Advertisement
SEO-Checklist

SEO Checklist 2020 For Webmaster To Boost Google Ranking

What is SEO and SEO Checklist?

जैसे की हम सभी जानते है कि आज-कल के समय में Blogging एक बहुत बड़ा craze बन चुका है और सभी लोग अपनी नौकरी छोड़ के Blogging में अपनी रुचि ला रहे हैं।

भारत में पहले ब्लॉग्गिंग इतना लोकप्रिय नही था लेकिन जैसे-जैसे Trend बदलता गया, इंडिया में भी ब्लॉग्गिंग का जुनून बढ़ता गया, चाहे वो “बच्चा हो या बड़ा” “लड़का हो या लड़की” सभी में Blogging का जुनून एक जैसा ही है।

जितने ज्यादा लोग Blogging करेंगे उतना ज्यादा competition high होगा और उतनी ज्यादा मेहनत हमे Website Rank कराने में लगेगी क्योंकि आजकल Google काफी सख्त हो गया है।

गूगल ने 2020 में काफी सारे Webmaster’s के AdSense Account बेन करे, एक से बढ़ कर एक google algorithm लाकर website ranking down कर दी और काफी सारी साइट पर “update” भी लगा दिया जिसके कारण काफी सारे वेबमास्टर तनाव में आ गये है क्योंकि उनकी Site SEO Friendly (Search Engine Optimization) नही थी।

इस लेख में आपको SEO Checklist for 2020 के बारे में बताया जाएगा जिससे की आपकी साइट दोबारा रैंक करें और आपको ज्यादा से ज्यादा Sales मिले क्योंकि Rank + Visitor + Sales = $ Money $

The Complete SEO Checklist For 2020

यदि आप गूगल पर एसईओ चेकलिस्ट सर्च कर रहे हैं, जिसे आप तुरंत अपनी वेबसाइट पर उपयोग कर सके, तो आप इस पोस्ट को पसंद करने वाले हैं।

यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जो आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफ़िक और अधिक से अधिक ग्राहकों को जितनी जल्दी हो सके उतनी तेज़ी से वेबसाइट पर ला सके। वास्तव में, यह सटीक प्रक्रिया है जिसका उपयोग हम एक वर्ष में अपनी वेबसाइट का organic traffic 145.79% तक बड़ा सकते है।

grammarly

तो यदि आप 2020 में Google Ranking पाना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

आज हम बात करेंगे।

  • कैसे साइट पर ट्रैफिक बढ़ाये?
  • अपना खुद का ब्रांड बनाएं।
  • Search Engine Optimization Checklist
  • दूसरे Bloggers के साथ Relationship बनाए।
  • कौन-कौन से SEO Tool का प्रयोग करें।
  • Off Page SEO and On Page SEO

How to use this SEO checklist

  1. आपको इस एसईओ चेकलिस्ट पर हर चीज के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि यह सभी पॉइंट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
  2. यहाँ पर जितनी भी SEO Checklist है, इसका उपयोग अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर करें, अगर कोई चरण आपके छूट भी जाता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं।
  3. इसके अलावा, आप निश्चित रूप से एक दिन में इस पूरे चेकलिस्ट से नहीं गुजर पाएंगे, और यह ठीक भी है। आप अगले दिन बाकी की लिस्ट का उपयोग करें।
  4. आपको इस चेकलिस्ट पर सब कुछ लागू करने की आवश्यकता नहीं है। बस आप जितना अच्छा कर सकते हैं उतना अच्छा करें।
  5. जो टिप्स में आपके साथ साझा कर रहा हूं, जितना ज्यादा अभ्यास आप उस चरण का करेंगे, उतना ज्यादा ट्रैफिक आपको प्राप्त होगा।

अब हम लेख को पढ़ना शुरू करते है और Internet की दूनिया में अपना नाम बनाते है।

SEO Basics Checklist

सबसे पहले, आइए एसईओ बुनियादी बातों से निपटें। यहां आप उन SEO Tool और Plugin के बारे में जानेंगे, जिनकी आपको सर्च इंजन में रैंक करने की आवश्यकता है।

ध्यान दें कि इन चीजों का रैंकिंग पर सीधा असर होने की संभावना नहीं है। वे सिर्फ मूल बातें हैं जो हर वेबसाइट के मालिक के पास होनी चाहिए।

1. Brand Name

पहले हम जब किसी Niche Topic पर काम करते थे तो हम उस विषय से संबंधित ही अपना domain name choose करते थे।

Domains Name - HimanshuGrewal.com

उदाहरण के लिए:

अगर मेरा लेख है On Page SEO Checklist के उपर तो हम पहले उसी से संबंधित डोमेन नाम लेते थे। कुछ इस तरह “onpageseochecklist.xyz” जिसके कारण हमारी साइट आसानी से गूगल के पहले पेज पर आ जाती थी और हमारी साइट पर आसानी से ट्रैफिक आ जाता था।

पर अब ऐसा नहीं हैं….

समय के साथ-साथ गूगल ने भी अपने अंदर बदलाव लाए और गूगल ने एसी Site’s को पीछे करना शुरू कर दिया।

अगर आपको गूगल के पहले पेज पर अपने आप को लाना है तो अपना ही ब्रांड बनाओ जैसे: backlinko.com, ahrefs.com, neilpatel.com या जो आपको अच्छा लगे।

2. Setup Google Search Console

Google Search Console एक बहुत ही लोकप्रिय और शक्तिशाली SEO Tool है।

Google Search Console

Search Console, Google द्वारा वेबसाइट मालिकों और SEO करने वाले लोगों को प्रदान किया गया एक निःशुल्क टूल है।

यह टूल Google Search में आपकी साइट के प्रदर्शन को ट्रैक करने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस टूल में आपको काफी सारे Features मिलेंगे जो इस प्रकार हैं।

  • देखें कि कौन से कीवर्ड आपके लिए सबसे अधिक ट्रैफ़िक लाते हैं
  • डिस्कवर करें कि कौन से कीवर्ड और पेज आपको सबसे अधिक क्लिक देते हैं
  • अपनी रैंकिंग जांचें और कीवर्ड आइडिया प्राप्त करें
  • साइटमैप सबमिट करें
  • वेबसाइट में आए Error को ठीक करें (mobile-friendliness, indexation, etc)
  • Manual penalties

ऐसे बहुत सारे features हैं।

यदि आप एसईओ के बारे में गंभीर हैं, तो गूगल सर्च कंसोल सेट-उप करना एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।

3. Install Bing Webmaster Tools

अगला चरण, Bing Webmaster Tools सेटअप करें।

क्या Bing गूगल से ज्यादा लोकप्रिय है? नहीं, लेकिन फिर भी Bing पर काफी हद तक लोग सर्च करते है इसलिए हमें अपनी वेबसाइट को Bing के लिए भी ऑप्टिमाइज करना चाहिए।

इसके अलावा, बिंग वेबमास्टर टूल्स में कुछ निफ्टी फीचर्स होते हैं, जैसे बिल्ट-इन कीवर्ड रिसर्च टूल

bing-keyword-research-tool

4. Set Up Google Analytics Account

Google Analytics एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप यह देख सकते हो कि लोग आपकी वेबसाइट पर क्या सर्च करके आते हैं और कौन-कौन से पेज पर आपकी वेबसाइट पर जाते हैं।

google-analytics

Google Webmaster की तरह Google Analytics में भी बहुत सारे फीचर उपलब्ध है जैसे कि:-

  1. देखें कि आपको Google से कितना ट्रैफ़िक मिलता है।
  2. देखों की किन पेजों पर सबसे ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिल रहा है।
  3. देखें कि आपका ट्रैफ़िक बढ़ रहा है (और कितना)
  4. Organic traffic का Bounce rate कितना है?
  5. देखें की Organic traffic से आप कितने पैसे कमा रहे हैं।
  6. देखें की कहाँ-कहाँ से आपको ट्रैफिक मिल रहा है।

Pro SEO Tips: आप Google Search Console को Google Analytics से कनेक्ट कर सकते हैं और दोनों का performance analysis चेक कर सकते हो।

यह चरण आपको गूगल analytic सेटअप करने में मदद करेगा।

5. Using WordPress? Install Rank Math Plugin

Rank Math एक WordPress SEO Plugin है जो आपके कंटेंट को SEO-Friendly बनाने में मदद करता है।

Rank Math सर्च इंजन के लिए आपकी वर्डप्रेस साइट को ऑप्टिमाइज़ करता है।

Install Rank Math Plugin

Technical SEO जैसे की Robots.txt, sitemaps आदि के लिए Rank Math बहुत बढ़िया plugin है।

अगर आप Rank Math Plugin को इंस्टॉल करना नहीं चाहते तो इसके अलावा आप Yoast SEO Plugin को भी इंस्टॉल कर सकते हो। इसको अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं।

Rank Math सेट करने में आपकी सहायता करने के लिए यहां कुछ संसाधन दिए गए हैं:

Keyword Research Checklist

Keyword Research, SEO की नींव है। इसलिए कीवर्ड रिसर्च को सही तरीके से करना जरूरी है। और इस चेकलिस्ट में मैं आपको बाताऊंगा कि Keyword Research क्या है और Keyword Research कैसे करें।

1. Discover Long Tail Keywords With “Google Suggest”

Long Tail Keywords ढूंढने के लिए यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है।

यहां देखिए यह कैसे काम करता है:

सबसे पहले, Google में एक कीवर्ड टाइप करें। उदाहरण के लिए…

Link Building….

type-keyword-into-google

लिंक बिल्डिंग लिखने के बाद आपको इंटर प्रेस नहीं करना है और ना ही गूगल सर्च बटन पर क्लिक करना है। आपको लिंक बिल्डिंग लिखने के बाद देखना है कि गूगल क्या शो करता है।

google-search-link-building-suggested-keywords

(इन्हें “Google Suggest” keywords के रूप में जाना जाता है)

क्योंकि ये कीवर्ड सीधे Google से आते हैं, और जो लोग गूगल पर कुछ सर्च करते है गूगल उन्हीं keyword को दिखाता हैं।

तो आप अपनी साइट को optimize करने के लिए इनमें से किसी भी Keyword का उपयोग कर सकते हो।

Pro Tip: Keyword search volume, CPC और Competition को देखने के लिए आप keywordtool.io का उपयोग कर सकते हो।

keywordtool

2. Find Solid Keywords In The Google Keyword Planner

Google Keyword Planner, गूगल का official keyword research tool हैं।

google-keyword-planner

यह तकनीकी रूप से Google Adwords के लिए डिज़ाइन किया गया है। और ये SEO keyword research के लिए काफी उपयोगी टूल हैं।

3. Understand Search Volumes

यह SEO और SEO Software Tool के बीच बहुत बहस का विषय है।

जब भी आप Content लिखते हो तो सबसे पहले आप उस Keyword की सर्च वॉल्यूम चेक करते हो कि जिस Keyword पर आप काम कर रहे हो उस Keyword पर सच है भी या नहीं। Search Volume देखने के बाद ही आप कंटेंट लिखना शुरू करते हो।

यहां पर सबसे ज्यादा दिक्कत यह आती है कि अलग-अलग टूल आपको अलग-अलग सर्च वॉल्यूम दिखाता है। उदाहरण के लिए आप इस चित्र को देखें।

search-volumes-graphic-seo-section

तो आपको यहां यह देखने की जरूरत नहीं है कि कौन-सा टूल सही है और कौन-सा टूल गलत।

इसकी वजह Search Volume की जगह जो relative metrics and keywords है उस पर फोकस करें।

4. Understand Keyword Difficulty

यदि आपको एक कीवर्ड मिलता है जो आपके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण है। तो हमारा अगला चरण यह होता है कि उस keyword पर काम करना सही है या नहीं, क्या उस Keyword पर ज्यादा कॉम्पटिशन तो नहीं है और क्या उस Keyword पर हम अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते है या नहीं।

सभी कीवर्ड को रैंक करना इतना आसान (या कठिन) नहीं होगा।

बहुत सारे कीवर्ड टूल है जहां से आप यह पता लगा सकते हो कि जिस कीवर्ड पर आप काम कर रहे हो उस कीवर्ड पर कितना कॉम्पटिशन है, क्या वह कीवर्ड मुश्किल है या आसान।

keyword-difficulty

अलग-अलग टूल आपको अलग-अलग keyword difficulty बताएगा। तो एक ही टूल के साथ बने रहे।

High competition का मतलब है कि आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अपने competition से ज्यादा अच्छा लेख लिखना होगा, आपको उनसे ज्यादा लिंक बनाने होंगे और जो Technical SEO है आपको उनको भी पूरा अच्छे से फॉलो करना होगा।

कीवर्ड रिसर्च के लिए आप इस टूल का उपयोग कर सकते हो

5. Understand Head Terms vs Long Tail Keywords

अगर आपकी एक नई साइट है तो आपको Long Tail Keywords पर काम करना होगा, तभी आपकी साइट पर ट्रैफिक आना शुरू होगा।

Short tail keywords:

  • ज्यादा से ज्यादा सर्च वॉल्यूम
  • ज्यादा कॉम्पटिशन मिलेगा

Long tail keywords इसके विपरीत है:

  • Short tail keyword से Long tail keyword की सर्च वॉल्यूम कम होती है
  • ज्यादा कॉम्पटिशन नहीं मिलता

head-term-long-tail-keyword

यह जानना मुश्किल है कि कोई व्यक्ति “बैकपैक” कीवर्ड के लिए क्या सर्च कर रहा है। क्या पता वो ‘backpackers hostel’ की खोज कर रहा हो।

इसलिए आप जब भी कोई लेख लिखे तो long-tail keyword को ध्यान में रखकर लिखे। उदाहरण के लिए “best carry on backpack 2020”.

6. Use a Keyword Research Tool With KWFinder

KWFinder एक प्रीमियम कीवर्ड रिसर्च टूल है।

kwfinder

जैसा कि आप देख सकते हैं, जब आप KWFinder में एक कीवर्ड टाइप करते हैं, तो आपको बहुत सारी जानकारी मिलती है:

  • Search volume
  • Keyword difficulty
  • CPC
  • Trends
  • Estimated visits

इस तरह, आप low-competition keywords चुन सकते हैं जिन्हें रैंक करना आसान है।

Article updated soon…


Step 3. Create एंड Submit an HTML और XML Sitemap for better SEO Checklist

Google XML site map एक बहुत ही अच्छा तरिका है जिसकी वजह से आपकी साईट जल्दी index हो जाएगी| क्यूकि जितनी जल्दी index होगी उतनी जल्दी google searches मै आयेगी और जितनी जल्दी गूगल searches मै आयेगी उतनी जल्दी हमारी वेबसाइट पर traffic आयेगा|

Step 4. Use Optimized Robot.txt to Control search engine Crawlers

Step 5. Title Tag and Heading Tags (टाइटल टैग एंड हैडिंग टैग्स)

आपका जो title tag है वो बहुत इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है आपके on-page SEO के लिए क्यूकि चाहे वो गूगल हो या visitor हो सबसे पहले जो हमारी नजर जाती है वो टाइटल पर जाती है and make sure जितना ज्यादा अच्छा आपका टाइटल होगा उतने ज्यादा लोग उसपर click करेंगे|

Title Tag and Heading Tags

आप अपने Title Tag मै Keyword use कर सकते हो और कीवर्ड के साथ और भी word जोड़ सकते हो example के लिए अगर हमारा focus keyword है “white label seo” तो हम इस KW को कुछ इस तरह लिख सकते है “India No.1 Best White Label Seo Company” जिससे आपका टाइटल पड़ने मै और भी ज्यादा अच्छा लगे|

इसी तरह आप अपनी Heading 2 भी ले सकते हो पर make sure according to yoast SEO आप अपनी दूसरी हैडिंग, 300 words के बाद ले|

Step 6. Use Alt Tags (image को better करने के लिए)

ALT Tag Example

Step 7. चेक Broken Link

आप अपनी साईट के ब्रोकन लिंक को चेक कर सकते है अगर आपकी साईट मै broken link है तो उसे ठीक करे यह 1 अच्छा तरिका है website ranking करने का

What is broken link ? ब्रोकन link का मतलब जैसे आपने, अपनी किसी page को दूसरे page से link करा और मै उस पर click करता हूँ तो कोइ page ओपन नही होता तो वो broken link कहलाता है इसे 404 error कहते है page not found 🙁 और यह गलत impact पड़ता है google पर

Broken Link 404 error

Step 8. Add BreadCrumbs to Improve Navigation

अपने navigation bar को simple और अच्छा बनाए जिससे गूगल और visitor को समझने मै असानी हो

Step 9. Meta Title and Description

एक बात का ध्यान रखे की जो आपका मेटा टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन होगा जो google searches मै आपको show होता है उसे जितना अच्छा हो सके उतना अच्छा बनाईये जिससे visitor उसपर click करे और आपका CTR और अच्छा बने

Meta Title and Description Example

Step 10. Build Niche Content for Best SEO Checklist 2020

इसमें कोई कहने की बात नही है की “Content is King” आपका कंटेंट ही काफी है आपकी साईट को rank करवाने के लिए आईये जरा इस्पे थोड़ी और नजर डालते है की हमे क्या-क्या अपने कंटेंट मै करना चाहिए आप इसे onpage seo भी बोल सकते है

  1. Duplicate Content – make sure की आप आपना खुद के दिमाग से बना हुआ कंटेंट लिखे कही से कॉपी न करे क्यूकि “Google, Bind, Yahho” किसी भी search engine को डुप्लीकेट कंटेंट पसंद नही है आपका जो duplicate content है वो कम से कम 10% तक होना चाहिए आप अपने कंटेंट को चेक कर सकते है किसी भी SEO Tool, या SEO Software की हेल्प से जहा आप अपना कंटेंट चेक कर सके और उसे और भी better बना सके|
  2. LSI Keyword – lsi कीवर्ड एक बहुत ही अच्छा तरिका है जिससे आप अपने article को और better optimize कर सकते हो और यह एक अच्छा तरिका है जिससे गूगल आपकी साईट की relevancy को judge कर पाता है और उसी वजह से searches मै आपकी ranking लाता है| आप यहा पर click करके LSI keyword choose कर सकते हो
  3. “H tags” for best SEO Result – आप अपने keyword को टाइटल मै डाल सकते है Heading मै डाल सकते हो और आप उसे Meta Title & Meta description मैं भी डाल सकते हो पर यह ध्यान दे की आप उसमे ज्यादा overstuffing न करे ज्यादा overstuffing करने से google मै negative impact जाता है
  4. image optimization – image optimize करने से आपका bounce rate कम होगा आपकी website की performance अच्छी होगी एंड google image search से बहुत सारा traffic आयेगा
  5. Long Tail Keyword and Internal Link – आप अपने 1 page को दूसरे page से link कर सकते हो जिससे visitor आपकी साईट मै ज्यादा से ज्यादा time तक बना रहे और गूगल भी आपके page को index कर सके| अगर आप newbie blogger हो और आपको Long Tail Keyword search करने मै मुस्किल हो रही है तो ये Tool आपकी बहुत help करेगा Long Tail Pro for Keyword Research. वैसे आप Google Keyword Planner Tool से भी keyword research कर सकते है|
  6. URL – Create simple एंड SEO Friendly URL, आप अपने url को छोटा कर सकते हो और उसमे keyword डाल सकते जो उधारण के लिए himanshugrewal.com/seo-checklist.html

URL Structure SEO

Step 11. Linking out to Relevant site

अभी तक हमने सिर्फ अपनी साईट को link करने की बात करी है लेकिन अब हम दूसरी साईट को link करने की बात करेंगे जैसे की आपने 1 article लिखा search engine marketing के उपर और आपने किसी top seo company की website को link करा तो गूगल यह अनुमान लगाता है की आपकी साईट पर जो content है वो relevant है यह एक plus point है आपकी साईट को rank करने के लिए|

Step 12. Long Tail Content

अगर आप blogging करना चाहते है और आप चाहते हो की आपकी साईट पर traffic आए जिसके कारण आप Adsense या Affiliate marketing करके income generate करे तो आपको अपना content ज्यादा से ज्यादा लिखना होगा कम से कम आपको अपना article 800 word तक का लिखना होगा तभी वो niche article माना जाएगा अगर आप मेरा यह वाला article देखोगे तो इसमें मेने 2000 से ज्यादा word लिखे है|

Step 13. Use Social Media

आप अपनी साईट पर social media button लगा सकते हो जिससे की readers आपकी साईट पर आए और उसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर share करे इसके 2 फायेदे है पहला जितना ज्यादा share होगा उतना ज्यादा social media से traffic आयेगा और जितना ज्यादा social signal मिलेंगे गूगल उसकी site की ranking और better करेगा

Social Media icons

Step 14. आप अपनी साईट पर engaging image और video use कर सकते हो जिससे visitor आपकी साईट पर टिका रहे और bounce rate कम हो

Step 15. आप अपने post मै bullets एंड number का प्रयोग कर सकते हो

Step 16. Daily Update for Search Engine Ranking

अगर आप चाहते हो की आपकी साईट पर डेली traffic increase हो और google आपकी साईट को डेली crawl करे तो आपको अपनी site पर daily post डालने चाहिए क्यूकि अगर website डेली update होती रहेगी तो readers को भी ये लगेगा की इस साईट मै रोज कुछ new मिलता है तो वो बार बार आपकी साईट मै आयेगा ये एक अच्छा तरिका है SEO Checklist के लिए|

Step 17. आप Canonical Tag का प्रयोग कर सकते हो

Step 18. वेबसाइट speed

website speed एक सबसे ज्यादा important factor है search engine ranking के लिए क्यूकि अगर आपकी साईट ओपन होने मै 1, 2 मिनट लगाएगी तो कोइ भी आपकी साईट पर नही जाएगा वो वही से वापस हो जाएगा यह 3 tool है जहा से आप अपनी website की speed चेक कर सकते हो

Increase Website Speed

वैसे गूगल ने एक न्यू प्रोडक्ट लांच करा है जिसका नाम AMP (Accelerated Mobile Pages) है. इसका इस्तेमाल करने से आपकी साईट चन्द सेकंड में ओपन हो जाएगी और इसका इस्तेमाल करने से आपको google searches में भी बहुत फायदा होगा.

वो कैसे ? यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो. Google AMP क्या है, यह आपके blog के लिए क्यों जरूरी है? गूगल AMP को Setup करने के लिए Complete Guide

Step 19. आप CDN को install कर सकते हो यह आपका load time कम करने मै help krega

Step 20. आप अपनी साईट को optimize कर सकते हो WP SEO Plugin की help से

Step 21. Social signal एक बहुत ही अच्छा तरिका है साईट की ranking के लिए

Step 22. create search engine एंड user friendly layouts

Off-Page SEO for Better SEO Checklist

Step 23. अपने business को google मै submit करे Local Listing की help से

Step 24. Google and Bing Webmaster Tool पर account बनाए और अपनी website verify करे

Step 25. Social Media पर अपना brand page बनाए एंड वहा से link generate करे

Step 26. Social Bookmarking sites पर अपनी website bookmark करे जिससे आपकी साईट की PR (Page Rank) इनक्रीस हो

Step 27. Forum एक बहूत अच्छा तरिका है जिससे आपकी site पर high quality link मिल सकता है और आप जल्दी traffic इनक्रीस कर पाओगे

Step 28. Ads – फेसबुक एड्स एंड गूगल एडवर्ड एक बहुत अच्छा तरिका है जिससे आप instant traffic ला सकते हो

Step 29. अपना google analytics account बनाओ और रोज चेक करो की कितना traffic चल रहा है|

Step 30. Domain Age एक important factor है backlink के लिए जितना पुराना आपका domain name होगा उतनी ज्यादा backlink आपको मिलेगी

Step 31. “InfoGraphics” एक बहुत अच्छा तरिका है जिसकी help से आप backlink get कर सकते है अगर आपको इन्फोग्रफिक्स बनाने नही आता तो आप किसी infographics agency से बात करके अपनी साईट या किसी भी article का infograph बनवा सकते हो

Step 32. गेस्ट ब्लॉग्गिंग – Guest blogging एक बहुत ही अच्छा तरिका है backlink के लिए + traffic increase करने के लिए

Step 33. अपनी साईट को high PR Directory मै submit करे for backlink

Step 34. अपनी site की RSS Feed बनाए

Step 35.दूसरो की website पर जाकर comment करे

Step 36. आप web 2.0 बना सकते हो और अपनी साईट को link कर सकते हो ये कुछ web 2.0 के प्लेटफार्म है जहा आप अपना free blog बना सकते हो blogger.com, wordpress.com, tumbler

Note :- यह कुछ SEO Checklist के Tips and Trick थे| अगर आपको इस post मै कोई भी कमी दिखे या आप अपना कुछ Add करना चाहते हो तो please आप मुझे contact form मै जाकर message कर सकते हो और अगर आप इस post को link करना चाहो तो आपकी बहुत कृप्या होगी please इस article को social media पर share करना ना भूले or इस article को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद 🙂

Similar Posts

13 Comments

  1. बहुत सरल वाज रोचक जानकारी से भरपूर ब्लॉग

    1. Use Fast loading theme, कम से कम PLUGIN का इस्तेमाल करें, अच्छी वेब होस्टिंग का चयन करें, CDN का उपयोग करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *