फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जीमेल, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करना सीखे
नमस्कार, आज हम सीखेंगे की कैसे हम इंस्टाग्राम, जीमेल, व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें जिससे हमारा सोशल अकाउंट और सिक्योर हो सके.
इस लेख में आप जानेंगे की टू स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब क्या होता है और इसको फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जीमेल, ट्विटर इंस्टाग्राम पर कैसे इनेबल करते है.
सब से पहले ये जानना जरूरी है की 2 Step Verification होता क्या है ? तो चलिए जानते है सभी जानकारी डिटेल में|
What is Two Step Verification in Hindi
यह आपके अकाउंट, एप्प या सर्विस के रेगुलर लॉग इन को सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करता है| इसे Two Factor Authentication भी कह सकते है.
आज कल इन्टरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यूजर की प्राइवेसी पर हमेशा खतरा बना रहता है | अब यूजर की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए One Step Verification ना काफी माना जाता है.
पहले आप अपने किसी भी अकाउंट पर लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालते थे तो उसको, अगर किसी हैकर ने पता कर लिया तो वो आपके अकाउंट को हैक कर सकता था | लेकिन अब टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तमाल बड़े स्तर पर किया जाने लगा है| जो आपके अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है.
How Works Two-Factor Authentication in Hindi
टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे काम करता है ?
अगर आपने Two Step Verification Feature Update कर लिया है तो इसकी मदद से आपके सोशल मीडिया, ईमेल, वेबसाइट, एप्प और ब्लॉग आदि के अकाउंट पर कोई भी व्यक्ति लॉग इन नही कर सकता चाहे उसे आपका पासवर्ड क्यों न पता चल जाए.
इस नये फीचर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का लॉग इन कोड भेजा जाता है | पासवर्ड डालने के बाद इस कोड को डालने के बाद ही आपका अकाउंट लॉग इन हो सकता है.
इस प्रकार यदि किसी को आपका पासवर्ड पता भी चल जाए और वो नये ब्राउज़र में आपके अकाउंट को लॉग इन करने की कोशिश करे तो टू स्टेप वेरिफिकेशन के तहत स्क्रीन पर उस से एक कोड पूछा जाएगा जो वो नही बता सकता क्यों की कोड तो आपके मोबाइल पर ही आएगा जो आपने Two-Step Verification के समय रजिस्टर्ड कराया होगा.
तो चलिए सबसे पहले हम फेसबुक पर टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे करें वो जानते है:-
How to Activate 2 Step Verification in Facebook in Hindi – Two-Factor Authentication
Two Factor Authentication, Two-Step Verification का ही एडवांस फीचर है जो आपको अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही मिलेगा.
1). फेसबुक टू स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करे और Setting पर क्लिक करें.
2). सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Security and Login’ आप्शन पर क्लिक करे.
3). अब नीचे आपको Two Factor Authentication का आप्शन दिखेगा तो आप Edit पर क्लिक करे |
4). अब आप Get started पर क्लिक करे |
जब आप “Get Started” पर क्लिक करोगे तो आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा तो आप अपना फेसबुक पासवर्ड डाले.
5). अब आप “Text Message” आप्शन पर क्लिक करे | आप चाहे तो फेसबुक Mobile App Option पर क्लिक कर के कोड भी जनरेट कर सकते है | फिर Next पर क्लिक करें.
6). आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक कोड आएगा उसे इंटर कर के Next पर क्लिक कर दे.
7). अब आपका फेसबुक में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल हो चुका है| अब आप Finish बटन पर क्लिक कर दे.
अव मै आपको बताऊंगा की व्हाट्सएप्प पर टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे करे ?
जरुर पढ़े ⇓
- फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग का जीवन परिचय
- फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके क्या क्या फायदे है
- फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये
Whatsapp Me 2 Step Verification Enable Kar Account Secure Kaise Kare
1). सबसे पहले आप अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प ओपन करें.
व्हाट्सएप्प में आपको Right Side में Three Dots पर क्लिक करना है और Setting पर जाना है| फिर Account Option पर क्लिक
करना हैं.
2). अब Two-step verification पर क्लिक करे.
3). अगले स्टेप में टू स्टेप वेरिफिकेशन का बॉक्स ओपन होने पर Enable पर क्लिक करे.
4). अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड आएगा उसे इंटर कर के Next पर क्लिक करे.
5). अब अपना कोड डाले| इस प्रकार व्हाट्सएप्प पर आपका Two-Step Verification Enable हो जाएगा.
जरुर पढ़े ⇓
How To Activate Two Step Verification on Gmail in Hindi
1). जीमेल पर टू स्टेप वेरिफिकेशन ओन करने के लिए आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे| उसके बाद Right Side में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे| उदाहरण के लिए नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देखे.
2). अब जो बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको Google Account पर क्लिक करना है.
3). Signing in to Google पर क्लिक करे.
4). अब 2-Step Verification पर क्लिक करे.
5). अगले चरण में आप Get Started पर क्लिक करे.
6). Next Window में आप से आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा | उसे इंटर करके Next पर क्लिक करे.
7). आपके एंटर किये गए मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा उसे एंटर करे और Next पर क्लिक करे.
अब आपका जीमेल अकाउंट भी सिक्योर हो चूका है.
How to set up two-factor authentication for Twitter in Hindi
1). सबसे पहले आप अपना ट्विटर अकाउंट ओपन करें और Setting and Privacy पर क्लिक करें.
2). अब आपको Setup login verification पर क्लिक करना है.
3). अगले स्टेप में आपको Start बटन पर क्लिक करना है.
4). अपना ट्विटर का पासवर्ड डाल कर वेरीफाई पर क्लिक कर दे|
5). अब अपना मोबाइल नंबर ऐड करे और सेंड कोड पर क्लिक करें.
6). आपके मोबाइल पर जो कोड आएगा उसे बॉक्स में डाल कर सबमिट पर क्लिक करें.
7). अब आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन हो चूका है| Next Window में Backup Code का आप्शन आएगा| इस पर क्लिक करके आप अपना Backup Code पा सकते है|
इस कोड को कही कॉपी कर के रख लीजिए क्यों की अगर कभी आपको आपके मोबाइल पर कोड नही मिला तो आप इस Back up code से लॉग इन कर सकते है.
How to Enable Two-Factor Authentication on Instagram in Hindi – टू स्टेप वेरिफिकेशन
1). स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार क्लिक करे और Private and Security पर क्लिक करे.
नोट : आप यहाँ पर क्लिक करके मुझको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हो. [यहाँ क्लिक करें]
2). अब आप Two Factor Authentication पर क्लिक करे.
3). Instagram पर Two-Factor Authentication एक्टिवेट करने के लिए आपको Require Security Code पर Tick करना होगा फिर Turn on बटन पर क्लिक करना हैं.
4). फ़ोन नंबर डाल के Next पर क्लिक करें.
5). अब आपके मोबाइल पर कोड आएगा उस कोड को Next Window में एंटर करके DONE पर क्लिक कर दे.
6). Done पर क्लिक करते ही आपका वेरिफिकेशन ओन हो जाएगा |
अब आपके पास Next Window में Back up कोड आएँगे जिन्हें आपको कॉपी कर के रख लेना है| यह कोड आपके तब काम आएगा जब किसी कारण से आपको मोबाइल पर कोड नही मिल पाएगा तब आप इस बैकअप कोड से लॉग इन कर सकते है.
टू स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे – Benefits Of Two Step Verification in Hindi
- Two Level की Security से आपका अकाउंट सिक्योर हो जाता है |
- अगर किसी भी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता भी चल जाए तो आपका अकाउंट ओपन नही कर सकता है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन के नुकसान क्या है ?
इसका नेगेटिव पॉइंट देखे तो बस यही है की अगर आपके पास आपका मोबाइल नही है तो आप अपना अकाउंट ओपन नही कर पाएँगे इसलिए मोबाइल पास में होना जरूरी है.
वैसे ट्विटर और इंस्टाग्राम बैकअप कोड की सुविधा देते है पर वो कोड भी आपको याद हो या आपके पास हो ये जरूरी नही है| इसलिए इसमे आपके पास आपका मोबाइल होना जरूरी है तभी आप लॉग इन कर सकते है.
Final words – अंतिम बात
आज आपने इस लेख में जाना की फेसबुक, जीमेल, व्हाट्सएप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करे|
अगर आपने अब तक अपने अकाउंट पर इसे इनेबल नही किया है तो कर लीजिए और अपने सोशल अकाउंट को Double Layer Of Security दे ताकि कोई भी आपका अकाउंट हैक न कर सके|
उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी| आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताए और इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी अपना अकाउंट सिक्योर कर सके.
Aapne Es post me Gagar me sagar bhar dene wali kahawat charitarth Kar di h. Very useful post thanx for sharing..
Sir me ek student hu aur mera paas utna paisa nhi hain ki apni blog pe invest kar saku. sir kya me blogger ke free blog banakar thoda bohun money earn kar sakta hu? sir pls reply
कर सकते है पर वर्डप्रेस पर आपको फीचर ज्यादा मिलेंगे जिससे आपको मदद मिलेगी|
very helpfull for me