Advertisement
Jingle Bell Poem Lyrics in Hindi Free Download

Jingle Bell Poem Lyrics in Hindi Language For Indian’s

क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर आज मै आपके साथ Santa Claus Jingle Bell Poem Lyrics (Christmas Rhymes 2017) शेयर करने जा रहा हूँ.

क्रिसमस का त्यौहार साल के बड़े त्योहारों में से एक है| और इसका हम सभी को काफी इंतजार रहता है.

इस दिन काफी लोग Merry Christmas Images Download करते है| अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करने के लिए.

कुछ लोग क्रिसमस पर कविता लिखते है तो वही कुछ लोग Christmas Poem Download करते है, ताकि मौका मिलने पर वो उसे शेयर भी कर सके और जिंगल बेल्स पोएम को बोल कर सुना भी सकते हैं.

अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है तो मै आपको बता दूं की मै मैंने इस लेख में Jingle Bell Poem in Hindi Font में शेयर करी है जिसको आप कॉपी करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं.

अगर आप भारत के बाहर से HimanshuGrewal.com को विजिट कर रहे हैं| मतलब की आप किसी और देश से हैं और आपको हिन्दी भाषा समझ में नहीं आती है तो आप घबराइए मत!

क्यूंकि जिन लोगों को हिन्दी समझ में नही आती है| उन सभी लोगों के लिए मै पहले से ही Jingle Bells Song in English Language में शेयर कर चूका हूँ.

आप चाहे तो Christmas English Song Download भी कर सकते हैं बाकी आप सिर्फ Jingle Bells Song Lyrics वाला आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं.

grammarly

क्या आपको जिंगल बेल का मतलब पता है? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं क्यूंकि इस लेख में आपको वो भी पता चल जायेगा-

काफी ऐसे लोग होते हैं| जिन्हें जिंगल बेल का मतलब भी नही पता है तो सबसे पहले में आपको Jingle Bell Poem का हिंदी मतलब बता देता हूँ|

दोस्तों Jingle Bells (जिंगल बेल्स) का अर्थ है गीत की घंटी|

अगर आपको नही पता की Christmas Song Jingle Bell in Hindi Poem को कैसे डाउनलोड करना है| तो मै आपको सबसे पहले यही बता देता हूँ की Jingle Bell Hindi Poem Image Download कैसे करे?

जिंगल बेल्स पोएम इमेज डाउनलोड कैसे करें?

Christmas Song Jingle Bells Lyrics in Hindi Free Download

Christmas Image Download करने के लिए आपको अपने माउस को तस्वीर के उपर ले जाना है फिर राईट क्लिक करके “save image as” पर क्लिक करना है और इमेज डाउनलोड कर लेना है.

इमेज डाउनलोड करते वक़्त आपको दिमाग में बस दो चीज़े याद रखनी है-

  1. आप इमेज को कहा मतलब की किस फाइल में सेव कर रहे हैं|
  2. इमेज की फाइल को किस नाम से सेव कर रहे है|

तो आईये दोस्तों अब Merry Christmas Rhymes in Hindi 2017 को शुरू करते है और Jingle Bells Hindi Version mp3 Song को गुनगुनाते है.

पसंदीदा गाना ⇒ 12 Days Of Christmas Lyrics (English Songs)

Jingle Bell Poem Lyrics in Hindi Free Download

Jingle Bell Poem in Hindi For Indian

अगर आपको हिन्दी वर्शन का यह संगीत पसन्द आये और आप इसे अपनी फॅमिली और मित्रों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.

अगर आपको सोशल मीडिया से चीज़े शेयर करनी नहीं आती है तो कोई बात नहीं मै इस लेख के अंत में आपको बता दूंगा की कैसे शेयर करना है, फिलहाल चलिए जिंगल बेल सोंग लिरिक्स पढ़ते हैं.


क्यूँ बैठे हो यार, हो जाओ सब तईयार |
सांता बाटे सबको प्यार, सांता बाटे सबको प्यार ||

हे!!

बच्चो आओ बच्चो आओ, सारे रस्ते में,
सांता घंटी बजाये घंटी बजाये, घोड़ा गाड़ी पे || (2)

हे!!

जल्दी आयेंगे वो गिफ्ट लायेंगे |
हम मिलकर गायेंगे, हम मिलकर गायेंगे ||

हे!!

बच्चो आओ बच्चो आओ, सारे रस्ते में |
सांता घंटी बजाये घंटी बजाये, घोड़ा गाड़ी पे || (2)

हे!!

वो केक लायेंगे, हम खूब खायेंगे,
वो घंटी बजायेंगे, वो घंटी बजायेंगे ||

हे!!

बच्चो आओ बच्चो आओ, सारे रस्ते में |
सांता घंटी बजाये घंटी बजाये, घोड़ा गाड़ी पे || (2)

हे!!

वो हस्ते आयेगे घर सबके जायेंगे,
खूब मोज मनायेंगे, हम मोज मनायेंगे ||

हे!!

बच्चो आओ बच्चो आओ, सारे रस्ते में |
सांता घंटी बजाये घंटी बजाये, घोड़ा गाड़ी पे || (2)

हे!!

मम्मी खाना बनाएगी, पापा लड्डू लायेंगे,
हम मिलकर खायेंगे, हम मिलकर खायेंगे ||

हे!!

बच्चो आओ बच्चो आओ सारे रस्ते में,
सांता घंटी बजाये घंटी बजाये, घोड़ा गाड़ी पे || (2)


प्रिय दोस्तों, Jingle Bell Poem in Hindi का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म होता है| आपको यह गाना कैसा लगा हमको कमेंट करके जरुर बताये और इस गाने को अपने दोस्तों तक जरुर पहुचाएँ.

Wishing you Merry Christmas and Happy New Year in advance

अब हम सिख लेते हैं की अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है तो कैसे करे?

आप चाहे तो इस आर्टिकल के URL => https://www.HimanshuGrewal.com/Jingle-Bell-Poem-Lyrics-Hindi.html <= को कॉपी करके अपने जिस भी दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं| उसका इनबॉक्स खोल के पेस्ट कर के शेयर कर सकते हैं.

यह आप फेसबुक और व्हाट्सएप्प दोनों पर कर सकते हैं.

देखा दोस्तों ये कितना आसान था ना? अगर ऐसी और कोई सवाल है आपकी इस या मेरी साईट के किसी भी आर्टिकल को ले के तो कोई दिक्कत नहीं है, आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझ से पूछिए मै आवश्य ही आपको उसका उत्तर दूंगा.

आपको और आपके परिवार वालो को हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें! 🙂

इनको भी पढ़े⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *