कीवर्ड रिसर्च क्या है और ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कीवर्ड कैसे ढूंढे ?
क्या आपको पता है कीवर्ड रिसर्च क्या है, क्या आप जानते हो की कीवर्ड हमारे ब्लॉग के लिए कितना जरूरी है ? अगर आप ब्लॉगर हो और आपको इसके विषय में नही पता तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो.
किसी भी ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए कीवर्ड का बहुत बड़ा हाथ होता है| बिना कीवर्ड के काम करें बिना आपके ब्लॉग पर बिलकुल भी ट्रैफिक नही आयेगा और आप नेगेटिव होकर काम करना ही छोर दोगे.
मै आपसे बस इतना ही बोलना चाहूँगा की अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो, इस फील्ड में लाखों रुपया कमाना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े.
इस लेख में हम कीवर्ड रिसर्च के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे| जैसे की:- Keyword Research क्या है, Best Keyword Research Tools, और कीवर्ड रिसर्च के साथ कैसे काम शुरू करें.
नोट : इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े क्यूंकि इस लेख में मैंने आपके लिए कुछ सरप्राइज भी रखा है जो आपको इस लेख में मिलेगा.
कीवर्ड रिसर्च क्या है – What is Keyword Research in Hindi
कीवर्ड रिसर्च क्या है इसको समझने से पहले मै आपको पहले ये बता देता हूँ कि आखिर ये कीवर्ड क्या है – Keyword क्या होता है ?
जैसे ही हम सर्च इंजन (गूगल) पर कुछ सर्च करते है| उदाहरण के लिए मैंने गूगल पर सर्च किया “Website Kaise Banaye“.
इसी तरह आप जैसे और भी लाखों लोग कुछ न कुछ शब्द डालकर सर्च करते रहते है| जो आप अपने शब्द लिखकर सर्च करते हो जैसे ‘What is SEO‘ इन्ही शब्दों को कीवर्ड बोलते है.
अब यहाँ पर होता क्या है कि बहुत से लोग एक जैसा ही कीवर्ड सर्च करते है| जैसे मैंने सर्च किया “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए“ तो इसी शब्दों (कीवर्ड) को और भी लोग हजारों की तादात में सर्च करते है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको भी उन जैसे कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए और हमारों की तादात में जो searches है वो सारा ट्रैफिक मेरे ब्लॉग पर आना चाहिए, तो उसके लिए हमें करना क्या होगा ?
आपको अपने blog post को उस कीवर्ड के लिए जिस पर बहुत सारा ट्रैफिक है| उसको अपने आर्टिकल में अच्छे से seo optimize करना होगा.
अगर आपको on page seo करने आता है तो अच्छी बात है आप आसानी से अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हो| अगर आपको इस विषय में नही पता की SEO क्या है और इसके फायदे क्या होते है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पढ़ सकते हो.
पर यहाँ समस्या उस चीज कि नही है की हम किसी भी कीवर्ड के लिए आर्टिकल (ब्लॉग पोस्ट) कैसे लिखे, समस्या यह है की इस तरह के कीवर्ड कैसे ढूंढे जिनकी searches भी काफी ज्यादा हो और उस कीवर्ड पर हमारा ब्लॉग / वेबसाइट गूगल पर जल्दी से रैंक भी कर जाए.
इस तरह के कीवर्ड को ढूंढने के लिए जिस पर हजारों की तादात में सर्च हो| उसके लिए काम आता है Keyword Research.
कीवर्ड रिसर्च क्या है से मेरा अभिप्राय है कि अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे की गूगल, याहू, बिंग में अपने कीवर्ड को रैंक करवाने के लिए कुछ बढ़िया कीवर्ड को ढूँढना.
कीवर्ड रिसर्च करते समय एक बात का ध्यान अवश्य दे कि कुछ कीवर्ड ऐसे भी होते है जिस पर सर्च तो लाखों की संख्या में होते है परन्तु उस कीवर्ड पर बहुत से लोग पहले से ही काम कर रहे होते है| तो हमारा उस कीवर्ड पर रैंक करवाना थोडा मुश्किल हो जाता है| इसको SEO competition कहते है.
तो जब भी हम कोई कीवर्ड ढूंढे तो सबसे पहले हमे यह देखना चाहिए की उस कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है और सर्च वॉल्यूम कितना है| उस कीवर्ड को रैंक करवाना आसान भी है या नही| इन सभी बातों का हमे ध्यान रखना है.
जरुर पढ़े ⇒ इंटरनेट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं – Keyword Research in Hindi
हमने ये तो जान लिया है की कीवर्ड रिसर्च क्या है, अब हम ये जानेंगे की Keywords कैसे ढूँढ़ते है?
कीवर्ड रिसर्च करने का कोई एक तरीका नही है बल्कि बहुत सारे अलग अलग तरीके है|
अलग-अलग ब्लॉगर / वेबमास्टर कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अलग-अलग SEO Tools का उपयोग करते है|
आज कल कीवर्ड रिसर्च करना बहुत आसान हो गया है क्यूंकि अब कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल्स अवेलेबल है, पर अधिकतम जो टूल है वो premium है, अर्थात आपको उन टूल का उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे.
मै आपको टॉप 3 एसइओ टूल के बारे में बताता हूँ जिसका उपयोग करके आप आसान से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो|
SEO Tools in Hindi – Keyword Research के लिए टूल
- Google Keyword Planner
- Ahrefs
- Semrush
अब मै आपको विस्तार से समझाता हूँ कि इन Keyword Research Tools से आप क्या-क्या कर सकते हो ?
- अपने niche (जिस पर आप काम करते हो) के हिसाब से, कुछ relevant keyword ढूँढ सकते हो.
- किसी भी कीवर्ड पर काम करने के लिए सर्च इंजन में कितना कम्पटीशन है उसको एनालाइज कर सकते हो.
- किसी भी कीवर्ड पर कितने सर्च है वो जान सकते हो.
- जिस कीवर्ड पर आप काम करने की सोच रहे हो उस कीवर्ड पर कोन-कोन सी वेबसाइट रैंक है और उनकी पोजीशन क्या है वो जान सकते हो.
- अपने कॉम्पिटिटर की वेबसाइट के टॉप पेज का पूरा डाटा निकाल सकते हो.
- आपके कॉम्पिटिटर वेबसाइट को कहाँ-कहाँ से backlink मिला है आप वो भी पता लगा सकते हो.
अब मै आपको यह बताता हूँ कि Ahrefs से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?
Ahrefs से कीवर्ड रिसर्च कैसे ढूंढे – How To Do Keyword Research for SEO in Hindi
कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे पहले आपको अपना niche सोचना होगा कि आपको किस टॉपिक पर काम करना है|
अब मान लीजिये, हमने एक टॉपिक लिया जैसे “Game” अब हम गेम के ऊपर ही अपनी वेबसाइट बनायेंगे|
हम अपनी वेबसाइट पर जितने भी गेम है उसके बारे में जानकारी डालेंगे| जैसे गेम डाउनलोड कैसे करें, ये वाला गेम कैसा है इत्यादि| हमको अपनी वेबसाइट पर ये सब काम करना है.
अब सावाल यह आता है कि हमने सोच तो लिया है कि हमको गेम के ऊपर काम करना है, पर दुनिया में बहुत सारे गेम है और हमको उनकी जानकरी नही है की कोन कोन से गेम मार्किट में है.
तो आप क्या कीजिये सबसे पहले Ahrefs.com पर जाए और लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद आपको Keywords explorer वाले आप्शन पर क्लिक करना है फीर वहाँ game लिख कर सर्च करना है.
जब आप game लिखकर सर्च करोगे तो आपके सामने सभी गेम के कीवर्ड आ जायेंगे| उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हो जैसे कोन-कोन से कीवर्ड दिख रहे है.
Game of thrones season 7, blue wale game, chess game, snake game etc.
तो इनमे से आपको जिस भी कीवर्ड पर काम करना है आप कर सकते हो.
अब जैसे कि मैंने इनमे से एक कीवर्ड लिया जैसे “game of thrones season 7” तो आप ahrefs में उसी पेज पर जहाँ आपको ये कीवर्ड दिख रहा है वहाँ पर क्लिक करें तो एक नया पेज ओपन होगा.
ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हो कि इस कीवर्ड पर 3 मिलियन (30 लाख) का मंथली ट्रैफिक है| जिसमे से भारत में इस कीवर्ड को 266000+ से भी ज्यादा लोग सर्च करते हैं.
अगर इस कीवर्ड कि difficulty देखू तो इसकी difficulty बस 6 है और अगर आपने इस कीवर्ड के ऊपर काम किया और 7 वेबसाइट से backlink प्राप्त किया तो आपका पोस्ट गूगल के पहले पेज पर आ जायेंगा.
और यह टूल आपको न्यू कीवर्ड भी suggest करता है जिससे आपको न्यू कीवर्ड के बारे में पता चले और आप सबसे पहले उस कीवर्ड पर काम करना शुरू करदो.
वैसे तो इस टूल में और भी बहुत सारे फीचर है जिसका उपयोग आपको यह टूल इस्तेमाल करने के बाद पता चलेगा.
मेरे हिसाब से यह टूल आपके लिए बहुत अच्छा है और आपको इस टूल का इस्तेमाल एक बार तो जरुर करना चाहिए.
अब अगर आप यह टूल खरीदना चाहते हो तो यह टूल आपको $99 का पड़ेगा| इंडियन रुपया में बताऊँ तो करीबन 7000 रुपया का एक महीने के लिए|
अब मै आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताऊंगा| जहाँ से ये टूल आपको 399 रुपया प्रति महिना मिल जायेगा|
Group Buy Seo Tools – Buy A*H*F – Buy Ahrefs Tool in Just 278 Rupee / Month
₹399 रुपया में प्रति महिना Ahrefs का टूल प्राप्त करने के लिए आपको करना क्या होगा ?
सबसे पहले आपको यहाँ पर क्लिक करना है| ⇒ [Click here for Ahrefs discount]
जब आप ऊपर दिए गये डिस्काउंट लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने “toolszap” (Group Buy SEO Tools in India) की वेबसाइट ओपन होगी.
अब आपको पेज स्क्रॉल डाउन (नीचे की और) करना है| वहाँ आपको Primary Tools List [SINGLE TOOLS PRICE] लिखा हुआ दिखेगा| तो आप “Buy Now” पर क्लिक करें| (उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देखो|)
जब आप Buy Now के आप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे टूल आयेंगे| तो आप A*H*F के सामने टिक करें| (उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखे|)
A*H*F के सामने टिक करने के बाद नीचे आपको अपनी डिटेल भरनी है| तो आप अपनी डिटेल भरें|
- First & Last Name : Himanshu Grewal
- Your E-Mail Address : [email protected]
- Confirm Your E-Mail Address : [email protected]
Address Information
- Street : Street No. 2
- City : Delhi
- Country : India
- State : Delhi
- ZIP Code : 110001
- Choose a Username : HimanshuGrewal
- Choose a Password : example1234
- Confirm Your Password : example1234
- I have read and agree to the Terms & Conditions : टिक करें|
सारी डिटेल भरने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करें|
जब आप Next बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा, आपको सबसे पहले उस लिंक पर क्लिक करना है.
जब आप लिंक पर क्लिक करते हो तो आपको उस टूल की पेमेंट करनी है तो आप card, banks, upi, wallets किसी से भी Ahrefs tool की पेमेंट कर सकते हो.
पेमेंट करने के बाद आप Ahrefs tool का उपयोग कर सकते हो| Ahrefs के सभी फीचर का उपयोग कर सकते हो, कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो और भी बहुत कुछ कर सकते हो.
अब आपको ज्ञात हो गया होगा की कीवर्ड रिसर्च क्या है और अपने ब्लॉग पोस्ट के किये कीवर्ड कैसे फाइंड करें.
तो दोस्तों ये तरीका था सस्ते में Ahrefs Tool प्राप्त करने का| अगर आपको कीवर्ड रिसर्च क्या हैअथवा टूल खरीदने से सम्बंधित कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो| हम आपके सावाल का उत्तर अवश्य करेंगे.
जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे जो न्यू ब्लॉगर है उनको कुछ सीखने को मिले.
जरुर पढ़े ⇓
बहुत बढ़िया आपने कीमती जानकारी के साथ कीमती टूल उपयोग करने के लिए दिया
बहुत बहुत बढ़िया जानकारी शेयर किया,क्योकि इतने जानकारी सभी को नही मिल पाती खासकर नए ब्लॉगर को थैंक्स again.
Bahut hi mst post likha hai aapne himanshu sir… is post ki madad se naye bloggers ko bahut help milne wala hai….
Bahut hi badiya Jankari
ok sir to aap genesis framework theme send kar dijiye aur kuch code jisase me kuchh aap ki tarah customize kar pau ..ye hai gmail id – mauryaam123 @gmail.com ….. आप कि अति कृपा होगी ….thanks sir
Bhai.. mobile me Aherf ka upyog kr sakte hai
Yes aap ahrefs tools ko mobile me use kar sakte hai lekin iske liye aapke pass ahrefs login id aur password hona jaruri. Agar aap toolszap se ahrefs lere hai to aap mobile me ahrefs ko use nhi kar payege q ki toolszap extension aur cookies par use kiye jane wali service dete hai.
Thanks for this valuable information.
thanks for this useful information
very nice post sir ji about keyword