Advertisement
गूगल पे क्या है डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए
| |

गूगल पे क्या है डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए – Google Pay Apk

इंस्टेंट बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए Google Pay (Tez App) बहुत ही अच्छा और सिक्योर एप्प है|

आज हम इसी के विषय में चर्चा करेंगे की गूगल पे क्या है, गूगल पे डाउनलोड कैसे करें और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए.

आज के दौर में सबसे ज्यादा लोगों को इंटरनेट ने घेरा हुआ है इसे जितना भी कम करना चाहो उतना ही मुश्किल है| लेकिन कोई भी इसे कम नहीं कर पाएगा क्योंकि कोई नुकसान ही नहीं है.

लोग अपना समय बचाने के लिए बहुत कुछ कर सकते है आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में रुकना मना है जिसकी वजह से सभी बड़ी-बड़ी कंपनी कुछ ना कुछ ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में जरूर लाती हैं जिनसे लोगों को फायदा हो और उसके बाद उन कंपनी को भी फायदा हो.

ऐसे ही एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसे हम भूल नहीं सकते और इस कंपनी ने हमें बहुत कुछ दिया है| आज पूरा भारत तो क्या पूरा विश्व उस पर आधारित है.

अगर किसी को कुछ जानना होता है, पूछना होता है तो वह सबसे पहले अपने फोन में या फिर अपने कंप्यूटर में गूगल का प्रयोग करता है.

जी हाँ गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप कुछ भी डालेंगे या कुछ भी लिखकर भेजेंगे तो उसका रिस्पांस जरूर मिलता है.

ठीक उसी तरीके से बहुत सी कंपनी ने अपने-अपने एप्लीकेशन निकाले थे जिसके जरिए लोगों को अपने पेमेंट करने में बहुत ही आसानी होती है उसी तरह GOOGLE ने भी अपना एक एप्प निकाला है जिसका नाम है “गूगल पे”.

grammarly

Google Pay के माध्यम से आप किसी को भी किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं और उससे पैसे मंगवा सकते है.

ये गूगल का Digital Payment App है| Google Pay से आप पैसों का लेन देन तो कर ही सकते है| इसके साथ साथ आप गूगल पे से पैसे भी कमा सकते हैं| जी हाँ आप इस Google Pay App Download करके और इसके प्रयोग से पैसे भी कमा सकते हैं.

Google Pay से आप 1 रुपए से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं| इसमे प्रत्येक पेमेंट पर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसको स्क्रैच करने से आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है.

» RozDhan App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

गूगल पे क्या है – Google Pay Kya Hai in Hindi

गूगल पे एक UPI आधारित है ये Digital Payment App है| जिसका उदघाटन 18 सितम्बर 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा हो गया था.

Google Pay App के उदघाटन के दौरान Next Billion Users के Vice President Caesar Sengupta भी आए हुए थे|

गूगल पे बिलकुल Bhim App (भीम एप्प) और PhonePe (फ़ोनपे) जैसा ही है| इसमें भी आपको अपने बैंक अकाउंट को Pay के साथ लिंक करने की आवश्यकता है और कहीं भी पेमेंट्स कर सकते है कितनी ही बार पैसे ले सकते हैं और कितने ही पैसे दे सकते हैं.

Google Pay को भारत में ही बनाया गया है| Google Pay “7” भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें अन्य और भाषाओं को भी शामिल होना लाजमी है.

कुछ फोन जिसमे ये एप्प पहले से ही मिलेगा जैसे Nokia, Micromax, Lava, Panasonic और Xolo इनमे पहले से ही Pay Install होगा.

ऑनलाइन पैसे कमाए ⇓

How To Use Google Pay in Hindi – Google Pay को प्रयोग कैसे करें?

Play store : यहाँ जा कर आप google pay लिख दीजिये और आपके सामने google pay का डिस्क्रिप्शन आ जाएगा| वहाँ से आप इस एप्प को डाउनलोड कर लीजिये.

» एप्प डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें «

Install : इसे Install करना होगा| जैसे अन्य सभी एप्लीकेशन इनस्टॉल होते है ठीक उसी तरह इस एप्लीकेशन को भी आपको अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा.

Account : सबसे पहले आपको गूगल पे पर अपना अकाउंट बनाना है इसके लिए आपके आधार कार्ड की या किसी भी Id प्रूफ की जरूरत नहीं होगी| केवल अपना फोन नंबर लिखना है जिस पर OTP आयेगा जो की अपने आप ही उठा लेगा अगर नहीं उठाए तो खुद ही लिख लेना.

लेकिन ध्यान रहे जो फोन नंबर Bank Account में लिंक है उसी को लिखना|

Security : इस एप्प में आपका पैसा आपके बैंक से ही कटेगा और आपके बैंक में ही जा कर जमा होगा|

Payments : इस एप्प के जरिये आप बहुत सी पेमेंट कर सकते हैं| कहीं भी कभी भी| इसमे UPI ID, QR ओर फोन नंबर के जरिये आप पेमेंट कर सकते हैं और पैसा ले सकते हैं.

Tap Mode : जिसमे ऑडियो QR (अल्ट्रासोनिक) Mode Technology का प्रयोग कर सकते हैं जिसमे आपको Receiver की Identity जानने की आवश्यकता नहीं है किसी को भी जिसके पास Google Pay है या फिर उसके अकाउंट में सीधे ही आप पैसे भेज सकते हैं|

Transaction Charges Free : गूगल पे में आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना है| इसमें 50000 रुपए तक की लेन देन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.

UPI Based : यह App UPI प्लैटफ़ॉर्म पर काम करता हैं इसीलिए किसी भी दूसरे Bank Account में Direct पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

Bank : भारत के किसी भी बैंक से google pay को लिंक करा सकते हैं|

Language : इस एप्प में आपको करीब 7 भाषाएँ मिलती है|

Money Earning Scheme : आपको इस एप्प में बहुत सारे Referral, Lucky Winner और Scratch Option हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

गूगल पे क्या है डाउनलोड कैसे करे – Google Pay Par Account Kaise Banaye

Google Pay Par Account Kaise Banaye

#1. Google Pay को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की जरूरत होती है जो एंड्रॉयड (Android या फिर IOS 10 या उससे उपर वाले वर्ज़न पर चलता है और इंटरनेट हमेशा उपलब्ध रहे.

#2.  इसके अलावा मोबाइल का फोन नबंर और बैंक अकाउंट पर जो फोन नंबर दिया है, वह एक ही हो और सिम कार्ड भी वर्किंग कंडीशन में हो| यानी वह ऐसा हो कि उसपर मेसेज और कॉल रिसीव होते हों और SIM आपके फोन में no.1 में इन्सर्ट हो.

#3. अब अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोप पर जाएं और Google Pay App Download करें.

Link :

#4. एप्प को ओपन करें और लैंग्वेज (भाषा) चुनें।

#5. अब उस फोन नंबर की एंट्री करें जो आप अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हैं.

How To Create Google Pay Account in Hindi

#6. अब गूगल पे एप्प कुछ जरूरी चीजों के लिए आपकी परमिशन मांगेगा। परमिशन देने के बाद अपने गूगल अकाउंट पर लॉग-इन करें और Continue पर क्लिक करें| (लॉग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले|)

#7.  अब OTP आने का इंतजार करें और नेक्स्ट बटन दबाएं.

#8. वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करें.

How To Register Bank Account in Google Pay in Hindi – गूगल पे में बैंक अकाउंट रजिस्टर कैसे करें?

1. सबसे पहले तो यह पता कर लें कि आपका बैंक सभी यूपीआई पेमेंट सर्विसेज़ को सपॉर्ट करता हो, नहीं तो आप गूगल पे का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

2. अब अपने गूगल पे एप को खोलें और उसमे अपने फोटो पर टैप (click) करें| इसके बाद Add Bank Account पर टैप (click) करें.

How To Register Bank Account in Google Pay in Hindi

3. बैंक की एक लिस्ट खुलेगी और जिस बैंक अकाउंट को आप रजिस्टर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.

4. अगर आपके पास मौजूदा यूपीआई अकाउंट (UPI) और पिन नंबर है, तो एप्प आपसे इसे एंटर करने का निर्देश देगा और अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो फिर नया यूपीआई अकाउंट और पिन जनरेट करें.

5. अब एक्सपायरी डेट डालें और कन्फर्म कर दें| वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होने दें और इसके बाद आप एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. ध्यान रहे आपके गूगल पे का पासवर्ड किसी अन्य को पता न चले नहीं तो गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.

Google Pay (Tez) App से पैसे कैसे कमाये – How To Earn Money From Google Pay Tez App in Hindi

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

» Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi «

1. गूगल पे एप रेफर करके पैसे कमाए

गूगल पे पर आपको एक लिंक मिलेगा जो आप अपने रिश्तेदारों मित्रों आदि को शेयर कर सकते हैं और आपके इस लिंक से अगर किसी ने गूगल पे डाउनलोड किया या अगर कोई भी आपके लिंक से आईडी बना लेगा तो उससे अपको पैसे मिलेंगे.

आपके लिंक पर क्लीक करके अगर उन्होंने गूगल पे डाउनलोड करके अपनी आईडी बनाई तो आपको उस पर कुछ पैसे मिलेंगे| आप इस लिंक को कहीं भी शेयर कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि जगह पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल पे से आप ज्यादा से ज्यादा 9000 रुपये भी कमा सकते हैं और कम से कम गूगल पे पर निर्भर करता है| अभी तक तो मैंने 51 रुपये कम से कम कमाए हैं तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ पैसे कमा सकते हैं.

2. Sunday Lucky Winner

गूगल पे से अगर आप संडे के दिन रु 50 से ऊपर की पेमेंट किसी को करते हैं तो हो सकता है कि आपको रिवार्ड मिले क्योंकि संडे वाले दिन गूगल पे पर आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है.

आपको एक लाख तक का भी ऑफर मिल सकता है तो संडे वाले दिन कोशिश जरूर करें एक बार क्या पता किस्मत भाग्य खुल जाए.

3. Scratch 1000

गूगल पे पर कि जाने वाली प्रत्येक ट्रांजैक्शन करने पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है यह कार्ड उसी तरह है जब हम बचपन में किसी दुकान पर जाकर लॉटरी खेलते थे कि एक रुपए में हमें एक कार्ड मिलता था जिसे हम स्क्रैच करके अपनी इनामी चीज जीतते थे और हारते भी थे.

उसी तरह गूगल पे मैं भी प्रत्येक ट्रांजैक्शन के बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा| इस कार्ड से आपको 1000 रुपये तक का भी इनाम मिल सकता है तो कोशिश कीजिए घाटा तो कुछ भी नहीं है लेकिन फायदा भी हो सकता है| ज्यादा लालच बुरी बला है इसलिए पूरा समय ना लगाए.

मुझे बहुत ही खुशी होगी कि आपको यह लेख पसंद आया और उम्मीद करूंगा कि आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर भी करेंगे.

आपकी सहजता ही हमारा लक्ष्य है आपका काम आसान हो आपको आसानी से सारी जानकारी मिले|

अब आपको गूगल पे क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल ही गई होगी| तो देरी ना कीजिए इसे अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों के साथ इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

आप इसको फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि के माध्यम से शेयर कर सकते हैं| गूगल पे के बारे में लगभग पूरे भारत को पता नहीं चला है तो देरी ना कीजिए गूगल पे को फैला दीजिए.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

2 Comments

  1. Google pay customer care helpline number any time any problem 24 hours//6291770640//6291770640//Google pay customer care helpline number any time any problem 24 hours//6291770640//6291770640//

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *