अगर आप भी ऑनलाइन लेन-देन करना चाहते हो, ऑनलाइन बिजली का बिल जमा, मोबाइल रिचार्ज, एलआईसी इत्यादि की पेमेंट घर बैठे करना चाहते हो तो पेटीएम एक बहुत अच्छा एप्प है जिसकी सहायता से आप यह सभी काम आसानी से कर सकोगे.
अगर आप उपर दी हुई सुविधा का उपयोग करना चाहते हो तो अभी अपना नया पेटीएम अकाउंट बनाये और इन सभी फीचर का लाभ उठाये.
8 नवम्बर 2016 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा एलान किया गया की भारत की मुद्रा में बदलाव होगा| लगभग करीब 1, 1.5 महीने तक भारत की जनता को कुछ खरीदने या बेचने के लिए बहुत समस्या हुई और उसी वक्त से भारत में Cashless Transaction की प्रकिया शुरू हुई.
Cashless Transaction शब्द का अर्थात कुछ तरह से है कि मान लीजिये हमारे पास कैश नहीं है लेकिन फिर भी हमारा कोई काम ना रुके जो की पैसो से होने वाला है वहाँ से भारत में एक नई एप्लीकेशन का इस्तेमाल होना शुरू हुआ जिसका नाम PayTM है.
पेटीएम का नाम तो सभी लोग बहुत पहले से जानते है, लेकिन इसको इस्तेमाल करना बहुत कम लोग जानते थे.
यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की जब से भारत देश में नोट बंद हुए है किसी को भी पैसे देने के लिए अक्सर लोग यही बोलते नजर आते है – कि पेटीएम कर दो.
अपना सोशल अकाउंट बनाना सीखे ⇓
- सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अपना नया अकाउंट बनाए
- ट्विटर क्या है ? और ट्विटर पर नया अकाउंट कैसे बनाए ?
- किसी भी बैंक मै पैसे सेंड करने के लिए पेपल अकाउंट कैसे बनाए ?
पेटीएम अकाउंट बनाये – पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
अगर आपने भी सिर्फ PayTM का नाम दुसरो के मुह से सुना है या फिर दुसरो को इस्तेमाल करते देखा है, और आप भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
लेख को शुरू करने से पहले मै आपको बताना चाहता हूँ की इस लेख में आपको पेटीएम से जुड़े क्या-क्या नॉलेज मिलने वाली है:-
- पेटीएम क्या है कैसे यूज़ करे ?
- पेटीएम का इस्तेमाल करने के फायदे क्या है ?
- पेटीएम से आप क्या-क्या कर सकते हैं ?
- पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
तो चलिए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किये आइये जानते हैं इन प्रश्नों के उत्तर को जो इस प्रकार है:-
What is PayTM in Hindi – पेटीएम क्या है ?
पेटीएम एक ऑनलाइन e-wallet कंपनी है| जिसके माध्यम से आप मोबाइल, DTH, Electricity Bill (बिजली का बिल), ऑनलाइन शौपिंग आदि कर सकते है और आजकल किसी को पैसे देने हो या लेने हो तो पेटीएम का ही यूज़ होता है.
कई ऐसे भी काम होते हैं जिनको करने के लिए हमे बजार जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप पेटीएम यूजर हैं तो शायद आप उस काम को घर बैठे भी स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं.
पेटीएम अकाउंट बनाये उससे पहले पेटीएम के लाभ और फीचर जाने
#1. पेटीएम का इस्तेमाल करने का फायदा यह है की आपका समय बचता है, सभी तरह की वैरिएटी आप घर बैठे देख के पसंद करके अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं.
#2. पेटीएम में अक्सर आपको कैशबैक का ऑफर और 30-40% तक का ऑफ भी मिलता रहता है.
#3. PayTM आपके मोबाइल में रहता है, बस इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट की सुविधा होनी आवश्यक है.
#4. आप चाहे तो अपने पेटीएम में अपने बैंक अकाउंट से डायरेक्ट पैसे (money) भी बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं या फिर पेटीएम से डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
पेटीएम को यूज कर के क्या-क्या किया जा सकता हैं – How To Use PayTM in Hindi Step By Step
- मोबाइल रिचार्ज
- DTH रिचार्ज
- Fee Payment
- पानी के बिल पे कर सकते हैं
- बिजली के बिल पर कर सकते हैं
- मेट्रो कार्ड रिचार्ज
- मूवी की टिकेट बुक कर सकते हैं
- बस, ट्रेन, फ्लाइट की टिकेट बुक
- होटल बुकिंग
- Gas Bill Payment
- Online shopping (कपड़े, जूते इत्यादि)
देखा जाये तो आपकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के लगभग सभी काम पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है.
अब दोस्तों आप ही बताइए की कौन ऐसा व्यक्ति होगा, जो इस तरह के लाभ से दूर रहना चाहेगा| मै अपनी राय भी देना चाहूँगा की अगर आप एक स्मार्ट फ़ोन यूजर हैं तो आपको पेटीएम अभी से ही इस्तेमाल करना चाहिए.
चलिए दोस्तों जानते है कि पेटीएम का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में पेटीएम नामक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको पेटीएम पर अकाउंट बनाना होगा.
अपना पेटीएम अकाउंट बनाये – How To Create A PayTM Account in Hindi
दोस्तों एक आवश्यक बात मै ऊपर आपको बताना भूल गया, पेटीएम यूज करने के लिए ATM, Credit और Net Banking होना जरुरी है| तभी आप पैसे ऐड और पेमेंट कर पाएंगे.
नोट ⇒ आज के समय में वैसे हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट है, लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं है तो तुरंत अपने नजदीकी बैंक में जाए और अपना खाता खुलवा ले, इससे आप असानी से पेटीएम से जुड़े लाभ का आनंद उठा पाएंगे.
कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से अपना नया पेटीएम अकाउंट बनाये
दोस्तों मै यहाँ आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में पेटीएम अकाउंट बनाने का तरीका बता रहा हूँ, अगर आप मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बना रहे हैं तो प्ले स्टोर में जा के पेटीएम एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले| इसके आगे की विधि लगभग एक जैसी है:-
#1. सबसे पहले paytm.com वेबसाइट खोले | इसमें Log In/Sign Up का आप्शन दिया होगा आप उसपर क्लिक करें.
#2. फिर एक नया विंडो खुलेगा, इसमें आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
- अपना मोबाइल नंबर डाले !
- अपना ईमेल आईडी डाले ! ईमेल ID Optional है मगर मेरी राये है आप फिर भी अपनी ईमेल ID डाले क्योकि वो मै आपको आगे बताऊंगा| पेटीएम से कैसे पैसे कमाए जाते हैं उसके लिए आपको ईमेल ID डालनी जरुरी है.
- अपना पेटीएम का पासवर्ड रखे !
- Create Your PayTM Wallet पर क्लिक करे !
नोट : अपना पासवर्ड किसी और को नहीं बताये !
नोट : अगर आपका ईमेल ID नहीं तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है वह जरुरी नहीं है, आप उसे खाली छोर सकते हैं|
- इसे पढ़े : जीमेल पर अपनी ईमेल आईडी कैसे बनाए ?
#3. अब आपके सामने एक NEW WINDOW ओपन हो गई होगी अब जो डिटेल्स इसमें मांगी है उसे भरे|
- अपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे एक OTP Code आया होगा उसे आप यहाँ डाले !
- अपना फर्स्ट नाम लिखे ! जैसे Himanshu
- अपना सेकंड नाम लिखे ! जैसे Grewal “Himanshu Grewal”
#4. अगर आप Male है तो Male पर क्लिक करें और Female है तो Female पर क्लिक करे !
#5. उसके बाद Create your Paytm Wallet पर क्लिक करके आगे बढे !
#6. अब पेटीएम की कंपनी यह कन्फर्म करेगी की आपने जो नंबर डाला है वो सही है या नहीं तो इसके लिए आपने जो फ़ोन नंबर डाला है उसपे OTP नंबर जायेगा| तो आप उसे भर के कन्फर्म कर दीजिये.
- जहाँ आपका नाम लिखा आ रहा है वहां जाये या जहाँ इंसान वाला icon बना हुआ है उधर अपने माउस Courser को ले जाये उसके बाद आपके पास आप्शन खुल जायेंगे |
- View Profile पर क्लिक करे|
#7. दोस्तों अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया है| अब आप भी पेटीएम के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
अगर इस लेख से जुडी किसी भी तरह की आपको कोई समस्या आ रही है, या कोई पॉइंट ऐसा है जो आपके समझ में नहीं आ रहा है, तो आप बेझिझक हो के कमेंट कीजिये, मै जल्द से जल्द उन प्रश्नों के उत्तर आपको दूंगा.
अभी अपना पेटीएम अकाउंट बनाये और इसके फीचर का लाभ उठाये| आशा है इस लेख में मिली जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी, आप चाहे तो पेटीएम से जुड़ा यह लेख किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.