Advertisement
Best Group Discussion Interview Tips in Hindi

Best Group Discussion Interview Tips in Hindi – इंटरव्यू के समय जॉब पाने के लिए बॉस को कैसे इम्प्रेस करें ?

आज के इस लेख में, मैं आपको थोड़े बहुत Group Discussion Interview Techniques बताने जा रहा हूँ जो आपको जॉब दिलाने में काफी हेल्प करेगी और आपके सामने जो व्यक्ति होगा उसको कैसे इम्प्रेस करें वो सारे सीक्रेट बताने जा रहा हूँ.

यदि आप एक जॉब कैटेगरी के इंसान है तो आए दिन आप इंटरव्यू देते होंगे, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी प्राइवेट सेक्टर के बारे में ऐसा कई बार सुना है.

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, हर चीज़ में बदलाव आता जा रहा है| यदि हम प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो यहाँ भी पहले के मुकाबले कई बदलाव आये है.

यदि हम पहले की बात करे तो इंटरव्यू रूम में सिर्फ दो ही लोग होते हैं – एक जो इंटरव्यू लेता था (कोई भी कंपनी का मेम्बर) और दूसरा जो इंटरव्यू देने के लिए जाता है (अर्थात जिसको नौकरी चाहिए थी).

लेकिन अब समय में बदलाव आ गया है, अब उस रूम में उपस्थित लोगो की संख्या दो से बढ़ गई है|

उस एक पोस्ट के लिए जीतने भी लोग इंटरेस्टेड हैं वो सभी उस रूम में एक साथ बैठेंगे और उनके साथ उस कंपनी में पहले से काम करने वाला कोई भी व्यक्ति बैठेगा|

जो कि यह चयन करेगा की वहाँ आए उन सभी लोगो में से उनकी कंपनी में कौन सा व्यक्ति काम करने के लायक है, अर्थात किसमे वो सभी खूबी है जिसकी वो तलाश में है और वो व्यक्ति उन सब से अलग हो.

एक समय था जब हार्ड वर्किंग की डिमांड मार्केट में ज्यादा थी लेकिन आज कल हर जगह हार्ड वर्किंग के साथ-साथ स्मार्ट वर्किंग की भी डिमांड है.

grammarly

दोस्तो मैं आज इस लेख को अपने एक प्रोफेशनल मित्र से बात करने के बाद उससे टिप्स लेने के बाद आपके लिए अपडेट करने जा रहा हूँ|

यह टिप्स आपको जॉब दिलाने में काफी हेल्प करेगी और आपके सामने जो बैठा होगा यकीनन ही उसको कैसे इम्प्रेस करें वो सारे सीक्रेट इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको ज्ञात हो जाएगा.

जरुर पढ़े ⇓

Group Discussion Tips in Hindi – ग्रुप डिस्कशन टिप्स

मैं जितने भी टिप्स आपको बताने जा रहा हूँ इनको आप अच्छे से नोट कर लीजिये ताकि जब आप इनकी खुद से प्रैक्टिस करो तो आपको आसानी हो.

क्योंकि बिना प्रैक्टिस आज तक कोई भी बड़ा और सफल नहीं बन सका है और सबसे बड़ी बात – बिना प्रैक्टिस करें कोई भी परफेक्ट नही बन सकता.

और यह तो आपने ना जाने कितनी बार सुना एवं कितने जगह लिखा हुआ पढ़ा होगा – “practice makes a man perfect”.

Group Discussion Interview Tips in Hindi

नोट : इन पॉइंट को किसी पेपर पर लिख ले जिससे भविष्य में यह आपकी हेल्प कर सके.

#1. याद रहे किसी भी टॉपिक पर बोलने से पहले आपको खूदको पूरी तरीके से उस Topic में उतार लेना है|

#2. अगर आप किसी Interview में बैठे है तो सबसे पहले टॉपिक है क्या ? इस बारे में पता लगाइए.

#3. उसक बाद आप उसकी खूबियों कि बाढ़ लगा दीजिए, कहने का अर्थ है कि जितनी ज्यादा हो सके प्लस पॉइंट को बता दीजिये और फिर आखिरी में उसकी बुराइयाँ भी बता दीजिए.

#4. अन्त में इन सभी बातो को बोलने के बाद आपका खुद का सुझाव क्या निकलता है, वो भी बता दीजिए और दोस्तो इस तरह से आपका एक अच्छा खासा टॉपिक तैयार हो जाएगा.

तो चलिये पहले मैं आपको एक उदाहरण की मदद से बोल के दिखाता हूँ| इसे सुनिए.…….

Group Discussion Interview Examples in Hindi

Group Discussion Interview Examples in Hindi

My Turn (मेरी बारी) :- Hi, my dear friends my name is Himanshu Grewal.

Today I want to speak on the topic of English.

As you know English is a easy language which is very much compulsory for everyone.

Everybody wants to learn English for taking admission in reputed course and also for joining call center so English should be spoken must, if a person who has very good command on computer English is very compulsory for him because computer working speed is also depend on fast Spoken English.

On the other hand as you know we are Indian and also following Indian culture. Usually we apply Hindi in India but now a days if we want to connect with abroad so English is must.

Conclusion

Now my conclusion is that English is very compulsory and good language but some way it’s very hard but according to me it’s very helpful for me. Because by English I can adjust in higher standard society and I have worked also in call center.

Now Your Turn (अब आपकी बारी) :- ……………………………………………

चलिये अब प्रैक्टिस कीजिये, और फिर आपके बोलने में और मेरे बोलने में क्या फर्क आता है वो बताइये|

अगर आपने मुझे ध्यान से सुना हो और बाद में खुद बोला हो, तो आपने देखा होगा की आपकी और मेरी Story में एक या दो लाइन ही सेम थी, तो निराश ये सोच कर मत होना कि आपने मेरी स्टोरी रट ली थी.

बल्कि मैं तो ये कह सकता हूँ की आपको बोलने का हिंट मिल गया था और हिन्दी ही आपने याद रखी| English आप ही की थी|

Simple English में इतना ही| अब आ जाइये G.D. (ग्रुप डिस्कशन) में|

मगर याद रहे की Group Discussion के वक़्त अब आपको तेज बोलने की कोशिश करनी है क्योंकि ये G.D. सिर्फ आपको Confidence बनाने और आईडिया जल्दी-जल्दी दिमाग में लाने के लिए ही मैं आपको दे रहा हूँ.

इंटरव्यू के समय जब ग्रुप डिस्कशन होगा तो आपके नॉलेज के साथ-साथ आपके बोलने के तरीके आपका दिमाग कितना जल्दी पॉइंट निकाल रहा है इन सभी बातों पर गौर फरमाया जाएगा.

तो चलिये अब आपका GD Topic है “DJ Should be Available in Marriage party or Not” इस पर प्रैक्टिस कीजिये और अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट के माध्यम से शेयर करना ना भूले.

तो दोस्तों यह था पूरा तरीका Group Discussion Interview Skills Improve करने का|

अब मुझे पूरा यकीन है की जब भी आप इंटरव्यू देने जाओ तो आप अपनी Group Discussion Skills को अच्छे से शो करोगे और जॉब को पा ही लोगे.

अगर आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप अपना सावाल कमेंट करके पूछ सकते हो.

आखिर में आ के मैं आपके साथ एक रेकुएस्ट करना चाहूँगा की इस amazing post को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

ThankYou for Reading, Please visit Again! HimanshuGrewal.com

आपकी अंग्रेजी को बेहतर बनाने के लिए ⇓

Similar Posts

28 Comments

  1. please aur topic dalo apki lauange achi aur simple hai mai bolte smay kya man me hindi sochni hoti hai meri grammer achi hai phir bhi mai bol nahi pata hu kya kru

  2. Sir if any topic kisi things s related ho to kese tyar kare as a watch cloths electronisc Or other things

  3. Sir i have a big problem
    That is
    I m able to talk in English something something due to u but when any people come before me i began to forget it why sir

  4. Hello sir,
    I am an MBA student,
    My communication skills is not good..
    How can I improve my communication skills…

  5. Its a wonerfull app for us
    Sir i want to know that in my group no one know eng and when i speak he laugh so what should i do in future
    Anyone not support me
    what should i do ?

    1. जो आपका ग्रुप है उसको आप चेंज करदो| और ऐसे लोगो के ग्रुप को ज्वाइन करो जो इंग्लिश बोलते हो और उनसे अंग्रेजी में बात करे|

  6. No1 भाई बहुत ही अच्छी जानकारी को आपने share किये हैं।

  7. Sir,gd me content itni jldi mind me nhi aate hesitation ki wajah se….. So plz sir iska Koi solution btaiye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *