Advertisement
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती - श्री अमिताभ बच्चन जी

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती – श्री अमिताभ बच्चन जी

शीर्षक : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |

आज मैं आपको ऐसी मोटिवेशनल कविता बताने जा रहा हूँ जिसको सुनकर आप काफी ज्यादा प्रेरित होंगे और उस कविता को पढ़ने के बाद आपको हर काम करने में मोटिवेशन मिलेगी.

यह जो पोएम है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता, आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से यहा बताने जा रहा हूँ कि मुझे इस पोएम के बारे मैं केसे पता चला और इस पोएम ने मेरी कितनी मदद करी.

वैसे तो आप किसी भी कविता को पढिए, या किसी दोहे को जो कि हमारे कवि के द्वारा लिखी गई हो, सभी का जब आप अर्थ समझते हैं तो यकीनन ही उससे आपको मोटिवेशन जरूर मिलती होगी.

अब जैसे यदि हम मशहूर कवि कालिदास जी के द्वारा लिखे गए दोहे में से एक दोहे को उदाहरण के तौर पर लेते हैं और इस दोहे को समझने की कोशिश करते हैं.

करत-करत अभ्यास के जङमति होत सुजान,
रसरी आवत जात, सिल पर करत निशान।

इस दोहे का अर्थ बहुत ही आसान है, तो चलिये अब इसका अर्थ जान लेते हैं:-

जब साधारण रस्सी को भी बार-बार किसी पत्थर पर रगड़ने से निशान पड़ सकता है तो निरंतर अभ्यास से मूर्ख व्यक्ति भी बुद्धिमान बन सकता है.

यह बात 100% सच है कि आज के समय में सिर्फ बुद्धिमान व्यक्ति ही सफल हो सकता हैं, जो लोग सही समय का इंतज़ार करते रहते हैं और बुद्धि का उपयोग नहीं करते हैं उनसे मूर्ख इस पृथ्वी पर कोई नहीं है, और फिर वे कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

grammarly

दोस्तों, बुद्धिमान बनने के लिए आपको लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए, किसी भी काम को लगातार करते रहने से ही आप उस काम में एक्सपर्ट बन सकते है.

लगातार अभ्यास करने के लिए आलस्य को छोड़ना पड़ेगा और अज्ञान को दूर करने के लिए पूरी एकाग्रता से मेहनत भी करनी होगी, और आप इन काम को तभी कर सकते हैं जब आपके अंदर से उस काम को करने की आवाज आएगी.

तो चलिये अब मैं आपके अंदर से उस आवाज को निकालने की कोशिश करता हूँ, और आपके साथ अपना एक रियल लाइफ एक्सपिरियन्स शेयर करता हूँ.

दोस्तों एक दिन मैं फेसबुक पर चैटिंग कर रहा था जैसे की हम सब लोग करते है फिर मैं news feed देख रहा था| तभी उसी टाइम मेरी नजर एक विडियो पर पढ़ी.

वो विडियो Amitabh Bachchan Sir की थी तो मेने उस विडियो पर क्लिक करा और विडियो को देखने लग गया|

दोस्तों आप यकीन नही मानोगे की जब मैंने यह विडियो देखा और जब वीडियो फिनिश हुई तो मुझे कितना ज्यादा अच्छा लगा बस अन्दर से (दिल से) एक ही बात आई उस टाइम की Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti.

फिर उसी दिन मैंने फैसला ले लिया कि अब नही रुकूँगा जब तक मुझे Success ना मिले|

तो सबसे पहले मैंने क्या किया उस विडियो को मैंने अपनी सारी Social Networking Profile पर जाकर शेयर करा जा-जा मै कर सकता था जिससे और लोगो को भी लाइफ में कुछ करने की हिम्मत मिले.

मैरे प्यारे दोस्तों आपसे भी बस इतना ही बोलना चाहूँगा की अगर आपको यह कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सॉन्ग (कविता) अच्छी लगे तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जिससे उनको भी कुछ करने की हिम्मत मिले.  😛

अक्सर आपने सुना होगा – लाइफ में जो होता है अच्छे के लिए होता है इसलिए आप अपनी जिन्दगी में आने वाली प्रॉब्लम से परेशान ना होए बल्कि उनको सोल्व कैसे करे ये सोचे|

आपके लिए ⇓

Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi

दोस्तों मैं आपके साथ एक YouTube Video शेयर कर रहा हूँ जो मेने फेसबुक पर देखी थी|

इस विडियो को आप जरुर देखो और अगर आपको विडियो पसन्द आये तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने विचार हमारे साथ व्यक्त करें.

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती विचार और विस्तार हिंदी में

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती||

Koshish Karne Walon Ki Kabhi Haar Nahi Hoti Lyrics in Hindi

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती||

Koshish Karne Walon Ki Haar Nahi Hoti Poem in Hindi By Amitabh Bachchan

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.||

– सोहनलाल द्विवेदी कविता

Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi

मुझे उम्मीद है की आपको यह कविता बहुत पसन्द आई होगी| वैसे इस कविता पर काफी सावाल उठे थे की ये जो कविता है लिखी किसने है इसके रचियता कोन है ? हरिवंशराय बच्चन है या निराला ?

तो श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपनी फेसबुक पेज पर एक पोस्ट पर कहा है की इस हिंदी कविता के रचियता सोहनलाल द्विवेदी जी है| पोस्ट को आप नीचे देख सकते हो|

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती – #फैक्ट

Posted by Himanshu Grewal on 26 October 2016

जब आप कभी असफल हो जाए, या फिर आप जो चाहते थे वो नहीं हो तो उससे आप निराश ना होए| क्यूंकी निराश से आप खूद को ही नुकसान पहुंचाएंगे.

आप कुछ समय अपने आप के लिए निकालें और फिर चाहे तो इस कविता को पढ़ सकते हैं, यकीनन इस कविता को पढ़ने से आपको मोटिवेशन जरूर मिलेगी, और फिर आप दुबारा से उस कोशिश को करना शुरू करेंगे जिसकी वजह से आप असफल हो गए.

यदि आपका कोई छोटा भाई या बहन अभी स्कूल में जाते हैं तो आप उनको इस कविता को याद करने की राय जरूर दें ताकि वो इस कविता को याद कर अपने स्कूल में सबके समक्ष स्टेज पर सुनाए.

स्टेज पर कविता बोलने से आपके भाई-बहन का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा, और उस कविता को सुनने से स्कूल के अन्य छात्रों में भी कुछ कर दिखाने का जुनून जरूर उभरेगा.

इन्हें भी जरुर पढ़े ⇓

अब यह लेख यही पर खत्म होता है, आपको यह Motivational Poem in Hindi कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये.

जैसे की मेने कहा था अगर आपको कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती पोएम अच्छी लगे तो आप इस कविता को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर शेयर जरुर करें.

Similar Posts

16 Comments

  1. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ….. Really Amazing Article …… Thanks for sharing this!!

  2. ऑऐसी कविता है जो हर एक को प्रेरित करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *