Advertisement
कमेंट बैकलिंक कैसे बनाएं ?

कमेंट बैकलिंक क्या होता है ? कमेंट बैकलिंक के फायदे और इसको बनाने का सबसे सरल तरीका

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में बैकलिंक / कमेंट बैकलिंक का बहुत बड़ा योगदान है|

बैकलिंक होता क्या है ?

हम सभी ब्लॉग्गिंग करने वालों के लिए बैकलिंकस बहुत बड़ा वरदान है जो की हमारी वेबसाइट को बूस्ट करता है.

दुनिया जैसे जैसे डिजिटल मार्केटिंग की और बढ रही है वैसे वैसे दुनिया पहले से ज्यादा विकसित हो रही है| लोगों के पास समय कम है तो लोग अपने काम से आराम चाहते है और समय बचाने की कोशिश करते है.

जैसे की ऑनलाइन सामान खरीद कर बाजार जाने की वजाय सामान घर मंगाना और किसी चीज की जानकारी चाहिए तो उसे गूगल पे सर्च करना ताकि उनका समय बच सके.

जो व्यक्ति वेबसाइट बनाते हैं वे अपने हर आर्टिकल के नीचे एक कमेंट बॉक्स जरूर बनाते है और कुछ व्यक्ति होते हैं जो कमेंट बॉक्स का प्रयोग नहीं करते|

जो व्यक्ति कमेंट बैकलिंक का उपयोग नही करते है, वो अनजाने में बहुत बड़ी गलती कर रहे है| कमेंट बैकलिंक के बहुत सरे फायदे है जिसके बारे में आप आगे पढेंगे.

इसे पढ़े : वर्डप्रेस पर ब्लॉग केसे बनाये पैसे कमाने के लिए

कमेंट बैकलिंक क्या है ? What is Comment Backlinks in Hindi

कमेंट बैकलिंक का अर्थ सीधे शब्दों में ये होता है की जब हम किसी अन्य वेबसाइट पर कमेंट के माध्यम से अपनी साईट का कोई लिंक बना कर कमेंट करें तो उसे हम कमेंट बैकलिंकस कहते हैं.

grammarly

कमेंट बैकलिंकस के फायदे यूँ तो कहा जाए की कमेंट बैकलिंक बनाना बहुत आसान है, लेकिन बात यहाँ पर आती है कमेंट बैकलिंकस कैसे बनाये ?

How to Build Comment Backlinks to Boost Ranking in Hindi

कमेंट बैकलिंक के बारे में विस्तार रूप से जान लें सबसे पहले हमे बात जाननी होगी की कमेंट बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं ?

कमेंट बैकलिंक तीन प्रकार के होते हैं| कमेंट बैकलिंक करने की तीन विधियाँ निम्नलिखित है.

1. सिंपल कमेंट बैकलिंक – Simple Comment Backlink

कमेंट बैकलिंक का पहला तरीका है सिंपल कमेंट बैकलिंक जो की बहुत आसान माना जाता है और ये तरीका काफी मशहूर है.

जैसे की आप किसी को उसके आर्टिकल पे कमेंट बॉक्स में जा कर अपने नाम में लिंक बना कर कमेंट कर सकते है| नीचे लगी हुई पिक्चर में आप देख सकते है| इस पिक्चर से आपको आसानी से समझ आ सकता है.

How to Build Comment Backlinks to Boost Ranking in Hindi

2. कमेंट लव सक्षम कमेंट बैकलिंक्स – CommentLuv Enabled Comment Backlinks

कुछ ब्लोग्गेर्स प्लगिन (Plugin) का प्रयोग करते हैं जिसे कमेंट लव कहते है| ये प्रक्रिया आर्टिकल को पढने वालों को अपनी और आकर्षित करती है और जिससे पढने वाले अपने कमेंट को बैकलिंक्स दे कर कमेंट कर सकते है.

लेकिन उसके लिए पढने वाले को वेबसाइट के मालिक से एक सौदा करना होता है| हमारा कहने का तात्पर्य है की अगर आप को कुछ चाहिए तो कुछ तो देना पडेगा “बॉस” जी हाँ इस विधि में मैं आपको बता दूँ कुछ वेबसाइटस के मालिक चाहते है की आपको उनके लिए एक आर्टिकल लिखना होगा जिसमे आप अपना एक बैकलिंक बना कर आगे भेज सकते है.

CommentLuv Enabled Comment Backlinks

Anchor Texts Comment Backlinks

इस विधि में आप बहुत आसानी से अपना बैकलिंक बना सकते है इस विधि में लोग अपना बैकलिंक किसी भी वेबसाइट में HTML टैग्स को कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं लेकिन कुछ ही वेबसाइट के मालिक होते हैं जो हमारे कमेंट को अप्रूव करते हैं.

Anchor Text Comment Backlinks Kaise Banaye

तो ये तीन विधियाँ थी जिसके बल पर आप अपने आर्टिकल को अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं.

यहाँ एक बात का ध्यान रखना होगा आपको की ये जितने भी तरीके हैं कमेंट बैकलिंक्स के ये Dofollow भी हो सकती है और हो सकता है की आपको Nofollow लिंक मिले तो इस स्थिती में आपको उदास नहीं होना है अर्थात आपके द्वारा बनाया गया लिंक वेबसाइट के मालिक द्वारा अप्रूव कर भी सकता है और नहीं भी कर सकता.

भगवान पर भरोसा बनाये रखना सब ठीक होगा 😀

क्या कमेंट बैकलिंक्स सच में आपके ब्लॉग को रैंक कराता है या नहीं ?

तो अब बात आती है की क्या कमेंट बैकलिंक्स आपके ब्लॉग को रैंक करते है भी हैं या नहीं ? तो मैं आपको बता दूँ ये सब आपके कमेंट बैकलिंक्स पर निर्भर करता है और आपके टॉपिक पर भी निर्भर करता है.

यदि आपके टॉपिक में क्वालिटी है और आपने कमेंट बैकलिंक्स अच्छे बनाये हैं अच्छी साईट पे बनाये है तो आपकी साईट, आपका ब्लॉग रैंक कर जायेगा.

अच्छा वैसे आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो इवेंट ब्लॉग्गिंग (event blogging) के बारे में तो सुना ही होगा और अगर नहीं तो बेफिक्र रहिये मैं आपको बताता हूँ की इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या होता है ? इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?

हर ब्लॉगर के लिए इवेंट ब्लॉग्गिंग बहुत बड़ा अवसर होता है अच्छे पैसे कमाने का और इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले हमें ये बात जाननी होगी की इवेंट ब्लॉग्गिंग होती क्या है?

इवेंट ब्लॉग्गिंग किसी एक त्यौहार को या फिर किसी एक इवेंट को ध्यान में रख कर उस पर लेख लिख देना और हाई ट्राफिक को अपने पास बुला लेना.

अगर आपको इस विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप HindiStock.com पर इवेंट ब्लॉग्गिंग वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो|

क्वालिटी कमेंट बैकलिंक क्या है ? Quality Comment Backlink Factors in Hindi

  1. किसी भी साईट पर कम से कम 50, 60 कमेन्ट से ज्यादा कमेंट नही होने चाहिए| जिस लेख पर कम कमेंट हो पर ट्रैफिक ज्यादा हो उस आर्टिकल पर कमेंट बनाये|
  2. किसी भी साईट का नाम अश्लील हो जैसे की Po*n और Gambling links तो उस साईट पर लिंक न बनाये|
  3. अपना बैकलिंक बनाने से पहले साईट का DA (डोमेन अथॉरिटी) चेक करले जिस साईट का DA (डोमेन अथॉरिटी) 30DA से ज्यादा हो वो साईट अच्छी रैंक करती है.
  4. किसी भी साईट पर यूजर लॉग इन बना कर कमेंट कर सकते हैं मतलब जिन साइट्स को टिप्पणी करने के लिए उपयोगकर्ता लॉगिन की आवश्यकता होती है उन्हें बेहतर माना जाता है क्योंकि उन्हें अधिक स्पैम नहीं किया जाता है।
  5. अपने कमेंट को थोडा लम्बा लिख कर भेजें ताकि सामने वाला आपके बैकलिंक को न पकड़ पाए.

तो मेरे प्यारे ब्लॉगरस ये थे क्वालिटी बैकलिंक बनाने के कुछ तरीके|

कमेन्ट बैकलिंक्स बनाने के लिए साइट कैसे खोजें ?

सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए की हमें किस साईट पर बैकलिंक बनाना है और वो साईट किस तरह की है कहीं वो अश्लील तो नहीं है और हमें ये भी देखना है की उस साईट की अलेक्सा रैंक कितनी है| अलेक्सा रैंक के अनुसार आपको पता चल जायेगा की साईट की स्तिथि क्या है ?

दूसरों की जासूसी करके कमेंट बैकलिंक बना सकते हैं|

एक तरीका है की अलग-अलग अन्य ब्लॉग के लिंक प्रोफाइल की जांच की जाये और उन साईट को इकट्ठा करना है। अपने कीवर्ड के लिए पहले 5-6 रैंक वाले ब्लॉग की एक सूची बनाएं और अपनी बैकलिंक प्रोफाइल जांचना शुरू करें.

आपको परेशान होने की ज्यादा जरुरत नहीं है आप नीचे दिए हुए कुछ टूल की मदद से अपने टारगेट तक पहुँच सकते है.

यदि ऊपर दिए गये टूल की मदद से भी आप लिंक नही बना पा रहे है तो आप त्यौहार वाले ब्लॉग को फॉलो करें.

इसके लिए आप गूगल पर कोई त्यौहार का कीवर्ड डाले जैसे Happy Mother’s Day Wishes, Happy New Year Quotes और जो वेबसाइट इन कीवर्ड पर रैंक कर रही है उस वेबसाइट के लिंक देखे और जिस वेबसाइट पर इवेंट ब्लॉग के लिंक है उसी पर अपनी वेबसाइट के लिए भी लिंक बना ले.

इवेंट ब्लॉग चेक करने के लिए आप गूगल पर यह डाले⇓

“Event Name + Year + Wishes”
“Event Name + Year + Wallpapers”

ये सब आपके उपयोग के लिए बताये गए है| यदि इनमे से कोई भी आपके लिए पर्याप्त नहीं है तो आप के लिए और भी कुछ लिखा है बस आप लेख को अंत तक पढ़े.

Google Dorks का उपयोग करके कमेंट करने के लिए वेबसाइट खोजें

शायद आपने पहली बार इसका नाम सुना हो तो दोस्तों में आपको बता दूँ की ये बहुत ही अच्छा तरीका है जो आपके बहुत काम आयेगा.

निन्मलिखित मैं कुछ Dorks समझा रहा हूं, आपको बताना चाहता हूँ आप गूगल सर्च में Google Dorks को कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं और 10000 परिणाम प्राप्त कर सकते हैं जहां आप कमेंट बैकलिंक्स बना सकते हैं.

Find Websites to Comment using Google Dorks

Google Dorks For Dofollow Comment Links

इन Dorks का उपयोग कर Dofollow लिंक बनाएँ|

  • “Notify me of follow-up comments?” “Submit the word you see below:”
  • “Blog Comments Powered by Disqus”
  • “Leave a new comment”
  • “Comment on the Post”
  • “Enter your comment:”
  • “Comments on this entry:”
  • “Sign in to comment on this entry.”
  • “Comments (You may use HTML tags for style)”
  • “Login or register to post comments”
  • “Login or register to post or rate comments”
  • “Leave a Reply” Name “(required)”‘ ‘Mail (will not be published) “(required)”‘ “Website”
  • “You must be registered and logged in to leave comments.”
  • “Sign in to Comment On this Entry”
Google Dork to Find CommentLuv Enabled Blogs

ज्यादातर देखा जाये तो ये पता चलेगा की अधिकतर कमेंट Luv ब्लॉग पर आपको Nofollow फिल्म मिलेंगे, पर फिर भी हमको लिंक बनाने चाहिए.

“This blog uses premium CommentLuv”
“The version of CommentLuv on this site is no longer supported.”
कमेंट बैकलिंक बनाने के लिए साइटों को ढूंढने के लिए और अधिक Google Dorks
"if you have a website, link to it here" “post a new comment”
“By submitting a comment here you grant this site a perpetual license to”
“add comment” keyword / “add * comment”
“post comment” keyword / “post * comment”
keyword “leave a comment” / “leave * comment”
keyword “no comments”
Keywords “top commenter”
Keywords “Notify me of follow-up comments”
Keywords “You can use these tags”
“This site uses KeywordLuv ”
Top commenter Keyword(s)
Top commenters Keyword(s)
Top commentators Keyword(s)
Keyword(s) “Recent Comments”
keyword “notify me of follow-up comments”

तो ये थे हमारे कुछ dorks जिसे आप बखूबी इस्तेमाल कर सकते है| आप बस Google पर पूरे Google-dork पेस्ट करें। प्रासंगिक स्रोतों को जानने समझने के लिए आप Google-dorks में अपना कीवर्ड भी जोड़ सकते हैं.

कमेंट बैकलिंक कैसे बनाएं ? How to Create Comment Backlinks in Hindi

आप तीन रास्तों का प्रयोग करके अपना कमेंट बैकलिंक बना सकते है|

  • स्वयं द्वारा बनाये गए ब्लॉग कमेंट.
  • SEOClerks या Fiverr से ब्लॉग कमेन्ट सेवाओं का उपयोग करके.
1. स्वयं द्वारा बनाये गए ब्लॉग कमेंट

यह बेहद आसन है जो की आप और मैं कोई भी इसे आसानी के साथ कर सकते है क्योंकि यह हमें उन साइटों पर कमेन्ट करने की स्वतंत्रता देता है जहां हम चाहते हैं और यदि आप प्रासंगिक साइटों पर कमेन्ट करते हैं, तो एक बहुत अच्छी संभावना है कि आप इससे ट्रैफिक प्राप्त कर सकें.

साथ ही, प्रासंगिक ब्लॉग कमेंट आपको अन्य लेखकों और ब्लॉगर्स के साथ संबंध स्थापित करने में मदद कर सकती है.

एक बार जब आप ऊपर दिए गए किसी भी स्रोत से सूची एकत्र कर लेते हैं, तो आपको बस अपनी लिंक के साथ उन साइटों पर कमेंट करना होगा.

हमेशा अच्छा कमेंट लिखें और स्पैमी कमेंट / शब्दों से बचने की कोशिश करें क्योंकि उन्हें फ़िल्टर किया गया है.

आप को स्वयं ही अपने ब्लॉग बनाने हैं तो सबसे आसान तरीका है आप html का प्रयोग कर किसी भी ब्लॉग पर जा कर कमेंट पोस्ट कर सकते है मगर वे जभी शो होंगे जब साईट के मालिक उसे अप्रूव करें और कमेन्ट से सम्बन्धित कुछ जानकारियां निन्मलिखित है.

  1. आप अपने हिसाब से जो सही लगे जितना सही लगे ब्लॉग साईट इकठ्ठी कर सकते है.
  2. रोजाना जितना हो सके अलग अलग साईट पर जा कर कमेंट करें.
  3. हर दिन आप एक बार अलेक्सा रैंक जरुर चेक करते रहे जिससे पता चल जाएगा की आपकी स्तिथि क्या है.
  4. यदि आपकी रैंक बढ़ रही है तो समझ जाईये की कमेंट बैकलिंक काम कार रही है.

आप ज्यादा से ज्यादा इवेंट के दिनों में कमेंट करते रहिये ये बहुत अच्छा मौका है आप को आपकी साईट आपका ब्लॉग रैंक करा सकते है.

2. SEOClerks या Fiverr से ब्लॉग कमेन्ट सेवाओं का उपयोग करके

आप को ये सुनकर बहुत अच्छा लगेगा की गूगल पे आपको कई सारी साईट मिल जाएगी जो आपको बैकलिंक देंगी ये साइट्स बदले में आपसे आपका लेख मांगेगी और इसके बदले में आपको बैक लिंक या फिर कुछ रूपये दे सकते है.

यहाँ गूगल पर आपको कुछ ऐसी सर्विसेज का प्रयोग मिलेगा जो आपको ब्लॉग कमेंट को खरीदने में आपके प्रयोग आएंगे.

अपने बैकलिंक को इंडेक्स कैसे करें ? How to Index Comment Backlinks in Hindi

देखा जाये तो आप बैकलिंक्स इंडेक्स में वास्तव में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं, यह सब Google पर निर्भर होता है। जब भी कोई वेबसाइट “वेबसाइट क्रॉल” करता है वहां पूरी संभावना है कि कमेंट लिंक अनुक्रमित हो जाएंगे.

अब बात यह है कि गूगल कब वेबसाइट क्रॉल करेगा?

यदि आप वेबसाइट / ब्लॉग पर कमेंट बैकलिंक्स बना रहे हैं जो अक्सर अपडेट हो जाते हैं, तो गूगल को ऐसी वेबसाइटों को अक्सर क्रॉल (Crawls) करने के बाद से एक सप्ताह से भी कम समय में अनुक्रमित होने का एक अच्छा मौका मिलता है.

हालांकि, अगर ब्लॉग नियमित रूप से अपडेट नहीं हो रहा है तो इसकी क्रॉल दर भी कम होगी कुछ अन्य तरीकों से आप कोशिश कर सकते हैं.

  1. मास पिंग- Mass Ping : उन सभी यूआरएल जहां आपने टिप्पणी बैकलिंक्स बनाये थे। आप Masspinger, MassPing, आदि का उपयोग कर सकते हैं.
  2. वेब 2.0 बनाएं और उन सभी यूआरएल के साथ एक पोस्ट बनाएं जहां आपने कमेंट्स बनाये हैं। पोस्ट इंडेक्स, कई संभावनाएं हैं कि Google आपके द्वारा पोस्ट में जोड़े गए लिंक क्रॉल करेगा। आप बैकलिंक इंडेक्सिंग सेवाओं जैसे OneHourIndexing आदि का प्रयास कर सकते हैं.

हम आमतौर पर अपने लिनक्स इंडेक्स करने के लिए कुछ भी नहीं करते। उन्हें स्वचालित रूप से इंडेक्स देना बेहतर होता है और ये बेहद अच्छा तरीका है अपनी साईट और ब्लॉग को रैंक होने देने का|

उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा और यदि अच्छा लगे तो शेयर करना न भूलें| अगर आपको कमेंट बैकलिंक से सम्बन्धित कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हो|

मोस्ट पोपुलर ⇓

Similar Posts

111 Comments

  1. sir bahut informational article…me apne regular blog par hi upcoming event ke bare me likhta rahu to kya traffic badh skta hai ya blog ko nuksan ho skta hai..

    1. जब इवेंट पास आयेगा तब ट्रैफिक बड सकता है, इवेंट खत्म होने के बाद ट्रैफिक वापिस से नार्मल हो जायेगा|

  2. अपने इस लेख में हमारे ब्लॉग को जगह देने के लिए शुक्रिया हिमांशु जी। वाकई में लाजवाब लिखते है। सीखाते रहिये।

  3. Really helpful post about backlinks and comments. Clearly described about do follow links.

  4. Gajab article sir , mai ek event blog par work karta hu . kya uske liye ye backlink best hai . aur uske alawa mujhe aur kya kya karna hoga jisse mai apne blog ko 1st page par la saku . comment backlink me post link add karni hai ya fir blog link aur event blog me long tail keyword ka use karna best hai ya phir chhote keyword ka
    reply jarur dena aur blog dekhkar suggetion bhi dena

    1. इवेंट के लिए कमेंट backlink बहुत फायदे मंद है| आप दोनों लिंक ऐड करें किसी साईट पर होम पेज किसी साईट पर आर्टिकल लिंक|

  5. Sir kuch blogs me links comment disabled hoti hai aur jab hum us par click karte hai to wo open nahi hoti hai balki sirf us site ke admin ki site ki link hi open hoti hai jabki comment karte time usme website url dalne ka bhi option tha to kya esi comment ko google index kar pata hai aur Back link create kar pata hai ya nahi.

  6. thanks for sharing the great article.
    Really helpful post about backlinks and comments. Clearly described about do follow links.

  7. आपका धन्यवाद भाई बैकलिंक के बारे में इतना अच्छा लेख लिखने के लिए |

  8. Your blog is a smart piece of work, enjoyed a lot while reading.
    Thanks for sharing such a valuable information. Google search operators are really helpful.

  9. Your content was very complete and great. I am a mobile repairer. I work in the mobile repair class. But I used a lot of this.

  10. bahut badhiya Sir. Sir Main Aap Kay Sab Article Parhta hoon. Har article main boht information milti hai. Thanks

  11. बहुत ही सरल तरीके से समझाया आपने ऐसा तो कभी नही बताया किसी ने
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद …

  12. Bahut aache tarike se samjhaya aapne ye sab jaana hamare liye bahut jaruri tha.
    Thanks for sharing this information!

  13. Thanks for share your training full information I am interested in my website to work for kntvnews.

  14. कमेंट बैकलिंक के बहुत सरे फायदे है। आपके इस टोपिक से मुझे बहुत अच्छी जानकारी मिली है । आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आगे भी ऐसे टोपिक पर हमें जानकारी देते रहे।

  15. बहुत ही उम्दा जानकारी शामिल की है आपने यहाँ पर। इस से संबंधित और भी ज्ञान देते रहिएगा। इस बेहतरीन आर्टिकल के लिए शुक्रिया, सर!

  16. बहुत ही बढियां पोस्ट है सर जी . ऐसे ही और भी जानकारियाँ देते रहिये .

  17. आपके इस टोपिक से मुझे बहुत अच्छी जानकारी मिली है । आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आगे भी ऐसे टोपिक पर हमें जानकारी देते रहे।

  18. Hello sir, My name is and My question is How many backlinks are required to rank website on google first page, I have researched so much but I don’t get the actual answer. Please give me a Reply. Thank you.

  19. दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
    हमें हर पल उनकी याद आती है
    दिल पूछता है बार – बार हमसे
    के जितना हम याद करते है उन्हें
    क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

    If you like shayari then visit shayarispot.com For more shayari

  20. thanks sir hindi me information dene ke liye aapne pure details me bataya is post ko likhne ke liye buth buth sukriya

  21. aap bhut achha ikhte hai or yeh article hamare liye bhut hi Helpful sabit hua hai sir mera shayari se related website hai ek nazar dekh lo

    जिंदगी में किसी से प्यार मत करना हो जाये तो इनकार मत करना निभा सकते हैं तो उस रास्तें पे चलके निभाओ बरना किसी लड़की की जिदंगी बरबाद मत करना

  22. sir it’s very helpful post.. Thank you so much
    And its my blog for a Christmas
    merrychristmasandnewyear2020status

  23. धन्यवाद सिर
    बैकलिंक के बारे में जानकारी देने के लिए भविष्य में और अधिक जानकारी देते रहे
    धन्यवाद्

  24. कमेंट बैकलिंक के बहुत सरे फायदे है। आपके इस टोपिक से मुझे बहुत अच्छी जानकारी मिली है । आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  25. Umda jaankaari di hai, sir. Mujhe SEO ke bare me khaas knowledge nhi hai, par aapne yahan pe jo jaankari share kari hai, kaabil-e-kadr hai, aur ye bahut sare logon ke kaam aayegi. Aise knowledge se bhare article ko share karne ke liye aapka shukriya!

  26. जिसका था मुझे इंतज़ार आज ओ चीज मुझे आपके इस आर्टिकल से मिल गयी है.जुलाई 2019 से मैं बैकलिंक के बारे में परेसान था.आज मुझे ओ आर्टिकल और साइट मिल ही गयी .आपका सुक्रिया.सफलता के पथ पर बढ़े चलो.

  27. सर ,
    आपका content बहुत अच्छा है , खासकर हम जैसे लोगो के लिए ,आज कल के ज़माने में सब english blog के पीछे भागते है ,पर आपने हिंदी में जानकारी दी ,बहुत अच्छी बात है ,
    इसलिए मैंने आपको मैं अपनी एक शायरी नज़र करना चाहता हूँ ,

    दुनिया में यूँ मैं अपना नाम करता हूँ, कहता है ज़माना नाकाम मैं वही काम करता हूँ। ( अगर पसंद आये तो मेरे ब्लॉग को जरूर promote करें। धन्यवाद।
    hindistoriesforkids.in

  28. बहुत ही अच्छा समझाया आपने कृपया मेरी मदद करे मुझे इस फील्ड का ज्यादा अनुभव नही है मेरा ब्लॉग अभी नया हे इसे देखकर कुछ सुझाव दे

  29. Informative article h, yha kuch article sites h, is sites me aap log free account bna k backlinks le sakte hai.

  30. Thanks for giving me such information, this article is very useful for learning and understand Backlinks

  31. This article is so beautifully written that it gives a clear idea of backlink and how to use it. Thanks a lot.

  32. Thank you so much for your article, We really apricate your blog and I also wrote the article I hope you like it

  33. This is a nice article..
    Its very easy to understand ..
    And this article is using to learn something about it..
    This is a nice article..
    Its very easy to understand ..
    And this article is using to learn something about it..

  34. Sir mai ek chhota website banaya hu, jis website par kuch article likh kar backlink banaa sakte hai.
    agar aap ek baar mere website par visit kr lenge to. Bahut meharbani hogi.
    website link : abloggerdude.com/

  35. Very nice article मै इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले सिर्फ मैं comment से backlink कैसे लेते हैं, बस जानता था, आपके द्वारा मुझे बहुत सारे backlinks लेने के तरीके पता चला thanks sir

  36. Dear , Thank You For Sharing These Helpful Details With Us.
    Its very useful for me …
    keep posting like this !

  37. बहुत ही अच्छे तरीके से आपने Explain करा है इस टॉपिक को. सच में मजा आ गया भाई . ध्यन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *