Advertisement
Bitcoin क्या है

Bitcoin क्या है – What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin क्या है, इससे क्या होता है या यह कैसे काम करता है ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो ना जाने आपके मस्तिष्क में कितनी बार उत्पन्न हुए होंगे.

आइये आज इस लेख के माध्यम से बिटकॉइन से जुड़ी हर तरह की जानकारी को इकठ्ठा करते हैं और फिर आप इस लेख से मिली जानकारी को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं.

Bitcoin क्या है – Bitcoin Kya Hai in Hindi

आज के समय में हर इंसान के हाथ में 24 घंटे इंटरनेट रहता है, वो जब चाहे जहाँ चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपना काम कर सकते है|

इंटरनेट की वजह से आज हमारे कई काम घर बैठे कुछ मिनट में बहुत ही आसानी से हो जाते है| जैसे कि – ऑनलाइन टिकट बुक करना फिर चाहे वो बस की टिकट हो, ट्रेन की टिकिट हो, बस की टिकिट हो या फिर मूवी की ही क्यों ना हो|

इसके साथ-साथ इंटरनेट की वजह से हमे पढ़ाई, लिखाई, सिलाई, कढ़ाई या किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने में भी बहुत सहायता मिलने लगी है.

इतना ही नही आज इंटरनेट को घर बैठे कई तरीके से इस्तेमाल कर कई लोग तो ना जाने कितना-कितना पैसा बना रहे हैं, उन्ही तरीको में से एक तरीका है Bitcoin.

यदि आपने आज से पहले बिटकॉइन के बारे में पहले कभी कुछ सुना हो, लेकिन आज तक यह आपके लिए एक कन्फ्यूजन ही बना रह गया है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

तो चलिये अब बिना देरी किये जानते हैं कि Bitcoin क्या है और यह इंटरनेट के माध्यम से हम इस पर कैसे काम कर सकते हैं?

grammarly

Bitcoin क्या है – What is Bitcoin in Hindi

स्मार्ट इंडिया के कई मुख्य उद्देश्य हैं और उन्ही में से एक है भारत को कैशलेस बनाना| इसका अर्थात यह है कि इंसान के पॉकेट में अब कैश ना रहे, वो कैश की जगह या तो कार्ड का इस्तेमाल करे या फिर ऑनलाइन एप्लिकेशन की मदद से पैसो का जगह-जगह पर भुगतान करे.

कुछ उसी तरह से आप बिटकॉइन को भी समझ सकते है| यह एक तरह की करेंसी हैं ठीक उसी तरह जैसे पैसा, रुपया, डॉलर, यूरो इत्यादि|

जिस तरह बाकी करेंसी को हम छु सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, उस तरह बिटकॉइन के साथ नहीं किया जाता है| क्यूंकी यह ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर करके रखी जाने वाली करेंसी है|

Bitcoin क्या है और क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का आविष्कार किसने किया ?

इसके आविष्कारक का नाम – संतोषी नाकामोटो हैं और इसका निर्माण उन्होने वर्ष 2009 में किया गया था और तभी से इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

Bitcoin एक तरह की Decentralized Currency है, जिसका मतलब यह है कि इसको कंट्रोल करने के लिए किसी भी बैंक या सरकार की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही इसका कोई मालिक होता है.

जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है उसी प्रकार कोई भी इंसान बिटकॉइन का भी इस्तेमाल कर सकता है.

Bitcoin का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? – बिटकॉइन का इतिहास

दोस्तों चलिये पहले बिटकॉइन की खूबियों को जान लेते हैं कि यह बाकी सभी करेंसी से अलग और खास क्यों है?

#1. इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं|

#2. यह peer to peer network base पर काम करता है अर्थात यह है कि इसमे मौजूद पैसा सीधे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में जाता है यहा पर किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या फिर किसी कंपनी का कोई काम नहीं होता है|

#3. Bitcoin के ट्रांजैक्शन को सबसे कुशल और तेज माना जाता है|

#4. Bitcoin का इस्तेमाल पूरी दुनिया में ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जाता है|

तो दोस्तों यह थी बिटकॉइन की कुछ खूबियां, जो कि लोगो को बिटकॉइन को इस्तेमाल करने के लिए मजबूर करती है.

अब शायद आपके जहन में यह सवाल आ रहा होगा कि यदि इसका कोई बैंक नहीं है तो जिस प्रकार जब हम किसी भी बैंक के खाते को ऑनलाइन एक्टिवेट कर ट्रांजैक्शन करते हैं तो एक-एक ट्रांजैक्शन का हिसाब हमे स्टेटमेंट के तौर पर मिल जाता है|

लेकिन इसका ना तो कोई बैंक है और ना ही कोई और रिकॉर्ड तो जब हम यहाँ पर कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमे सबूत और रिकॉर्ड कहाँ से मिलेगा.

दोस्तों बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है यह सच है लेकिन आपके द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन को एक पब्लिक खाते में रिकॉर्ड करके रखा जाता है, जिसको कि Bitcoin Blockchain कहा जाता है.

ब्‍लॉकचेन क्या है – What is Blockchain in Hindi

Bitcoin Blockchain की मदद से आप अपने बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रख कर यह कन्फर्म कर सकते हैं कि ट्रांजैक्शन हुआ था या नहीं और हुआ है तो कितने का हुआ है.

इस समय 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है ? Bitcoin Price in INR

Bitcoin Price in INR

यदि रुपया के अनुसार आपको बताऊ तो एक बिटकोइन की वैल्यू 31/05/2019 के दिन 5,76,298 रुपया है|

जिस प्रकार शेयर मार्केट में शेयर का प्राइस बढ़ता एवं घटता रहता है उसी प्रकार बिटकॉइन की वैल्यू भी बढ़ती एवं घटती रहती है|

आप Bitcoin का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं – How To Use Bitcoin in India in Hindi

जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया था कि Bitcoin क्या है, बिटकॉइन को ना तो आप छु सकते हैं और ना ही महसूस कर सकते हैं, तो इसका सीधे-सीधे यह मतलब है कि इसको आप सिर्फ ऑनलाइन ही चेक एवं इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह एक electronically store किया जाने वाला एप्लिकेशन की मदद से प्रयोग में लाया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आज आप पेटीएम, गूगल पे, फोन पे इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं|

जिस प्रकार पेटीएम (paytm) में wallet का ऑप्शन होता है, ठीक उसी तरह से इसमे भी ऑप्शन होता है| यहाँ हमे एड्रेस के रूप में एक यूनिक आईडी मिलती है, जिससे कि आप आगे अन्य काम में प्रयोग करते हैं.

अब शायद Bitcoin के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद आपका मन हो रहा होगा कि आपके पास भी बिटकॉइन हो, तो चलिये अब जानते हैं की बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है.

How to Buy Bitcoin in India in Hindi – बिटकोइन कैसे खरीदे

भारत में बिटकोइन को खरीदने के लिए आपको कुछ वेबसाइट की मदद लेनी होगी, और खास बात यह है कि आप बिटकॉइन को भारतीय मुद्रा के अनुसार खरीद सकते हैं.

कहने का अर्थ है कि इन वेबसाइट पर आप बिटकॉइन का भारतीय वैल्यू जान कर अपने अनुसार खरीद सकते हैं, मानिए आपके पास 40000 रुपए हैं लेकिन एक बिटकॉइन की कीमत 45000 रुपए है तो आप उसका उतना हिस्सा खरीद सकते हैं.

वेबसाइट के नाम हैं :

  1. Unocoin
  2. Zebpay
Features of Unocoin in Hindi – Information About Bitcoin in Hindi

Unocoin : यह एक बहुत ही फ्रेंडली वेबसाइट है और यहाँ से आप बहुत ही आसानी से बिटकॉइन की खरीदारी कर सकते हैं|

1. Zero% fees ⇒ बिटकोइन को खरीदने में आपको कोई शुल्क नहीं देना
होगा|

2. Simple Integration ⇒ आप बहुत ही आसानी से इसके साथ काम कर सकते हैं|

3. 0% Volatility Risk ⇒ यदि भविष्य में कीमत में उतार चड़ाव होते हैं तो आप अपनी मर्ज़ी से बिटकॉइन को रख या फिर बेच भी सकते हैं|

4. यदि आप बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ता|

5. OTC Trading

6. Auto Sell Bitcoin

7. ज्यादा सिक्यूरिटी के लिए 2 STEP Authentication का फीचर दिया जाता है.

Features of Zebpay in Hindi

Zebpay : यह बहुत ही फ्रेंडली वेबसाइट है जिससे आप आसानी से बिटकॉइन को खरीद सकते हैं.

1. आप बिटकॉइन की मदद से अपने मोबाइल, डीटीएच का रीचार्ज कर सकते हैं|

2. Amazon, Flipkart और Makemytrip के वाउचर को खरीद सकते हैं|

3. Zebpay के जरिये आप Bitcoin को बहुत ही सरल तरीके से खरीद सकते हो.

4. Zebpay काफी ज्यादा सिक्योर है, इसमें आपका सारा डाटा सेव रहेगा.

5. इसका प्राइस बाकि सभी के मुकाबले काफी कम है.

6. आप इसकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी बिटकॉइन को खरीद सकते है.

बिटकॉइन क्या है, बिटकॉइन के फायदे और इसकी पूरी जानकारी

चलिये दोस्तों अब हम जानते हैं Bitcoin इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?

1. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के मुकाबले यहाँ आपको ट्रांजैक्शन फीस बहुत ही कम देनी होती है|

2. आप बिना किसी परेशानी के बिटकॉइन को दुनिया के किसी भी कोने में कही भी और कभी भी भेज सकते हैं|

3. कभी-कभी बैंक द्वारा हमारा क्रेडिट और डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया  जाता है और तब हमे बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन बिटकॉइन का अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता है|

4. अगर आप बिटकॉइन से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको मार्केट की समझ होनी चाहिए और आपको चार्ट की भी समझ होनी चाहिए तभी आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो.

तो दोस्तों यह था बिटकॉइन पर पूरा एक लेख, आशा है अब आपको बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन से जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी.

यदि अब भी कोई डाउट हो तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके क्लियर कर लीजिये|

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *