Advertisement
How to use of What to speak of
|

इंग्लिश ग्रामर में What to speak of को यूज़ करने का तरीका

हिमांशु ग्रेवाल कि फ्री इंग्लिश स्पीकिंग क्लास में आप सभी छात्रों का हार्दिक स्वागत है| आज हम What to speak of को कैसे यूज़ करे वो सिखने जा रहे है.

अगर आपको इस आर्टिकल से अलग theory में कुछ जानना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके theory से रिलेटेड सारे आर्टिकल पढ़ सकते हो| ये आपकी इंग्लिश स्पीकिंग को इम्प्रूव करने में काफी मदद करेगी.

नीचे में आपको जो स्टेप बताने जा रहा हूँ आप चाहो तो इनको एक कॉपी में लिख सकते हो जिससे बाद में आप इसकी अच्छे से प्रैक्टिस कर सको.

तो आईये आपका ज्यादा समय ना लेते हुए अपने इस आर्टिकल को पढ़ना और इसकी प्रैक्टिस करना शुरू करते है.

How to use of What To Speak Of with examples

I.d. :- ......तो दूर .... भी नहीं ...
Str. :- What to speak of + Ving + object / noun + subject + can + not + V1st + object.

तुम प्रथम आना तो दूर परिक्षा भी नहीं दे सकते|
What to speak of getting first position you can not take the exam.

बाइक खरीदना तो दूर तुम साइकिल भी नहीं खरीद सकते|
What to speak of buying the bike you can not buy a cycle.

मरना तो दूर हाथ तो लगा के दिखा|
………………………………………..

अमेरिका तो दूर गाँव भी नहीं जा सकते|
…………………………………………….

grammarly

English बोलना तो दूर तुम मेरे सामने खड़े भी नहीं हो सकते|
……………………………………………………………………….

उड़ना तो दूर की बात है मैं तो चल भी नहीं पा रहा हूँ|
……………………………………………………………

इस वाक्य को आपने देखा कि english में हमने इसे what यानी W.H. family में words से start किया है.

मगर Helping verb का इस्तेमाल नहीं किया और दूसरी तरफ हिंदी के वाक्य में ‘क्या’ का भाव भी नहीं है| इसे भी ठीक उसी प्रकार से अलग तरीके से बनाया गया है, जिस प्रकार No Matter में बनाया गया था.

अब जरा वर्ड-मीनिंग पर भी ध्यान देते है:-

HimanshuGrewal.com पर दी गई जितनी भी चीजे है वह लगभग बहुत ही usable है और सबसे अलग है, जिसे याद करने में भी एक प्रकार का मजा है सबसे अलग बनाने का.

तो चलिये पहले meaning लिख लीजिये फिर याद करते है इन मीनिंग को|

पहले थोड़ा-सा आपको याद कर लेना है फिर आगे दिए गए examples की मदद से इनकी मदद से इनकी picture आपके सामने खुल जाएगी और यह हमेशा के लिए आपको याद हो जाएंगे.

इंग्लिश सिखने के लिए वर्ड मीनिंग याद करें

  • Set ⇒ गाढ़ना
  • Steep ⇒ खड़ी चढ़ाई/चीज
  • Treasury ⇒ खजाना
  • Munch ⇒ चबा – चबाकर खाना
  • Rosy ⇒ गुलाबी, चमकीली त्वचा
  • Filth ⇒ गन्दगी, मैला
  • Toss ⇒ उछालना
  • Eerie ⇒ रहस्य
  • Embroider ⇒ कड़ाई
  • Calm ⇒ शांत

वर्ड मीनिंग इन हिन्दी

  1. आप क्रिकेट खेलने तो जाते ही है, तो कभी wicket गाड़ी है, गार्डन में तो याद कीजिए सीन को, और कहिए मैंने किल्ली मैदान में ………. (गाड़ना) कर दी|
  2. वैष्णो देवी की चढाई बहुत ही ज्यादा ………. (खड़ीं चड़ाई) थी|
  3. खुल जा सिम सिम में देखो गुफा में चमकता हुआ क्या भरा पड़ा था|
  4. Munch choclate का add तो आपने देखा ही होगा बस munch तो आपको याद है, उसका मतलब ………. (चबा-चबाकर) होता है|
  5. अपने गालों पर हाथ मारिये और बोलिये मेरी त्वचा ………. (गुलाबी त्वचा) है|
  6. सफ़ेद कपड़ों में से धोने पर ………. (गंदगी) निकला|
  7. Match fixing के दोरान सिक्के को ………. (उछालना) कर दिया|
  8. आपने बहुत से नाटको में देखा होगा कि जैसे ‘अलिफ लैला’ की उसने गुफा का ………. (रहस्य) सुलझा लिया|
  9. अपने हाथ को कड़ाई का इशारा करो और कहो मैंने कपड़े पर ………. (कढ़ाई) करी|
  10. अब दो मिनट के लिये ………. (शांत) हो जाइये|

इनको भी जरुर पढ़े 🙂

दोस्तों What to speak of का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म होता है और मुझे पूरी उम्मीद है की आपको अच्छे से समझ भी आया होगा.

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हो.

अगर आपको लगता है की ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इस आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

8 Comments

  1. sir jo remaining question he uska solutions kese check kare
    some sentence bolne me problems ho rahi he
    agar unka solutions hota to help mil jata

  2. Sir, may you help me. I know English grammmer but how to speak fluent english. I did learnt speaking class for 3month. I cann’t do.

  3. Hello sir , i am atul and i’m student and preparing for cgl .plz help me to learn vocabulary tips .plz sir and you article was very nice .i’m imressed with you.

  4. Sir you have done very good job . the easiest way of learning tenses which is have ever seen in any tutorial site.I am learning English tenses and i am confident that i will learn. A bog thank you to you. please keep post more knowledgeable resources in future.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *