Advertisement
Dolo 650 Tablet Uses in Hindi

डोलो 650 क्या है, उपयोग, फायदे और टैबलेट के साइड इफेक्ट

नमस्ते, 10Lines.co में आज मैं आपको डोलो 650 टैबलेट का उपयोग कैसे करें अर्थात “in English, Dolo 650 Tablet Uses in Hindi के विषय में बताऊंगा। तो लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और Dolo 650 composition, Dolo 650 vs paracetamol, डोलो 650 का उपयोग, डोलो 650 के साइड इफेक्ट, डोलो 650 यूसेज, डोलो 650 के फायदे इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें।

Dolo 650 Tablet Uses in Hindi

मुख्य तौर पर जब आपको बुखार होता है और आप मेडिकल स्टोर पर बुखार की दवा लेने के लिए जाते है तो मेडिकल स्टोर के व्यक्ति के द्वारा आपको डोलो 650 टैबलेट दी जाती है, जिसका काम बुखार को कम करना होता परंतु इसके फायदे सिर्फ यही तक ही सीमित नहीं है। डोलो 650 टैबलेट के कई अन्य फायदे भी है और इसका इस्तेमाल कई अन्य समस्याओं के लिए भी किया जाता है। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको डोलो 650 टैबलेट क्या है और डोलो 650 टैबलेट से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

Dolo 650 Tablet Buy Online

Dolo 650 tablet buy online


About Dolo 650 in Hindi

यह एक ऐसी टैबलेट है, जो पेशेंट को तब दी जाती है जब उसे जोड़ में दर्द की समस्या होती है या फिर उसे प्रेगनेंसी के दरमियान दर्द होता है। इसके अलावा मुख्य तौर पर इसका सेवन बुखार को खत्म करने के लिए किया जाता है, साथ ही सामान्य दर्द और सर दर्द जैसी समस्या को दूर करने के लिए भी डॉक्टर के द्वारा इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। टैबलेट के अलावा आपको यह दवा सिरप के तौर पर भी मिल जाती है। डोलो 650 टैबलेट को जिस तारीख को बनाया गया होता है उस तारीख से लेकर के यह 1 साल तक वैध होती है और उसके बाद यह दवा एक्सपायर हो जाती है इसलिए जब भी आप मेडिकल स्टोर से इस दवा को खरीदे तो इसकी एक्सपायरी डेट को अवश्य चेक कर ले।


Dolo 650 Uses in Hindi

अब हम जानते है कि डोलो 650 टैबलेट कैसे काम करती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Dolo 650 टैबलेट के अंदर जो मुख्य तत्व है उसका नाम पेरासिटामोल है। इसी तत्व के कारण जब हम इस टैबलेट का सेवन पानी के साथ करते है तो यह हमारी बॉडी में पहुंचती है और फिर हमारी बॉडी के पाचन एंजाइम इसके साथ केमिकल रिएक्शन करते है जिसके कारण यह टैबलेट साइक्लोन ऑक्सीजन एंजाइम को रोकने का काम करती है और इसी की वजह से बुखार और शरीर में सूजन तथा अन्य समस्याएं चली जाती हैं।


Dolo 650 Benefits in Hindi

सर दर्द को दूर करने वाली इस दवा का इस्तेमाल अगर आप भी करने के बारे में सोच रहे है तो इसके अन्य कई फायदे भी है जिसके बारे में आपको जान लेना चाहिए। डोलो 650 टैबलेट के एडवांटेज क्या है, इसके बारे में नीचे आपको बताया जा रहा है।

  • यह सर दर्द को दूर करती है।
  • बुखार से निजात दिलाती है।
  • जोड़ों के दर्द की समस्या में भी आराम पहुंचाती है।
  • सामान्य दर्द को भी छूमंतर करती है।
  • मांसपेशियों में पैदा हो चुके दर्द को भी खत्म करती हैं
  • दांतो के दर्द में भी राहत दिलाती है।
  • डेंगू या मलेरिया को भी खत्म करने का काम करती है।
  • कमर दर्द में राहत पहुंचाती है।
  • पैरों के दर्द में भी इसे ले सकते हैं।
  • प्रेगनेंसी के दरमियान अगर किसी महिला को ब्रेस्ट में दर्द हो रहा है या फिर उसे कमर में दर्द हो रहा है तो वह इसे ले सकती हैं।

डोलो 650 टैबलेट के नुकसान क्या है?

देखिए अगर सही मात्रा में इसका सेवन किया जाता है, तो आपको इसके फायदे ही फायदे प्राप्त होंगे, परंतु अगर आप इसका सेवन ज्यादा करते हैं तो कुछ साइड इफेक्ट भी आपको दिखाई दे सकते है जो नीचे आपको बताए जा रहे हैं।

grammarly

Dolo 650 Side Effects in Hindi

  1. 👉 जिस प्रकार से डॉक्टर ने कहा है, उस प्रकार से अगर आप डोलो 650 टैबलेट को नहीं खाते है तो आपको अपनी बॉडी में सूजन हो सकती है या फिर आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
  2. 👉 दवाई के दुष्प्रभाव के तौर पर आपको अपनी स्कीन पर खुजली का एहसास भी हो सकता है अथवा थोड़ी बहुत जलन भी हो सकती है या फिर आपकी त्वचा पर छोटे छोटे दाने भी निकल सकते है जो दिखाई देने में लाल रंग के होते है और वहां पर आपको ज्यादा खुजलाहट हो सकती हैं।
  3. 👉 दस्त होना भी इस दवा के साइड इफेक्ट में शामिल है।
  4. 👉 इसके अलावा साइड इफेक्ट के तौर पर यह दवा आपकी भूख को कम कर सकती है और लीवर को भी प्रभावित कर सकती है, जिसके कारण आपको पाचन से संबंधित समस्या हो सकती हैं।
  5. 👉 एनीमिया, एडिमा, अस्थमा जैसी प्रॉब्लम भी दवा के साइड इफेक्ट में शामिल है।

Dolo 650 Tablet Uses in Hindi

नीचे आपको इस बात की जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप डोलो 650 टैबलेट का उपयोग अथवा सेवन कैसे कर सकते हैं।

  • 👉 सामान्य तौर पर डॉक्टर के द्वारा आपको इस दवाई को लेने के लिए खाना खाने के बाद का समय दिया जाता है या फिर खाना खाने के आधे घंटे पहले का टाइम दिया जाता है, क्योंकि इस दवा को सामान्य तौर पर लेने का सही तरीका यही है।
  • 👉 जब आप इस दवा को खाए तब आपको इसे सीधा निगल जाना है, आपको इसे कूचना नहीं है, वरना आपकी जीभ का स्वाद खराब हो सकता है।
  • 👉 एक डोलो टैबलेट खाने के बाद आपको दूसरी डोलो टैबलेट कम से कम 7 घंटे के बाद खानी चाहिए।
  • 👉 डॉक्टर के द्वारा इस दवा को जब किसी व्यक्ति को दिया जाता है तब डॉक्टर उस व्यक्ति का वजन, उसकी उम्र और उसकी शारीरिक स्थिति के हिसाब से ही इस दवा का सेवन करने के लिए कहता है। ऐसे में आपको अपनी समस्या से राहत पाने के लिए इस टैबलेट को वैसे ही खाना चाहिए, जैसे डॉक्टर ने कहा है।

Dolo 650 Tablet की जानकारी: उपयोग, दुष्प्रभाव, कीमत और विकल्प

आइये, जानते है कि डोलो 650 टैबलेट किन दवाओं के साथ नहीं लेनी चाहिए?

कुछ दवाई ऐसी होती हैं, जिनका सेवन किसी अन्य दवा के साथ करने से आपको उसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। डोलो 650 टैबलेट भी एक ऐसी दवा है, जो कुछ अन्य दवाओं के साथ अगर आप लेते है तो यह दिक्कत पैदा कर सकती है। नीचे आपको यह बताया जा रहा है कि ऐसी कौन सी समस्याएं हैं, जिनकी दवा खाने के साथ ही साथ अगर आप इस दवा को लेते है तो आपको नुकसान हो सकते हैं।

  • डोलो 650 टेबलेट का सेवन एलर्जी की दवाओं के साथ ना करें।
  • अगर आप अस्थमा की दवाइयां खा रहे हैं तो इस दवा को ना लें।
  • लिवर का इलाज करा रहे व्यक्ति को इस दवा का सेवन लीवर की दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए।
  • ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ भी इसका सेवन करना मना किया गया है।
  • दारू के साथ इस दवा को लेने के लिए सख्त मनाही है।

डोलो 650 का सेवन किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए?

  • अस्थमा
  • लीवर से संबंधित समस्या में
  • ब्लड प्रेशर की समस्या में
  • एलर्जी की प्रॉब्लम में
  • कैंसर की समस्या में
  • दिमाग की नसों से संबंधित समस्या में

All substitutes for Dolo 650 Tablet

हो सकता है कि यह दवा आपको अपने घर के आस-पास स्थित मेडिकल स्टोर पर ना प्राप्त हो। ऐसी अवस्था में नीचे आपको कुछ ऐसी दवाओं के नाम दिए जा रहे हैं, जो बिल्कुल इसी दवा की तरह काम करती है।

Dolo 650 Tablet Alternative

  • किन 650 एमजी गोली
  • कैलपॉल 650 एमजी टैबलेट
  • डॉलीपरेन 650 एमजी टैबलेट
  • पारापाईप 650 एमजी टैबलेट
  • एक्टन 650 एमजी टैबलेट

डोलो 650 टैबलेट: देखें उपयोग, दुष्प्रभाव, कीमत और विकल्प

किसी भी दवा को अगर ऐसी जगह पर रखा जाता है जहां पर उसे ज्यादा हवा लग जाती है या फिर उसे डायरेक्ट तौर पर गर्मी लगती है, तो वह दवा खराब हो सकती है। इसलिए डोलो 650 टैबलेट को आपको ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां का तापमान ना तो ज्यादा गरम हो ना ही ज्यादा ठंडा हो। इसके अलावा आपको इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।


डोलो 650 टैबलेट से संबंधित खास बातें

  1. अगर आपका पेट खराब हो गया है तो आपको एक गिलास दूध के साथ डोलो 650 टैबलेट का सेवन करना चाहिए या फिर आप 1 गिलास पानी के साथ एक टैबलेट इसकी ले सकते हैं।
  2. अगर आपने डॉक्टर को दिखा करके इसे टैबलेट को लेना चालू किया है तो जिस प्रकार से डॉक्टर ने आपको कहा है उसी प्रकार से इसे लेना चाहिए ताकि आपको जल्दी फायदा हो।
  3. इस टैबलेट को खाने के तकरीबन 2 घंटे तक आपको अपच की दवा नहीं लेनी है।
  4. शराब के साथ इस दवा को लेने के लिए मना किया गया है। इसीलिए जब आप ऐल्कोहॉल का सेवन करें तो
    इस दवा को ना लें। ऐल्कोहॉल का नशा उतर जाने के बाद आप इस दवा को ले सकते हैं।
  5. अगर आपको लीवर की समस्या है फिर भी आप इस दवा को लेना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से अवश्य मिल ले। वह आपकी परिस्थिति के अनुसार इस दवा को आपको लेना चाहिए या नहीं, यह बताएगा।
  6. अगर आप 2 से 3 महीने तक इस दवा को लेना चाहते है तो आपको अपने लीवर का विशेष तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए।

डोलो 650 टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently Asked Questions About Dolo 650 in Hindi | Dolo 650 FAQs

प्रश्न: Dolo 650 Tablet Price in India

उत्तर: आपको इसकी 15 गोलियां ₹25.30 की मिल जाएंगी।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट को कहां से खरीदें?

उत्तर: यह एक ऐसी टैबलेट है, जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी। अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते है तो आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं, क्योंकि यह ऑनलाइन भी बिकती है।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट अपना असर कब दिखाती है?

उत्तर: जब आप इस दवा को लेते है तो उसके 1 घंटे के बाद आपको आराम मिलना चालू हो जाता है क्योंकि इसकी गिनती अंग्रेजी दवा में होती है।

प्रश्न: हम 1 दिन में डोलो 650 टैबलेट की कितनी खुराक ले सकते हैं?

उत्तर: आपको 1 दिन में अधिक से अधिक डोलो 650 की चार टेबल का सेवन करना चाहिए। एक सुबह, एक दोपहर, एक शाम और एक रात में।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट को किसके साथ लेना चाहिए?

उत्तर: आप इसे पानी के साथ भी खा सकते है या फिर दूध के साथ भी खा सकते हैं।

प्रश्न: क्या इस टैबलेट को बच्चों को दिया जा सकता है?

उत्तर: इस टैबलेट को बच्चों को देने से पहले आप डॉक्टर को अवश्य दिखा दें और वह जैसा कहते है, वैसा ही करें।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट का मुख्य घटक क्या है?

उत्तर: इसका मुख्य घटक पेरासिटामोल है, जो सर दर्द जैसी समस्या को दूर करने का काम करता है।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट का उपयोग क्या है?

उत्तर: यह सर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द जैसी समस्या को दूर करता है। इसके अलावा भी कई अन्य प्रॉब्लम में इसका इस्तेमाल होता है।

प्रश्न: डोलो 650 टैबलेट के 1 पत्ते में कितनी गोलियां होती हैं?

उत्तर: इसके 1 पत्ते यानी की Strip में आपको 15 गोलियां मिलती है।

आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। Dolo 650 Tablet Uses in Hindi से संबंधित अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते है और इस लेख को अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *