Advertisement
जीवन में सफलता पाने के उपाय

जीवन में सफलता पाने के लिए संदीप माहेश्वरी की इन बातो का ध्यान रखे

“” जीवन में सफलता पाने के उपाय “”

जिंदगी में तीन रास्ते है और उन तीन रास्तों में से आप किस रास्ते पर चलोगे वो चॉइस सिर्फ आपकी है.

पहला रास्ता, जो गारंटी फेलियर कि तरफ जा रहा है| वो है डर का रास्ता.

जो दूसरा extreme है वो है लालच का रास्ता.

इन दोनों extreme में एक सिंपल सा रास्ता है जो गारंटी सक्सेस कि तरफ जाता है वो है Learning का रास्ता.

लाइफ को खेल की तरह जिओ, अपने आप को बेटर बनाने के बारे में सोचो| यह हममे एक नई सोच है.

बस हम यह सोचते है कि जो हमको चाहिये न वो हमको फटाफट से हमको मिल जाये| उस चक्कर में आप चिल्ली बन जाओ.

grammarly

देखो अगर आप चिल्ली सोचोगे (छोटा मोटा सोचोगे) तो वैसे ही बनोगे बड़ा सोचोगे तो बड़ा बनोगे| तो जब सोचना ही है तो बड़ा ही सोचेंगे ना.

सबसे पहला स्टेप क्या है? अपनी जिन्दगी कि रेस्पोंसिबिलिटी है|

अपनी रेस्पोंसिबिलिटी उठाकर किसी और पे नही डालनी है|

अपने आप से कॉम्पिट करके चले जाओ (वहां पर कोई रिस्क नही है) आरे तब भी आपकी जीत है पर जीते तब भी आपकी जीत है.

Why don’t we take the right actions, If you can take the right action, How can your life going in the right direction.

इससे फर्क नही पढ़ता कि आप क्या बोलते है क्या सुनते है, इससे फर्क पढता है कि आप क्या मानते है| क्योंकि जो आप मान लेते है आज नही तो कल वोही आप बन जाते है.

इस समय जो भी काम मै कर रहा हूँ चाहे वो छोटे-से-छोटा हो या बड़े-सेबड़ा हो उस काम में अपना 100% लगा दूंगा.

Winners Are Not People Who Never Fail, But People Who Never Quit

जीवन में सफलता पाने के सूत्र

जीवन में सफलता पाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते है सफल जीवन का रहस्य एकदम सिंपल है बस इस आर्टिकल में जो बाते बताई गयी है उसको अच्छे से फॉलो करना है.

आपको सफलता के सूत्र कैसे लगे हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपके पास अपनी कोई कहानी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हो. 🙂

Similar Posts

8 Comments

  1. hello sir, apke article or sandeep maheshwari ke vedio se mujhe bht inspiration milti hai..
    plz aap isi trh or bhi aritcle likh kr hmari help kre. hume inse life me aage badne bahut help milti hai. thank u for sharing lovely article.

  2. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

  3. वाह आपने काफी अच्छे जानकारी को साझा किया है। बस ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करते रहे हम सभी लोग आपके साथ हैं धन्यवाद !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *