Advertisement
इंटरनेट क्या है फायदे और नुकसान

इंटरनेट क्या है – What is Internet in Hindi

आप सभी के पास 3G, 4G Mobile है, आप सभी इंटरनेट का उपयोग करते है, क्या आपने कभी सोचा है की आप लोग जो इंटरनेट प्रयोग करते है ये क्या है किसने बनाया है? आपके मन में ऐसे सवाल आये तो होंगे| लेकिन आपने कभी इस बारे में जानने कि कोशिश की इंटरनेट क्या है ?

वैसे भी आप किसी चीज का इतना उपयोग करते है तो आपको उसके बारे में जानकारी होनी ही चाहिए इंटरनेट क्या है और इंटरनेट से हमे क्या फायदे है और इंटरनेट के क्या नुकसान हो सकते है.

आज का समय और दौर ऐसा बन गया है की इंटरनेट हमारी जरूरत बन गयी है| इसके बिना हम एक दिन भी नहीं रह सकते है और आज कल के तो छोटे बच्चे भी इंटरनेट का इतना उपयोग करते है|

उन्हें फोन उठाते ही सबसे पहले इंटरनेट चलाने की धुन लगती है| पता है नहीं की इंटरनेट होता क्या है|

तो आइये हम सरल भाषा में जानते है की इंटरनेट क्या है ?

जरुर पढ़े » इंटरनेट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

इंटरनेट क्या है – What is Internet in Hindi

History Of Internet in Hindi

सीधी और सरल भाषा में इंटरनेट एक नेटवर्क का जाल है| इसे  नेटवर्किंग या इंटरनेट की भाषा में ट्रांसमिशन मीडिया (Transmission Media) कहते है|

यह एक तार की तरह है जो हर जगह फैली हुई है और यह तार जानकारी का भण्डार है.

grammarly

इसमें आपको हर तरह की जानकारी मिलेगी चाहे वो किसी भी चीज से सम्बन्धित हो जैसे:- पढ़ाई, लिखाई, खाना, हेल्थ कोई भी टॉपिक क्यों ना हो अगर आप उसे इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको उसके बारे में जानकारी जरूर मिलेगी.

कुछ छोटे छोटे पॉइंट्स में हम आपको बताते है इंटरनेट क्या है ?

इंटरनेट की परिभाषा – इंटरनेट का महत्व

  1. इसे World Wide Web के नाम से जाना जाता है यह वर्लड वाइड नेटवर्क है|
  2. यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है|
  3. यह Information का भंडार है|
  4. यह Router और Server के जरिये दुनिया के सारे Computer’s को आपस में जोड़ता है|

इंटरनेट चलता कैसे है – Information About Internet in Hindi

आप सभी के मन में ये सवाल भी जरूर आता होगा कि इंटरनेट चलता कैसे है, इंटरनेट जोकि नेटवर्क की तारो का संग्रह है ये चलता कैसे है?

इंटरनेट ऑप्टिकल फाइबर केबल के द्वारा चलता है| 8 लाख से भी ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल समुद्र के अंदर नीचे बिछी हुई है क्यूंकि ये केबल समुद्र में बिछी हुई है तो समुद्र में तो बड़े बड़े जहाज भी चलते है|

जहाज से इन तारों को कोई दिक्क्त तो वैसे नहीं होती लेकिन 13 जनवरी 2008 को Egypt में ऐसा हादसा हुआ था जिसकी वजह से Egypt का 70% नेट बंद हो गया था|

लेकिन अब टीम पहले से ही तैयार रहती है| यदि इन केबल में कोई भी दिक्क्त आती है तो टीम इसे तुरंत ठीक कर देती है.

इंटरनेट का इतिहास हिंदी में – History Of Internet in Hindi

अमेरिकी रक्षा विभाग UCLA ने और स्टेनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कम्प्यूटर को आपस में नेटवर्किंग करके सन् 1969 में इंटरनेट की रचना की थी|

उसके बाद 1979 में ब्रिटिश डाकघर ने अपना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर बनाया है| यह एक नई प्रौद्योगिकी थी| इसके बाद कई कंपनी ने एक बेहतर कंप्यूटर का निर्माण किया.

हम इंटरनेट पर जिन वेबसाइट और वेब पेजेज का उपयोग करते है| इसका आविष्कार टिम बर्नर्स ली ने किया था|

ब्राउज़र और लिंक का संचालन इंटरनेट को और सुविधा जनक करने के लिए किया गया| वर्ल्ड वाइड वेब इसिलए बनाया गया| जिससे धीरे धीरे करके इंटरनेट पूरी दुनिया में जाल की तरह फेल गया और आज हर व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग कर रहा है.

एक बार जरुर पढ़े ⇓

इंटरनेट व उसके प्रयोग – Advantages Of Internet in Hindi

वैसे तो आप सभी इंटरनेट का प्रयोग करते है और सभी बेहतर जानते है की इंटरनेट क्या है और इसका उपयोग कैसे करें, इंटरनेट कैसे चलाते है इत्यादि.

अब मै आपको इसका उपयोग करने के कुछ पॉइंट बता रहा हूँ जो इस प्रकार है.

  1. इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोग किसी भी व्यक्ति से आप कभी भी कही भी जुड़ सकते है.
  2. इंटरनेट की एक सुविधा ईमेल जिसके द्वारा आप किसी को भी मेल कर सकते है और कोई भी फाइल भेज या मंगवा सकते है|
  3. व्हाट्सएप्प बहुत चर्चा में है| इसके द्वारा आप मेसेज कर सकते है, विडियो कॉल कर सकते है और चैटिंग के द्वारा किसी से भी जुड़े रह सकते है|
  4. ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है किसी भी सब्जेक्ट के बारे में आपको कोई भी जानकारी चाहिए उसे सर्च करें और जानकारी पा सकते है|
  5. डिजिटल दुनिया से जुड़ सकते है| आज कल टीवी, रिचार्ज, बिल का भुगतान ऑनलाइन डिजिटल तरिके से होता है जो आप बहुत ही आसान तरिके से कर सकते है.
  6. इंटरनेट बेकिंग का उपयोग करके कभी भी किसी को भी आप पैसे दे सकते है और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है| इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  7. मैप एप्प की सुविधा से आप कभी भी अगर रास्ता भूल जाते है या फिर किसी अनजान जगह जाते है जो आपको रास्ता न पता हो तो इंटरनेट पर आप तुरंत लोकेशन चेक करके खुद को सही जगह लेजा सकते है.
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी – Internet History in Hindi

हमारे भारत में सबसे पहले इंटरनेट 15 अगस्त 1995 में ( VSNL – Videsh Sanchar Nigam Limited ) विदेश संचार निगम लिमिटेड के द्वारा इंटरनेट सुविधा शुरू की गयी थी.

वैसे तो भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में ही हो गयी थी लेकिन तब इंटरनेट की सुविधा केवल एजुकेशनल एंड रिसर्च कम्युनिटी को ही थी|

इसके बाद 1995 में इस सर्विस को publicly लांच किया गया| इसके बाद भारत में सबसे पहली ईमेल साइट बनी जिसका नाम रेडिफमेल रखा गया| यह 1996 में बनी थी.

इंटरनेट के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • बड़े बड़े शहरों और गाँव में आज इंटरनेट उपलब्ध है|
  • सन् 1996 ने रेडिफमेल नाम की ईमेल साईट की शुरुआत हुई|
  • भारत की सबसे मशहूर वेबसाइट naukri.com की शुरुआत सन् 1997 में हुई| जिसको आज पूरा भारत जानता है|
इंटरनेट के फायदे और लाभ – इंटरनेट पर निबंध

Advantages Of Internet in Hindi

#1. मनोरंजन के लिए हम इंटरनेट का सबसे अधिक प्रयोग करते है जैसे की फिल्म देखना, यूट्यूब तो ऐसा एप्प है जहां आप किसी भी टॉपिक पर विडिओ पा सकते है.

आप जो भी सर्च करेंगे आपको यूट्यूब पर वही मिल जायेगा और यह भी मनोरंजन का ही साधन है| मूवीज देखना, गाने सुनना, गाने डाउनलोड करना आदि.

#2. Google Search Engine का उपयोग करके किसी भी बात का तुरंत जवाब पाना और कोई भी जानकारी विस्तार से जानना और गूगल असिस्टेंट तो इस मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

आप बस क्लिक करो जो भी सर्च करना है उसे लिखने की जगह कह दो| तुरंत आपको जवाब मिल जायेगा| आपको किसी को कॉल या मेसेज भी करना हो तो वो भी आप Google Assistant से बोल कर कह सकते है.

#3. सोशल मीडिया इंटरनेट की ही दी हुई सुविधा है| सोशल मीडिया में जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, ट्विटर अन्य और भी कई प्लेटफार्म है जिनके द्वारा आप लोगो से जुड़े रह सकते है, उनसे बात कर सकते है|

आप कितनी भी दूर बैठे व्यक्ति से आप विडियो कॉल करके उसे देख सकते है| दुनिया भर में कभी भी कही भी किसी से कनेक्ट हो सकते है.

#4. पढ़ाई करने के लिए भी यह एक बेहतर प्लेटफार्म है|

आज कल बच्चो के पास कोचिंग की फीस तो होती नहीं है लेकिन इंटरनेट पैक डलवाने के लिए पैसे जरूर होते है.

इंटरनेट पर कई ऐसी एप्लीकेशन है जो स्टडी के लिए ही है| जिनसे आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है और कोचिंग के पैसे बचा सकते है| इंटरनेट अच्छा साधन है पढ़ाई करने के लिए.

इंटरनेट के नुकसान पर निबंध – Disadvantages Of Internet in Hindi Language
  1. सबसे पहला नुक्सान तो यह है की बच्चे पढ़ाई करते करते या मूवी देखते हुए इंटरनेट पर गलत और बेकार की बाते भी सिख जाते है| अच्छी बात सीखने कि जगह गलत बात जल्दी पकड़ लेते है इसिलए जब भी बच्चे इंटरनेट चलाएं तो थोडा ध्यान रखे.
  2. बैठ कर ऑनलाइन गेम खेलना, मूवी देखना इन सब की वजह से बैठे बैठे कमर दर्द और आखे कमजोर हो सकती है जो कि बच्चो के लिए बहुत हानिकारक है| इंटरनेट चलने की वजह से आखे अगर कमजोर होती है तो फिर कमजोर होती ही चली जाती है| यह बहुत बड़ा नुकसान है.
  3. इंटरनेट पर बच्चे अलग अलग प्रोडक्ट देखते है और जिद करते है लेने की| इंटरनेट की वजह से बच्चे शौकीन भी बहुत ज्यादा हो जाते है| उन्हें नए नए शोक लगते है और फिर वो जिद्दी हो जाते है, जिद करने करने लगते है.
  4. हम अपनी सारी जानकारी आज कल अपने फोन में रखते है| बैंक अकाउंट हो, अपने एटीएम, पेटीऍम हर काम फोन के द्वारा ही करते है| ऐसे में हमारे फोन का हैक होने का भी खतरा होता है| इंटरनेट पर नोटिफिकेशन आती रहती है| हम Allow Allow करते रहते है| ऐसे में नेट के ही द्वारा हमारा डाटा चोरी हो जाता है.

आज हमने आप सभी को बताया की इंटरनेट क्या है इसके क्या फायदे है और क्या नुकसान है, कैसे इंटरनेट की शुरुआत हुई.

इंटरनेट की जानकारी होना सही है क्यूंकि जिस चीज का हम सबसे अधिक प्रयोग करते है उसके बारे में हमे कुछ भी नहीं पता तो ये ठीक नहीं है.

इस लेख में आपके इंटरनेट से लेकर सभी डाउट निकल जायेंगे| इसको मैंने आपको सरल भाषा में और सही जानकारी दी है| उम्मीद है की ये जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी.

अगर आपको इंटरनेट क्या है से सम्बंधित कुछ पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो| और इस जानकारी को अन्य लोगो के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ इत्यादि जगह शेयर करें.

Similar Posts

One Comment

  1. I liked your post very much … I hope everybody likes this post. And everyone should read it completely. You have done a very good post for the internet information. I want to thank you for sharing this post …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *