101% Working: Download Kinemaster Pro A Fully Unlocked Mod Apk
आज मैं आपके साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सबसे Best Video Editing Software (वीडियो संपादन सॉफ्टवेयर) के बारे में बात करने जा रहा हूं, इसलिए यदि आप YouTuber, Vlogger हैं या यदि आप वीडियो एडिटिंग में रुचि रखते हैं तो Kinemaster Pro Apk (काइन मास्टर प्रो APK) आपके लिए एक बेहतर एप्लिकेशन साबित हो सकता है। अगर आप Kinemaster Pro Mod Apk के बारे में जानना चाहते है कि Kinemaster Kya Hai, Kinemaster Kaise Chalaye, Kinemaster Kaise Download Karen, बिना वाटर मार्क काइन मास्टर डाउनलोड इसका काम, Paid है या Free आदि तो फिर नीचे दी जानकारी को पढ़ें।
Kinemaster Pro APK 101% Working
10Lines.co में आप सभी प्रकार के Kinemaster Apk Download कर सकते है।
नोट: अगर आप Video Editing करना सीखना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel को Subscribe कर सकते हैं। क्योंकि हम YouTube पर टेक्नोलॉजी से संबंधित कई प्रकार की वीडियो अपडेट करते रहते हैं।
YouTube Channel | Link |
HG Talks | Tech & Education Related channel |
Himanshu Grewal | Travel, vLogging Channel |
काइन मास्टर डाउनलोड करें
क्या आपको भी वीडियो ग्राफी में इंटरेस्ट है, आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं? आप भी चाहते हैं कि आप एक सक्सेसफुल यूट्यूब बने? यकीनन ही आपका जवाब हाँ होगा, तो आज का यह लेख आपके लिए बेहद ही खास है। कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अंत तक पढ़ें, यदि आपको कोई पॉइंट समझ में नहीं आता है तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर आप अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं।
- 👉 बात सबसे पहले यह आती है कि जब आपने एक यूट्यूबर बनने के बारे में सोच लिया है तो यकीनन ही आपने विषय भी चुन लिया होगा अर्थात आपकी विडियो किस कंटेंट पर आधारित होगी यह निश्चित हो गया होगा।
- 👉 टॉपिक फाइनल करने के बाद आपको यूट्यूब पर विडियो अपडेट करने तक के बीच कई स्टेप फॉलो करने होते हैं, उसमें से एक स्टेप है आपकी विडियो की एडिटिंग जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है अर्थात आज आपको हर चीज में क्वालिटी की आवश्यकता पड़ती है।
- 👉 वीडियो की कंटेंट क्वालिटी के साथ अब आपको वीडियो की क्वालिटी उसकी एडिटिंग पर भी ध्यान देना अनिवार्य है। विडियो की एडिटिंग के लिए आपको किसी ना किसी एप्लिकेशन को इस्तेमाल करना होगा और वहाँ से आप अपने विडियो को और बेहतर बना पाएंगे।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि वीडियो बनाने के लिए आपको एक बेहतर क्वालिटी का कैमरा की जरूरत पड़ती है और उसके साथ ही कई Video Editing Paid Software की जो कि आपकी विडियो को बेहतर एडिटिंग के साथ और बेहतर बना सकते हैं। यदि आपको खुद वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती तो यकीनन ही आप इसके लिए भी एक इंसान को हायर करेंगे जो कि आपकी विडियो में एडिटिंग करेगा। ऊपर बताई सभी चीजों में बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ेगी, क्या आपके पास वो हैं? यदि होते तो आप अब तक इस काम को शुरू कर चुके होते। तो अब बात यह आती है कि कम पैसों में आप एक अच्छे यूट्यूबर कैसे बन सकते हैं?
यदि आपके पास एक बेहतर क्वालिटी का कैमरा वाला फोन है तो बस अब आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है जो सिम्पल स्टेप में आपके विडियो को बेहतर बना दे, और इस लेख में मैं आपको उसी एक एप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ। आज के समय में गूगल प्ले स्टोर में स्मार्टफोन के लिए ही आपको एक से बढ़ के एक एडिटिंग सॉफ्टवेयर मिलते हैं, लेकिन बात करें सबसे अच्छे और आसान सॉफ्टवेयर की तो उसका नाम KINEMASTER है। आइये सबसे पहले हम जानते हैं कि Kinemaster क्या है? और उसके बाद मैं आपको इसका प्रयोग अपने डिवाइस में करने के बारे में बताऊँगा, जिसको फॉलो कर के आप आसानी से इस एप्लिकेशन को अपने स्मार्ट डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे।
What is Kinemaster in Hindi
कीन मास्टर एक बहुत ही प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे आज कि तिथि में हजारों यूट्यूबर्स उपयोग कर अपने विडियो को शानदार बना रहे हैं, तो हम ऐसा बोल सकते है कि आज के समय में फ्री वीडियो एडिटिंग के लिए स्मार्टफोन में यह सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है। आपके लिए सबसे चीज यहां यह है कि इसको इस्तेमाल करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और इससे आप बहुत ही अच्छी और बिल्कुल प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं।
2019 तक यह एप्लिकेशन सिर्फ Android के लिए उपलब्ध था लेकिन 2020 में इस एप्लिकेशन को अपडेट किया गया और तब से यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध किया गया है, अर्थात आप चाहे एंड्रॉइड यूजर हो या आईफोन यूजर आप इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों, काइन मास्टर ऐप में आपको कई फीचर्स मिलते है जैसे Chroma Key, Hardwriting, 3D Transition एवं इसमें आप ग्रीन स्क्रीन वीडियो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। कुल मिला कर हम ऐसा बोल सकते है कि इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर आप बहुत ही अच्छी वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे।
अब सवाल यह उठता है कि आप काइन मास्टर APK को अपने स्मार्ट डिवाइस में डाउनलोड कैसे करें और इसके फिचर के फायदे कैसे ले सकते हैं? तो चलिए मैं आपको इसको डाउनलोड करने के स्टेप बताता हूँ, जिसको फॉलो कर आप एप्लिकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।
Download Kinemaster Pro Apk 2022 in Hindi
App Name | KineMaster |
Updated | 03 April 2022 (a few seconds ago) |
Latest Version | v5.2.9.23390.GP |
Size | 93M |
Installs | 100,000,000+ |
Requires Android | 7.0 and up |
Offered By | KineMaster Corporation |
👉 एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के स्टोर को ओपन करना है अर्थात यदि आप iPhone Users है तो App Store और यदि आप Android Users है तो Play Store खोल लें।
👉 स्टेप 1 के उपरांत अब आप स्टेप 2 को फॉलो करेंगे जिसमें आपको सर्च बार में kinemaster टाइप कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है, मात्र कुछ सेकंड बाद सर्च की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा और फिर आपको सबसे ऊपर वाले एप्लिकेशन पर क्लिक करना है।
Kinemaster Android Users: | यहां क्लिक करें |
Kinemaster IOS Users: | यहां क्लिक करें |
👉 स्टेप 3 के अंतर्गत अब आपको एप्लिकेशन को Install करना है और इसके लिए आपके स्क्रीन पर आपको Install का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको सिर्फ उस पर क्लिक कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करना है।
Kinemaster APK Pro Download Link आपको नीचे मिलेगा।
Edit and Share with KineMaster! #MadewithKineMaster
Kinemaster Pro Apk 2022 Download
प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मिल जाएंगे लेकिन Kinemaster Pro Apk सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से एक है, इस एप्लिकेशन में वीडियो एडिट के लिए बहुत सारे फीचर हैं।
Did you know? Kinemaster is developed by NexStreaming Corp.
How To Install Kinemaster Pro for Free in Hindi 2022
Kinemaster Pro Apk Best Video Editing App है और इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे फीचर हैं। तो बिना किसी हिचकिचाहट के अब आप Kinemaster Mod Apk Latest Version 2022 Download कर सकते हैं। मैं Android के लिए KineMaster Mod Apk Download Link Update कर रहा हूं, और इस ऐप में आप बिना किसी लागत के सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। इसलिए अभी डाउनलोड करें, और साथ ही आप अपने वीडियो को बिना वॉटरमार्क के विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
GB WhatsApp Apk Download |
WhatsApp Apk Download |
TikTok Apk Download |
Google Pay Apk Download |
Rich Dad Poor Dad Book PDF |
English Grammar PDF |
Vidmate APK Download |
Latest Version of Kinemaster in 2022 APK Download without Watermark
Kinemaster app का नया संस्करण v5.0.5.21430 है जो कि Play Store पर उपयोगकर्ता मुफ्त में इस्टॉल कर सकते है। इसका फुल साइज लगभग 65 MB है, अगर आपने पहले से ही इस ऐप को इंस्टॉल किया है तो आप प्ले स्टोर पर इसके लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं।
- बता दें इस गेम के नए वर्जन में आपको कुछ और बेहतर सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
- आपको फुल स्क्रीन Preview का विकल्प नजर आएगा जिससे आप सुविधाजनक रूप से editing कर पाएंगे।
- इसके अलावा इसकी UX में भी कुछ changes देखने को मिले हैं जहां पहले वीडियो को सेव करने के लिए आपको Export या Save वीडियो का विकल्प नजर आता था। पर इस नए वर्जन में अब आपको यह फॉर्मेट दिखाई देगा। Export Project (.kine)
- यही नहीं अब आप एक बारी में एक से अधिक ऑडियो फाइल्स को आसानी से इंपोर्ट कर पाएंगे।
तो यह थे कुछ नए फीचर इसके अलावा आप पहले की तरह ही वीडियोस को एक्सपोर्ट अपनी पसंदीदा क्वालिटी में वीडियो को एडिट करने के बाद सेव करने के साथ ही Multiple effects का प्रयोग कर अन्य फीचर्स का उपयोग करते रहेंगे।
Download Kinemaster Pro Fully Unlocked Mod Apk (2022) – Digitbin | बिना वाटर मार्क काइन मास्टर डाउनलोड करें
KineMaster Pro Mod APK (v5.2.3) Download 2022
KineMaster Pro 4.16.5.18945.GP Apk Full Unlocked Download 2022
KineMaster Pro Mod Apk 4.16.5.18945.GP Unlocked for android 2022
How To Remove Kinemaster Watermark in Hindi
Kinemaster Watermark Remove Free Apkpure
Which version of Kinemaster has no watermark?
Kinemaster no watermark के latest version Google Play Store से यदि आप डाउनलोड करते हैं तो आप पाएंगे एप्लीकेशन में वीडियो एडिटिंग करने के बाद आपको अपनी वीडियोस में वाटर मार्क नजर आएगा। तो अगर आप बिना वाटरमार्क के काइन मास्टर को इंस्टॉल कर इसका उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके modify apk को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
इंटरनेट पर यदि आप Kine master mod apk download सर्च करेंगे तो कई सारी वेबसाइट आएंगी। जिनमें से आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके काइन मास्टर के लेटेस्ट वर्जन को बिना कोई पैसा दिए वाटर मार्क के बगैर डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to use Kinemaster in Hindi
जैसे ही आप एप्लिकेशन को खोलेंगे सबसे पहले आपको प्लस (plus) के बटन पर क्लिक करना है और विडियो का Ratio चुनना है।
Mobile Se Video Editing Kaise Kare
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यदि आप यूट्यूब के लिये विडियो बना रहे है तो आपको 16:9 ही चुनना चाहिए, क्योंकि यूट्यूब के लिए इस रेशो में आपको बेहतर एडिटिंग मिलेगी।
नोट: यदि आप किसी और एप्लिकेशन में अपडेट करने के लिए अपने विडियो को एडिट कर रहे है तो आप उस अनुसार रेशो चुन सकते हैं।
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करें?
Ratio के चयन के बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी, जहाँ आपको मीडिया के ऑप्शन पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आप अपने डिवाइस के गैलरी में पहुंचते हैं। विडियो तो आप पहले ही बना चूके है तो यकीनन ही वो आपके डिवाइस में सेव होगी आप उसको सेलेक्ट करें और फिर अपने अनुसार उसमें एडिटिंग करना शुरू करें।
KineMaster Se Video Edit Kaise Kare
- आपको एक Layer नामक ऑप्शन मिलेगा जिसमें जाकर आप अपनी वीडियो में कई तरह के effects डाल सकते हैं, जिससे विडियो दिखने में और बेहतर लगती है।
- आप चाहे तो किसी और इमेज या वीडियो को भी लेयर की मदद से एडिट कर के अपनी विडियो में जोड़ सकते हैं।
- सिर्फ इतना ही नहीं आप इसके अलावा आप अपनी वीडियो पर कुछ टाइप करना चाहते है तो वह भी कर सकते है।
- साथ में आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि आप अपने वीडियो पर कई तरह के स्टीकर भी लगा सकते हैं।
दोस्तों, शायद शुरुआत में आपको Kinemaster App को सही तौर से इस्तेमाल करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन समय के साथ काइन मास्टर को आप उपयोग करना सीख जायेंगे। आइए, अब मैं आपको काइन मास्टर के कुछ खास फीचर्स बताता हूँ, जिससे आप यह जान पाएंगे कि यह एप्लिकेशन बाकी एप्लिकेशन से बेहतर क्यों है?
KineMaster Features in Hindi
इस एप्लिकेशन की सबसे बेहतर और प्रमुख फिचर है Chroma Key, दोस्तों यदि आप चाहते है कि आप किसी अच्छे बैकग्राउंड के साथ अपनी वीडियो बनाएं तो उसके लिए इस फीचर की आपको बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है। मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि पहले यह फीचर सिर्फ कंप्यूटर वर्जन में ही था लेकिन अब काइन मास्टर के द्वारा आप जब इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो वहां पर भी इस फीचर का यूज आप कर सकते हैं। लेकिन प्रमुख फिचर होने के कारण यदि आप इसको इस्तेमाल करते है तो मैं आपको बता दूँ कि इसके लिए आपको एक Green Screen की जरूरत पड़ेगी।
दोस्तों, यदि आप सोच रहे है कि अब ये ग्रीन स्क्रीन कहां मिलेगा तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप Amazon.in से काफी सस्ते में ग्रीन स्क्रीन को खरीद सकते हैं। ग्रीन स्क्रीन सेट लाने के बाद सबसे पहले आपको ग्रीन स्क्रीन के सामने खड़े होकर अपनी वीडियो शूट करना है और यदि आप बैकग्राउंड को फिर से बदलना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ स्टेप है जो कि अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ।
- इंटरनेट से अपना पसंदीदा Background select कर डाउनलोड करें और उसको kinemaster में import करें।
- अब media layer में जाकर अपनी Green screen के साथ शूट की हुई वीडियो को चुनें।
- अब Chroma key में जाकर Green कलर को चुनें और chroma key enable करें।
- अब Green screen का कलर हट जायेगा और उसकी जगह आपका पसंद किया हुआ background आ जायेगा।
जैसा कि मैं आपको ऊपर भी बता चुका हूँ कि Layer के विकल्प में जाकर आप hardwriting सिलेक्ट कर अपनी वीडियो पर कुछ भी Draw कर सकते हैं, जो कि काफी बेहतर ऑप्शन है। दोस्तों इतना ही नहीं, इस एप्लिकेशन में आपको Transition effects भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप दो अलग – अलग वीडियो क्लिप के बीच में इसको लगा सकते है।
How to use Transition Effect in Kinemaster 2022 in Hindi
KineMaster ऐप में आपको कई सारे Transition Effects मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी विडियो को और बेहतर बना सकते है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि काइन मास्टर में कुछ इफेक्ट तो पहले से उपलब्ध होते है और कुछ आपको डाउनलोड करने पड़ते हैं। इसके साथ कुछ को डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ते हैं, जिससे आपकी विडियो और बेहतर बन सकती है।
अब शायद आपके जहन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या यदि आप यूट्यूब के अलावा भी किसी और एप्लिकेशन में विडियो को अपलोड करने के लिए Kinemaster का प्रयोग कर सकते हैं?
इस सवाल का जवाब है हाँ दोस्तों, काइन मास्टर अपने आप में एक संपूर्ण फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।
इसको आप हर तरह के एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – wedding video, slideshow, documentary इत्यादि वीडियो बनाने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते है। कुल मिला कर हम ऐसा बोल सकते है कि इस एप्लिकेशन में आप कम पैसों में बहुत ही प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं। अंत में मैं यह बोलना चाहूँगा कि Youtube पर डालने के लिए ये smartphone पर उपलब्ध सबसे अच्छा software है, जिसका उपयोग आज हजारों यूट्यूबर्स कर रहे हैं।
Kinemaster Pro Apk PC Me Download Kaise Kare
ना सिर्फ एंड्राइड फोन में बल्कि Kine मास्टर की मदद से PC और लैपटॉप में भी वीडियो एडिटिंग की जा सकती है। जिसके लिए आपको Kinemaster PC Version को अपने Window Computer या Laptop में Install करना होगा।
अगर आप इसके प्रीमियम वर्जन को Buy करते हैं तो आपको Watermark Free के आलावा कई सारे फीचर्स मिलते हैं। जिससे आप अपने पसंदीदा Effects को वीडियो में Edit करके शानदार वीडियो तैयार कर पाएंगे। हालांकि अगर आप बिना पैसा खर्च किए यह करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Modified APK को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर लेना होगा। इसके लिए आपको गूगल पर आकर kinemaster pro mod apk pc सर्च करना होगा, रिजल्ट में जो वेबसाइट मिलेंगी। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट के माध्यम से इस kinemaster pro apk को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं।
काइन मास्टर किस देश का ऐप है?
यदि आप सोचते है कि दुनिया भर में वीडियो एडिटिंग के लिए प्रसिद्ध इस एप को क्या भारत ने या फिर चाइना ने डिवेलप किया है? तो बता दें इस kinemaster video editing software को बनाने वाली कंपनी एक कोरियन कंपनी है यह एक मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी दुनिया के विभिन्न देशों में अलग अलग ब्रांच हैं। आज यह एप्लीकेशन वैसे तो मुफ्त है, कोई भी यूजर इसे डाउनलोड कर सकता है। लेकिन इसके प्रीमियम वर्जन को पैसा देकर ही इस्तेमाल किया जा सकता है आप मुफ्त में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके मॉडिफाइड एपीके को इंस्टॉल करना होगा।
Kinemaster Video Editing Kaise Sikhe
दुनिया में जहां सामान्य लोग इसका इस्तेमाल Whatsapp, Facebook पर Stories, Status Edit करने के लिए करते है वहीं दूसरी तरफ एक Beginner या pro लेवल के यूट्यूबर इसका प्रयोग प्रोफेशनली वीडियो को एडिट करते हैं। यह video editing tool आपको किसी भी video sharing platform पर शानदार वीडियो बनाकर शेयर करने में मदद करता है। अगर आप काइन मास्टर सीखना चाहते हैं तो यहां आपको इसे सीखने के कुछ तरीके बताए है।
YouTube Tutorials देखें
Simple Video Create करने और बेसिक काम जैसे Videos को इंपोर्ट करना हो, उसमें इफेक्ट डालना हो या फिर ग्रीन स्क्रीन पर वीडियो बनाकर वीडियो को प्रोफेशनल लुक देना हो। काइन मास्टर ऐप से जुड़े हर तरह के Tutorial आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे। आप बस यूट्यूब के search bar में जिस टाइप का टुटोरिअल चाहते हैं, उसे सर्च करना होगा और रिजल्ट में आपको ढेर सारी वीडियोस नजर आएंगी खास बात यह कि आप हिंदी में भी इन वीडियोस को देख सकते।
प्रैक्टिस करें
सिर्फ देखने से और सोचते रहने से कुछ हासिल नहीं होता अतः आपको ढेरों वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे लेकिन जब तक आप प्रैक्टिकली अपने मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग करना नहीं सीखेंगे और गलतियां नहीं करेंगे और उन गलतियों को सुधारने के लिए बार-बार कोशिश नहीं करेंगे तब तक आप एक अच्छे वीडियो एडिटर नहीं बन सकते। इसलिए रोजाना कुछ ना कुछ नया इस एप्लीकेशन में सीखते रहें।
मान लीजिए आज आपको Kine मास्टर में कुछ नहीं आता और आप 30 दिन तक रोजाना कुछ नया सीखते रहते है, तो 30 दिन बाद एक नए लेवल पर आप पहुंच जाएंगे। इस तरह आप घर बैठे बिना कोई पैसा खर्च किए इस शानदार वीडियो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर आप अपने वीडियो एडिटिंग के हुनर को लोगों के सामने ला सकते हैं।
Kinemaster Bina Watermark Download Karne Ke Fayde
काइन मास्टर के फायदे के बारे में बात करें तो इसकी सहायता से आप वीडियो को एडिट करने के लिए अलग-अलग प्रकार के अनलिमिटेड टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने वीडियो को इसमें दिए हुए टूल का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक अट्रैक्टिव बना सकते हैं। काइन मास्टर एप्लीकेशन में आप शादी के वीडियो की एडिटिंग कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो वीडियो को मिला करके SLIDE को भी तैयार कर सकते है और उसमें ऑडियो भी ऐड कर सकते हैं। यह सब काम आप बड़ी ही आसानी से Kinemaster Mod Apk without Watermark के जरिए कर सकते हैं।
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का काम करते है, तो यूट्यूब के वीडियो को एडिट करने के लिए भी Kinemaster Best Mod Apk Application मानी जाती है। इसका इस्तेमाल करके आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल के इंट्रो को भी तैयार कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए काइन मास्टर का इस्तेमाल करते हैं। जब आप काइन मास्टर ऐप्स का इस्तेमाल पहली बार वीडियो को एडिट करने के लिए करेंगे, तब शुरुआत में आपको इसे इस्तेमाल करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है परंतु जब आप एक बार कैन मास्टर के सभी टूल और फीचर के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेंगे, तो उसके बाद आप आसानी से काइन मास्टर 2022 एप्लीकेशन की सहायता से अपने वीडियो को एडिट कर सकेंगे और अपनी वीडियो को अट्रैक्टिव वीडियो में तब्दील कर सकेंगे।
KINEMASTER TOOLS LIST 2022
नीचे हमने आपको काइन मास्टर एप्लीकेशन के अंदर मौजूद कुछ ही शानदार टूल की लिस्ट दी है जिसकी हेल्प से आप अपने वीडियो की अच्छे से एडिटिंग कर सकते हैं और अपने वीडियो को अपने मन मुताबिक अट्रैक्टिव कर सकते है और उसे अपने मनपसंद प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं।
- EFFECTS
- CROME KEY
- SPEED CONTROL
- ADJUSTMENTS
- OVERLAYS
- STICKERS
- FRAME-BY-FRAME TRIMMING
- INSTANT PREVIEW
- AUDIO FILTERS
- VOLUME ENVELOPE
- ANIMATION STYLES
- TRANSITION EFFECTS
- REAL-TIME RECORDING
- MULTIPLE LAYERS
- THEMES MUSIC
Kinemaster Paid Version Price in India
जब आप काइन मास्टर एप्लीकेशन के फ्री वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको कुछ लिमिटेड टूल का ही इस्तेमाल करने का मौका प्राप्त हो पाता है। इसलिए अगर आप इसके सभी टूल का एक्सेस पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे भरने पड़ेंगे। पैसे भरने के बाद आप काइन मास्टर प्रो के सभी टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि जब आप पैसे भर देते है तब आपको काइन मास्टर डायमंड एप के सभी प्रकार के टूल का इस्तेमाल करने का एक्सेस दे देता है। आप चाहे तो इसके 1 साल का लाइसेंस ले सकते है या फिर 1 महीने का लाइसेंस भी ले सकते हैं। नीचे आपको काइन मास्टर के मासिक और सालाना सब्सक्रिप्शन फीस की जानकारी दी गई है।
काइन मास्टर मासिक सब्सक्रिप्शन: | ₹365 हर महीना |
काइन मास्टर सलाना सब्सक्रिप्शन: | ₹2924 हर साल |
Kinemaster Mod Apk के नुकसान क्या है?
काइन मास्टर ऐप्स के नुकसान के बारे में बात करें तो अगर आप इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल करके वीडियो बनाते है, तो वह उतनी अधिक अट्रैक्टिव नहीं दिखाई देती है, जितना कि इसके पेड वर्जन (Paid Version) के द्वारा बनाए गए वीडियो में होती है। इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल करने पर आपको आपके हर वीडियो पर वाटर मार्क मिल जाता है, जिससे आपका वीडियो प्रोफेशनल नहीं लगता है।
इसके अलावा वाटर मार्क होने पर लोगों को इस बात की भी जानकारी हो जाती है कि, आपने अपने वीडियो को कौन सी एप्लीकेशन के जरिए तैयार किया है, साथ ही जब आप उस वाटर मार्क वाले वीडियो को यूट्यूब या फिर फेसबुक अथवा किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं, तो आपके वीडियो पर वाटर मार्क होने के कारण आपके वीडियो को अधिक लाइक नहीं मिलते हैं ना ही आपका वीडियो ज्यादा वायरल होता है।
यही वजह है कि काइन मास्टर के पैड वर्जन का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि उसके अंदर आपको सभी प्रकार के टूल मिल जाते हैं, जो एक अट्रैक्टिव वीडियो तैयार करने के लिए काफी होते हैं।
Some Frequently Asked Questions About KineMaster
Kinemaster क्या है?काइन मास्टर 2022 एक प्रकार की वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन (Video Editing Application) है जिसकी सहायता से आप अपने वीडियो को कई टूल का इस्तेमाल करके अट्रैक्टिव बना सकते हैं। |
काइन मास्टर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?अगर आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है, तब आपको इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। |
काइन मास्टर का वाटर मार्क कैसे हटाएइसके लिए आप काइन मास्टर के PAID VERSION का इस्तेमाल करें। |
Is Kinemaster Banned in India or not?नहीं, गवर्नमेंट के द्वारा इसे इंडिया में बैन नहीं किया गया है, क्योंकि इसके खिलाफ अभी ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिसके कारण इसे बैन करने की आवश्यकता हो। |
काइन मास्टर किस देश का ऐप है?बता दें कि काइन मास्टर दक्षिण कोरिया की एप्लीकेशन है और इसे जिसने बनाया है, उस कंपनी का नाम साउथ कोरियन मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर कंपनी है। |
nice article
Hii Himanshu sir,
Aapka yeh post bahut hi helpful thaa. Is post ke liye dhanyawad
Good
Kinemaster