Advertisement
English Kaise Sikhe
|

30+ Tips इंग्लिश कैसे सीखे (English Kaise Sikhe) Bolna Aur Likhna

अंग्रेजी कैसे सीखे? English Kaise Sikhe: अधिकतर कॉफी लोगों को इंग्लिश बोलना और लिखना नहीं आता है। जिससे वो किसी भी अन्य पर्सन से अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते है और उनको काफी शर्मिंदा महसूस होती है, तो आप सबकी समस्या को देखते हुए मैं आपको English Sikhne Ka Tarika बताऊंगा।

English Kaise Sikhe in 2022

अंग्रेजी भाषा आज हमारे जीवन में बोल चाल के लिए आवश्यक बन गई है। किसी स्कूल में Admission हो या कोई जॉब इंटरव्यू सभी जगह अंग्रेजी की अनिवार्यता हो गई है। अब हम अपना मोबाइल फोन ही देखे तो इसमें भी सारे छोटे बड़ी चीजें अंग्रेजी में होती है। हालांकि भाषा परिवर्तन का विकल्प भी है पर अंग्रेजी मूलभूत भाषा है। इंग्लिश भाषा आज के युग में जरूरी हो गया है। अब अभिभावकों को बच्चों का होमवर्क करवाना हो या ऑफिस का कोई भी काम हो अंग्रेजी के बिना पूरा नहीं होता क्योंकि हमारी तकनीकी भाषा भी अंग्रेजी ही है। इसी भाषा में सारे बातें लिखी होती है और वैश्विक भाषा भी है तो इसे जाने बिना काम नहीं हो पाएगा।

कई सारे लोग जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती या जो केवल अंग्रेजी समझते है पर बोल नहीं पाते उन्हें अपनी पढ़ाई, करियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वे स्वयं का आत्मविश्वास तक खो देते है। ऐसे ही पाठको के लिए अंग्रेजी सीखने के कुछ मूल मंत्र है जो आज आपको बताने जा रहे हैं।

यह जो English Bolne Ka Tarika मैं आपको बताने जा रहा हूँ। अगर आपने इसका अच्छे से अभ्यास कर लिया तो आप अच्छी अंग्रेजी बोल सकोगे और दूसरों के सामने अपने आपको अच्छे स्पीकर के रूप में प्रस्तुत कर पाओगे। अपने इस लेख को आगे बढ़ाने से पहले मैं आपको बोलूंगा कि आप एक आप स्पीक इंग्लिश विद कॉन्फिडेंस वाली वीडियो जरूर देखे। यह वीडियो आपकी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स (English Speaking Skills) को बेहतर करने में काफी मदद करेगी।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपने वो वीडियो जरूर देखी होगी और वो वीडियो आपके काफी काम आई होगी।

तो चलिए, अब हम अपने लेख को आगे बड़ाते है और English Bolna Kaise Sikhe सीखते हैं।

30+ Tips इंग्लिश कैसे सीखे (English Kaise Sikhe)

English Sikhne Ka Tarika

English Sikhne Ka Tarika

grammarly

English Bolna Likhna aur Padhna Kaise Sikhe

इंग्लिश पढ़ने (English Reading) में आपको समस्या होती है तो यहां हम आपको इंग्लिश सीखने के आसान तरीके शेयर कर रहे हैं, यदि आप इन तरीकों को सही से फॉलो करते है तो आपको इंग्लिश रीडिंग में काफी मदद मिलने वाली है।

इंग्लिश कैसे सीखे बोलना और लिखना

जिस प्रकार हम अपनी मातृ भाषा को बिना किसी सोच विचार के बोल लेते है उसी प्रकार हम अंग्रेजी भी बोल सकते हैं। इसे सीखने के लिए सबसे पहले अपने मन के डर को दूर करना होगा। जैसे अंग्रेजी सीखना कोई बड़ा हव्वा नहीं है। हमें किसी कोर्स की आवश्यकता तक नहीं पड़ेगी। दरअसल जब एक नन्हे बच्चे का दिमाग विकसित होता है तो वो जो भी सुनता देखता है उसे जल्दी ग्रहण कर लेता है। तब उसके पास उसके अतिरिक्त और दूसरा कोई विकल्प नहीं होता और बार बार सुन जाने वाले शब्द याद हो जाते है। उसी तरह अंग्रेजी के कुछ बेसिक शब्दावली को इस्तेमाल करना सीखना होगा। साथ ही साथ अपने पार्टनर या दोस्तों से भी उसी भाषा में बात कर के अभ्यास करना होगा।

Jaldi English Bolna Kaise Sikhe Ghar Par

Why English Communication is Important Nowadays
Source: Pinterest | Why English Communication is Important Nowadays

बच्चों को इंग्लिश सिखाओ

1. Special Time of Reading


यदि आप अपनी इंग्लिश रीडिंग को बेहतर बनाना चाहते है तो, फोकस के साथ पढ़ना बेहद जरूरी है। और उस फोकस को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप इंग्लिश पढ़ने का एक सही टाइम टेबल बनाएं। इससे आपको प्रतिदिन शांत माहौल में बिना किसी Distraction के पढ़ने में मदद मिलेगी।

2. Choose A Right Book


यदि आप किसी क्लास बुक को उठाकर इंग्लिश पढ़ना शुरू करते है। जैसे, मान लीजिए आप साइंस फिक्शन की किताब बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है और आप उसको उठाकर इंग्लिश रीडिंग करते हैं, तो संभव है कि कुछ देर बाद आप बोर Feel करेंगे। उसी जगह यदि आप कोई स्टोरी, मैगजीन मतलब ऐसी इंग्लिश बुक जिसमें आपको पढ़ने में रुचि है, उस बुक के साथ आप इंग्लिश रीडिंग करें तो आप लंबे समय तक आनंद के साथ अंग्रेजी पढ़ पाएंगे और अपनी Reading को बेहतर भी बना पाएंगे।

3. Improve Your Fluency in English


अटक अटक के इंग्लिश का एक-एक वर्ड बोलने की अपेक्षा से बेहतर यही है कि आप लगातार इंग्लिश के शब्द को पढ़ते चलें। इससे आपकी English Reading काफी बेहतर हो जाएगी क्योंकि जब आप इंग्लिश पढ़े तो ऐसा लगना चाहिए कि मानों आप Naturally ही किसी इंसान के साथ बातें कर रहे हो। तो Fluency English बढ़ाना हालांकि जल्दी का काम नहीं है, इसमें भले ही आपको कुछ दिन लगेंगे, प्रैक्टिस लगेगी। परंतु यदि आप एक बार Fluency बना लेते है तो आपको इंग्लिश को बेहतर तरीके से पढ़ने के साथ-साथ बोलने में भी आपको मदद मिलेगी।

How To Speak Fluent English Without Hesitation

4. छोटी बातो से बनेगी अंग्रेजी भाषा बेहतर


अंग्रेजी को बेहतर बनाना मुश्किल नहीं बल्कि आसान है। बस कुछ छोटी-छोटी बातों को अपने दिमाग में बिठाकर आप कोई कोर्स किए बिना घर पर ही अंग्रेजी बोलना सीख सकते है। बस दिन भर में जो भी नया शब्द आपने सीखा है उसका वाक्य प्रयोग करें।

5. English Sikhane Ka Tarika (ध्यान से सुने और केवल सुने)


किसी बात को समझने के लिए उसे ध्यान से सुनना बहुत आवश्यक है। तो पहले अच्छे श्रोता बने और अंग्रेजी में जो भी आप सुन रहे हैं या पढ़ रहे है उसे जोर से बोलकर अपने आपको भी सुनाएं। जब आप सुन रहे है, उस समय पूरे वाक्य को समझने या जो भी बोला जा रहा है सब कुछ याद करने की कोशिश न करें बस, अंग्रेजी को अपने कानों में आने दें।

6. इंग्लिश कैसे पढ़ते हैं उसके लिए छोटे वाक्य बोले


छोटे छोटे वाक्य बोलने से आपकी पकड़ अच्छी बनेगी भाषा पर और आप भाषा को स्वत ही बोल पायेंगे। छोटे छोटे वाक्य या शब्दों को लिखे और उनको याद करे, उनका प्रयोग अपनी दैनिक भाषा में करे ये भी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

7. अंग्रेजी सीखना है तो घबराए नहीं


जब आप अंग्रेजी बोले तो बोलते समय किसी के सामने हिचकिचाए नहीं। ये आपके आत्मविश्वास को कम कर देगा और आप घबरा जाएंगे। बेझिझक बोले और यदि कोई आपकी गलती बताए तो उसका धन्यवाद कर उसे सुधारने में लग जाए।

8. English Kaise Bole उसके लिए अंग्रेजी में शुरू करें सोचना


अंग्रेजी सीखने और बोलने का एक महत्वपूर्ण कदम है अंग्रेजी में ही सोचना। हमारी मातृ भाषा हमारी रगों में इस कदर दौड़ती है कि हम पहले अपनी मातृ भाषा में सोचते हैं, उसके बाद इसका अंग्रेजी में अनुवाद करके बोलना चाहते हैं। अंग्रेजी बोलने की यह प्रक्रिया गलत है। अंग्रेजी बोलने को आसान बनाने के लिए हमें अपनी सोच में भी परिवर्तन लाना होगा।

9. इंग्लिश सीखना है तो व्याकरण पर जोर न डालें


व्याकरण पर बहुत अधिक ध्यान न दे। व्याकरण पर अधिक ध्यान न दे क्योंकि व्याकरण ठीक तब होती है जब आपका ज्ञान और भाषा पर पकड़ मजबूत हो जाती हैं। तो शुरुआत में भाषा के व्याकरण पर बहुत अधिक ध्यान न दे, धीरे धीरे शुरुआत करें।

10. घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे उसके लिए देखें सबटाइटल वाली अंग्रेजी फिल्में और धारावाहिक


यदि अंग्रेजी सबटाइटिल वाला कंटेंट आप देखेंगे तो निस्संदेह आपकी इंग्लिश बेहतर होगी। उनके हाव-
भाव और उन्हें बोलते देखकर आधी अंग्रेजी तो आप चुटकियों में सीख जाएंगे। बाकी जो समझ में न आए
तो उसके लिए सबटाइटिल है | टीवी शोज और फिल्में भी अंग्रेजी सबटाइटिल के साथ देखे |

11. इंग्लिश सीखने के लिए अंग्रेजी अखबार पढ़ने की आदत डालें


यदि आपने अभी तक अंग्रेजी अखबार पढ़ना शुरू नहीं किया है तो अभी से इसे शुरू कर दें। आज ही अपने पेपर वाले से कह कर अंग्रेजी का न्यूज पेपर लेना शुरू कर दे। भले ही आपको पढ़ने का ज्यादा शौक नहीं है लेकिन यह याद रखें कि अंग्रेजी पढ़ने और सीखने में, अंग्रेजी अखबार का बड़ा हाथ है। राजनीतिक खबरें न पढ़ना हो तो न पढ़ें, अखबार के साथ जो सप्लीमेंट्स आते हैं, उन्हें पढ़ें। उनमें लाइफ स्टाइल और रुचिकर वाली कई खबरे होती है जिन्हें पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और आप अंग्रेजी पढ़ना एवं वाक्य विन्यास भी सीख जाएंगे।

12. अंग्रेजी गाने सुनकर सीखे इंग्लिश का थोड़ा भाग


गाने सुनना अधिकतर लोगों को पसंद है। खाली समय में जब कुछ समझ न आए तो इंग्लिश गानों से टाइम पास करें कोई गाना समझ न आ रहा हो तो रेडियो लगा दें। रेडियो पर अंग्रेजी गाने आते रहते हैं। टीवी पर कुछ चैनल्स ऐसे है, जिन पर इंग्लिश गाने आते रहते है। उनकी रिदम को पकड़े और फिर बोल को। धीरे-धीरे उन्हें गुनगुनाएं। आप जल्दी ही गानों के बोल को पकड़ने लगेंगे और फिर वह दिन दूर नहीं जब आप अंग्रेजी गाने सबको सुनाने भी लगेंगे। इसके लिए आप गानों के लिरिक्स भी इन्टरनेट के माध्यम से निकाल सकते है।

10 Great Songs For English Fluency & How to Learn with Music

13. इंग्लिश में अंग्रेजी कहानी


बचपन में आपने बहुत कहानियां सुनी होंगी। बड़े हो गए तो इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप अब कहानियां नहीं सुन सकते है। कहानियां सुनना या सुनाना मुश्किल नहीं है। कुछ समझ में न आए तो अंग्रेजी में कहानियों की किताब लेकर बैठ जाएं। कुछ बच्चों को जमा कर लें और उन्हें कहानियां सुना दें। यदि कोई बच्चा कहानी सुनाना चाहता है तो उससे सुन लें। कहने का तात्पर्य यह है कि अंग्रेजी में कहानियां सुनने से आपका वाक्य विन्यास बेहतर होगा और बोलने में भी मदद मिलेगी। हमारे पाठ्यकम में भी अंग्रेजी कहानियां है उन्हें सुनकर उनको याद करे और उसका अंग्रेजी में अनुवाद करने की कोशिश करे। ये भी आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।

English कहानी से | English to Hindi Translation कैसे करें? – स्टोरी कैसे बनाएं?

14. अंग्रेजी मुहावरे बोले


मुहावरों से आपकी दोस्ती होती है लेकिन आपकी मातृ भाषा वालों से ही। क्यों न इस बार कुछ अंग्रेजी मुहावरे सीख लिये जाए। अंग्रेजी मुहावरे आपकी शब्दावली को पक्का करते है और आपके इंग्लिश बोलने में मददगार भी होते हैं।

अंग्रेजी में मुहावरे अर्थ और उदाहरण के साथ | Idioms in English With Meanings and Examples

15. आत्मविश्वास की आवश्यकता | इंग्लिश बोलने का आसान तरीका


इंग्लिश बोलने में डर लगता है। मुझे लगता है कि यदि मैंने गलत बोला तो लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे, मेरे गलत बोलने पर लोग मुझे जज भी करेंगे। यह सब सोच-सोच कर आप स्वयं को हीन भावना का शिकार बनाते है। यदि आपको जीवन में आगे बढ़ना है, अंग्रेजी सीखना है तो सबसे पहले अपने अंदर छिपे आत्म विश्वास को जागृत करना होगा। सोचिए कि जब बाकी लोग कर सकते है तो मैं क्यों नहीं? धीरे-धीरे बिना हिचकिचाए अंग्रेजी बोलते जाइए, आपके अंदर छिपा आत्म विश्वास स्वयं जागृत हो जाएगा और धीरे धीरे समय के साथ ही आप अपने आत्मविश्वास के दाम पर ही सीख और बोल पायेंगे

16. इंग्लिश सीखने के लिए आईने के सामने अभ्यास


आईने को अपना दोस्त बना लें, इसे अंग्रेजी में बातें करें। बात करने के लिए आईने से सवाल करें और फिर खुद ही उसका जवाब दें। देखा जाए तो सवाल भी आईने की तरह ही तो होते हैं। अपने आप से संवाद करे और ये आपको आपकी कमियों को दूर करेगा। इसे आत्मविश्वास भी जागेगा।

17. English Kaise Sikhe उसके लिए रोजाना करें अभ्यास


अभ्यास ही सफलता की मंजिल को पाने की सीढ़ी है। जीवन में कभी भी किसी तरह का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसी तरह इंग्लिश सीखने के लिए भी कोई शॉर्ट कट नहीं है। केवल रोजाना अभ्यास के जरिए ही आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सकते हैं। “Practice makes a man perfect”. रोजाना खुद की टेस्ट ले तथा पेपर में लिख कर और अपना वॉइस रिकॉर्डर करके बोले तथा सुनते रहें। अंग्रेजी बोलते समय कॉन्फिडेंस रहे, सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कीजिए जिससे आप इस भाषा के आदी बन जाए और अंग्रेजी में लिखे गए ब्लॉक को पढ़ें, अंग्रेजी पढ़ने के लिए फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए और डरे बिना अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रयास कीजिए मन लगाकर अंग्रेजी भाषा सीखें।

इस तरह आप अंग्रेजी में पारंगत बन जायेगे और अन्य सभी को जो इस प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे है उनकी मदद भी कर पाएंगे। अंग्रेजी सीखने के बाद आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा ही साथ में आप अपने करियर पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

बिना अटके, रटे, फ्री में घर पर इंग्लिश सीखो English Speaking कैसे सीखें Easiest Language to Learn

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें

Top 5 Best English Learning App for Indian

यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है, तो आप इंग्लिश सीखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर हम आपके साथ English सीखने के Best Mobile Apps की जानकारी शेयर कर रहे हैं।


1. Duolingo

दुनिया का सबसे लोकप्रिय App Duolingo का नाम आपने जरूर सुना होगा। इंग्लिश सीखने के लिए भी यह बेस्ट एप्लीकेशन है, ऐसा कहा गया है कि 34 घंटे Duolingo App में देना यूनिवर्सिटी में किसी लैंग्वेज कोर्स करने के समान हैं।

एक सबसे बढ़िया चीज इस ऐप में आपको लीडर बोर्ड चैलेंज देखने को मिलता है, जहां पर आप अन्य प्लेयर्स के साथ गेम खेलते है और जैसे-जैसे आपका Level Upgrade होता है, आपको virtual coins मिलते हैं। कुल मिलाकर Duolingo App का यदि आप कुछ दिनों तक इस्तेमाल करेंगे तो आप पाएंगे वाकई इंग्लिश सीखना इनसे Funny & Addictive बना दिया है।

2. Speaky

Speaky पूरे विश्व में एक लैंग्वेज कम्युनिटी है जिसमें आप इंग्लिश समेत विश्व की 110 भाषाओं में 180 से ज्यादा देश के लोगों के साथ Interact कर सकते हैं।

इस एप की सबसे अच्छी खास बात यह है कि आप इंग्लिश सीखने के लिए दूसरों के साथ कॉल कर सकते है, उनको मैसेज कर सकते है और अपने इंटरेस्ट के लोगों को इनवाइट कर उनके साथ बात कर सकते है। इस Speaky App की सबसे बढ़िया बात है कि यह 100% फ्री है जिसमें आपको Ads भी देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि कॉल एवं वीडियो कॉल के लिए आपको speaky साइट में ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।

3. HiNative

बाकी अन्य English Speaking App की तुलना में HiNative App एक ऐसी इंग्लिश सीखने की एप्लीकेशन है, जो Addiction Form की तरह है जहां पर आप Question & Answer के साथ इंग्लिश सीख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जो इंग्लिश सीखना चाहता है वह इस HiNative App में फ्री में रजिस्टर कर Pronunciation, Vocabulary को सीखने के साथ ही Quick Translations की Request कर सकता है।

4. Busuu Language Learning

Busuu नामक एप्लीकेशन भी आज इंग्लिश सीखने के लिए एक Highly Recommended App बन चुका है। यह App human interaction और  AI-powered technology के साथ आता है जिससे आपको इंग्लिश सीखने में काफी मदद होती है।

इस English Learning App की मदद से भी आप Spoken English को बेहतर करने के लिए Native (देशी) English speakers के साथ बात कर सकते हैं। दुनिया में 90 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स आई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है। इसमें आपको 12 से ज्यादा Courses मिल जाते हैं। अन्य एप्लीकेशन की तरह इसकी खास बात यह है कि Busuu App आपको ऑफलाइन भी इंग्लिश लेशंस को डाउनलोड करने और उन्हें आपको कहीं भी सीखने की आपको अनुमति देता है।

5. Improve English: Word Games

इंग्लिश सीखने के लिए यह एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर है, ऐसे लोग जो इंग्लिश को एक एडिशनल लैंग्वेज के तौर पर एवं इसको इंप्रूव करने के लिए सीख रहे है, उनके लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है। इसमें एक Best English Vocabulary के चलते आप रास्ते में चलते चलते वर्ड को सीख सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म Scientific Way काम करता है जहां पर आप इंग्लिश सीखने के अलावा इंग्लिश प्रभावी तरीके से improve कर सकते हैं। इस गेम में interesting words game आपको शब्द, व्याकरण, Spellings और वाक्यांश क्रिया सीखने में मदद करेगा।


Top 5 Best book for learning English Speaking

आप किसी इंटरव्यू में हो या फिर मीटिंग्स में या फिर बात हो। Normally बात करते हुए आपकी conversation (बात चीत) का तरीका भी आपकी पर्सनालिटी को दर्शाने का काम करती है और इंग्लिश उसमें एक मुख्य जरिया है। आज कई सारे लोग जो इंग्लिश सीखना चाहते है और बुक्स के माध्यम से इंग्लिश भाषा को सीखना चाहते है। उनके लिए यहां पर कुछ बेस्ट English Books Recommend की गई है।


1. How I learned to Speak in English

इस Book के Author का नाम नीतू सिंह हैं। जिन्होंने इस बुक को उनके रियल लाइफ एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा हुआ है। Normal इंग्लिश स्पीकिंग बुक में दी गई Pictures और Lessons की तुलना में इस बुक में आपको इंग्लिश सिखाने का तरीका बिलकुल अलग दिया गया है क्योंकि यहां पर जो Author है, वह इंग्लिश ना आने की वजह से जॉब/इंटरव्यू में पास नहीं हो पाई और यहां पर उन्होंने इस बुक में वर्णन किया है कि किस तरीके से उन्होंने इंग्लिश सीखी। बुक में जो सबसे बेस्ट फीचर दिया गया है इंग्लिश वीडियो गेम टेबल जो आपको इंग्लिश प्रभावी तरीके से सीखने में मदद करता है। Book के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस बुक को अमेजॉन पर चेक कर सकते हैं।

2. The Quick & Easy Way to Effective Speaking

बिगिनर्स को यह बुक सबसे अधिक Recommend की जाती है। यह बुक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स से कहीं ज्यादा आपको इंग्लिश सीखने के लिए अच्छी स्पीकिंग एवं इंटरेक्शन Skills के लिए मोटिवेट करती है। इस बुक को दुनिया के महान मोटिवेशनल स्पीकिंग डेल कार्नेगी द्वारा लिखा गया है। काफी कम दाम में amazon पर यह बुक देखने को मिल जाएगी जिसे अब तक बड़ी संख्या में लोग अब तक अपना चुके हैं।

3. Spoken English & grammar book for beginners step by step Hindi to English

Vocabulary Building से लेकर Conversation Practice के लिए इंग्लिश सीखने के कई नए विषय आपको इस बुक में देखने को मिल जाते हैं। बुक में दिए गए Lessons के अलावा भी आपको इस बुक में कुछ अधिक Tools & Strategy दी गई है जिससे आप बिना किसी दूसरे पर्सन के help के नहीं इंग्लिश Fluently सीख पाएंगे।

4. How to Write & Speak Effective, Powerful & Fluent English

जैसा की बुक के नाम से अंदाजा लगा सकते है कि यह बुक किस काम के लिए बनी है?

Book के लेखक इस किताब के माध्यम से पाठकों को उनकी रीडिंग एवं राइटिंग दोनों पर फोकस करके उन्हें कम्युनिन स्किल में परफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है। यह बुक Specially उन इंग्लिश सीखने वाली विद्यार्थियों के लिए है, जो सेल्फ स्टडी करके इंग्लिश सीखना चाहते है और बुक में आपको इंग्लिश सिखाने के लिए Chart, Short Exercise तथा मिनी Lessons का इस्तेमाल किया गया है।

5. Word Power Made Easy

अब यह बुक उन विद्यार्थियों एवं प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशली बनाई गई है जो अपनी Vocabulary को बेहतर करना चाहते है, इस किताब में आपको Unique words के अनेक sets देखने को मिलते है, जिससे आप अपने words सीखने के Level को काफी ऊंचा उठा सकते हैं। इसके अलावा बुक आपको कुछ additional tips देती है जिससे आप नियमित तौर पर नए-नए इंग्लिश वर्ड सीख सके।

अंग्रेजी पढ़ने का तरीका

अंग्रेजी पढ़ने का तरीका

नोट: जो अंग्रेजी पढ़ने का तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूँ, इसकी आप प्रैक्टिस जरूर करें जिससे आप इंग्लिश बोल सको।

  • Acknowledge ⇒ कबूलना
  • Crisis ⇒ संकट की घड़ी
  • Restore ⇒ पुरानी स्थिति में वापस
  • Loyal ⇒ ईमानदार
  • Crunch ⇒ हाथों की आवाज
  • Puzzle ⇒ पहेली
  • Fog ⇒ धुंध
  •  Spike ⇒ नोक
  • Unkempt ⇒ मैले कुचेले
  • Mislead ⇒ गलत धारणा को
English Sikhne Ka Aasan Tarika (WORD MEANING)
  1. आपने दिलजले फिल्म देखी होगी। उस मे अजय देवगन को मारते-मारते कह रहे थे। अपना गुनाह ______ (कबूलना) कर।
  2. एक बार मे शौचालय के बाहर खड़ा था। मगर अंदर जगह नही थी| तो मैंने सोचा ______ (संकट की घड़ी) समय आ गया।
  3. Practice छोड़ने के बाद मे ______ (पुरानी स्थिति) हो गया।
  4. मैं पैसों के मामले के बाद में ______ (पुरानी स्थिति) हो गया।
  5. बड़ी बुरी आवाज लगाती है जब कोई दातों से ______ (दातों की आवाज) करता है।
  6. अंगुलियो से चुटकी बजा कर दोस्त की तरफ इशारा किजिये और कहिये पूछू तेरे से एक ______ (पहेली)।
  7. सर्दियों के समय पर आकाश में ______ (धुंध) छा जाती है।
  8. अपने पेन को अपने हाथ पर गड़ाईये बोलिये इसकी ______ (नोक) चुभ गई।
  9. गली मे बैठे नशेडीयों ने ______ (मैले-कुचले) कपड़े पहने थे।
  10. मैंने मजाक मे पापा को पूछने वाले को ______ (गलत सूचना) कर दिया. वह घूमकर वही आ गया जहां से चला था।
इसके बाद हमारा जो अगला चरण है वो है प्रश्नवाचक

English मे प्रश्नवाचक शब्द कौन से है? ये हमे पता नहीं चलता। आइये इस पर भी अपना वहम दूर कर लेते है।

  1. What ⇒ क्या
  2. When ⇒ कब
  3. Why ⇒ क्यों
  4. How ⇒ कैसे
  5. Who ⇒ कौन
  6. Whom ⇒ किस, किसको
  7. Whose ⇒ किसका
  8. Which ⇒ कौन-सा
  9. How many ⇒ कितने
  10. How much ⇒ कितना

इन सभी वर्ड को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।

👉 प्रश्नवाचक वाक्य What, When, How, Where, Why, Who

अन्य लेख

अगर आपको इंग्लिश से संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हो और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हो जिससे उनकी भी इंग्लिश बेहतर हो सके।

English Kaise Sikhe, (__ Ko English Mein Kya Kahate Hain)

Similar Posts

12 Comments

  1. Hello sir, My name Ayush. I want to speak English. But I have a no idea, How I am speak English. Sir I’ll request to please help me.

  2. Hey Himanshu Grewal ,

    Awesome post with fabulous work here. Glad to say that you have provided effective ways to learn English & to improve English fluency. You have provided an effective solution for those students who are having difficulty in speaking & reading English language. Your included books & Apps are also great and will undoubtedly helps a lot in improving English speaking skills.

    After reading this complete guide i am sure that this post is definitely going to help lot of people in improving their English writing & speaking ability.

    Eventually thanks for sharing your ideas, knowledge and such a fantastic post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *