व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ? – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ? यह एक बहुत ही अच्छा प्रशन है| तो क्यों न आज इसी प्रशन के ऊपर विस्तार से चर्चा करें.
आज कल आपको हर इंसान के हाथ में एक स्मार्टफोन ज़रूर दिखाई देता है, वही कुछ के पास सस्ते फ़ोन है तो कुछ के पास महंगे फ़ोन हैं|
जब हम बात कर रहे हैं एक स्मार्टफोन की तो जायस सी बात है कि उसमे व्हाट्सएप्प ज़रूर इस्तेमाल होता होगा|
विद्यार्थी हो या ऑफिस जाने वाला व्यक्ति और तो और गृहणिया तक आज कल अपना काफी समय व्हाट्सअप्प पर व्यतीत कर रही है|
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप्प इस दुनिया के सबसे बड़े मेसेगिंग प्लेटफोर्म में से एक है जिसके माध्यम से कोसो दूर बैठे व्यक्ति से जब मन चाहे बाते की जाती है.
एक सर्वे के द्वारा मालूम हुआ कि दुनिया भर के करीब 180 देशो में व्हाट्सअप इस्तेमाल किया जा रहा है, और आज के समय में लगभग 1 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर व्हाट्सअप्प पर है.
यह बात यक़ीनन सच है कि व्हाट्सअप के आने के बाद अपने जानकारों से बात-चीत करना बेहद ही आसान हो गया है, आज कल व्हाट्सएप्प के बढ़ते फीचर की वजह से विडियो कॉल तक संभव हो पा रहा है वो भी बहुत सस्ते दरो पर|
काफी लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल सिर्फ एंटरटेर्मेंट के लिए करते हैं, वही कुछ लोग इसका इस्तेमाल पढाई लिखाई, दुनिया जहाँ की खबरे जानने के लिए भी करते हैं| क्यूंकि कोई भी बड़ी खबर व्हाट्सएप्प के माध्यम से बड़ी ही आसानी से वायरल हो जाती है.
जितना मैंने अभी तक आपको व्हाट्सएप्प के बारे में बताया उतना तो शायद आपको पहले से भी पता हो लेकिन अब जो मै आपको बताने जा रहा हूँ वो शायद आपको ख़ुशी भी दे सकता है और यह भी हो सकता है की उस बात को पढने के बाद आपकी रातो की नींद उड़ जाए.
क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप्प से पैसे कमाये जाते हैं ?
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो अब यकीन कर लीजिये क्यूंकि इस लेख के अंत तक मै आपको व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाते हैं उसके बारे में बताऊंगा, और अगर आपको ख़ुशी हो रही है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए और पूरी जानकारी के साथ आप भी व्हाट्सएप्प से पैसे कमाना शुरू कीजिये.
पोपुलर लेख » घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने के आसान और सरल उपाय
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ?
जहाँ हम दिन के करीब 4-5 घंटे व्हाट्सएप्प को दे रहे हैं तो क्यों ना उसी समय को व्हाट्सएप्प को दे कर कुछ कमाई की जाये ?
मै गलत तो नहीं बोल रहा ना ? तो चलिए अब प्रक्रिया जानते हैं-
व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का तरीका – Make Money with WhatsApp in Hindi
- स्मार्टफोन
- अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- व्हाट्सएप्प ग्रुप जिसमे बहुत मेम्बर हो
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए उसके लिए आपको ऐसे बहुत से लोगो के नंबर चाहिए जो की व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करते हो.
ऐसे नंबर आपको विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप से मिल सकते हैं| आप चाहे तो व्हाट्सएप्प पर एक ग्रुप बना सकते हैं अपने सभी दोस्तों का और फिर अपने दोस्तों को बोले की अपने और दोस्तों को इस ग्रुप में ऐड करे, इससे आप बहुत ज़ल्द (यानिकी कम समय में) ज्यादा लोगो तक पहुच सकते हैं.
मै आपको व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के 5 तरीके बताने जा रहा हूँ, आपको जो तरीका अच्छा लगे उसको आप फॉलो करे| तो आईये वो 5 तरीके जानते है-
इन लेख को जरुर पढ़े ⇓
- अगर करोड़पति बनना है तो मेरी इन 4 बातों को फॉलो करें
- बहुत सारे पैसे कमाने के लिए भारत में पेट्रोल पंप कैसे खोले ?
#1. एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ?
⇓ (Affiliate Marketing) ⇓
आज के समय में पैसा कमाने का बहुत अच्छा जरिया एफिलिएट मार्केटिंग बन चूका है, अब यक़ीनन आपके जेहन में यह सवाल आ रहा होगा की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है ? तो चलिए मै अब आपको बताता हूँ की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है ?
-यह एक तरीके की कमीशन बेस्ड मार्केटिंग होती है, जिसमे हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करके सेल करते है और जब वो माल बिक जाता है तो वह कंपनी हमे निर्धारित कमिशन देती है| इसी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे की आप किस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे, तो चलिए मै आपको बताता हूँ-
- Amazon
- Flipkart
- Snapdeal
- Clickbank
- Ebay
- Jabong
- MakeMyTrip
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की प्रक्रिया क्या है ?
स्टेप 1.
सबसे पहले आपको ऊपर दी गई किसी भी कंपनी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करना होगा|
स्टेप 2.
अब आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को व्हाट्सएप्प के ग्रुप में शेयर करना होगा|
स्टेप 3.
जब उस ग्रुप का कोई भी मेम्बर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो निर्धारित कमिशन आपको मिल जायेगा|
#2. लिंक शोर्टनिंग (Link Shortening) – घर बैठे पैसे कमाने का तरीका
यह एक सरल तरीका है, इन्टरनेट पर काफी सारी लिंक शोर्टनिंग करने की वेबसाइट अवेलेबल है जिसमे अकाउंट बनाकर आपको लिंक शोर्ट करना है और अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करना है.
सबसे बेस्ट लिंक शोर्टनिंग की वेबसाइट है:-
- Shorte.st
- Ay.gy
- Linkbucks.com
- Linkshrink.net
- Ouo.io
- Dwindly.io
- Petty.link
- Fas.li
- Short.am
- Miniurl.io
स्टेप 1.
आप इन लिंक पर क्लिक करके साईट विजिट करिए और उसमे रजिस्टर करिए.
स्टेप 2.
उसके बाद किसी भी विडियो या फिल्म के लिंक को वहा सबमिट करके शोर्ट कीजिये.
स्टेप 3.
फिर उसके लिंक को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कीजिये.
स्टेप 4.
जब कोई मेम्बर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो आपकी एअर्निंग शुरू हो जाएगी.
#3. पे पर डाउनलोड (Pay Per Download) – घर बैठे ऑनलाइन व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के उपाय
इन्टनेट पर आपको कई ऐसी (PPD) साईट मिल जायेंगी जिसमे आपको फाइल्स अपडेट करनी होती है| फिर उस साईट से जितनी ज्यादा वो फाइल डाउनलोड की जाएगी आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी.
- Uplod.org
- Filelce.net
- UsersCloud
- AdscendMedia
- Uploadsmith
- DollarUpload
- ShareCash
- Indishare.me
- UploadOcean
- Daily Uplaods
स्टेप 1.
रजिस्टर करे इन वेबसाइट पर|
स्टेप 2.
अब आप इसमें किसी भी विडियो या किसी भी चीज़ की फाइल को अपडेट करिए.
स्टेप 3.
अब उसके लिंक को आप व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कीजिये.
स्टेप 4.
जितनी ज्यादा बार उस फाइल को डाउनलोड किया जायेगा आपको उतना ज्यादा मुनाफा होगा.
#4. रेफर एंड अर्न वेबसाइट – (Refer and Earn Website) – व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो रेफर करने पर पैसे देती है, कहने का अर्थ है कि जैसे की आपने PayTM का नाम तो सुना ही है|
PayTM एक ऐसी कंपनी है जिसको की आप अगर शेयर करते हैं और उस लिंक से PayTM डाउनलोड होता है तो आपको PayTM रेफर मनी देगा.
PayTM तो एकमात्र एक उदाहरण है, मै आपको इसके अलावा और भी कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ आपको उसके लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं.
- Bhim ABPB
- PhonePe
- Freecharge
- Mcent
- Google Tez
- Champcash
- Taskbucks
- Mojo
- FreePaisa
- CashBoss
- DataBuddy
- MobiTalktime
- mPaisa
स्टेप 1.
सबसे पहले इन साईट पर जा के खुद को रजिस्टर करे|
स्टेप 2.
अब आप उसका लिंक उस व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करे|
स्टेप 3.
जैसे ही उस ग्रुप का कोई मेम्बर आपके भेजे हुए लिंक से उस साईट को ओपन कर खुद को रजिस्टर करता है तो आपकी इनकम बन जाएगी|
#5. पेड प्रमोशन – (Paid Promotion) – व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का तरीका
मान लीजिये आपके किसी दोस्त कोई नया काम शुरू किया है, अब उनको उस काम को दूर-दूर तक पहुचना है अब ऐसे में आप उनके लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप में चीज़े शेयर करके उनको पोपुलर और खुद के लिए कुछ राशि इक्कठी कर सकते हैं.
दोस्तों यह थे कुल 5 बेस्ट तरीके जिसके माध्यम से आप आसानी से व्हाट्सएप्प के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी कोई शंका है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, अन्यथा लेख कैसा लगा कमेंट करके बताना मत भूलियेगा और आप चाहे तो इस जानकारी को अपने अन्य मित्रों के साथ व्हाट्सएप्प के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों…!
अन्य लेख ⇓
- GB WhatsApp डाउनलोड करें – जीबी व्हाट्सएप्प के 25 फीचर और एप्प इनस्टॉल करने का आसान तरीका
- कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ? बिना कोई एप्प डाउनलोड करें बिना
- व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करें और व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट कैसे बनाये
very very best post
muje ye post achi lagi sir
informatic article thanks
Mughe yah post achha laga Sir. Aasa karate hai app mere bhi
nice information sir ji
thanks