Advertisement
On Page SEO Tips in Hindi

इन 9 On Page SEO Tips को फॉलो करके अपनी साईट की रैंकिंग 80% तक इनक्रीस करिये

आज में आपके साथ 9 Best On Page SEO Tips and Trick शेयर करने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप भी अपने ब्लॉग का ट्रैफिक 80% तक बड़ा पाओगे.

यह जो On page optimization strategies में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, इन सभी seo techniques को में खुद फॉलो करता हूँ जिससे मेरी साईट का ट्रैफिक 80% तक इनक्रीस हुआ.

जिस तरह off-page seo हमारे ब्लॉग के लिए जरुरी है उससे कई ज्यादा ओन पेज एसईओ हमारे पेज के लिए जरुरी है, क्योंकि सिर्फ ओन पेज एसइओ से ही हम अपनी साईट पर ट्रैफिक इनक्रीस कर पायेंगे.

अगर आप इस फील्ड में न्यू हो और आपको SEO क्या है यह नही पता तो आप whats is seo kya hai वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो.

9 Awesome On Page SEO Tips in Hindi

तो चलिए अब हम सारी On page seo strategy को पढ़ना शुरू करते है और उसको फॉलो करके अपने सिंपल ब्लॉग को एक viral blog में कन्वर्ट करते हैं. तो हमारा जो पहला स्टेप है:-

1: Use Super-Short URLS

Super-Short URLS

On page seo tips में हमारा जो पहला स्टेप है वो है शोर्ट यूआरएल, इसका मतलब जितना छोटा आपकी साईट का url होगा आपकी साईट की रैंकिंग उतनी जल्दी इनक्रीस होगी.

grammarly

एक SEO company ने google search result से लगभग 1,000,000 वेबसाइट को analyse करा और उन्होंने देखा की जिसकी साईट का URLs शोर्ट है उस साईट की रैंकिंग ज्यादा बेटर है Long URLs वाली साईट से, तो आप भी अपने पोस्ट के लिए शोर्ट यूआरएल बनाए.

URL Checklist

जब भी आप टाइटल लिखते हो तो आपका url अपने आप टाइटल में जो लिखा है वैसा ही बन जाता है और काफी लॉन्ग हो जाता है| तो आप उसको edit करके उसको अपने हिसाब से शोर्ट कर सकते हो.

अगर आप यही वाला आर्टिकल देखो तो इसका जो url है वो काफ़ी शोर्ट है, तो आप भी अपने साईट के लिए simple और short url बना सकते हो.

गुड और शोर्ट यूआरएल : http://10lines.co/on-page-seo-tips.html

#2: Include Keyword in URL

दूसरा तरीका भी पहले वाले तरीके से मिलता जुलता है.

इसमें आपको करना क्या है, इसमें आपको अपने URLs में अपना targeting keyword ऐड करना है.

जैसे की मेने एक आर्टिकल लिखा “seo tutorial” के उपर तो मेरा जो URL होगा वो कुछ इस तरह का होगा.

http://10lines.co/seo-tutorial.html

इस URLs मैं मेरा जो Targeting Keyword है वो भी आ गया और मेरा जो यूआरएल है वो भी काफी शोर्ट हो गया.

तो आप भी अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा सा शोर्ट यूआरएल क्रिएट करे जिसमे आपका टार्गेटिंग कीवर्ड भी ऐड हो.

#3: Use LSI Keywords

LSI keyword सबसे बेस्ट और आसान तरीका है जिससे आप अपने आर्टिकल को easily google search result में फर्स्ट पेज पर ला सको.

LSI कीवर्ड का मतलब होता है Latent Semantic Indexing (LSI) Keywords.

इसमें आपको अपने आर्टिकल में Targeting keyword के अलावा कुछ ऐसे भी वर्ड ऐड करने होते जो आपके सब्जेक्ट से रिलेटेड हो.

उदाहरण के लिए मेरा जो टॉपिक है “On page seo tips” के उपर तो में अपने आर्टिकल में अपना टार्गेटिंग कीवर्ड तो लूँगा ही साथ-ही-साथ कुछ ऐसे वर्ड भी लूँगा जो मेरे टार्गेटिंग कीवर्ड से मिलते जुलते हो.

उदाहरण के लिए : On page seo factors, On page optimization checklist और भी कुछ इस तरह के बहुत सारे कीवर्ड.

LSI keyword को डालने से गूगल आपके आर्टिकल को और अच्छे से समझ पाता है और उसको अपने हिसाब से सर्च रिजल्ट में शो करता है.

LSI Keywords

And when you include these LSI Keywords in your article, It helps Google understand your content’s topic.

LSI कीवर्ड खोजने के लिए तो वैसे बहुत सारे tool है, पर जो सबसे आसान तरीका है वो है google search.

आप अपना कीवर्ड गूगल पर सर्च करो, फिर उस पेज के लास्ट में गूगल आपको कुछ और keyword suggest करेगा जिसको लोग गूगल पर सर्च करते है.

आप उन keyword को किसी शीट में उतार ले और फिर अपने आर्टिकल में उन कीवर्ड को अच्छे से optimize करले.

LSI Keywords - On Page SEO Tips and Trick
LSI Keywords

#4: Publish Long Content

Moz.com ने सर्वे किया था, उन्होंने गूगल पर एक कीवर्ड डाला और करीब 1 लाख वेबसाइट को analyse किया और उन्होंने पता लगाया कि जिसका content long है google search result में उनकी वेबसाइट सबसे उपर है और जिसका कंटेंट पहले वाले से थोडा कम है उसकी वेबसाइट 2nd नंबर पर है और ऐसे ही लिस्ट चलती रही.

तो इसका साफ़-साफ़ मतलब यह निकला की अगर आपको अपना आर्टिकल सबसे उपर लाना है तो आपको देखना होगा की आपके competitor ने On page seo tips के उपर कितना बड़ा आर्टिकल लिखा है, फिर आपको उससे थोड़ा ज्यादा आर्टिकल लिखना होगा.

Publish Long Content
Image Source YouTube

जैसा की आप इमेज में देख सकते हो कि long content ज्यादा बेटर है short content से.

क्यों longer content बेटर है छोटे कंटेंट से?

अगर आपने longer content लिखा है और आपने अपने टॉपिक के बारे में अच्छे से case study करी हुई है तो आप अपने पूरे आर्टिकल में अच्छे से और बहुत सारे LSI keyword ऐड कर सकते हो जिससे google को आपका आर्टिकल समझने में और ज्यादा आसानी हो सके.

सिर्फ इतना ही नही google longer content को ज्यादा वोट करता है.

एक बात का आप जरुर ध्यान दे की गूगल अपने users को best result show करता है, तो जितना बड़ा और अच्छा आपका आर्टिकल होगा, जितने अच्छे से आपने अपने आर्टिकल में keywords optimize करें होंगे उतना जल्दी आपका आर्टिकल रैंक करेगा.

If your Page provides someone with a comprehensive answer to what that person is looking for, Google will want to Rank you High up on the first page.

इसको भी जरुर पढ़े ⇒ SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे

#5: Optimize Your Title Tag for CTR

ये तो आपको पता ही होगा की आपको अपने title tag में अपना टार्गेटिंग कीवर्ड ऐड करना है जोकि on page seo tips में आता है.

और आपको यह भी पता होगा की आपका टाइटल टैग CTR – click through rate के लिए भी बहुत जरूरी है और आपको अपना टाइटल टैग इतना अच्छा बनाना है की आपको ज्यादा से ज्यादा CTR मिले.

क्यों?

क्योंकि आज के समय में CTR – google ranking factor के लिए बहुत जरूरी है.

खुद गूगल के engineer ने एक presentation में कन्फर्म करा है की वह CTR को रैंकिंग फैक्टर के जरिए देखते है.

तो जितना अच्छा आपका टाइटल टैग होगा, उतने ज्यादा आपको क्लिक मिलेंगे और जितने ज्यादा आपको क्लिक मिलेंगे आपकी साईट उतनी जल्दी first page पर आयेगी.

Click Through Rate - CTR

जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की “tanse chart” कीवर्ड पर मेरी साईट के 2 आर्टिकल टॉप पर रैंक कर रहे है| जिसके बहुत सारे कारण है, जिसको मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये बता रहा हूँ.

अब में आपको CTR increase करने के 2 best formula बताता हूँ जिसको फॉलो करके आप भी अपनी साईट का CTR increase कर पाओगे.

  1. अपने टाइटल में नंबर का इस्तेमाल करें. Like: 1, 10, 101 etc.
  2. अपने टाइटल टैग में Brackets का इस्तेमाल करे जैसे की [SEO] या (SEO).

Hubspot.com ने 3 million headlines को analyse किया था और उनको हैडिंग analyse करने के बाद पता चला कि, जितने भी हैडलाइन में Brackets थे उनका CTR 38% ज्यादा बेटर हुआ हैं.

आप टाइटल टैग को कुछ इस तरीके से बना सकते हो.

9 Important On Page SEO Tips in Hindi for Pro Blogger [2017 Edition]

How to Increase CTR in Hindi

तो जब भी आप कोई अच्छा सा टाइटल टैग बनाये तो उपर दिए गये स्टेप को ध्यान में रखकर बनाये.

#6: Use External Links

External लिंक एक best seo practice है आपकी साईट को search engine के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए.

उदाहरण के लिए आपने एक आर्टिकल लिखा “Search engine optimization techniques tutorial” के उपर और वही दूसरी तरफ आपने देखा कि Moz.com ने भी आपके टॉपिक से रिलेटेड एक आर्टिकल लिखा है और उस आर्टिकल में वो सारी जानकारी है जो एक विजिटर को चाहिए.

तो आप क्या करो की अपने उस आर्टिकल से moz.com को या फिर किसी भी अन्य वेबसाइट को जिस वेबसाइट पर आपके सब्जेक्ट से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी हो, आप उसको एक link देदो (trusted websites only).

इससे गूगल को लगता है की आपने एक authority and trusted sites को link दिया है जिससे google को भी आपकी साईट trusted लगेगी और गूगल को लगेगा की आपकी साईट पर भी वो सारी जानकारी मिलेगी जो एक विजिटर को चाहिये.

External Link Best Practice
Moz.com

एक्सटर्नल लिंक देने से आपको क्या फायदा होगा?

एक्सटर्नल लिंक देने से आपको 2 फ़ायदे होंगे.

  1. आपकी साईट की Popularity increase होगी.
  2. Relevant sites को लिंक देने से आपकी साईट की Relevancy incease होगी.

मैंने भी इस आर्टिकल में 2 से 4 एक्सटर्नल लिंक दिये है. अगर आपको लगता है की यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी उपयोगी है तो आप भी मुझे अपनी साईट से HimanshuGrewal.com पर एक link दे सकते हो 🙂

एक्सटर्नल लिंक के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Moz.com पर जा सकते हो.

#7: Use Internal Links

जिस तरह एक्सटर्नल लिंक आपके आर्टिकल के लिए बेटर है, उसी तरह इंटरनल लिंक भी आपके आर्टिकल के लिए उतना ही बेटर है जितना इएक्टेर्नल लिंक.

इसमें आपको करना क्या है, जब भी आप कोई आर्टिकल लिखो तो अपने उस आर्टिकल से अपनी ही साईट के किसी अन्य आर्टिकल को link करदो जिससे आपकी साईट का Bounce rate भी कम होगा और pageviews भी इनक्रीस होंगे.

Internal Linking करने के और भी बहुत सारे फायदे है जैसे की:-

अगर आप अपने आर्टिकल को किसी अन्य आर्टिकल से लिंक करते हो तो google उसको index कर लेता है और उस आर्टिकल की रैंकिंग भी इनक्रीस होती है.

पर इसका मतलब ये नही है की आप कोई सा भी आर्टिकल link करदो. जो आपके यूजर के लिए जरूरी है आप बस वोही आर्टिकल लिंक करो.

इंटरनल लिंकिंग के बारे में मैंने अपने On Page SEO Techniques वाले आर्टिकल में विस्तार से बताया है जिसको आप पढ़ सकते हो.

#8: Maximize Site Speed

गूगल ने खुद कन्फर्म करा है की site speed आपकी साईट कि google ranking को इनक्रीस करने में काफ़ी मदद करता है.

अगर आपकी साईट का loading time ज्यादा होगा तो कोई भी विजिटर आपकी साईट पर विजिट नही करेगा क्योंकि आज के टाइम में किसी के पास इतना टाइम नही है कि वो आपके लिए रुके.

तो अगर आपकी साईट load होने में ज्यादा समय लेगी तो विजिटर आपकी साईट छोरकर किसी अन्य साईट पर चला जाएगा.

PageSpeed Insights

आप अपनी साईट की स्पीड को चेक करने के लिए इन तीन tool का उपयोग कर सकते हो:-

  1. PageSpeed Insights
  2. Pingdom
  3. GTmetrix

तो अब सवाल ये आता है की अपनी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट कैसे करें?

तो चलिए site speed fast करने के लिए में आपको 2 बेस्ट तरीके बताता हूँ.

साईट स्पीड फ़ास्ट करने के लिए सबसे पहला जो तरीका है वो है आपकी Hosting.

जितनी अच्छी आपकी होस्टिंग होगी उतनी जल्दी आपकी साईट फ़ास्ट ओपन होगी, में HimanshuGrewal.com अभी Cloudways की cloud hosting यूज़ कर रहा हूँ जोकि बहुत बेहतर है और इनका support भी सबसे ज्यादा बेस्ट है.

अगर आप Cloudways पर नही जाना चाहते तो आप BlueHost.com से भी होस्टिंग purchase कर सकते हो ये भी एक best hosting provider company है.

Free domain name और 60% hosting लेने के लिए नीचे दिए गये ऑफर पर क्लिक करें.

→ Click here to Claim this Exclusive Bluehost offer ←

दूसरा जो तरीका है अपनी साईट फ़ास्ट करने का वो है CDN content delivery network. इसका अलावा आप catch plugin भी इनस्टॉल कर सकते हो जैसे की W3 Total Cache, या WP Super Cache.

#9: Use Multimedia

On Page SEO Tips का अब यह हमारा लास्ट स्टेप है जिसमे हम बात जकरेंगे मल्टीमीडिया की|

मल्टीमीडिया मतलब की images. आपको अपने आर्टिकल में बहुत सारी images यूज़ करनी चाहिए जिसको readers पसंद करें.

जैसे की आप मेरे इस आर्टिकल को देख सकते हो, इस आर्टिकल में मैंने 8 से 9 Multimedia upload करी है जिससे आपको भी पढने में और ज्यादा आसानी हो रही होगी.

हम क्यों अपनी साईट में image use करें?

काफ़ी विजिटर ऐसे भी होते है जिनको पढ़ना में ज्यादा मजा नही आता और वो आपकी साईट को छोरकर चले जाते है जिससे आपकी साईट का bounce rate increase होता है और गूगल फिर आपकी साईट की रैंकिंग डाउन कर देता है.

अगर आपकी साईट में ज्यादा से ज्यादा image होगी तो users को आपका आर्टिकल पढ़ने में भी मजा आयेगा और वो ज्यादा से ज्यादा समय तक आपकी साईट में टिका रहेगा.

On Page SEO Checklist in Hindi

  • Use Super-Short URLS
  • Include Keyword in URL
  • Use LSI Keywords
  • Publish Long Content
  • Optimize Your Title Tag for CTR
  • Use External Links
  • Use Internal Links
  • Maximize Site Speed
  • Use Multimedia

मुझे पूरा उम्मीद है की इन सभी on page seo tips and techniques को फॉलो करके आप अपनी अपने blog/website का ट्रैफिक 80% तक इनक्रीस कर पाओगे और गूगल के सर्च रिजल्ट में अपने ब्लॉग को एक अच्छे मोकाम तक ला पाओगे.

हमसे कुछ पूछिए?

अगर आपको इस सभी स्टेप को पढ़ने के बाद कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो, आपकी मदद करके हमको बहुत ख़ुशी मिलेगी.

अगर आपको लगता है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ तो इसको आप फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हो. 🙂

Similar Posts

26 Comments

  1. Bhut hi badiya or detail article share kiya hai. Aapne.. Jo tarike aapne share kiye hai wo SEO ke liye sach me karnar hain..

    Iss article me mene ek baat jo sabse jada notice ki wo ye aapne jitne bhi tarike post me bataye hai wo aapne iss post me follow bhi kiya hain.

    Good job

  2. Really a valuable information you had provided here. And i think this will be helpful for creating the better and reliable site. Thank you very much

  3. very nice post आपने on page SEO पर 100% Research आर्टिकल लिखे है, जिसको यदि सभी ब्लॉगर follow करे तो search ranking ,bounce rate , quality content फॉर विजिटर यह सब एक ही आर्टिकल से समझ सकते है |

  4. Himanshu ji mera sawal external link se deleted hai upar aapne bataya hai ki उदाहरण के लिए आपने एक आर्टिकल लिखा “Search engine optimization techniques tutorial” के उपर और वही दूसरी तरफ आपने देखा कि Moz.com ने भी आपके टॉपिक से रिलेटेड एक आर्टिकल लिखा है और उस आर्टिकल में वो सारी जानकारी है जो एक विजिटर को चाहिए.

    तो आप क्या करो की अपने उस आर्टिकल से moz.com को या फिर किसी भी अन्य वेबसाइट को जिस वेबसाइट पर आपके सब्जेक्ट से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी हो, आप उसको एक link देदो (trusted websites only).

    इससे गूगल को लगता है की आपने एक authority and trusted sites को link दिया है जिससे google को भी आपकी साईट trusted लगेगी और गूगल को लगेगा की आपकी साईट पर भी वो सारी जानकारी मिलेगी जो एक विजिटर को चाहिये.

    Ab himanshu ji. Janna main. Yeh chahta hu ki hame jo external link deni hai use ham dofollow rakhe yah no follow

    Teek yahi question mera internal link ke liye hai ham kitne link follow rakhne chahiye 1 article main maximum himanshu ji I am waiting for your reply

    1. 1. अगर वेबसाइट high quality की है जैसे moz, wikipedia etc तो आप dofollow link दे सकते हो.
      2. आप internal link dofollow ही दे और 10 se 15 लिंक दे सकते हो ये आपके उपर है आप कितना देना चाहो.

  5. Sir, I recently create a website but traffic nhi aa rha or Aap ek baar मेरी website check karke bata sakte ho kya usme kya kya galti h kya kya improvement होनी चाहिए I’m your sites daily visitor help me himanshu.

  6. Amazing bro on page seo ko ak hi post me Apne bahut hi acche se explain kiya Hai. bhai Maza aa gaya. Isi tarh ki aur blogging se related post likhe taki aur blogger bhi kuchh Sikh Kar successful ho paye.

  7. Bhut Acchi Trh se Explain Kiya hai Aapne Aur ye Jo Tips Hai ye bhut hi useFull hai .. mene ye alredy try kiya hua hai .. es tips se ham Bhut Acchi trh se apni website ko . Top Par dekh skte hai . Himanshu Ji

  8. 20 Min. Lagake meine is article ko pura pada …sach me bahut kuch sikhne ko mila …Aapko Dil se dhanyabad karta hu …Aage bhi aap aise hi Post Dalte rahiye ….once again thq so much …

  9. Himanshu ji mera blog ki cpc 0.03 ya 0.04 hi rahti hai , mai kya karu ki cpc increase ho, daily 3.5k traffic aate hai , lekin earning na ke barabar ,

    1. हिंदी ब्लॉग की cpc कम ही रहती है| आप CTR पर फोकस करें| Auto ads इस्तेमाल करके देखे|

  10. Sir , agar aap mere se ek bar bat karenge to mere liye achcha hoga….
    Please ….
    Agar aapki kuch fee ho to bhi mujhe bta dijiyega….

  11. Wow! Sir,
    Absolutely your blog is knowledgeable and helpful. Off course i will use all tips, which is given by you in entire post. Thank you so much Himanshu Sir for this post. But Sir, I want ask a query. please suggest me. What is the best idea to find competitor’s keywords list with easy step?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *