Advertisement
Happy Independence Day Images Free Download

Happy Independence Day HD Images with Quotes in Hindi

मेरे प्यारे भारतवासियों, आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं आपके लिए Independence Day Images 2021 का एक अनोखा कलेक्शन अपडेट कर रहा हूँ। इस लेख में आपको स्वतंत्रता दिवस पर इमेज, 15 अगस्त पर भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और स्वतंत्रता दिवस पर एक कविता का कॉम्बिनेशन मिलेगा। तो चलिए इस शानदार लेख को पढ़ना शुरू करते है:-

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में
Independence Day Photo Download

15 August 2021 Speech in Hindi

यहां मौजूद मेरे प्यारे दोस्तों और आदरणीय अध्यापकों को सुबह का हार्दिक नमस्कार..!

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर को मनाने के लिये हम सब एकत्रित हुए है। ये दिन हम लोग पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाते है क्योंकि इसी दिन ब्रिटिश शासन से 1947 में भारत को आजादी मिली थी। हम लोग यहां 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने आये है।

सभी भारतीयों के लिये ये बहुत ही महान और महत्वपूर्ण दिन है। कई वर्षों तक अंग्रेजों के क्रूर बर्तावों को भारतीय लोगों ने सहन किया। आज हम लोग लगभग सभी क्षेत्रों में आजाद है जैसे शिक्षा, खेल, परिवहन, व्यापार आदि क्योंकि ये केवल हमारे पूर्वजों के संघर्षों की वजह से संभव हो सका।

1947 से पहले, लोगों पर बहुत पाबंदियाँ थी। यहां तक कि उनका अपने दिमाग और शरीर पर भी अधिकार नहीं था। वो अंग्रेजों के गुलाम थे और उनके हर हुक्म को मानने के लिये मजबूर थे। आज हम कुछ भी करने के लिये आजाद है उन महान भारतीय नेताओं की वजह से जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी पाने के लिये कई वर्षों तक कड़ा संघर्ष किया। बहुत खुशी के साथ पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है। ये सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि ये हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने जीवन की कुर्बानी दे दी।

आजादी से पहले, लोगों को पढ़ने-लिखने की, अच्छा खाने की और हमारी तरह सामान्य जीवन जीने की मनाही थी।

भारत में आजादी के लिये जिम्मेदार उन कार्यक्रमों का एहसानमंद होना चाहिये। अपने अर्थहीन आदेशों की पूर्ति के लिये अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के साथ गुलामों से भी ज्यादा बुरा बर्ताव किया जाता था।

भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानी है जैसे:-

  1. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
  2. महात्मा गांधी जी
  3. पंडित जवाहरलाल नेहरू
  4. बाल गंगाधर तिलक
  5. लाला लाजपत राय
  6. भगत सिंह
  7. खुदीराम बोस
  8. चन्द्रशेखर आजाद आदि।

ये प्रसिद्ध देशभक्त थे जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया। हमारे पूर्वजों द्वारा संघर्ष के उन डरावने पलों की कल्पना भी नहीं कर सकते हम लोग।

grammarly

आजादी के वर्षों बाद हमारा देश विकास की सही राह पर है। आज हमारा देश पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक देश के रूप में अच्छे से स्थापित है। गांधी जी एक महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह जैसे आजादी के असरदार तरीकों के बारे में हमें बताया। अहिंसा और शांति के साथ स्वतंत्र भारत के सपने को गांधी जी ने देखा। भारत हमारी मातृभूमि है और हम इसके नागरिक है। हमें हमेशा इसको बुरे लोगों से बचाने के लिये तैयार रहना चाहिये। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर नेतृत्व करें और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाएं।

|| जय हिन्द, जय भारत, भारत माता की जय ||

Happy Independence Day Images 2021

Happy Independence Day Images 2020
इंडिपेंडेंस डे इमेजेज

Independence Day HD Images Download

independence day of india wallpaper
Happy Independence Photography

Independence Day Images to Upload in Facebook

Independence Day Images to Upload in Facebook
Image on Independence Day 2021

Happy Independence Day Images for Whatsapp

Happy Independence Day Images for Whatsapp
www.independence day pictures.com

Independence Day 2021 Poem in Hindi

15 अगस्त को देश के आजाद होने पर अपने भावों की काव्यात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन काफी भारतवासी करते है। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को एक लम्बे स्वतंत्रता संग्राम के बाद आजाद हुआ था, तभी से हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। यहां आपके लिए मैं कुछ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कविताएं अपडेट कर रहा हूँ जो इस प्रकार हैं।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता हिंदी में

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता हिंदी में
Independence Day Poem in Hindi
15 अगस्त 1947 को हो गए थे आजाद हम,
आजादी के 75 साल बाद भी क्या,
समझ पाए आजादी का मतलब हम,
पहले ब्रिटिश शासन के तहत,
जकड़े थे गुलामी के बेड़ियों में,
आज संविधान लागू होने के बाद भी,
जाति-पाति के कारण हो गए हैं,
अपने ही देश में गुलाम हम,
पहले रंग-भेद के जरिए गोरों ने हमको बाँटा था,
आज हमारे अपनो ने ही,
बाँट दिए जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर हम,
जो भारत पहचान था कभी,
एकता, अखण्डता और विविधता का,
वो भारत ही झेल रहा है दंश अब आन्तरिक खंडता का,
बाँधा था जिन महान देशभक्त नेताओं ने,
अपने बलिदानों से एकता के सूत्र में हमें,
अपने ही कर्मों से अब उनकी आत्माओं को,
दे रहे हैं लगातार त्राश हम,
जातिवाद, आरक्षण और धर्मवाद ने,
बुद्धि हमारी को भ्रमाया है,
राजनेताओं ने अपने हित की खातिर,
हमको आपस में लड़वाया है,
बहुत हुआ सर्वनाश अपना,
कुछ तो खुद को समझाओं अब,
देश पर हुए शहीदों की खातिर,
समझो आजादी का मतलब अब।।
जय हिन्द, जय भारत।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कविता हिंदी में

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कविता हिंदी में
Poem on Independence Day in Hindi 2021
स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर है,
विजयी-विश्व का गान अमर है।
देश-हित सबसे पहले है,
बाकि सबका राग अलग है।
आजादी के पावन अवसर पर,
लाल किले पर तिरंगा फहराना है।
श्रद्धांजलि अर्पण कर अमर ज्योति पर,
देश के शहीदों को नमन करना है।
देश के उज्ज्वल भविष्य की खातिर,
अब बस आगे बढ़ना है।
पूरे विश्व में भारत की शक्ति का,
नया परचम फहराना है।
अपने स्वार्थ को पीछे छोड़ककर,
राष्ट्रहित के लिए लड़ना है।
बात करे जो भेदभाव की,
उसको सबक सिखाना है।
स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर है,
विजयी विश्व का गान अमर है।
देश हित सबसे पहले है,
बाकी सबका राग अलग है।।
जय हिन्द जय भारत।

सूचना: अगर आप एक स्कूल के छात्र है या फिर आपका कोई छोटा भाई या बहन अभी स्कूल में है तो आप इन कविता को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेकर और शोभा बढ़ा सकते है। या फिर आप चाहे तो सोशल साइट पर बने अपने दोस्तों के ग्रुप में इन कविता को कॉपी कर के शेयर कर सकते हैं।

एक आप्शन और है कि आप 15 अगस्त की कविता को कॉपी करके माय स्टोरी (my story) के तौर पर अपने सोशल अकाउंट से अपडेट कर सकते हैं।

आप अपने साथ-साथ अपने सभी दोस्तों के साथ देश के प्रति प्रेम भावना की बातें करे और कुछ अच्छा और अपने देश के लिए कुछ गर्व होने वाला काम ज़रूर करे। अब आखिर में मैं आपके लिए कुछ 15 अगस्त पर शायरी और 15 अगस्त इमेज को अपडेट कर रहा हूँ, आप चाहे तो इनको भी कॉपी कर के अपने परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Independence Day Images with Quotes 2021

Independence Day Images with Hindi Quotes
Independence Day Photos Download

पहले मैं 2 लाइन शायरी अपडेट कर रहा हूँ, जो की छोटी और अच्छी है। आप इनको आसानी से कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।


Independence Day Shayari in Hindi 2021

ऐ ख़ाक-ए-वतन अब तो वफ़ाओं का सिला दे,
मैं टूटती साँसों की फ़सीलों पे खड़ा हूँ...

Happy Independence Day Status Messages in Hindi

ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से मैं शर्मिंदा बहुत हूँ,
महँगाई के मौसम में ये त्यौहार पड़ा है...

Happy Independence Day DP for WhatsApp in Hindi

ऐ वतन जब भी सर-ए-दश्त कोई फूल खिला,
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया...

Independence Day WhatsApp Status in Hindi

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी...

Proud To Be An Indian Status For WhatsApp in Hindi

हम अहल-ए-क़फ़स तन्हा भी नहीं हर रोज़ नसीम-ए-सुब्ह-ए-वतन,
यादों से मोअत्तर आती है अश्कों से मुनव्वर जाती है...

Happy Independence Day Wallpaper Download

हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी,
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते...

Independence Day Images HD with Quotes in Hindi

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता...

15 August Images and HD Wallpaper Download

जवानो नज़्र दे दो अपने ख़ून-ए-दिल का हर क़तरा,
लिखा जाएगा हिन्दोस्तान को फ़रमान-ए-आज़ादी...

15 August Independence Day HD Wallpaper in Hindi

काबे को जाता किस लिए हिन्दोस्ताँ से मैं,
किस बुत में शहर-ए-हिन्द के शान-ए-ख़ुदा न थी...

Independence Day Images Hindi SMS

ख़ुदा ऐ काश "नाज़िश" जीते-जी वो वक़्त भी लाए,
कि जब हिन्दोस्तान कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी...

Independence Day HD Wallpaper Download

Independence Day HD Wallpaper Download
Independence Day Pictures

Images of Independence Day 2021 with Quotes

Images of Independence Day with Quotes
Independence Day HD Images Download

Independence Day 2021 Speech in Hindi

Happy Independence Day Images For WhatsApp in Hindi
India Independence Day Speech in Hindi

Independence Day Pictures 2021

ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है...

India Independence Day Images

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी...

Independence Day Pic 2021 with Shayari Quotes

मिट्टी की मोहब्बत में हम आशुफ़्ता-सरों ने,
वो क़र्ज़ उतारे हैं कि वाजिब भी नहीं थे...

Happy Independence Day Pics with Quotes

फिर दयार-ए-हिन्द को आबाद करने के लिए,
झूम कर उट्ठो वतन आज़ाद करने के लिए...

Independence Day Images with Quotes in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा...

Independence Day HD Images

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है...

Independence Day Wallpaper HD Download

तन-मन मिटाए जाओ तुम नाम-ए-क़ौमीयत पर,
राह-ए-वतन पर अपनी जानें लड़ाए जाओ...

Independence Day HD Pic 2021

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा...

Independence Day Photo

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्र का लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है…

Independence Day Images HD

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

Happy Independence Day Images For Facebook in Hindi

Happy Independence Day Images For Facebook in Hindi


ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे...

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
|| वन्दे मातरम ||

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
भारत माता की जय...

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे की शान का हैं..!!
Happy Independence Day

सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…

Happy Independence Day Flag Images


स्वतंत्रता दिवस क्या है इसे हम क्यों मनाते हैं?

15 दिवस को हम सभी भारतवासी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि हमारे देश ने अंग्रेजों के शासन से 15 अगस्त वर्ष 1947 मुक्ति पाई। यह हमारे लिए गर्व का दिन था क्योंकि गुलामी की बेड़ियों में बंधा भारत लगभग 200 सालों से भी अधिक समय से अंग्रेजों का गुलाम बना था। और वाकई अंग्रेजों पर हमारी जीत का यह एक शानदार दिन था। जिसे भारत के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए आजादी के लगभग 75 सालों के बाद भी आज हम अपना स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाते हैं।


भारत को 15 अगस्त को आजादी क्यों मिली?

साथियों स्वतंत्रता दिवस के बारे में और हमें मिली आजादी के दिन के बारे में तो हम सभी जानते हैं। परंतु काफी कम ऐसे लोग हैं जो यह जानते हैं कि हमारी आजादी का दिन 15 अगस्त को ही क्यों चुना गया?

दोस्तों, दरअसल इस सवाल का जवाब स्पष्ट नहीं दिया जा सकता क्योंकि विभिन्न इतिहासकारों के बीच इसके पीछे की मान्यता अलग अलग है। कुछ इतिहासकार ये मानते है कि इसके पीछे की वजह चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का सुझाव है जिनके कहने पर लॉर्ड माउंटबेटन ने आजादी के दिन को 15 अगस्त सुझाया था। राजगोपालाचारी के अनुसार यदि भारत की आजादी की तिथि 30 जून 1948 तक घोषित की जाती है तो ऐसे में सत्ता के हस्तांतरण के लिए सत्ता नहीं बचेगी। अतः 15 अगस्त को ही आजादी का दिन चुना गया।

वहीं इसके पीछे कुछ इतिहासकार मानते हैं कि माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की आजादी का एक शुभ दिन माना था। अतः विभिन्न इतिहासकारों की अलग अलग राय इसके पीछे कहीं जा सकती है।


4 जुलाई 1776 को क्या हुआ था?

अमेरिका पूरी दुनिया में एक सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में जाना जाता है जिसके सामने सभी देश आज मुकाबला करने से डरते है। परंतु विश्व के सबसे ताकतवर देशों में से एक अमेरिका को आजादी 4 जुलाई 1776 को ही मिल चुकी थी। क्योंकि इस दिन उत्तर अमेरिकी उपनिवेशों ने खुद को इंग्लैंड से अलग घोषित कर दिया इसलिए सभी अमेरिकी नागरिकों के इतिहास में यह विशेष तिथि है। ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्ति पाने के बाद अमेरिका विकास की राह पर चल पड़ा और आज आलम यह है कि पूरे विश्व में अमेरिका की अलग ही पहचान विश्व के नक्शे में देखने को मिलती है।


अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस कब है?

जिस प्रकार भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है उसी प्रकार अमेरिकी जनता 4 जुलाई को अपने देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन अमेरिका में एक राष्ट्रीय अवकाश होता है, अमेरिकी जनता द्वारा बड़े धूमधाम से ही इस दिन को मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका में आतिशबाजी, परेड, संगीत, बेसबॉल खेल, राजनीतिक भाषण एवं समारोह जैसी गतिविधियां चलाई जाती हैं।


वर्ष 2021 में भारत को आजादी के कितने साल हो चुके हैं?

इस साल अर्थात वर्ष 2021 में भारत 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है

हर साल की तरह हालांकि इस वर्ष स्वाधीनता दिवस की तैयारियां अलग देखने की मिल सकती है। क्योंकि इस बार परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं पूरा विश्व कोरोना कि इस बीमारी से जूझ रहा है। 15 अगस्त को आने में अब अधिक समय नहीं रह गया है तो ऐसे मे इस बार हर सल की तरह भले 15 अगस्त की जैसी चहल-पहल ना देखने को मिले! लेकिन देखरेख के साथ विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस त्योहार को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा।


What is the true meaning of Independence Day of India

हर वर्ष 15 अगस्त के दिन पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाई जाती है। स्वतंत्रता दिवस को लोग 1947 में अंग्रेजों द्वारा मिली स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करने के लिए मनाते हैं। हम हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। लेकिन स्वतंत्रता मिलने के बाद भी हम सभी भारतीय राजनीति के गुलाम हैं।

हमें अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई है लेकिन आजादी मिलने के बाद हमारे देश में कई सारे ऐसे भ्रष्ट नेता है जिन्होंने हमारे देश की नींव को खोखला कर दिया है। यह भ्रष्टाचारी नेता बिना हम सभी को गुलाम बनाए हमारे देश को अपने नियंत्रण में किए हुए हैं। उन्होंने देश को आईडी प्रकार वश में कर रखा है कि किसी को यह एहसास ही नहीं है वह भी किसी की गुलामी कर रहे हैं। लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस पर हम लोगों से यह कहना चाहते हैं कि भाई अपनी आंखों पर धर्म और भेदभाव की पट्टी हटा कर फेंक दीजिए और अपनी आंखों से राजनीति के पीछे लोगों का काला चेहरा देखने की कोशिश कीजिए। देश को श्वेतों से तो आजादी मिल गई लेकिन आज भी हम किसी के अधीन है।

भारत को फिर से आजादी दिलाने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा और भारत में व्याप्त अंधविश्वास, भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाकर इन चीजों से फिर से भारत को मुक्ति दिलानी होगी ताकि देश के प्रत्येक नागरिक के पास सोचने, शिक्षा ग्रहण करने, अपने विचारों को व्यक्त करने का अधिकार होगा।


स्वतंत्रता दिवस क्या है क्यों मनाते हैं?

स्वतंत्रता दिवस को हमारे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता है।

15 अगस्त के दिन पूरे देश में तिरंगा के तीन रंग केसरिया सफेद और हरा ही दिखाई देता है। देश के हर कोने में तिरंगा झंडा फहराया जाता है। स्कूल हो या फिर कॉलेज सभी जगह पर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही जोरों शोरों से सेलिब्रेट किया जाता है। स्कूल और कॉलेज में न सिर्फ तिरंगा झंडा फहराया जाता है बल्कि देशभक्ति के गीत भी गाए जाते हैं। बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना का संचार करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के ऊपर स्पीच सुनाई जाती है।

हमारे भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए क्लासिकल संगीत के साथ-साथ क्लासिकल नृत्य भी परफॉर्म किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन कई सारे स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाती है। इस दिन लोग देश भक्ति के ही स्वर गुनगुनाते हैं। चाहे संगीत हो या फिर कविता या फिर नित्य ही क्यों ना हो सभी परफॉर्मेंस के द्वारा दर्शकों में देश की स्वतंत्रता और देश प्रेम की भावना को ही जगाने का प्रयत्न किया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन बच्चों को स्कूल की तरफ से मिठाईयां दी जाती है और बच्चे छोटे-छोटे झंडे लेकर स्वतंत्रता दिवस का गाना गाते हुए घूमते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड भी निकाली जाती है। हर स्कूल या कॉलेज का अपना एक अलग परेड निकलता है कई स्कूल तो अपनी झांकी भी निकालते हैं। स्कूलों द्वारा निकाले जाने वाली यह झांकियां बहुत सुंदर होती है क्योंकि लोग बड़ी मेहनत से इस झांकी को तैयार करते हैं।


10 Lines on Independence day in Hindi for class 2

भारत को मिली स्वतंत्रता और उसके इतिहास के बारे में हमने भारतीय इतिहास में काफी विस्तार से पढ़ा है। स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करते समय भी बच्चों द्वारा कहीं जाने वाले स्पीच में स्वतंत्रता दिवस के बारे में काफी कुछ बताया जाता है। लेकिन इन सभी चीजों के बाद भी भारतीय स्वतंत्रता के विषय में ऐसे भी कुछ अनजाने तथ्य हैं जिसके बारे में कोई नहीं जानता! ऐसे ही अनेकों तथ्यों में से कुछ बहुत ही विशेष तथ्यों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • भारत के राष्ट्रीय गान को सन् 1950 में राष्ट्रीय गान की उपाधि मिली थी।
  • भारत में पहली बार झंडा सन् 1906 में फहराया गया था।
  • लोकप्रिय और लोगों का हृदय देशभक्ति से भर देने वाली गीत “वंदे मातरम्” एक नोवल का हिस्सा है।
  • Radcliffe Line ऑफिशियली 17 अगस्त 1947 में लागू किया गया था।
  • रविंद्र नाथ टैगोर ने बांग्लादेश का भी नेशनल एंथम लिखा है।
  • रबीन्द्रनाथ ठाकुर ने अंग्रेजों द्वारा दी जाने वाली उपाधि को अस्वीकार कर दिया था।
  • भारत का राष्ट्रीय झंडा भारत में केवल एक ही जगह पर बनाया जाता है।

4th July Independence day History in Hindi

अमेरिका भी पहले ब्रिटेन के ही अधीन था। सन् 1776 में अमेरिका को ब्रिटेन के द्वारा आजादी मिली। अमेरिकन हिस्ट्री में इस बात का उल्लेख है कि ब्रिटेन के द्वारा अमेरिका को 4 जुलाई के दिन आजादी मिली थी। इसीलिए 4 जुलाई के दिन अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे मनाया जाता है। अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे के दिन सुंदर परेड देखने को मिलती ही है। साथ ही साथ घरों में बारबीक्यू का भी इंतजाम किया जाता है। इस तरह से हम अपने देश की स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करते हैं।


Independence Day HD Images, Poem, Speech & Wishes का यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर भी ज़रूर करेंगे।

आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंदी…!

Happy Independence Day Images HD Download 2021

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *