Advertisement
Will Have To and Let

Let को और Will Have To को इंग्लिश में कैसे यूज़ करे (English Grammar Sentences)

दोस्तों रोज़ की तरह आज फिर मै आपके लिए एक नया चैप्टर ले के आया हूँ जिसमे आप सीखेंगे की थ्योरी में Let and Will Have To को English sentences में कैसे यूज़ करें वो जानेंगे.

सबसे पहले हम सीखेंगे की let का यूज़ कैसे, कब और कहा करना है| तो चलिए बिना देर किये हम शुरू करते हैं.

इससे पिछले चैप्टर में मैंने आपको has to and have to के विषय में पढ़ाया था| उस चैप्टर को पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे ⇒ How to use Has to / Have to

Linkers in English Grammar : इंग्लिश के जरुरी शब्द जो आपकी जिंदगी में इस्तेमाल होते है|

Use of Let in English Grammar in Hindi Example

Use of Let and Will Have To Example

दोस्तों किसी भी शब्द के इस्तेमाल से पहले हमे उसका मतलब अच्छे से जान लेना चाहिए-

Let का मतलब ⇒ चलो होता है|

ये तो था hindi meaning of let. लेकिन दोस्तों आपने तो सुना ही होगा की एक इंग्लिश के शब्द का हिंदी में 4-5 मतलब होते हैं| ठीक वैसे ही यह let को theory में इस्तेमाल करते समय इसका मतलब बदल जायेगा, आइये सीखते हैं कैसे-

चलिए उदाहरण के ज़रिये हम समझते हैं Let का मतलब-

  1. Let me go ⇒ मुझे जाने दो
  2. Let’s go ⇒ चलो चले

देखा आपने शब्द एक ही लेकिन अर्थ दो वो भी अलग-अलग| आज हम पहले example में जो let का मतलब है उसके बारे में सीखेंगे-

grammarly
पहचान होगी ⇒ ने दो
रूल ⇒ let + subject + V1st

चलिए अब हमे Id और Rules दोनों बाते पता लग गई तो अब हम सीखते हैं की Let ka use kaise kare example ke sath.

मुझे पहले जाने दो|
Let me go first.

हिमांशु को बोलने दो|
Let Himanshu speak.

देखा आपने आसान है ना? ठीक इसी तरह आप भी कुछ हिन्दी के वाक्य लीजिये और उनको इंग्लिश में लिखने की प्रैक्टिस कीजिये.

How to use of Will Have To in Hindi Sentences

Will have to का यूज़ हम तब करते हैं जब हमे किसी बात को करने में मज़बूरी भाव प्रकट करना हो.

पहचान : पड़ेगा, पड़ेगी, पड़ेगे| - ना होगा, ना होगी, ना होंगे|
रूल : subject + will have to + V1st + object

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं.

मुझे खाना पड़ेगा|
I will have to eat.
I will not have to eat.
Will I have to eat?
Why will I have to eat?

ये था एक उदाहरण जिसमे आपने सिखा will have to का इस्तेमाल कैसे करे| अब आपकी प्रैक्टिस की बारी तो आईये शुरू करते है.

तुम्हे जाना ही पड़ेगा|
………………………..

तुम्हे सोना ही पड़ेगा|
……………………….

मुझे आज घर पर ही रहना पड़ेगा|
……………………………………….

तुम्हे सरोजनी मार्किट आज चलना ही पड़ेगा|
…………………………………………………..

तुम्हे दूध पीना ही पड़ेगा|
……………………………….

तुम्हे maths की प्रैक्टिस करनी ही पड़ेगी|
………………………………………………..

राहुल को डाइट फॉलो करना ही पड़ेगा|
……………………………………………..

ये थे कुछ वाक्य जिसमे आपको will have to को इस्तेमाल कर के अंग्रेजी के सेंटेंस बनाने हैं|

दोस्तों speaking english अगर आप सीखना चाहते हो तो आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल ज्यादा और अपने पेन और कॉपी का इस्तेमाल कम करना होगा|

दोस्तों अगर आपको let और will have to के रूल याद हो गया हो और इसका इस्तेमाल कब और कहा करना है ये भी सिख गये हो तो अब आपको एक पिक्चर राउंड की प्रैक्टिस करनी चाहिए जिसमे आप इन दोनों शब्दों पर ज्यादा ध्यान दे.

पिक्चर राउंड के बाद आप अपने दोस्तों के साथ बैठिये और ग्रुप राउंड डिस्कशन की प्रैक्टिस कीजिये|

मै आपको जो भी स्टेप फॉलो करने के लिए बोलता हूँ उसको आप अच्छी तरह से फॉलो कीजिये इससे आपकी english improve होगी.


इनको भी पढ़े ग्रुप डिस्कशन टॉपिक⇓

थ्योरी ⇓

इंग्लिश के शुरुआती चैप्टर ⇓


दोस्तों आज का ये आर्टिकल यही समाप्त होता है| अगर आपको मेरा ये आर्टिकल समझ में आया हो और अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर ज़रूर कीजिये.

अगर आपको Let और Will have to के विषय में अभी भी कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके या फिर आप इस नंबर पर कॉल करके हमसे पूछ सकते हो. 9899515434 (Aakil sir)

Similar Posts

20 Comments

  1. Sir
    mujhe getting ka use karna sikhna hai. mujhe ye samaj m. nahi ata hai ki jab hum bolte hai ki. m late ho raha huan. to bolenge I am getting late lakin yaha getting kiyon aya aur iss ki phechan kiya hai ki getting kahan kahan use hoga Please explain easy way Meri ID hai. schindeewan6466 @ gmail.com

  2. Good job dude u are doing very well this is common problem of our country and u are doing explain so easily but tell me one thing that I know all the sentences and rules of grammar but I never keep remember any words more than one or two days so please suggest me to keep remember these words.

      1. thank you so much Himanshu sir
        Becouse of you i am improving my english.
        i am very thanksful to you sir

  3. Sir mujhe english speaking seekhna h ….pr sir main pehle hindi sochta hu..fir english me translate krta hu..
    Ap mujhe kuch aisa btaye ki m bina soche smjhe english bol du..???????????
    My email [email protected]

  4. Sir, mujhe let or make/ made wali sentences banane me porablem horhi h. So could you explain me sir plz. …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *