आपने अक्सर Share Market in Hindi News में सुना होगा, लेकिन क्या आपको इसकी पूरी जानकारी है, अगर नहीं है तो मै आपको बताना चाहता हूँ की इस लेख में आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी मिलेगी.
शेयर मार्केट का कान्सैप्ट भारत में बहुत ही पूराना है, परंतु आज भी कई लोगो को शेयर मार्केट क्या है सही से समझ में नहीं आ सका है.
आज के इस लेख को लिखने का मेरा उद्देश्य यही है कि जब आप इस लेख के आखरी पंक्तियों तक पहुचे तो शेयर मार्केट के कान्सैप्ट से आप अच्छे से रूबरू हो जाए.
तो शुरू करते हैं आज के इस लेख को जिसमे हम What is Share Market in Hindi के उत्तर को विख्यात में अब जानेंगे.
सबसे पहला प्रश्न जिसका उत्तर हर इन्सान जानना चाहेगा वो प्रशन है ⇒ आखिर शेयर बाजार क्या होता है ?
इस दुनिया में क्या कोई ऐसा इंसान है जो पैसे कमाना ना चाहता हो या फिर जीतने वो कमाता है उसको उससे ज्यादा की चाहत ना हो ?
इसका जवाब यही है कि – नहीं, ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाहत रखता है और उसके लिए हर संभव प्रयास भी करता है.
इसी प्रश्न की मुख्य वजह बस यही है कि हर इंसान अपनी ज़िंदगी में एक से बढ़ के एक उचे सपने देखता है, और उन सपनों को पूरा करने के लिए उसको पैसो की जरूरत होती है.
आज के समय में यदि इंसान के पास पैसा है तो वो थोड़ा शांत रहता है और खुश भी रहता है क्यूंकि उसको खर्च करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है|
इसके साथ-साथ पैसा होने से हर कोई आपको अहमियत देता है, आपकी इज्ज़त बढ़ती है, घर और रिश्तेदारों में भी आपकी इमेज अच्छी बनती है.
अब बात करते है कि वो कौन से तरीके हैं जिनसे एक इंसान पैसा कमाता है:-
पहला है जॉब, दूसरा है व्यापार यानि Business और तीसरा है पैसो को दाव पर लगा कर ढेर सारा पैसा कमाना|
अब सवाल यह है कि वो कौन सी जगह है जहाँ लोग पैसा दाव पर लगा कर भी मुनाफा कमाते हैं ?
इस प्रश्न का जवाब यदि एक शब्द में दिया जाये तो वो है शेयर मार्केट, जी हाँ दोस्तो आपने सही पढ़ा शेयर मार्केट ही वो फील्ड है जहाँ पैसो को दाव पर लगा कर मुनाफा कमाया जाता है.
इसे भी पढ़े ⇒ घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने के आसान और सरल उपाय
Information About Share Market in Hindi
दो शब्द जो आपने कई बार सुना है शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट के बारे में, सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूँ कि यह दोनों एक ही मार्केट का नाम है जहां अलग-अलग कंपनी के शेयर बेचे एवं खरीदे जाते हैं.
यहाँ पर दो ही बाते आपके साथ हो सकती है या तो आप इतना पैसा कमा लोगे जितना आपने कभी सोचा भी ना हो, और दूसरा आपके पास जो भी पैसा एवं संपत्ति हो आप सारा का सारा गवा दो.
अब आप शेयर मार्केट में पैसा कमाते हो या गवाते हो यह बात पूरी तरीके से आपकी नॉलेज एवं तजुर्बा पर निर्भर करता है.
शेयर मार्केट की नॉलेज आप कई तरह की किताब पढ़ कर भी प्राप्त कर सकते हैं और रही बात तजुर्बे से तो वो आप दूसरों को देख कर भी सीख सकते हो या अपने ऊपर भी आजमा सकते हो, यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है.
जब आप किसी कंपनी के शेयर के बारे में डीटेल मे जानकारी लेते हैं तो मुनाफा पाने के अंदाजे पर आप उस कंपनी के कुछ शेयर खरीद लेते हैं और इसी प्रकार से आप उस कंपनी के कुछ प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते हैं.
इसका अर्थात यह है कि जितना ज्यादा आप शेयर खरीदोगे आप उस कंपनी के उतने ज्यादा प्रतिशत के हकदार बन जाओगे.
अब जब भविष्य में उस कंपनी के शेयर के रेट जब बढ़ेंगे तो उसका मुनाफा आपको भी मिलेगा और यदि घाटा हुआ तो उसका भुगतान भी आपको भी करना होगा.
मै आपको इस लेख में हर उस प्रशन का उत्तर दूंगा जो की शेयर बाजार से जुड़ा हो, बस आपको इसके लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ना पड़ेगा| तो आइये जानते हैं:-
निवेशक अपना पोर्टफोलियो बनाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें
- How Much Minimum Amount To Invest in Share Market in India
- Rules of Share Market in Hindi
What is Share Market in Hindi Basic Knowledge – शेयर बाजार क्या है ?
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जाते हैं| किसी भी दूसरे बाजार की तरह शेयर बाजार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं.
हम ऐसा बोल सकते हैं की शेयर बाजार एक खतरनाक खेल है, इसमें कूदने से पहले इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है.
अब आप सोच रहे होंगे की अगर आप भी शेयर मार्किट में जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपके अंदर क्या योग्यता होनी चाहिए ?
चलिए मै आपको बता दूं की शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता नही चाहिए, कोई भी कोशिश करके शेयर बाजार की जानकारी ले सकता है.
Share Market in Hindi या शेयर बाजार में पैसा बनाना बहुत आसान है उसी प्रकार शेयर बाजार में पैसा खोना भी बहुत आसान है.
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जान लें यह पहलु जिनसे आपको पता चले कि कैसे करें कमाई और कैसे बचें रिस्क से|
Basic Knowledge Of Share Market For Indian Shares in Hindi
पहले के समय में शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे| लेकिन अब यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिये होने लगा है.
आप चाहे तो इस सुविधा का लाभ इंटरनेट (share market online) के माध्यम से भी ले सकते है.
आज स्थिति यह है कि खरीदने-बेचने वाले एक-दूसरे को जान भी नहीं पाते आप अपने फायदे और नुक्सान झेलते हैं.
स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट में घुसने से पहले इन 10 बातो का ख़ास ध्यान रखे:-
10 Golden Share Market Tips in Hindi – शेयर मार्केट टिप्स हिंदी में
- Avoid the herd mentality
- Take informed decision
- Invest in business you understand
- Don’t try to time the market
- Follow a disciplined investment approach
- Do not let emotions cloud your judgement
- Create a broad portfolio
- Have realistic expectations
- Invest only your surplus funds
- Monitor rigorously
अगर आप भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गये इन 10 बातो का ख़ास ध्यान रखना होगा.
चलिए अब मै आपको ऊपर दिए पॉइंट्स को थोडा अच्छे से समझाता हूँ-
Basic Information About Share Market in Hindi – Share Market क्या है ?
शेयर मार्केट में जब चाहे निवेश किया या निकाला जा सकता है| लंबी अवधि में हमेशा शेयर मार्केट ने अच्छा रिटर्न दिया है| लिहाजा शेयर मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया रखना जरूरी है.
शेयर खरीदने से पहले निवेशकों को पूरा रिसर्च करना चाहिए| अगर खुद की रिसर्च नहीं है, तो निवेशकों को इंडेक्स फंड में ही लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए, लंबी अवधि में इंडेक्स फंड से अच्छा फायदा मिल सकता है. (अपनी रिसर्च जरुर करें)
शेयर बाजार में निवेश की रणनीति अपनाते समय निवेशक लालच और डर से बचें और बाजार में लंबे समय का नजरिया बनाएं रखें| निवेशकों को शेयर खरीदने के साथ ही उसे बेचने का लक्ष्य तय करना चाहिए.
शेयर टार्गेट प्राइस पर पहुंचने पर ही उसे बेचना चाहिए| निवेशकों को टिप्स के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि उससे नुकसान होने की संभावना है.
आईपीओ या सेकंडरी मार्केट में पैसा लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट निपुण मेहता का कहना है कि कोई भी शेयर चुनने से पहले निवेशकों को कंपनी के बिजनेस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.
कंपनी का परफॉर्मेंस देखना चाहिए, साथ ही शेयरों का वैल्युएशन भी देखना चाहिए। निवेशकों को अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में पैसे लगाना चाहिए.
निवेशक अपना पोर्टफोलियो बनाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें – What is Stock Market in India ?
नए निवेशकों को छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहिए और काफी ज्यादा कंपनियों के शेयर ना खरीदें, एक ही सेक्टर की ज्यादा कंपनियों में भी पैसा नहीं लगाना चाहिए.
शेयर निवेश के लिए बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। शेयर में आईपीओ, सेकेंडरी मार्केट या म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश किया जा सकता है.
आप चाहे तो विकिपीडिया की मदद से भी शेयर बाजार की जानकारी निकाल सकते हैं| या फिर दोस्तों स्टॉक बजार की पूरी जानकारी आपको Share Market Hindi Books में भी बहुत आसानी से मिल जाएगी.
अगला प्रश्न जो कि हर इंसान के दिमाग में आएगा और वो है:-
How Much Minimum Amount Required To Invest in Share Market in India in Hindi ?
जी हाँ दोस्तों हर इन्सान फायदा पाना चाहता है, लेकिन उससे भी पहले हर इन्सान ये जानना चाहेगा की सबसे कम राशी कितनी होगी जिससे हम शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं?
अगर मार्केट के हिसाब से देखा जाये तो यह डिपेंड करता है की आप किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हो|
कुछ कंपनी के शेयर आपको सस्ते मिल जायेंगे और कुछ कंपनी के शेयर आपको मेहेंगे मिलेंगे|
आपको शेयर 10 रुपया का भी मिल सकता है, 100 रुपया का भी, 1000 रुपया का भी और 5000 रुपया का भी आपको 1 शेयर मिल सकता है.
तो सबसे पहले आप इसकी रिसर्च करे और देखे की आपको किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जो फ्यूचर में आपको प्रॉफिट दे.
कंपनी के शेयर कितने प्रॉफिट में चल रहे है या फिर कितने नुकसान में चल रहे है उसको पूरी तरह से समझने के लिए आप moneycontrol.com की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो.
चलिए अब हम जानते हैं की अगर कोई व्यक्ति शेयर बाजार से जुड़ना चाहता है तो उसके लिए क्या नियम हैं-
Basic Rules of Share Market in Hindi – शेयर मार्केट रूल्स हिंदी में
शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए लिए आपको सबसे पहले share market account बनवाना होगा जिसको हम demat account बोलते है|
पहले मै आपको शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदा जाता है उस विषय में जानकारी दे देता हूँ.
शुरुआत में मैं आपको यह बता दूँ कि शेयर मार्केट का मतलब जरूरी नहीं है कि आप ज्यादा पैसो से इन्वेस्टमेंट ही करे, शुरुआत में आप कम पैसो से शुरुआत करें|
ताकि यदि आपका घाटा भी हो तो आपको और आपके परिवार वालो को उसका सदमा ना पहुचे और आप उस घाटे को आसानी से झेल सके.
फिर धीरे धीरे जब आपकी नॉलेज बढ़ जाये तो धीरे-धीरे आप ज्यादा-ज्यादा पैसो से निवेश कर लीजिएगा.
मैं आपको यह भी बता दूँ कि इस फील्ड में धोके बहुत मिलते हैं| कई बार फ्रॉड कंपनी अपना अच्छा स्टेटस यानि अपना शेयर मार्केट का अच्छा ग्राफ शो कर देती है और फिर कम जानकारी होने के कारण हम उसमे अपना मोटा पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं.
पैसा इन्वेस्ट करने के बाद हम यह सोच लेते हैं कि अब तो हम भी अच्छा मुनाफा कमाएंगे लेकिन हो उल्टा जाता है|
वो कंपनी आपके साथ-साथ कई लोगो के पैसे लेकर एक दिन अचानक से गायब हो जाती है| इसलिए आप ध्यान ज़रूर दें.
आइये दोस्तों अब जानते हैं शेयर खरीदने की प्रक्रिया को:-
How To Invest Money in Share Market in Hindi – What is Share Market and How It Works in India in Hindi
शेयर मार्केट मे शेयर खरीदने के 2 तरीके होते हैं, जिसमे से पहला तरीका है कि आप किसी भी ब्रोकर के पास जाये और अपना Demat Account खुलवाएँ.
घर बैठे ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आप ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोले वाला लेख पढ़े|
यह बिलकुल आपके सेविंग अकाउंट की तरह होता है, जब आपके द्वारा खरीदे गए शेयर कर प्राइज़ बढ़ता है तो आपका मुनाफा सीधे आपके Demat Account में आ जाता है.
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपका किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट का होना आवश्यक है, उसके साथ प्रूफ के लिए आपको पैन कार्ड और अपने एड्रैस का प्रूफ देना होगा.
दूसरा तरीका यह है कि आप बैंक जा के खूद अपना Demat Account खुलवाएँ.
लेकिन मैं यदि आपको राय दूँ तो आप एक दलाल की मदद से ही अपना Demat Account खुलवाएँ, इससे आपको सपोर्ट मिलने के साथ-साथ समय पर नई नई अपडेट भी मिलती रहेगी.
आखिरी मुख्य प्रश्न ⇓
शेयर बाजार ज़रूरी क्यों है – करोड़पति बनने के लिए शेयर मार्केट को कैसे समझें
शेयर बाज़ार किसी भी विकसित देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है|
जिस तरह से किसी देश, गाँव या शहर के विकास के लिये सडके, रेल यातायात, बिजली, पानी सबसे ज़रूरी होते है, वैसे ही देश के उद्योगों के विकास के लिये शेयर बाजार जरूरी है.
इसके साथ-साथ उद्योग धंधो को चलाने के लिये कैपिटल चाहिये होता है। ये उन्हे शेयर बाजार से मिलता है, शेयर बाजार के माध्यम से हर आम आदमी बडे़ से बडे़ उद्योग में अपनी भागिदारी कर सकता है.
आपके पसंद के लेख⇓
- वीसा कार्ड क्या है और कैसे करे इसको ऑनलाइन अप्लाई ?
- क्रेडिट कार्ड की जानकरी – Credit Card क्या है?
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट क्या होता है?
- एसएससी क्या है SSC की तैयारी कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
- आईपीएस और आईएएस की तैयारी कैसे करें?
प्रिय मित्रो मेरे हिसाब से शेयर बजार से जुड़े हर प्रश्न का उत्तर आपको इस Share Market in Hindi के लेख में मिल गया होगा.
इस लेख का मैं यही पर अंत कर रहा हूँ जहां पर मैंने आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी, यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई डाउट है तो आप कमेंट कर उसको क्लियर कर सकते हैं.
आपके अलावा यदि कोई और भी जिसको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को उनके साथ सोश्ल मीडिया के माध्यम से शेयर करना ना भूले.
Share market ke bare mai bahut achi janakri de aapne….
Very Nice Article
श्रीमान हिमांशु जी नमस्कार
शेयर बाज़ार के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है, ये मेरा भी पसंदीदा सब्जेक्ट है. इस सब्जेक्ट पर मेरा भी एक ब्लॉग है लेकिन मुझे SEO करना नहीं आता है इसलिए ट्राफिक कम आता है अभी मुझे 3 महीने हुए हैं साईट बनाये हुए 900 visiter हैं और 12452 पेज views हैं पहले मेरे डोमेन का नाम merasharebazaar.creativewing.in था. 10 दिन पहले मैंने merasharebazaar.com में migrate कर लिया तब से इसमे बहुत कम ट्रैफिक हो गया है, मुझे क्या करना चाहिए जिससे कि ट्रफिक पहले कि तरह हो जाये.
धन्यवाद्
कुछ मत करो| काम करते रहो, कभी कभी माइग्रेट करने पर ट्रैफिक चला जाता है|
bahut shi khubsurat jankari share market ki
dhanyawad
ooh my god realy nice article brother. it’s very helpful for me.