Advertisement
Command Statements skills

Improve Your Command Statements Skills in Hindi Language – English Grammar Exercises

शीर्षक : Command Statements

दोस्तों दुसरो की टांग खीचने में कितना मज्जा आता है ना? आज के इस चैप्टर में हम कुछ ऐसी चीज़े ही सिखने जा रहे हैं जो हम अपनी ज़िन्दगी में रोज़ बोलते हैं और वो बहुत ही छोटी बाते हैं.

लेकिन अगर उस बात पर गौर किया जाये तो हम किसी की भी टांग खीच सकते हैं जो सही नहीं बोलता हो.

उसके लिए पहले हमे अपनी english speaking grammar को ठीक करना पड़ेगा.

तो चलिए सीखते हैं की अपनी नॉलेज को बढ़ा कर कैसे हम किसी की टांग खीच सकते हैं.

Improve Command Statements in English and Hindi

  1. Order : आज्ञा
  2. Negative Order : नकारात्मक आज्ञा
  3. Prohibition : निषेध
  4. Suggestion : सुझाव
  5. Negative Suggestion : नकारात्मक सुझाव

अब हम सीखेंगे की पहचान कैसे होगी ऐसे वाक्यों की और इसमें verb की form कौन सी लगेगी.

Order ⇒ हिन्दी में इस शब्द का अर्थ है आज्ञा और इस वाक्य में आपको ओ की मात्रा मिलेगी वही इसकी पहचान है| verb की 1st का इस्तेमाल करेंगे हम|

चलिए अब एक उदाहरण की मदद से हम सीखते हैं.

  • साइकिल अच्छे से साफ़ करो ⇒ Clean the cycle properly.
  • खाना ज़ल्दी ख़तम करो ⇒ Finish your food quickly.
  • इस किताब को अच्छे से पढो ⇒ Read this book carefully.
  • मेरे साथ चलो ⇒ Come with me.

Negative Order ⇒ नेगेटिव शब्द को सुनते ही हमारे मन में एक बात आती है – नहीं और उसकी पहचान भी ओ शब्द से ही होती है|.

grammarly

इंग्लिश में हम Do not का इस्तेमाल करते हैं| उदाहरण हैं-

  • उसे सोने नहीं दो| ⇒ Do not let him sleep.
  • उसको मोबाइल नहीं दो| ⇒ Do not give him the mobile.
  • उसे नहीं बुलाओ| ⇒ Do not call him.
  • शोर नहीं मचाओ| ⇒ Do not make noise.

Prohibition ⇒ इस शब्द का हिन्दी आर्थ है “निषेध” अर्थात किसी को कोई काम करने से रोकना| की मात्रा से पहचान होगी और Don’t के साथ V1st form का इस्तेमाल होगा.

चलिए उदाहरण से समझते है.

  • तेज़ मत चलो| ⇒ Don’t walk fast.
  • मत जाओ| ⇒ Don’t go.
  • लड़ाई मत करो| ⇒ Don’t fight.
  • खाना ज़ल्दी-ज़ल्दी मत खाओ| ⇒ Don’t eat the food quickly.

Suggestion ⇒ इस शब्द का हिन्दी अर्थ है “सुझाब” जो की हमे दुसरो को देना बहुत अच्छा लगता है| लेकिन मेरे दोस्तों Command Statements में इसको हम दूसरी तरह से इस्तेमाल करते हैं.

अंग्रेजी में हम इस वाक्य को लिखते समय please का इस्तेमाल करते हैं, की ही मात्रा से पहचान होगी इस वाक्य के साथ में इस वाक्य को  english में लिखते समय V1st form का यूज़ होगा.

Importance of communication skill in english grammar

कृपया खाना खा लो|
Please eat the food.

कृपया मेरे साथ चलो|
Please come with me.

कृपया कर कार को धीरे चलाओ|
Please drive the car slowly.

कृपया तेज़ चलो|
Please walk fast.

Negative Suggestion ⇒ इसका अर्थ है की “गलत सुझाब” लेकिन हम यहा दूसरा अर्थ लेंगे|

जब हम किसी को please भी बोलते हैं और काम को करने के लिए भी मना करते हैं उसी को हम negative suggestion बोलते हैं|

चलिए हम कुछ उदाहरण की मदद से सीखते हैं|

कृपया शोर मत करो|
Please don’t make noise.

कृपया मेरा समय बरबाद मत करो|
Please don’t waste my time.

कृपया मोबाइल नहीं चलाओ|
Please do not use the mobile.

कृपया उधर से नहीं जाओ|
Please do not go through that side.

दोस्तों आपको command statements समझ में तो आ गया होगा की मै इस चैप्टर से आपको समझाना क्या चाह रहा हूँ| लेकिन कुछ बाते हैं जो आपको ध्यान देनी है-

  1. वाक्य present tense का होना चाहिए|
  2. वाक्य का अंत की मात्रा से होना चाहिए|
  3. मत के लिए don’t और नहीं के लिए do not का यूज़ करना है|

बस आप इन चीजों को ध्यान में रखिये और commanding words का इस्तेमाल करना अच्छे से सीखते जाइये.

ये था आज का speaking english grammar का एक जरूरी टॉपिक जो की यही समाप्त हो रहा है.

इंग्लिश के शुरुआती चैप्टर ⇓

अगर आपको Command Statements से रिलेटेड कुछ भी डाउट है तो कमेंट कर के मुझ से पूछिए या इस नंबर पर कॉल करिए 9899515434 (Aakil sir). दोस्तों इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी social media पर शेयर कर सकते हो.

Similar Posts

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *