लिखना है| URN आपका SIP Registration Number है| तो आप वो लिखे.
अब आपको Biller Nick Name / Short Name लिखना है तो आप कुछ भी लिख सकते हो| मैंने HDFCSMALLC लिखा है जिससे मुझे पता चले की मेरी स्कीम कोन सी है|
अब सारे आप्शन को एक बार देख ले और अच्छे से भर ले|
अमाउंट डाले फिर कैसे आप पैसे कटवाना चाहते हो वो सेलेक्ट करें| सारी डिटेल भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
अब आपको कुछ नही करना| जो तारिक और अमाउंट आपने सेलेक्ट करी होगी| उतने पैसे उसी दिन आपके बैंक अकाउंट से कट जायेंगे|
दोस्तों, जितना हो सके म्यूच्यूअल फण्ड को लम्बे समय के लिए करें जैसे की 25 से 30 साल| जितना ज्यादा आप पैसे सेव करेंगे उतना ज्यादा भविष्य में आपको इसका फायदा मिलेगा|
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें उसकी पूरी जानकारी मैंने आपको बता दी है| अगर आपको अभी भी इस विषय में कुछ पूछना है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और जितना हो सके इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो जिससे और लोग भी अपने पैसे बचा और बड़ा पाए.
आपके पसंद के लेख⇓
- घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने के 5 आसान और सरल उपाय
- वीसा कार्ड क्या है और कैसे करे इसको ऑनलाइन अप्लाई ?
- क्रेडिट कार्ड की जानकरी – Credit Card क्या है?
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट क्या होता है?
- एसएससी क्या है SSC की तैयारी कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
- आईपीएस और आईएएस की तैयारी कैसे करें?
1.) agar RS 500 Installment h and 25 year tak jama kre ke bad vapse kitna milaga. yani es par kitna biyaj milaga.
2.) agar 25 year installment nhi bhar kbhi pese ki jarut hogi to bich me pese vapse le sakte h kya
1. आपको कितना ब्याज मिलेगा इसकी कोई गारेंटी नही है| क्यूंकि यह मार्किट पर डिपेंड करता है| अगर अनुमान लगाऊ तो 500 रुपया / महिना 25 साल तक => 1 लाख 50 हजार दिये तो आपको 15 से 30 लाख रुपया मिल सकता है|
2. आप अपने पैसे जब मर्जी ले सकते हो| जब आपका मन करें|
Bahut hi acchi jankari share ki hai aapne aise hi hamari help karte raho
Bhut achi post hai sir ache tarike se samjhya aapne
Bahut achi or helpful jankari, thanks for sharing.
sir bahut hi acchi aur helpful post likhi hai aapne
Thanks