Advertisement
Happy Eid Mubarak Shayari in Hindi

Eid Mubarak Shayari 2021: इन खास संदेश के जरिए कहें ईद मुबारक

ईद के इस शुभ मोके पर आप सभी दोस्तों के लिए मैं Eid Mubarak Shayari प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने सभी मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सको।

ईद मुसलमानों का एक पवित्र त्यौहार हैं। हर साल ईद 2 बार मनाई जाती है:-

  1. उल-फितर ईद
  2. उल-जुहा ईद

रमजान के रोजों के बाद उल-फितर ईद को बड़ी की खुशियों के साथ मनाया जाता है, पूरा महिना लोग रमजान का व्रत रखते है और रमजान का महिना खत्म हो जाने के बाद 3 दिन तक ईद का जश्न मनातें हैं। उल-फ़ित्र के 70 दिनों बाद उल-जुहा ईद मनाया जाता है।

इस दिन मुस्लिम लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं। जितने भी व्यक्ति इस्लाम धर्म में भरोसा करते है उन सभी के लिए ईद उल जुहा बहुत ही प्रमुख पर्व है। अगर आपको उल-फितर ईद और उल-जुहा ईद के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप ईद क्यों मनाई जाती है वाला लेख पढ़ सकते हो।

ईद के इस सुनहरे मौके पर सभी व्यक्ति नए कपड़े पहनते है, हिंदुस्तान में इस ईद के दिन मिठाइयां और सेवइयां बांटी जाती है। ईद के इस पवित्र अवसर पर लोग अपने पूराने गिले शिकवे को भूला देते है और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैंअगर आप भी अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और जान पहचान के सभी लोगों को ईद की बधाई देना चाहते हो तो उन्हें बधाई सन्देश जरूर भेजे।

HimanshuGrewal.com पर मैं आपके लिए बेस्ट सन्देश लेकर आया हूँ जिनको आप अपने सभी साथियों को भेज कर ईद मुबारक कह सकते हो।

Eid Mubarak Shayari 2021

हमारा भारत एक बहुभाषिक देश है, जहां आपको विभिन्न भाषा सुनने और बोलने को मिलती है। बहुभाषिक होने के साथ – साथ हमारे देश में आपको विभिन्न संस्कृति, धर्म एवं जाती के लोग भी आपको देखने को मिलते हैं। विभिन्नता होने के कारण हमारे देश में खान – पान से लेकर पहनावा, रहने सहने के तरीके अर्थात जीवन को जीने के तरीके में बहुत बदलाव देखने को हमें मिल जाते है। इसी विभिन्नता के कारण हमारे देश में विभिन्न त्योहार मनाया जाते है और प्रत्येक त्योहार को मनाने के पीछे अपनी विभिन्न कहानी है।

दोस्तों, आप यह तो जानते ही है कि ऊपर मैंने जिन त्योहार के नाम लिए हैं वह सभी त्योहार मुख्य तौर से हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है आज हम 21वीं सदी में आ पहुंचे है जहां सभी लोग जाती और धर्म की परवाह ना करते हुए एक दूसरे के साथ एक दूसरे के खुशी में शामिल होने लगे हैं।

grammarly

यदि मैं गलत नहीं हूँ तो आज हम अपने जन्म दिवस मनाने लगे हैं, न्यू ईयर मनाते हैं, क्रिसमस मनाते हैं, वैलेंटाइन डे और उससे जुड़े कई त्योहार बहुत ही खुशी के साथ मनाने लगे हैं जो कि सभी दक्षिणी देशों में शुरू से मनाया जाता है और भारत में हम इसको अब मनाते हैं। यह भी कही ना कही एकता और समायोजन का ही प्रतीक है। यह कहना गलत नहीं होगा कि हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है जहां सबसे ज्यादा त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन यदि हम हिन्दू धर्म के बाद किसी धर्म के बारे में बात करें तो मुस्लिम धर्म ही एक ऐसा धर्म है जिसमें काफी त्योहार मनाए जाते हैं।

