Zincovit Tablet Uses, उपयोग, लाभ, फायदे, साइड इफेक्ट
नमस्ते, 10Lines.co में आज हम जिंकोविट टैबलेट का उपयोग अर्थात “in English, Zincovit Tablet Uses in Hindi” के विषय के ऊपर चर्चा करेंगे। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें और जिंकोविट टैबलेट के फायदे, जिंकोविट सिरप के फायदे, Zincovit Tablet Composition इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें।
Zincovit Tablet Uses in Hindi
पाचन तंत्र सही ना हो पाने के कारण हम जो खाना खाते हैं, उसमें से पौष्टिक तत्व हमारी बॉडी को नहीं मिल पाते हैं, जिसके कारण सबसे पहला बुरा प्रभाव हमारी बॉडी पर यह पड़ता है कि हम शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते है और जब हमारी बॉडी में कमजोरी आ जाती है तब हम डॉक्टर से अपना चेकअप करवाते हैं। ऐसे में डॉक्टर हमारा चेकअप करने के बाद यह बताते है कि हमारी बॉडी में आवश्यक मिनरल और विटामिन की कमी हो गई है। ऐसी स्तिथि में डॉक्टर हमें मल्टीविटामिन की टेबलेट देते है और यह जो जिंकोविट टैबलेट है। यह भी एक मल्टीविटामिन टेबलेट ही है। जिंकोविट टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में आज प्राप्त करेंगे।
About Zincovit Tablet in Hindi
Apex Laboratries Private Limited के द्वारा ऐसे लोगों के लिए खास तौर पर जिंकोविट टैबलेट को लॉन्च किया गया है जिन्हें अपने खाने में से जरूरी विटामिन और मिनरल प्राप्त नहीं हो पाते है जिंकोवित टेबलेट की गिनती मल्टीविटामिन टेबलेट (Multivitamin Tablets) में होती है। इसलिए जो लोग विटामिन की प्राप्ति अपने खाने में से नहीं प्राप्त कर पाते है वह इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इस दवा का सेवन करने से हमें आवश्यक विटामिन और मिनरल प्राप्त होते हैं। मुख्य तौर पर इस दवा को खाने से हमें ऐसे तत्व मिलते हैं जो हमारी बॉडी के फंक्शन को सुधारते है और शारीरिक कमजोरी को दूर करते है तथा भूख भी बढ़ाते हैं।
जिंकोविट टैबलेट के फायदे
मुख्य तौर पर इस टैबलेट का काम हमारी बॉडी में Multivitamin की पूर्ति करना होता है। जब हमारी बॉडी में विटामिन की पूर्ति सही प्रकार से होती है तो उसके कारण हमारी बॉडी को अन्य कई फायदे प्राप्त होते है जिसके बारे में नीचे आपको बताया गया है।
- 👉 भूख बढ़ती है।
- 👉 शरीर में जान आती है।
- 👉 कब्ज की समस्या दूर होती है।
- 👉 त्वचा चमकदार बनती है।
- 👉 चेहरे पर तेज आता है।
- 👉 बालों को पोषण मिलता है।
- 👉 बॉडी को आवश्यक विटामिन और मिनरल प्राप्त होते हैं।
- 👉 खाने का पाचन सही से होता है।
- 👉 शारीरिक अंगों को पोषण मिलता है।
Zincovit Side Effects in Hindi
अगर आप डॉक्टर से राय सलाह करके इस दवा को लेना चालू करते हैं, तो शायद ही आपको इस दवा का कोई साइड इफेक्ट दिखाई दे परंतु अगर आप अपनी मर्जी से इसे लेते है तो आपको जिंकोविट टैबलेट के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। नीचे हम आपको यह बता रहे है कि इस दवा के संभावित साइड इफेक्ट क्या है। साइड इफेक्ट दिखाई देने की स्थिति में इसे तुरंत लेना बंद कर देना चाहिए।
Zincovit Tablet Side Effects in Hindi
- बॉडी में एलर्जी की समस्या
- सांस लेने में समस्या
- उल्टी आना
- सिर चकराना
- पेट में गैस बनने की समस्या
- मतली की समस्या
- जी मचलाना
- खुजली
- खांसी
- होठों में सूजन
- एसिडिटी
- गर्मी लगना
Zincovit Tablet Uses in Hindi
आपकी जानकारी हेतु दे कि यह एक मल्टीविटामिन गोली है। इसीलिए अगर आपको अपनी बॉडी में कमजोरी महसूस होती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें कि जिंकोविट टैबलेट को कब हमें लेना चाहिए तो इसके लिए नीचे आपको जानकारी दी जा रही है।
- कार्बोहाइड्रेट की कमी होने पर
- क्रोमियम की कमी होने पर
- कॉपर की कमी होने पर
- फोलिक एसिड की कमी होने पर
- आयोडीन की कमी होने पर
- मैग्नीशियम की कमी होने पर
- मैंगनीज की कमी होने पर
- मोलिब्डेनम की कमी होने पर
- विटामिन ए की कमी होने पर
- सेलेनियम की कमी होने पर
- विटामिन बी1 की कमी होने पर
- विटामिन B12 की कमी होने पर
- विटामिन B2 की कमी होने पर
- विटामिन B3 की कमी होने पर
- विटामिन B5 की कमी होने पर
- विटामिन बी 6 की कमी होने पर
- विटामिन सी की कमी होने पर
- विटामिन डी की कमी होने पर
- विटामिन D3 की कमी होने पर
- विटामिन डी3 ई की कमी होने पर
- जिंक की कमी होने पर
- बालों के झड़ने पर
- कमजोर इम्यूनिटी में
- टेंशन में
जिंकोविट टैबलेट की सामग्री क्या है?
- कार्बोहाइड्रेट
- क्रोमियम
- कॉपर
- फोलिक एसिड
- आयोडीन
- मैग्निशियम
- मैंगनीज
- मोलिब्डेनम
- विटामिन ए
- सेलेनियम
- विटामिन बी1
- विटामिन B12
- विटामिन B2
- विटामिन B3
- विटामिन B5
- विटामिन बी 6
- विटामिन सी
- विटामिन डी
- विटामिन D3
- विटामिन डी3 ई
जिंकोविट टैबलेट कैसे काम करती है?
इस टैबलेट के काम करने के तरीके के बारे में बात की जाए तो आपने ऊपर ही यह जान लिया है कि यह एक मल्टीविटामिन टैबलेट है। इसलिए जब हम इस टैबलेट का सेवन करना चालू करते है तो पहले 10 दिन के अंदर यह कोई भी असर हमारी बॉडी में नहीं दिखाती है, उसके बाद से इसका असर होना चालू हो जाता है।
इसके काम करने का तरीका यह है कि हम जो भी खाना खाते है उसका पाचन अगर सही से नहीं होता है तो खाने के पौष्टिक तत्व हमें नहीं मिल पाते हैं परंतु खाने के साथ अगर हम इस टेबलेट का सेवन करते है तो इसमें पाए जाने वाले सभी तत्व खाने के साथ घुलमिल जाते है जिससे हमारी बॉडी में पाचन एंजाइम का स्त्राव अच्छे से होता है और इसके कारण हम जो खाना खाते है उसका पाचन सही से होता है और जब खाने का पाचन सही प्रकार से होता है तो उसके सभी पोस्टिक तत्व हमारी बॉडी के सभी अंगों तक पहुंचते हैं, जिससे बॉडी में नई ऊर्जा का संचार होता है और शरीर के सभी अंगों का विकास होता है और उन्हें पोषण मिलता है।
जिंकोविट टैबलेट अपने आप में ही पौष्टिक तत्वों से लोड होती है। इसीलिए यह खाने का रस भी हमें देती है, साथ ही इसके अंदर जो तत्व मौजूद है वह भी हमारी बॉडी को पहुंचाती है जिससे हमारी बॉडी का संपूर्ण विकास होता है।
Zincovit Tablet Uses Hindi
बेहतर फायदे के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर के ही करना चाहिए। अगर आप इस टैबलेट का उपयोग करना चाहते है तो आप सुबह 1 गिलास हल्के दूध या फिर 1 गिलास पानी के साथ इसकी 1 टैबलेट ले सकते है और रात को भी आप 1 गिलास हल्का दूध या फिर 1 गिलास पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं। अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको सुबह और शाम इसकी 2-2 गोली लेनी चाहिए। कभी-कभी गोलियों की संख्या पेशेंट की स्थिति के हिसाब से बढ़ाई या फिर घटाई भी जाती है।
जिंकोविट टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently Asked Questions About Zincovit Tablet in Hindi | Zincovit FAQs
प्रश्न: Zincovit Tablet Price in Indiaउत्तर: आपको इसकी 15 गोलियां ₹105 की मिलती है। जिंकोविट सिरप आपको 200 मिलीलीटर का ₹135 में मिलेगा। जिंकोविट ड्राप आपको 15 मिलीलीटर का ₹50 में मिलेगा। जिंकोविट सीएल सिरप 200 मिलीलीटर का आपको ₹200 में मिलेगा। |
प्रश्न: जिंकोविट टैबलेट से संबंधित सावधानी क्या है?उत्तर: देखिए दवाइयां स्वास्थ्य को अच्छा करने के लिए ही होती है परंतु अगर इसका इस्तेमाल इसकी बताए गई विधि से किया जाए तो ही। अगर आप इसका इस्तेमाल गलत चीजों के साथ करते हैं, तो यह साइड इफेक्ट दिखा सकती है। जिंकोविट टैबलेट का उपयोग करने के दरमियान आपको कौन सी सावधानी रखनी है, वह निम्नानुसार है।
|
प्रश्न: जिंकोविट टैबलेट को किस कंपनी ने बनाया है?उत्तर: जिंकोविट टैबलेट को अपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। |
प्रश्न: जिंकोविट टैबलेट अपना असर कब दिखाती है?उत्तर: जब आप इसे खाना चालू करते है तो यह 8 दिनों के बाद अपना असर दिखाना चालू कर देती है। इसका पहला प्रभाव यह होता है कि आपको लगता है कि आपकी बॉडी में नई जान आ गई है। |
प्रश्न: क्या प्रेगनेंसी में जिंकोविट टेबलेट को खाया जा सकता है?उत्तर: प्रेगनेंसी में महिलाओं को विटामिन और मिनरल की आवश्यकता होती है। इसीलिए वह इसका सेव कर सकती हैं। हालांकि एक बार उन्हें डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चाहिए। |
प्रश्न: क्या जिंकोविट को शराब पीने वाले लोग ले सकते हैं?उत्तर: नहीं यह साइड इफेक्ट पैदा कर सकती है। |
प्रश्न: क्या जिंकोविट टैबलेट को इंडिया में अप्रूव किया गया है?उत्तर: जी हां यह मेडिकली भी अप्रूव्ड है और गवर्नमेंट के द्वारा भी इसे इस्तेमाल में लेने के लिए मान्यता दी गई है। |
प्रश्न: जिंकोवित टैबलेट की नार्मल खुराक क्या है?उत्तर: जी हां यह मेडिकली भी अप्रूव्ड है और गवर्नमेंट के द्वारा भी इसे इस्तेमाल में लेने के लिए मान्यता दी गई है। |
आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। Zincovit Tablet Uses in Hindi से संबंधित अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते है और इस लेख को अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं।