Advertisement
Facebook Par ID Kaise Banaye

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। जिसकी मदद से आप दुनिया में किसी से भी और कहीं पर भी बात कर सकते हो।

फेसबुक इतना लोकप्रिय बन गया है कि 15 साल के बच्चे से लेकर 60 साल तक के आदमी तक का अपना खुद का एक फेसबुक अकाउंट है।

मुझे उम्मीद है कि आपका भी फेसबुक अकाउंट होगा। परंतु भारत में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनको फेसबुक क्या है और Facebook Par ID Kaise Banaye इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।

अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक पढ़े और फॉलो करें।

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये जानने से पहले चलिए सबसे पहले हम फेसबुक का आविष्कार किसने किया और Facebook क्या है यह जान लेते हैं।

What is Facebook in Hindi

फेसबुक क्या है और इसके क्या फायदे है?

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसके जरिए हम अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और दुनिया में किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं और उनसे वीडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेजेस और ऑडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं।

मूल रूप से कॉलेज के छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया था, फेसबुक को 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा बनाया गया था जबकि वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र थे। 2006 तक, एक वैध ईमेल पते के साथ 13 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति फेसबुक से जुड़ सकता है।

grammarly

आज, फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है, जिसके दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

फेसबुक का आविष्कार किसने किया?

Facebook.com को पाँच लोगों ने मिल कर बनाया है।

  1. Mark Zuckerberg
  2. Eduardo Saverin
  3. Andrew McCollum
  4. Dustin Moskovitz
  5. Chris Hughes

लेकिन Mark Zuckerberg, Facebook Company के मुख्य Head है और सीनियर लेवल पर है।

Facebook Features List

  • Organize Your List
  • Groups
  • Watch Party
  • Search Box
  • Pages
  • Videos
  • Live Video
  • Saved Video
  • Suggested
  • Units
  • Notification to members
  • Filter the content we see
  • Scheduled Posts
  • Facebook Group Insights
  • Messages
  • Royalty-Free Music
  • Live streaming to multiple pages
  • Legacy contact
  • Scrapbooking

चलिए Facebook ID Kaise Banaye जानने की प्रक्रिया शुरू करते है।

You may like it: फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए

नोट: फेसबुक पर खाता बनाने के लिए 2 चरण है।

पहला: आपके पास “मोबाइल नंबर” होना चाहिए या फिर दूसरा: आपके आप “ईमेल आईडी” होनी चाहिए। जैसे Gmail, Hot mail, यहां फिर Yahoo mail.

अगर आपके पास Email ID नहीं है तो पहले आप Email Id बनाओ।

आपकी सुविधा के लिए नीचे आर्टिकल अपडेट किया है।

ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है

Facebook Par ID Kaise Banaye

ईमेल आईडी बनाने के बाद चलिए अब हम फेसबुक पर अपना न्यू अकाउंट बनाते हैं।

Step 1. Go to facebook.com

अगर आपको अपनी New FB ID Banani Hai तो सबसे पहले आप Google पर या अपने Browser पर टाइप कीजिए Facebook.com और उस पर क्लिक कीजिए। नहीं तो आप यहां पर भी क्लिक करके www.facebook.com पर जा सकते हो।

Facebook Account Kaise Banaye

Step 2. Create an account

जब आप Facebook के Home Page यानि की “login/signup” वाले पेज पर पहुच जाते हो तो वहा आपको “Create an account” लिखा हुआ दिखेगा। उसके नीचे Facebook ID Banane के लिए कुछ विकल्प दिखेंगे, आपको उसे भरना है।

Facebook Login-Signup Page

उदाहरण:-

First name: Himanshu
Surname: Grewal
Mobile number or email address: [email protected] (अगर आपके पास phone number है तो आप वो भी डाल सकते हो)
Re-enter mobile number and email address: [email protected] (अब ये OPTION नहीं आता)
New password: पासवर्ड डाले
Birthday: 14 / Aug / 1996
Gender: “Female/Male”

सभी जानकारी को अच्छे से देखें फिर Sign up वाले बटन पर क्लिक करें

Step 3.

जब आप Sign up पर क्लिक करते हो और next page पर पहुँच जाते हो तो वहां आपको एक संदेश दिखेगा कुछ इस तरह “Are your friends already on Facebook?”

Find Your Friend on Facebook

तो आप क्या करना, नीचे आपको NEXT का बटन दिखेगा। आप उस पर क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने एक और संदेश आएगा “Find your friends” का तो आप उसको SKIP कर दे “skip step” Button पर क्लिक करके और फिर continue करें।

Step 4. Verification Process

अब लगभग 80% आपका FB account बन चूका है और बाकी 20% account बनाने के लिए आपको आपना account verify करना होगा।

Facebook Account Verification process

Account verify करने के लिए आपको अपनी email id ओपन करनी होगी जो आपने sign up के समय डाली थी। मैंने signup के समय Gmail ID का इस्तेमाल किया था। तो मैं अपनी Gmail Account ओपन करूंगा।

Facebook - Gmail Account - Verify process

जब आप Gmail account ओपन करते है तो आपके सामने फेसबुक टीम का मेल आया हुआ होता है। “Just one more step to get started on Facebook” आप उस मेल पर क्लिक करे और उसे ओपन करे।

जब आप Facebook से आए हुए Mail पर click करते हो और उसे open करते हो तो वहां आपको “Confirm Your Account” लिखा हुआ दिखेगा तो आप उस पर भी click करें।

Verify Facebook Account

Step 5.

अब आपको क्या करना है कि अब आपको कुछ नही करना क्योंकि आपका Facebook account 100% बन चुका है।

अब आपको फेसबुक पर अपने friends/family को search करना है, friend request send करनी है, image upload करनी है, Chatt करनी है, Status update करने है आदि।

Conclusion

Facebook Par ID Kaise Banaye का लेख यहीं पर समाप्त होता है। अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप नीचे दिए गए टिप्पणी बॉक्स का इस्तेमाल करके अपना प्रश्न पूछ सकते हो, आपके प्रश्न का उत्तर देकर हमें भी खुशी मिलती है।

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर साझा अवश्य करें।

– Facebook Account Kaise Banaye

Similar Posts

8 Comments

  1. Aapka blogging krne ka tareeka bahut achha hai aur apke blog ke check krne ke baad yah mujhe baHut achha lga isliye mene apne browser me Bookmark add kiya hai..
    Mene bhi ek blog start kiya hai aap bhi usko ek baar check krke btaye ki kya kmi hai blog main Aur kaisa hai blog.
    Contact me – admin @htips.in

  2. Thank You So Much sir…!! आपने बोहोत ही अच्छी जानकारी Share की हे।

  3. Thank You So Much Sir For Providing Information About Facebook.☺️
    Sir Kya Facebook Par Ek E-Mail Se 2 Account Bana Sakte Hai??

  4. आपने बहुत सरल तरीके से समझाया है कि Facebook पर कोई अपना अकाउंट कैसे बना सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *