Advertisement
Happy Fathers Day Wishes

Happy Fathers Day Wishes, SMS, Shayari 2020

Happy Fathers Day Wishes in Hindi | पिता पर शायरी | पिता पर सुविचार | Happy Fathers Day Quotes From Daughter


Father’s Day (पितृ दिवस) आने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है, यह एक विशेष दिन है एक पिता का, जिस दिन एक पुत्र-पुत्री यह दर्शा सकती है कि वह अपने पिता की कितना सराहना, सम्मान करते हैं।

फादर्स डे, सभी पिताओं के लिए बहुत ही ख़ास और महत्वपूर्ण त्यौहार व पर्व हैं। इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के लिए कुछ-न-कुछ स्पेशल करते है जिससे कि वो अपने पिता को सरप्राइज दे सके और उनको खुशियाँ दे सके। कुछ बच्चे इस दिन Happy Fathers Day Images Download करते है, तो कुछ Fathers Day Poems लिखते है तो कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जो अपने स्कूल/कॉलेज या अपने पापा के सामने अपने पिता दिवस पर भाषण देते हैं।

अगर आप भी अपने कॉलेज या स्कूल में अपने पिता के उपर भाषण देना चाहते हो तो आप Father’s Day Special Speech पर क्लिक करके अपनी स्पीच एक पेपर पर उतार सकते हो।

👉 जीवन में पिता का महत्व पर निबंध और भाषण 👈

फादर्स डे कब मनाया जाता है 2020 में?

पिता दिवस जून के महीने में मनाया जाता है, इसकी कोई तय तारीख नहीं है कि पिता दिवस इसी दिन मनाया जायेगा।

2019, 2020, 2021 और 2022 में फादर्स डे कब मनाया जायेगा में आपको इसकी तिथि बता देता हूँ:

पिता दिवस कब है 2019, 2020, 2021 और 2022 में

Father’s Day Date 2020 Date
Father’s Day 2019 Date जून 16, 2019
Father’s Day 2020 Date जून 21, 2020
Father’s Day 2021 Date जून 20, 2021
Father’s Day 2022 Date जून 19, 2022

अब आपको पता चल गया है कि Fathers Day Kab Hai 2020 में। तो नीचे दिए गये Happy Fathers Day Wishes Quotes को कॉपी करके अपने पिता के साथ शेयर करें और उनको फादर्स डे की शुभकामनाएं दे।

grammarly

Fathers Day Message for Dad in Hindi

👉 मेरे पापा पर कविता हिंदी में 👈

नोट: यहाँ पर जितने भी फादर्स डे विशेस 2020 और फादर्स डे शायरी 2020 में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, इनको आप अपने सभी दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अगर आपको Happy Fathers Day Wishes Images पसंद आए तो इस लेख में अपना कमेंट जरूर करें और टिप्पणी के माध्यम से सभी को पिता दिवस की शुभकामनाएं जरूर दे।

Happy Fathers Day Wishes in Hindi


#1. Happy Fathers Day Text Messages in Hindi

प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चों के संग बच्चे पापा...
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा॥

#2. Fathers Day Inspirational Poems in Hindi

पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।।


#3. Shayari on Father and Daughter in Hindi

उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता...
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता॥

#4. Miss u Papa Shayari in Hindi

जीवन के सुख-दुःख को सह कर,
पापा की छाया में रह कर|
बच्चे कब हो जाते हैं बड़े,
यह भेद नहीं कोई कह पाया।।


#5. Emotional Quotes on Father in Hindi

दिन रात जो पापा करते हैं,
बच्चे के लिए जीते मरते हैं…
बस बच्चों की खुशियों के लिए,
अपने सुखो को मारते हैं॥


#6. Happy Fathers Day Wishes From Son in Hindi

पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं|
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं।।

#7. Beautiful Lines for Father in Hindi

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया हैं।।


#8. Best lines for Dad in Hindi

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।

#9. Feeling Proud Fathers Day Msg from Daughter

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत
मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता
मुझ को हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता
|| हैप्पी फादर्स डे ||


#10. Happy Fathers Day Wishes in Hindi

जिनकी ऊँगली थाम के चलना सिखा है,
जान हर मुश्किल से बाहर निकलना
करते हैं एक दिन उनके नाम
प्यारे पापा को हमारा सलाम..!!
|| आई लव यू डैड ||

#11. Pyar Bhari Papa Shayari from Daughter in Hindi

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हे,
उनकी दुवाओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी वो है, तकदीर बी वो है
|| पिता दिवस मुबारक हो ||


#12. Dua Shayari for Papa in Hindi

मेरे खुदा तेरा शुक्रिया
मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत
यही दुआ है की उसका रहे मुझपे करम

#13. Happy Fathers Day Sms from Daughter in Hindi

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद देके चेन से सुलाया हमको
अपने आंसू छिपाके हसाया हमको
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको
ले लेना जान जो कभी रुलाए उनको..!!
I Love You Papa


#14. Happy Fathers Day Message from Baby Girl

किसी ने पूछा...
वो कोंसी जगा है जहाँ
हर ग़लती, हर जुर्म और
हर हुनाह मुआफ़ हो जाता है?
मेने मुस्कुरा कर कहा मेरे पापा का दिल
|| Happy Fathers Day Papa ||

Happy Fathers Day Messages in Hindi

मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितने भी फादर्स डे कोट्स है आपको पसंद आए होंगे और इनको आप फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप्प पर शेयर अवश्य करेंगे। यहाँ पर मैं आपके साथ थोड़े बहुत और विशेस शेयर करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-

Happy Fathers Day Wishes From Daughter in Hindi


#15. Papa Beti Sms in Hindi

खेल खेलते जब भी कोई,
पापा भी बच्चा बन जाते है...
सवाल अगर कोई ना आता
टीचर बन कर पढ़ाते हैं...

#16. 2 Line Fathers Day Status from Daughter

कंधो पे मेरे जब बोझ बड जाते है
मेरे बाबा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।


#17. Fathers Day Msg from Loving Daughter in Hindi

जिसने मेरा जीवन सवारा वोह राहत हो तुम
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन् मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मेने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम
|| फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं ||

#18. Emotional Fathers Day Message from Married Daughter

देके जनम पाल-पोसकर जिसने हमें बड़ा किया,
और वक़्त आया तो उन्हीं हाथों ने हमें विदा किया..
टूट के बिखर जाती हैं हमारी ज़िन्दगी वहीँ,
पर फिर भी उस बंधन में प्यार मिले ज़रूरी तो नहीं...

#19. Fathers Day Quotes in Hindi Fonts

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत हैं।

#20. Fathers Day Shayari in Hindi 140 Character

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

#21. Happy Fathers Day Shayari in Hindi Language

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

Happy Fathers Day Quotes 2020 in Hindi from Daughter and Son

पेश हैं पितृ दिवस के अवसर पर एक पुत्र / पुत्री द्वारा पिता को समर्पित पंक्तियां। आपको इनमें से जो लाइन अच्छी लगे आप उसे अपने पिता के साथ शेयर कर उनके साथ फादर्स डे सेलिब्रेट करें।


Dad आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता है "i love you"

पिता जी आज भी मुझे जब भी किसी चीज के सपोर्ट या सलाह की जरूरत होती है तो आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं! Thank you ऐसे ही मेरे साथ बने रहने के लिए “Happy father’s day”


Thank you so much Daddy, आप जो भी हैं और आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया।

एक अच्छा आदमी और एक अच्छा पिता कैसा होता है? यदि यह select करना हो तो वो आप होंगे! Happy fathers day


भगवान ने मुझे आप जैसा पिता देकर मुझे जीवन का सबसे अच्छा उपहार दिया! Thank you God “Happy fathers day papa ji”


Happy Father’s Day उस व्यक्ति को जिसने मुझे जिंदगी में हमेशा सपोर्ट किया मेरी गलतियां माफ की और जो आज भी मुझे एक princess की तरह व्यवहार करते हैं।


Full Form of Father in Hindi

F-Friendship एक सच्चे दोस्त जो हर मुसीबत में साथ दें।
A-Affection हमेशा मेरे प्रति आपका स्नेह झलकता है।
T-Teacher आप आज भी मेरे लिए एक बेस्ट टीचर हूं जिससे मुझे आज भी जिंदगी में हमेशा सीखने को मिलता है।
H-Humor आप मुझे खुश रखने के लिए आज भी हसी खुशी से जीवन जीने का महत्व बताते हैं।
E-Enthusiasm आप कभी भी निराशावादी रुख नहीं अपनाते, बल्कि आप सदैव प्रोत्साहित करते हैं।
R-Role model आपकी मेहनत, लगन, अनुशासन मेरे लिए एग्जांपल है आपको Follow करने के लिए।।
How do you say Happy Father’s Day to someone who lost their father?

पिता ना होने का दर्द वही व्यक्ति समझ सकता है जिसने पिता को खोया हो, यदि आप का दोस्त, रिश्तेदार जिसने हाल ही में अपने पिता को खोया हो, या जिनके साथ ऐसी घटना हुई है और आप उन्हें फादर्स डे विश करना चाहते हैं परंतु झिझक महसूस कर रहे हैं, कि कैसे Wish करें? तो निम्नलिखित बिंदु आपकी इसमें सहायता करेंगे।

  •  उनके पिता का नाम कहें

इस पिता दिवस पर आप उनके घर जाएं या उनसे इंटरनेट के माध्यम से जब बातचीत करें तो आप उस पर्सन का नाम जरूर लें जिनके बेटे के आप फ्रेंड है। इससे उन्हें लगेगा कि हां आप आज भी उनके पिता को याद रखते हैं। आप इस तरह कह सकते हैं।

“मैं इस ‘Father’s Day’ धीरज अंकल को याद कर रहा हूं, और उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं”

  • उनसे जुड़ी कोई भावनात्मक बातें कहें

आप काफी समय से अपने दोस्त को जानते हैं, तो जरूर आपने उनके पिता के साथ कभी बातचीत की होगी या कोई सलाह मांगी हो तो आप इस पल को याद करे और अपने दोस्त के साथ पितृ दिवस पर शेयर करें। उन्हें बताएं कि वे कितने दयालु एवं सहायक मंद आदमी थे, इससे आपके शब्दों को सुनकर आपके दोस्त को जरूर दिल में खुशी होगी।

  • उन्हें महसूस करवाएं की आप उनके साथ हैं।

मैं तुम्हारे दुख दर्द को समझ सकता हूं लेकिन हम सभी को जो इस धरती पर आए हैं उन्हें एक दिन वापस जाना ही पड़ता है। हम दोस्त आज भी पहले की तरह कनेक्टेड है एक दूसरे की समस्या को सुलझाने के लिए हम आज भी एक दूसरे से जुड़े हैं।

तो साथियों इन टिप्स को शेयर करने के साथ-साथ हम समझते हैं कि चाहे आपके दोस्त या किसी ने अपने पिता को 2 महीने पहले या कई साल पहले खोया हो उसको फादर्स डे के दिन दुख थोड़ा जरूर होगा परंतु यदि आप इस दिन को उसका दर्द बांटने में थोड़ा समय खर्च करते हैं तो उसे जरूर खुशी होगी।


मेरे पापा पर कविता

खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में चिंता तो बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन ‘पापा’ के आशीर्वाद में असर बहुत हैं।

पापा आप ने दिया मुझे ख़ुशियों का खज़ाना,
आज भी याद आता हैं मुझको,
बचपन में वो आपकी ऊँगली थामे रहना।

पिता अपनी ख़ुशी अपने बच्चो की ख़ुशी में तलाशता हैं,
तो क्यों ना हम भी अपनी ख़ुशी अपने पिता की ख़ुशी में तलाशे।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमकों।

अगर मैं रास्ता भटक जाऊ, मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही हैं दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा के जितना प्यारे नहीं मिलते।

Happy Fathers Day Inspirational Poems in Hindi

पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,

बाहर से सख्त तो
अंदर से बिल्कुल नर्म है
उसके दिल में
दफन कई मर्म हैं।

पिता संघर्ष की आंधियों में
खड़ा जो हौसलों की दीवार है
परेशानियों से लड़ने को
दो धारी तलवार है।

बचपन में खुश करने वाला खिलौना है
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना वो है।

पिता जिम्मेवारियों से
लदी गाड़ी का सारथी है।

परिवार में सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है,

सपनों को पूरा करने में
लगने वाली जान है
कहने को सब ऊपर वाला
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर है।
Father Day Status Hindi Me
आपके ही नाम से जानते हैं लोग मुझे “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है, I Miss U Papa ।

कंधो पर झुलाया उन्होंने कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे चलते है।


बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता।।


चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? “पापा मेरे पापा” love you daddy


दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है।


आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।


अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्योंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने:- आपकी प्यारी बेटी


Happy Fathers Day Wishes Quotes का यह लेख अब यहीं पर खत्म होता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहाँ पर जितने भी पितृ दिवस पर शायरी है आपको पसंद आई होगी।

आपको पिता पर शायरी कैसी लगी हमको टिप्पणी के माध्यम से अवश्य बताएं और पिता के इस लेख को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर करे जिससे अन्य सभी लोग भी अपने पिता के लिए शुभकामनाएं संदेश कॉपी कर सके।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *