Advertisement
दिल और दिमाग में जोश पैदा करने वाली मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Motivational Shayari 2022: मोटिवेशनल शायरी जिसको पढ़कर बदल जाएगी आपकी जिंदगी

नमस्कार 🙏 आज मैं आपके साथ कुछ बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2022-2023 (Motivational Shayari in Hindi) का संग्रह शेयर करने जा रहा हूँ, जिसको पढ़कर आपकी टूटी हुई हिम्मत दुबारा से जुड़ सकती है।

Best Motivational Shayari in Hindi for Students

“Winner Never Quit and Quitters Never Wins”

यह इंग्लिश का एक मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ है – जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते… जो की 100% बिलकुल सच है।

आज सभी लोग अपने भाग्य और परिस्थितियों को कोसते हैं, अब जरा सोचिये अगर एडिसन भी खुद को अनलकी (unlucky) समझ कर प्रयास करना छोड़ देता तो दुनिया एक बहुत बड़े आविष्कार से वंचित रह जाती। अगर किसी काम में असफल हो भी गए हो तो क्या हुआ ये अंत तो नहीं है ना, फिर से कोशिश करो, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

मित्रों, असफलता ही सफलता की एक शुरुआत है, इससे घबराना नहीं चाहिये बल्कि पूरे जोश के साथ फिर से प्रयास करना चाहिये।

चलिए एक मोटिवेशनल कहानी पढ़ते हैं, और उससे जो आपको सिख मिलेगी उसको आप कमेंट के मध्यम से मुझे शेयर ज़रूर करना।

Motivational Story in Hindi with Moral

Short Inspirational Stories in Hindi with Moral

ये कहानी आपको सफल बना सकती है: इंसान की कीमत


एक बार एक टीचर कक्षा में पढ़ा रहे थे। बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए टीचर ने जेब से 100 रुपये का एक नोट निकाला। अब बच्चों की तरफ वह नोट दिखाकर कहा 👉 क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है ?

सभी बच्चों ने कहा 👉 “₹100 का”

grammarly

टीचर 👉 इस नोट को कौन कौन लेना चाहेगा? सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया।

अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल सा गया। अब टीचर ने फिर से बच्चों को नोट दिखाकर कहा कि अब यह नोट कुचल सा गया है अब इसे कौन लेना चाहेगा ?

सभी बच्चों ने फिर हाथ उठा दिया।

अब उस टीचर ने उस नोट को जमीन पर फेंका और अपने जूते से बुरी तरह कुचला। फिर टीचर ने नोट उठाकर फिर से बच्चों को दिखाया और पूछा कि अब इसे कौन लेना चाहेगा?

सभी बच्चों ने फिर से हाथ उठा दिया।

अब टीचर ने कहा कि बच्चों आज मैने तुमको एक बहुत बड़ा पाठ पढ़ाया है।

ये 100 रुपये का नोट था, जब मैने इसे हाथ से कुचला तो ये नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रुपये ही रही, इसके बाद जब मैने इसे जूते से मसला तो ये नोट गन्दा हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रुपये ही रही। ठीक वैसे ही इंसान की जो कीमत है और इंसान की जो काबिलियत है वो हमेशा वही रहती है। आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएं, चाहे जितनी मुसीबत की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गंवानी है। आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर हैं।

Hindi Motivational Shayari 2022

Inspirational Shayari in Hindi For Students

जोशीले शायरी

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है...

जिंदगी संघर्ष शायरी

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की....

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है....

बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

Jelane वाली मोटिवेशनल शायरी

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना...

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में स्टूडेंट्स के लिए

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो...

Successful Person Story in Hindi

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे...

Motivational Shayari in Hindi

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार...

Motivational Shayari 2022 in Hindi

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं....

सफलता Motivational story in Hindi

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना...

आपके लिए » अब जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं

Inspirational Shayari in Hindi For Students

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में स्टूडेंट्स के लिए

Success Motivational Shayari in Hindi

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं॥

Motivational Shayari for students in Hindi

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं...

2 Line Motivational Shayari in Hindi Font

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है...

Motivational Shayari in Hindi 140 words

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम...

Motivational Shayari Inspirational Shayari Encouragement

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है...

सफलता पर अनमोल विचार (Success Quotes in Hindi)

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं...

Best Motivational Shayari for Students in Hindi

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है...

Inspirational Shayari Quotes in Hindi

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर...

Best Shayari in Hindi

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...

Success Motivational Shayari in Hindi

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है...

जरूर पढ़े » संदीप महेश्वरी जी के 50 बेस्ट इंस्पायरिंग और प्रेरणादायक विचार

Best Motivational Quotes in Hindi For Students

Best Motivational Quotes in Hindi For Students

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती...

Life Motivational Shayari in Hindi

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा...

Motivation Shayari in Hindi 2 Line

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

Inspirational Shayari in Hindi for Students

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता ||

Student Success Motivational Shayari

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता...

Motivational Shero Shayari in Hindi

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!

Positivity Inspirational Shayari

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन...
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”

Success Shayari in Hindi

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

Motivational Shayari in Hindi Text

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!

जरूर पढ़े » कुछ बड़ा सोचो, कुछ बड़ा करो (प्रेरणादायक कहानी)

Hindi Motivational Thoughts For Success in Hindi

Hindi Motivational Thoughts For Success in Hindi

Shayari in Hindi Motivational

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…

Shayari for Motivation in Hindi

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते...

Shayari Ki Diary Motivation

जो सिर फिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं...

New Motivational Shayari in Hindi

अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है।

Hindi Motivation Shayari

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती,
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है,
इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है...

2 Line Motivational Shayari in Hindi Font

पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत...

Famous Motivational Shayari in Hindi

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नही,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं...

Inspirational Shayari in Hindi

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता..

Motivational Quotes in Hindi Shayari

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं...

Best Shayari Motivational

विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं…

जरूर पढ़े » एक ऐसी प्रेरणात्मक कहानी जो बदल देगी आपकी जिंदगी!

हिंदी में 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी छात्रों के लिए

2 Line Motivational Shayari in Hindi Font

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है…


जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी….


सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ|


शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं ⇓

जो पसंद है उसे हासिल करो
-नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो|


जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी,
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे..


मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग,
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे,
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं,
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं…


अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है…


अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है⇓
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है|


कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं|


अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं|


जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है…


याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है…


वर्तमान में जियो
बीते समय के लिए मत रोइए,
वो चला गया,
और भविष्य की चिंता
करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो, इसे
सुन्दर बनाओ…


मोटिवेशन का मतलब क्या होता है हिंदी में?

मोटिवेशन को हिंदी भाषा में प्रेरणा कहा जाता है, जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करने की एक प्रकार की इच्छा होती है। चाहे आप स्कूल में पढ़ाई करते हो, कोई नौकरी करते हो या फिर किसी बिजनेस में हो, जब तक आपको अपने अंदर से यह आवाज नहीं आएगी कि आपको कुछ बड़ा करना है तब तक आप उस काम को करने के लिए अपने आपको तैयार नहीं कर पाएंगे। अपने अंदर से आने वाली आवाज को पहचानना और उसके अनुरूप सफलता को हासिल करने के प्रयास की इच्छा को ही मोटिवेशन कहा जाता है।

अगर किसी काम को करने के लिए आप अंदर से अपने आपको मोटिवेट कर लेते है तो आप उस काम को हर हाल में पूरा करेंगे, क्योंकि कहा जाता है कि इंसान तब तक नहीं हारता है, जब तक वह हार नहीं मान लेता है। अगर आपके अंदर प्रेरणा है तो आप बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हैं। मोटिवेशन का हमारी जिंदगी में बहुत ही अहम स्थान होता है। एक प्रकार से यह कामयाब होने की चाबी भी होती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने आपको मोटिवेट करके रखना चाहिए।


मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

आपने अक्सर यूट्यूब पर या फिर फेसबुक पर ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें कोई व्यक्ति मोटिवेशनल स्पीच (Motivational Speech) देता है, उसे ही मोटिवेशनल स्पीकर कहा जाता है। जो ऐसे व्यक्ति होते है वह अपनी जिंदगी की सफलता की कहानी लोगों के सामने प्रस्तुत करते है अथवा किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी की सफलता की कहानी लोगों के सामने प्रस्तुत करते है और उनके संघर्षों को बताते हैं और यह बताते हैं कि कैसे उन लोगों ने संघर्ष करके अपनी जिंदगी में सफलता के मुकाम को हासिल किया।

मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) ऐसी बातें बता कर के लोगों को इस बात के लिए राजी करते है कि अगर वह कर सकते है तो आप और हम जैसे सामान्य लोग भी कर सकते हैं। इसलिए कभी भी अपने आपको कम ना आंके। आपके अंदर भी वह शक्ति है जो बड़े से बड़े लोगों में हैं, बस अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल करें और अपने अंदर की शक्ति को पहचाने।

Motivational Speech क्या होती है?

मोटिवेशनल स्पीच सामान्य तौर पर किसी मोटिवेशनल स्पीकर के द्वारा दी जाती है। मोटिवेशन स्पीच एक प्रकार का पावर फुल सेंटेंस होता है जो किसी भी व्यक्ति के रोंगटे खड़े कर देता है। मोटिवेशनल स्पीच के अंतर्गत जो बातें कही जाती है वह व्यक्ति में एक नई ऊर्जा पैदा करती है और उसके अंदर आत्मविश्वास को पैदा करती है और उसे यह बताती है कि दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं, जो इंसान अगर ठान ले तो वह उसे पूरा ना कर सके।

मोटिवेशन का महत्व क्या है । Speech on Motivation in Hindi

इसके महत्व के बारे में बात करें तो यह आपके अंदर छूपी हुई एनर्जी को बाहर लाने का काम करता है। यह ऐसी एनर्जी होती है, जिसके बारे में आप खुद नहीं जानते हैं। मोटिवेशन आपको अपने अंदर की कैपेसिटी को पहचानने में सहायता करता है। अगर आपके अंदर मोटिवेशन नहीं है तो आप अपने अंदर की पूरी एनर्जी को कभी भी नहीं पहचान सकते हैं। इसलिए आपको समय-समय पर मोटिवेशनल वीडियो, मोटिवेशनल सुविचार देखने और सुनने चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि जब हम अपने किसी काम को करके थक जाते है या फिर आलस में पड़ जाते है और उसी समय अगर हमें कोई अच्छा सा मोटिवेशनल वीडियो देखने को मिल जाता है तो हमारे अंदर फिर से उस काम को करने की प्रबल इच्छा जाग उठती है और हम अपने उस काम को दुगनी रफ्तार से करना चालू कर देते हैं।

Motivation Ka Matlab Kya Hota Hai


मोटिवेशन एक प्रकार का पावरफुल वाक्य होता है जो किसी भी व्यक्ति के अंदर छुपी हुई एनर्जी को बाहर निकालने का काम करता है। प्रेरणा के द्वारा व्यक्ति अपने कौशल को बढ़ाने का प्रयास कर सकता है। बता दें कि मोटिवेशन वास्तविकता पर आधारित एक फैक्ट होता है जो हमारी बॉडी में एक्स्ट्रा एनर्जी का संचार करता है और हमें किसी भी कार्य को पूरा करने अथवा किसी भी काम को करने की प्रेरणा देता है। कोई व्यक्ति अगर जिंदगी से हताश, परेशान या फिर निराश हो गया है तो एक बार उसे मोटिवेशन वीडियो या फिर मोटिवेशन सुविचार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। ऐसा करने पर उसकी सारी हतासा दूर हो जाएगी और वह फिर से उठ खड़ा होगा और ललकार कर कहेगा कि मैं हारने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं अपनी मंजिल हासिल करके रहूंगा।

Top 10 Best Motivational Bollywood Movies in Hindi

मोटिवेशन से भरी प्रेरणादायक कहानी एवं विचार को पढ़ने के साथ यदि आप फिल्में देखने के शौकीन है तो अब हम आपके साथ 10 Hindi Motivational Movies List की सांझा कर रहे हैं। अक्सर जब भी बात होती है फिल्मों की तो लोग इसका तात्पर्य मनोरंजन से ले लेते हैं। लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में बनाई गई है जो मूवीस आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने, आपको निराशा के समय आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरने का कार्य करेंगी।

Best Inspirational and Motivational Hindi Movies

S. No. Movie Name Year
1. Manjhi: The Mountain Man 2015
2. Bhaag Milkha Bhaag 2013
3. Chak De India 2007
4. Lagaan 2001
5. 3 Idiots 2009
6. Lakshya 2004
7. Jo Jeeta Wohi Sikandar 1992
8. Brothers 2015
9. Mary Kom 2014
10. Taare Zameen Par 2007

Top 10 Best Hindi Motivational Speakers in India

यदि आप भी इस समय जीवन के बुरे दौर से गुजर रहे हैं, और अपनी समस्याओं को किसी से कह नहीं पा रहे हैं। तो साथियों जीवन में सुख दुख आते रहते हैं। कभी आपको लगता होगा कि आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं, और कभी आपको लगता होगा कि जिंदगी में कितनी मुसीबतें हैं। दोस्तों, यह सब खेल है Emotions का और कई बार सिर्फ आपको जरूरत होती है एक Emotional Kick की, जिसे हम मोटिवेशन कहते हैं।

सौभाग्य की बात है कि पिछले कुछ समय में कई Motivational speaker (अभिप्रेरणा वक्ता) हमारे सामने आए है, जिन्होंने लोगों की नकारात्मक जिंदगी में positive vibes से खुशियां भरने का कार्य किया है।

भारत के कुछ महान मोटिवेशनल स्पीकर्स के नाम निम्नलिखित हैं।

1. संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Indian Best Motivational Speakers में से एक है। YouTube पर संदीप माहेश्वरी नामक चैनल के माध्यम से वे विश्व भर के करोड़ों लोगों को अपनी वीडियोस के माध्यम से लोगों की Negativity को कम करके उनके जीवन में पॉजिटिविटी फैला रहे हैं। यह भारत का सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल चैनल भी कहा जाता है जिसमें 16.7 Million से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। बता दें यह एक non-profit channel जिससे संदीप की एक रुपये की भी कमाई नहीं होती।

2. उज्जवल पाटनी

Business Growth से लेकर Life Coach की Trainings प्रदान करने वाले उज्जवल पाटनी एक जाने-माने भारत के मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 5.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अपनी वीडियोस के माध्यम से पाटनी जी भारत के छात्रों युवाओं एवं माता-पिताओं को प्रेरित करते हैं।

3. डॉ विवेक बिंद्रा

Motivational Speakers के तौर पर भारत के युवाओं के बीच वे एक काफी प्रचलित शख्सियत हैं। यूट्यूब पर डॉ विवेक बिंद्रा के 13.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स होने के साथ ही वे लोगों को बिजनेस ग्रोथ, Motivation अपने Live seminar के माध्यम से पहुंचाते हैं।

4. टी एस मदान

भारत समेत विश्व के अनेक देशों में टी एस मदान की वीडियोस एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर देखी जाती हैं। अपने अनुभव अपने ज्ञान को दर्शकों के साथ बैठकर वे लोगों को अपने जीवन में कुछ बेहतर करने अपने जीवन में आगे बढ़ने का एक नई प्रेरणा के रूप में काम कर रहे हैं। इनके यूट्यूब पर 9.3m subscribers से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

इनके अलावा भारत के कुछ अन्य मोटिवेशनल स्पीकर के नाम निम्नलिखित हैं।
5.
प्रिया कुमार
6. सोनू शर्मा
7. शिव खेड़ा
8. सद्गुरु
9. गौर गोपाल दास
10.
चेतन भगत

इनमें से अधिकतर मोटिवेशनल स्पीकर की वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है। जब भी आपको लगे आपके निराश, आलसीपन महसूस कर रहे हैं तो आप इनकी वीडियोस को देख सकते हैं।

What are some good thoughts in Hindi

कहते है मनुष्य जो सोचता है वही बन जाता है इसलिए अच्छे कर्मों को करने के लिए आपके दिमाग में अच्छे विचारों का आना आवश्यक है। अगर मनुष्य का दिमाग कचरा बन जाए इसमें बुरे ख्याल आते जाएं तो निश्चित तौर पर यह इंसान को विनाश की ओर ले जाता है। प्रस्तुत है जीवन के कुछ महान, सफल शख्सियतों द्वारा कहे गए अच्छे थॉट्स।

प्यार बांट कर बढ़ता है, आप प्रेम जितना दूसरों को बांटेंगे, उतना ही आपके पास बढ़कर आता है।

शब्दों में दयालुता आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाती है, विचारों में दयालुता गंभीरता को बढ़ाती है, दयालुता के भाव से यदि किसी को दिया जाए तो यह प्रेम को बढ़ाती है।

मेरा धर्म बहुत ही साधारण है जो दयालुता है ~दलाई लामा

जब मैं छोटा था मैं बुद्धिमान लोगों को बहुत मानता था लेकिन उम्र बढ़ने के साथ मुझे दयालु लोग अधिक पसंद आए।

अपने सपनों को अपनी आंखों में ना रखो क्योंकि आंसू आने के साथ यह सपने भी बाहर आ सकते है। अपने सपनों को अपने दिल में रखो ताकि दिल की प्रत्येक धड़कन आपको अपने सपनों का एहसास कराएं।

अपनी जिंदगी को परिवर्तित करना चाहते हो तो आज ही बगैर टालमटोल के काम करना शुरु करो भविष्य के सहारे मत बैठो ।

अपने विचारों को नियंत्रित करो और जानों कि आप के दिमाग में क्या विचार आ रहे हैं और किन पर आप अधिक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं आपका दिमाग जिन विचारों को आकर्षित करता है वही आपके जीवन की दिशा बन जाते हैं।


यह थे कुछ प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी। आप चाहे तो इनको हिंदी स्टेटस के तौर पर सोशल साईट पर अपडेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं। कमेंट करके हमे बताये की आपको यह शायरी कैसी लगी? इस लेख को जितना हो सके उतना शेयर करें जिससे बाकि लोग इन शायरी को पढ़कर मोटीवेट हो सके।

अन्य लेख ⇓

– Motivational Shayari in Hindi For Success

Similar Posts

3 Comments

  1. Hey Himanshu Grewal ,

    Fascinating post. Glad to say that you have included the best motivational quotes for students. Your each quotes will provide a great inspiration to students. Your short inspirational stories about human importance are also amazing. Your included motivational & inspirational movies are also great. Sandeep Maheswari is one of my favorite motivational speaker and i always like watching his youtube videos. Every time i got inspired through his videos whenever i watched.

    Eventually thanks for sharing your knowledge and such an engaging & inspirational post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *