Advertisement
Email ID Kaise Banaye

कंप्यूटर, मोबाइल से जीमेल पर ईमेल आईडी (Email ID) कैसे बनाएं

आज के समय में भी कई ऐसे इंसान हैं जिनको Email ID Kaise Banaye ये मालूम ही नहीं है| और जब भी उनको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है तो दूसरों के पास मदद मांगने चल पड़ते हैं.

मदद मांगना बुरी बात नहीं है, लेकिन जहाँ इंसान हर काम को खुद करना सीख सकता है तो दूसरों के पास मिन्नते करने क्यों जाना?

हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत ही मेहनत से देश को एडवांस बनाने की कोशिश में लगे हैं, आप भी भारतीय होने के नाते देश को एडवांस बनाने में अपना योगदान ज़रूर दीजिये.

ऊपर की लाइन में मैंने एडवांस शब्द का प्रयोग किया है, उससे मेरा मतलब स्टाइल, ईगो और एटीट्यूड से नहीं है.

एडवांस शब्द से मेरा अर्थात है कि जब हमारा इंडिया स्मार्ट बन रहा है हमारे हाथों में स्मार्ट फोन है तो हम क्यों ना स्मार्ट बने?

यदि मेरी कोई भी बात आपको बुरी या गलत लगे तो आप कमेंट कर के मुझे सही कर सकते हैं, मुझे इस बात से बहुत खुशी होगी|

अब आप बोलेंगे कि एडवांस बनने के लिए पढ़ा लिखा होना बहुत ही जरूरी है| मैं आपके बातों से सहमत हूँ लेकिन क्या जो कम पढ़े लिखे इंसान है वो एडवांस नहीं हो सकते?

ऐसा किस किताब में लिखा है?

grammarly

आज कल तो रिक्शा वाले भैया के हाथ में भी स्मार्टफोन होता है – ये बताइये उनके पास कितनी डिग्री होगी?

यह सब बस हमारे दिमाग का फेरा है कि हम किस बात से क्या समझते हैं और उसको खुद को किस तरह से समझाना चाहते हैं.

क्या आप भी स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं – यदि आपका जवाब हाँ है तो इस लेख को गौर से पढ़िये क्यूंकि मैं यहाँ आपके लिए बहुत ही आवश्यक जानकारी अपडेट करने जा रहा हूँ.

दोस्तों जब हम एक नया स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हमे वहां पर किसी भी एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के लिए गूगल में लॉग इन करना पड़ता है.

वो login सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास खुद की ईमेल आईडी हो, क्यूंकि एक mail id से आप एक ही फोन में लॉग इन कर सकते हैं.

इसके आलवा आज कल तो जब भी हम कोई सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं, कही प्राइवेट जॉब के लिए जब हम अपना resume बनाते हैं और तो और स्कूल में भी आज कल मेल आईडी मांगी जा रही है.

तो शायद अब आपको समझ में आ रहा होगा कि हमारे पास हमारी ईमेल आईडी का होना कितना आवश्यक है.

तो चलिये अब सीखते हैं कि ईमेल कैसे बनाये ? ताकि आप अपनी मेल आईडी खुद बनाके अपना काम स्मार्ट तरीके से कर सके, उसके लिए आपको किसी और के आगे-पीछे चक्कर काटने की आवश्यकता ना पड़े.

इस लेख में मैं आपको जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं मतलब गूगल पर जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं उस विषय में बताऊंगा.

अगर आपको अपनी New Email ID Banana Hai तो जीमेल एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसको अधिकतम सभी लोग इस्तेमाल करते है, यह एकदम फ्री है और काफी ज्यादा सिक्योर भी है.

पहले क्या होता था कि gmail account उन यूजर के Invitations के द्वारा बना करता था जिसका अकाउंट पहले से ही गूगल द्वारा verified है पर अब ऐसा कुछ नही है, अब गूगल ने सभी यूजर को ईमेल आईडी अकाउंट बनाने की परमिशन दे दी है.

Email ID Kaise Banaye (Email ID Banana Sikhe)

दोस्तों सबसे पहली बात मैं आपकी क्लियर कर देना चाहता हूँ: मेल आईडी और ईमेल आईडी दोनों एक ही चीज है, कही आप दोनों को दो ना समझ लें|

अब अगली बात जो बहुत ही जरूरी है : आप अपनी ईमेल आईडी किसी भी वेबसाइट से बना सकते हैं जैसे :

  • जीमेल (Gmail)
  • याहू (Yahoo)
  • रेडिफमेल (Rediffmail) इत्यादि|

लेकिन सबसे ज्यादा जो देखने में सुनने में और प्रयोग में आती है वो email id है, इसलिए आज मैं आपको Gmail ID Kaise Banaye के स्टेप बताने जा रहा हूँ.

Gmail Par Email ID Kaise Banaye उसके लिए आपको लैपटॉप या फिर मोबाइल की आवश्यकता होती है और यदि लैपटॉप है तो बहुत ही अच्छी बात है.

इसके साथ ही आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और उस मोबाइल फोन का होना बहुत ही आवश्यक है जिस नंबर को आप उस ईमेल आइडी के साथ जोड़ेंगे |

ताकि कल को यदि किसी कारण आप आईडी का पासवर्ड भूल जाते हो या फिर आपकी ईमेल आईडी हैक हो जाती है तो उस नंबर की मदद से आप उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं.

तो चलिये दोस्तों अब Gmail ID Banane Ka Tarika जानते है.

इसे भी पढ़े: Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable Kare

PC or Computer Me Email ID Kaise Banaye in Hindi

यहां पर आपको कंप्यूटर में गूगल अकाउंट कैसे बनाया जाता है उसके स्टेप जानने को मिलेंगे.

स्टेप 1. Go To Gmail.com

सबसे पहले आप अपने google chrome browser में gmail.com लिख कर जीमेल की वेबसाइट को खोले|

स्टेप 2. Create Account

Email ID Kaise Banaye

जब वेबसाइट खुल जाये तो आपको NEXT के नीचे Create account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है|

जब आप Create account पर क्लिक करते हो तो आपके सामने दो आप्शन आएंगे.

  1. For myself
  2. To manage my business

तो आप For myself वाले आप्शन का चयन करे और आगे बढे.

स्टेप 3. Enter Your Details

Email ID Banana Sikhe

दोस्तों नेक्स्ट पेज पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको आपकी डीटेल भरनी होगी|

आप जब भी कही पर डीटेल भरते हैं तो आप हमेशा ध्यान देते है भरते वक्त, ठीक उसी तरह से आप थोड़ा ध्यान से (खास कर के स्पेलिंग का ध्यान रखिए) और सही-सही जानकारी को भरते जाइए|

  1. सबसे पहले बॉक्स में आपको आपका नाम भरना है और दूसरे बॉक्स में सर नेम लिखना है|
  2. अगला ऑप्शन आपके पास username का आता है, दोस्तों जब आप यूसरनेम वाला ऑप्शन भरने लगे तो थोड़ा ध्यान से क्यूंकि आपका username ही आपकी मेल आईडी होगी|

स्टेप 4. Select Your Unique Username

यूजरनेम हर इंसान की यूनिक आईडी होती है ठीक उसी तरह से जिस तरह से हर इंसान का मोबाइल नंबर यूनिक होता है, इसलिए जब आप यूसरनेम का बॉक्स भरते हैं तो वो आपको बताएगा कि वो mail id available है या फिर किसी और की उस नाम से पहले से ही अकाउंट बना हुआ है.

चलिये मैं आपको उदाहरण से भी इस पॉइंट को समझा देता हूँ.

मान लीजिए आपको Himanshu Grewal के नाम से जीमेल पर मेल आईडी बनानी है|

अब जब आप username वाला ऑप्शन भरते हैं तो शायद आप पहले “himanshugrewal” नाम से username बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन वहाँ आपको this username is already taken, try another one लिखा मिलेगा|

Gmail ID Kaise Banaye in Hindi

अब आप क्या करेंगे? आप himanshugrewal की जगह himanshugrewal01 या आपको जो भी नंबर अच्छा लगता है उसको साथ में लिख के देख सकते हैं यदि उस नाम से किसी और का अकाउंट नहीं हुआ तो वो यूसरनेम आपको मिल जाएगा.

अब जो आपका यूसरनेम होगा उसी में @gmail.com जुड़ जाएगा और आपकी मेल आईडी बन जाएगी – [email protected] के नाम से|

स्टेप 5. Choose Password

अगला ऑप्शन है पासवर्ड भरने का:

पासवर्ड आप ऐसा भरे जिसको आप याद रख सकते हैं और हाँ आपके पासवर्ड में इंग्लिश के अल्फाबेट, नंबर और @ या फिर # का इस्तेमाल करना आवश्यक है ताकि आपका पासवर्ड strong हो सके और उसको कोई आसानी से हैक ना कर सके.

Password Example : Him@n$hu@#12/?"

अगले ऑप्शन में आपको फिर से सेम पासवर्ड को भरना है, कन्फ़र्म पासवर्ड के ऑप्शन में|

सारी डिटेल भरने के बाद, एक बार अच्छे से चेक करे और Next बटन पर क्लिक करे|

स्टेप 6. Add Phone Number, Date Of Birth & Gender

Gmail Par Email ID Kaise Banaye

#1. अब आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है सबसे ऊपर… (दोस्तों ये आप सही भरे, क्यूंकि गूगल आपके पास कोड भेजेगा और फिर उस कोड को जब आप भरेंगे तभी आपकी जीमेल पर ईमेल आईडी बन कर तैयार होगी|)

#2.  यहाँ पर आपको कोई भी मेल आईडी भरनी है, जो वर्किंग है| (मतलब आप अपनी यदि कोई पुरानी आइडी है तो ठीक नहीं तो अपने भाई, बहन या फिर किसी ऐसे दोस्त की मेल आईडी डाल सकते हैं)

  • अगर आपके पास कोई भी मेल आईडी नही है तो आप इस आप्शन को ऐसे ही छोर दे…!

इस मेल आइडी का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप अपनी मेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो दुबारा से पासवर्ड सेट करने पर पहले वो आपसे आपके मोबाइल नंबर पर कोड भेजने की पूछेगा|

लेकिन यदि किसी कारण आपका मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है तो दूसरा ऑप्शन मेल आईडी का होता है, जहाँ वो आपके द्वारा दी गई दूसरी आइडी पर कोड भेज सकता है|

#3. उसके बाद बर्थड़े का ऑप्शन आता है – जहाँ आपको अपनी जन्मतिथि भरनी होती है| (यहाँ आप आर्टिफ़िश्यल डेट भी भर सकते हैं क्यूंकि गूगल के टर्म के अनुसार 15 वर्ष से छोटे बच्चे की मेल आईडी नहीं बनती है, लेकिन स्कूल में मांगे जाने पर आपको डेट चेंज ही करनी पड़ेगी|)

#4. फिर आप Gender वाले बॉक्स में अपना लिंग चुन लें|

  • अगर आप पुरुष हो तो Male चुने|
  • अगर आप महिला हो तो Female चुने|

डिटेल भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7. Verify your mobile number

ऊपर आपने जो मोबाइल नम्बर लिखा था, उस मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा जिसको आपको अपनी स्क्रीन पर भरना है.

स्टेप 8. Accept All Message

जब आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करते है और next page पर जाते हो तो आपके सामने कुछ नोटिफिकेशन आयेगी| तो आपको Yes, I’m in पर क्लिक करना है.

स्टेप 9. Accept Terms & Conditions

दोस्तों ऊपर जो मैंने आपको 9 पॉइंट्स में बताया है उनको जब आप सही तरीके से भर लेते हैं तो फिर आप नेक्स्ट पर क्लिक करे.

जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर छोटे बॉक्स में Privacy and terms का मैसेज दिखेगा जिसके नीचे आपको AGREE लिखा मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करें.

जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं

स्टेप 10. Continue to Gmail

आपकी मेल आईडी बनने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, इसका आपको तब पता चल जाएगा जब आप मेल आईडी बनाएँगे क्यूंकि आपके स्क्रीन पर वेलकम का मैसेज आ जाएगा.

आखिर में आपको प्रक्रिया को पूरा करते हुए Continue to gmail पर क्लिक करना है और आपने मेल अकाउंट में एंटर करना है और इसी के साथ आपकी मेल आईडी भी बन गई.

तो देखा आपने कैसे बातों बातों में आपने सिम्पल से स्टेप में बहुत ही सरल भाषा में ईमेल आईडी कैसे बनाये बनाना सीख लिया.

Mobile Se Email ID Kaise Banaye – Gmail Par Account Kaise Banaye

अब हम सीखेंगे की मोबाइल से जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाये.

How To Create Gmail Account in Phone in Hindi

  1. Go To Gmail.com
  2. Create account पर क्लिक करे| और For myself सेलेक्ट करे|
  3. Enter Your Details (अपनी डिटेल भरे) जैसे: नाम, यूजरनाम, पासवर्ड|
  4. Add Phone Number, Date Of Birth & Gender
  5. Verify Your Phone Number
  6. Accept Terms & Conditions
  7. Continue to gmail

अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखे|

Email ID Kaise Khulegi – How To Sign in Gmail Account in Android Phone and Laptop

ऊपर मैंने आपको जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं उस विषय में बताया हैं| अब मैं आपको जीमेल पर लोगिन कैसे करें वो सीखेंगे.

Step 1: Open Website

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में अपना कोई भी ब्राउज़र ओपन करे और वहां gmail.com डालकर सर्च करें और वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2: Enter Email ID and Password

यहां पर आपके सामने जो आप्शन आयेंगे|

  1. ऊपर वाले में आपको अपनी email id डालनी है जैसे [email protected]
  2. नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड डालना है जो भी आपने बनाया है.

इन दोनों को भरने के बाद Sign in वाले बटन पर क्लिक करें|

अब आप जीमेल पर लॉग इन हो चुके हो, अब आप किसी को भी मेल भेज सकते हो और गूगल की सभी सर्विस का उपयोग कर सकते हो.

Conclusion

दोस्तों एक वक्त हुआ करता था जब अपने विचारो को दूसरे तक पहुचाने के लिए इंसान चिट्ठियाँ भेजते थे, जिसमे कई बार तो 10 दिन का भी समय लग जाता था|

लेकिन अब बदलाव आ गया है तो सिर्फ एक क्लिक पर आप अपना मैसेज दूसरों तक बहुत ही आसानी से पहुचा सकते हैं.

इसी के साथ मैं इस लेख का अब अंत कर रहा हूँ, देखा आपने कितना आसान है न ईमेल अकाउंट बनाना ?

अब आप किसी से यह मत पूछना कि Email ID Kaise Banate Hai क्यूंकि मैंने आपको मोबाइल और कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट कैसे बनाए उसकी पूरी जानकारी दे दी है.

यदि आपको Google Par Email ID Kaise Banaye से सम्बंधित कोई डाउट है तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपना डाउट क्लियर कर लीजिये.

यदि आपका जानकार कोई व्यक्ति ऐसा है जिसे ईमेल आईडी कैसे बनाये बनाने नहीं आती है तो आप उनके साथ मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख को सोशल मीडिया से शेयर करना ना भूलें.

साथ ही मैंने Email ID Kaise Open Kare वो भी बता दिया है, तो मुझे नही लगता की अब भी कुछ रह गया होगा| अगर कुछ रह गया हो तो कमेंट के माध्यम से हमे बताये, हम उसको इस लेख में जल्दी अपडेट कर देंगे.

इस लेख को आपने समय निकाल के अंत तक पढ़ा उसके लिए मैं आपको धन्यवाद बोलता हूँ! Please visit again…

Must Read:

Similar Posts

One Comment

  1. आपने इस आर्टिकल के द्वारा काफी informative जानकारी दी है 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *