Teej Festival in Hindi (हरतालिका व्रत) – तीज के महत्व पर निबंध
Information about Teej Festival in Hindi – तीज का त्यौहार हिन्दुओ का एक पवित्र त्यौहार व पर्व है, इसको हरतालिका व्रत, तीजा या तीजा के नाम से भी जाना जाता हैं.
तीज फेस्टिवल के व्रत को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन मनाया जाता है. इस दिन स्त्रियाँ (कुवारी और सौभाग्यवती) भगवन गौरी-शंकर जी की पूजा करती हैं.
माना जाता है की Hartalika Teej ka Tyohar उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाने वाला यह त्यौहार करवाचौथ के त्यौहार से भी बहुत कठिन माना जाता है.
ऐसा क्यों?
तीज का पर्व करवाचौथ के पर्व से कठिन इसलिए माना जाता है क्योंकि करवाचौथ में आप चाँद देखने के बाद व्रत को तोड़ दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ इस व्रत को पूरे दिन किया जाता है जिसे निर्जला व्रत कहते हैं.
इस व्रत को अगले दिन पूजन के पश्चात ही तोड़ा जा सकता है.
हरतालिका व्रत से जुडी बहुत सारी मान्यता है जिसमे से एक मान्यता यह है की|
तीज व्रत को करने वाली स्त्रिया माँ पार्वती जी के समान ही सुखपूर्वक पतिरमण करके शिवलोक को जाती हैं.
Teej Festival in Hindi – तीज का व्रत क्यों मनाया जाता हैं
तीज का व्रत इसलिए रखा जाता है क्योंकि जितनी भी सौभाग्यवती स्त्रियां है वे अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने अथवा जो अविवाहित युवतियां है वह अपने मन मुताबिक वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं.
इस व्रत कि विशेषता इसलिए और बड जाती है क्योंकि सर्वप्रथम तीज व्रत को माता पार्वती ने भगवन शिव शंकर के लिए रखा था इसलिए तीज का महत्व और ज्यादा बड जाता हैं.
तीज के दिन गौरी−शंकर भगवन की भी पूजा की जाती है और जितनी भी स्त्रियां है जो इस दिन व्रत रखती है वह सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाती हैं और नहा धोकर पूरा श्रृंगार करती हैं.
गौरी−शंकर भगवन की भी पूजा करने के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर इनकी प्रतिमा स्थापित की जाती है| इसके अतिरिक्त माँ पार्वती जी को सुहाग का सारा सामान चढ़ाया जाता है.
इस दिन रात को तीज के गीत (भजन) और कीर्तन का आनंद लिया जाता है और जागरण कर तीन बार आरती की जाती है और भगवान् शिव पार्वती विवाह की कथा भी सुनी जाती है.
तीज व्रत की अनिवार्यता और समापन
इस व्रत को पात्र कुवारी कन्यायें या सुहागिन महिलाएं दोनों ही रख सकते हैं परन्तु एक बार अगर आपने व्रत रख लिया तो जीवन पर्यन्त इस व्रत को रखना पड़ता हैं.
अगर किसी प्रकार कोई महिला गंभीर रोगी की हालात या बिमार है तो उसके बदले दूसरी महिला या फिर उसका पति भी इस व्रत को रख सकता हैं.
तीज व्रत का समापन
इस व्रत में जिसने व्रत रखा होता है उसको सोना नहो होता इसलिए वह रात्रि में भजन कीर्तन के साथ रात्री जागरण में भाग लेती है.
इस दिन प्रातः काल स्नान करने के पश्चात् श्रद्धा एवम भक्ति पूर्वक किसी सुपात्र सुहागिन महिला को खाद्य सामग्री, वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, फल, मिष्ठान्न एवम यथा शक्ति आभूषण का दान करना चाहिए.
तीज त्यौहार का उत्सव Celebration of Teej Festival in Hindi
तीज के दिन महिलायें पारम्परिक डिज़ाइन के वस्त्र पहनती है, अपना सिंघार करती है अथवा अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाकर तीज फेस्टिवल का आनन्द लेती हैं.
कई महिला Teej Tyohar के लिए अपने माता-पिता के घर भी जाती है और रक्षा बंधन तक वही रहती हैं और अपने प्रिय भाई के लिए प्रार्थना करती हैं.
जहाँ महिलाएँ अपने भाइयों की लम्बी आयू और घन सम्पति के लिए प्रार्थना करती हैं वही दूसरी और विवाहित महिला / दुल्हन को उसके ससुराल वाले कुछ उपहार देते हैं. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
उत्तरी भारत के आसपास देखा जाने वाला तीज जुलूस देखने योग्य होता है क्योंकि यह तीज माता के सम्मान के लिए भव्य व्यवस्था के रूप में दर्शाया जाता है.
देवी पार्वती या तीज माता की प्रतिमा को सोने के गहरे और सुंदर रेशम से सजाया जाता हैं. इसमें कई प्रकार के संगीत, नृत्य का प्रदंशन होता है जिसे पूरे शहर में चरों और घुमाया जाता है.
- मकर संक्रांति क्यों मनाते है क्या है
- महाशिवरात्रि के टोटके और उपाय
- महाशिवरात्रि का महत्व
- मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करे ये 4 काम
Teej Festival in Hindi का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म होता है. अगर आपको तीज से रिलेटेड कुछ और पूछना है या फिर आपके पास तीज की कोई जानकारी है जिसको आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हो तो कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ शेयर कर सकते हो.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.
nice festival but toooo hard
Nice Information about India!!!!!!
amazing information to promote Indian culture.
Indian culture is just wow
bahut hi acha content hai
ye tyohar hariyali k sath sath khushiyan bhi lekar aata hai
teej ek bhot is manohar tyohar hai jo vivahit mahila k liye bhot hi mehtva rkhta hai
teej ka tyohar Bhartiye mahilao k liye khushiyo ki lahar le k aata hai