आज के इस लेख में मैं आपके साथ मुस्लिम धर्म का एक प्रमुख त्योहार जिसको सारा विश्व ईद के नाम से जानता है और बहुत ही हर्ष के साथ मनाता है के बारे में विख्यात में बताने जा रहा हूँ, तो चलिये शुरू करते हैं-

ईद का महत्व

ईद का त्योहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है, जिसमें एक मीठी ईद के नाम से चर्चित है वहीं दूसरी ईद बकरी ईद से चर्चित है। चलिये जानते हैं कि दोनों ईद में फर्क क्या है और इन दोनों ईद के दो अलग – अलग नाम क्यों है-

मीठी ईद क्यों मनाते हैं?

मीठी ईद जो कि रमजान के महीने के समाप्त होने के अगले दिन होती है। रमजान एक महीना अर्थात 30 दिन तक होता है जिसमें सभी मुसलमान रोजा रखते हैं अर्थात पूरे दिन बिना खाना एवं पानी के होते है और शाम के समय नमाज पढ़ने के उपरांत अपना रोजा खोलते हैं जिसको Iftar (इफ़्तार) कहा जाता है। रमजान के आखिरी रोजा के दिन इफ्तारी करने के बाद सभी मुसलमान चाँद को देखते है और उसके बाद से उनका ईद शुरू हो जाता है।

ईद की सुबह सभी उठते हैं, स्नान करने के उपरांत नमाज पढ़ते हैं और फिर घर के सभी आदमी नए कपड़े पहन कर ईदगाह जाते है और वहां सभी एक साथ होकर नमाज पढ़ते हैं, नमाज पढ़ने के उपरांत सभी एक दूसरे के गले लगते हैं और ईद की मुबारक बाद देते हैं।

मुस्लिम धर्म के किताब कुरान में यह व्यान किया गया है कि सभी को एक साथ मिल जुल कर रहना चाहिए कोई भी इंसान अपनी कमाई के बल पर खुद को बड़ा ना समझे, एक साथ मिल जुल के रहने के बारे में जोड़ दिया गया है।

ऐसा कहा जाता है कि रोजा सभी को रखना चाहिए। इस प्रकार उनके द्वारा किए गए पाप का भी वो अल्लाह से माफी मांगते हैं। रमजान के अंत में अर्थात ईद के दिन जरूरतमंद की मदद करने का भी बहुत महत्व है, ऐसा कहा जाता है कि जो कोई भी किसी कि भी मदद करने के लिए सक्षम है उसे मदद जरूर करनी चाहिए।

ईदगाह से लौट कर सभी अपने घर आते है तब तक उनके घर की औरत कई तरह के पकवान बना चुकी होती है। मीठी ईद पर खास तौर से सेवई का प्रचलन है। काफी लोग ईद के मौके पर खास भोजन का भी आयोजन अपने घर पर करते हैं, जहां सभी परिवार के लोग एवं दोस्त एकत्रित होते हैं और त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है।

इस वर्ष ईद के मौके पर हमारा देश महामारी के पीड़ित है और ऐसे में हम सभी को अपने ऊपर काबू रखना होगा और अपने त्योहार को अपने घर पर ही सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहिए। यदि खुदा ने चाहा तो अलगी ईद आप जैसे चाहे वैसे माना सकते हैं।

बकरा ईद कब है 2021 में

2021 में बकरी ईद 19 जुलाई, सोमवार से लेकर 21 जुलाई 2021 तक है।

दोस्तों दूसरी ईद बकरी ईद के नाम से चर्चित है जिसमें बाकी सब तो मीठी ईद के तरह ही होती है लेकिन उस पर सेवई के जगह बिरयानी का प्रचलन है, हालाँकि मैं हिन्दू हूँ लेकिन मुझे भी ईद का बेहद ही इंतजार रहता है क्योंकि ईद के मौके पर मैं अपने दोस्त के घर जा कर सेवई और बिरयानी को खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूँ।

अंत में, मैं आपके साथ ईद मुबारक के कुछ शायरी शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप सोश्ल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। हिमांशु ग्रेवाल की ओर से आपको ईद की मुबारक बाद।

Happy Eid Mubarak Shayari in Hindi

नीचे दिए गये Eid Mubarak Shayari 2021 को आप अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें और कमेंट के माध्यम से इस लेख को पढ़ने वाले सभी दोस्तों को ईद की मुबारकबाद जरूर दे!


Eid Mubarak Shayari for BF in Hindi

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो...

Happy Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari

कोई तुम्हे इतना चाहे हो बताना,
कोई तुम्हारी फिकर करें तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई मेरे अंदाज में कहे तो बताना...

Eid Mubarak Messages 2021 in Hindi

आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है....

Eid Mubarak SMS 2021 in Hindi

ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना...

Eid Mubarak Whatsapp Status 2021 in Hindi

अल्लाह आपको ईद के
मुक़द्दस मौके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें॥

Eid Two Line Poetry for Lover

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को
|| ईद मुबारक 2021 ||

Best Eid Shayari for Love in Hindi Language

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलो को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्यौहार मुबरल...!!

Bakra Eid Mubarak Shayari in Hindi

सदा हस्ते रहो हस्ते हैं फूल,
दुनिया की सारे ग़म तुम्हें जाए भूल,
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें 
|| मुबारक को ईद ||

Ramzan Eid Mubarak Quotes in Hindi

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
|| ईद की हार्दिक शुभकामनाएं ||

Eid Mubarak SMS Messages in Urdu

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको..
|| ईद सन्देश ||

Best Eid Shayari for Friends in Hindi

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए,
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है,
मुबारक को चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं||

Advance Eid Mubarak Shayari in Urdu

दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें॥

ईद मुबारक शायरी 2021

मैरे प्यारे दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितनी भी ईद मुबारक स्टेटस है आपको पसंद आई होगी और आप उन Eid Mubarak Status को अपने परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करोगे। अब मैं आपके साथ थोड़े बहुत और ईद मुबारक सन्देश प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-


Eid Mubarak Wishes in Hindi

दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें॥

Eid Mubarak Hindi Shayari

हर पल अल्लाह को याद हो तुम,
हर लम्हा अल्लाह की पन्नाह में हो तुम,
हर वक़्त अल्लाह के अमान में हो तुम,
क्यूंकि मेरी दुआओं में हो तुम..
|| उल-फितर ईद मुबारक ||

Eid Mubarak Quotes in Hindi 2021

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
|| हैप्पी ईद ||

Eid Mubarak SMS Hindi Shayari

सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
आपकी हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का ये त्यौहार...

Eid Mubarak SMS in Hindi

वेसे तो नहीं मिलते,
चलो कर लें बहाना,
सीने से लग के मेरे,
कहो ईद मुबारक

Eid Msg in Hindi

तुझे याद करते है तो
ईद मुबारक है...
हम ने अपने लिए तह'वार अलग रखा है..!!

Eid Mubarak Status Hindi

देखा ईद का चाँद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समज के..!

Eid Mubarak Shayari Hindi

दोस्तों चुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम करते हैं मिल जाये आपको!
|| ईद की ढेरों शुभकामनायें ||

ईद की शुभकामनाएं

ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.

ईद मुबारक स्टेटस

सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ....
|| उल-जुहा ईद मुबारक हो ||

आपको 2021 Eid Mubarak Shayari कैसी लगी हमको कमेंट करके जरूर बताये और इस लेख को जितना हो सके सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। आप सभी को ईद की ढेरों मुबारकबाद!

Similar Posts

6 Comments

  1. phli baat to aapki website ka design kaafi achha hai full resposive hai dusri baat aapka har ak article me kuch baat ho ti hai thank you so much

  2. Very best shayari on Eid, Himanshu ji ye shayari aap ki hi likhi hui hoti hai ya kisi aur ki
    kuch meri bhi shayari hai Latest on Ramadan mubarak 2019
    उम्मत पे मोहम्मद की ये अहसान मुबारक
    उतरा है इस महीने में क़ुरआन मुबारक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *