Advertisement
Photo Slideshow Banane Ke Best Android Apps

फोटो से वीडियो बनाने के लिए 5 बेस्ट स्लाइड शो मेकर एप !

इस लेख में आपको Top Slideshow Maker App with Music के विषय में जानने को मिलेगा जिससे आप अपनी फोटो की वीडियो बना सके.

आज के समय में बहुत से लोग अपने यादगार लम्हों को photos और videos के रूप में परिवर्तित कर संभाल कर रखते हैं।

हम कहीं भी family function पर picture click करते हैं तो उन खूबसूरत लम्हों को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए उनका slideshow तैयार करवा लेते हैं और उसके background में कोई गाना लगा देते हैं जो कि बहुत रोचक लगता है।

इस पोस्ट के जरिये आज हम आपको कुछ ऐसे Top free video slide show apps के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही बहुत आसानी से photos को slideshow में परिवर्तित कर सकते हैं।

इससे पहले मैंने अपने ब्लॉग TruHindi पर फोटो बनाने वाले एप्प्स के बारे में पोस्ट पब्लिश की है वो भी जरूर देखे।

[ss_click_to_tweet tweet=”फोटो से वीडियो बनाने के लिए 5 बेस्ट स्लाइड शो मेकर एप ! Top 5 #Slideshow Maker App with Music” content=”” style=”default” link=”1″ via=”1″]

Photo Se Video Banana Hai Online कैसे बनाये?

अपने photos एवं videos के collection को slideshow मे परिवर्तित करने के लिए Google play store पर कई सारे free Android apps उपलब्ध हैं। इन apps की सूची कुछ इस प्रकार है:

तो चलिए दोस्तों, ज्यादा देरी न करते हुए Video Banane Ka Software Download करते है.

Top 5 Slideshow Maker App For Android & IOS in Hindi

अगर आपको Video Banane Wala Apps Download करना है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें.

grammarly

1. Slideshow Maker With Music

⇓ Best Slideshow Maker App For Android and IOS in Hindi ⇓

Slideshow Maker With Music Download

यह Android app Google play store में उपलब्ध कुछ ऐसे apps में से एक है जो आपको free में slideshow बनाने की सुविधा देते हैं।

इसका interface user friendly हैं जिसकी वजह से कोई भी user इसको बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 10 million+ से ज्यादा लोग download कर चुके हैं और play store पर इसे 5 में से 4 की रेटिंग मिली है।

Slideshow Maker With Music Download करने से पहले इसकी विशेषताएँ जाने:

  1. इसकी मदद से आप photos select कर उन्हें अलग-अलग तरह के slideshow में बदल सकते हैं।
  2. यह आपको अनेक तरह के styles और 100+ stickers देता है जिनका इस्तेमाल आप अपनी photos में कर सकते हो।
  3. इसके साथ ही अगर आप अपनी photos में text add करना चाहते हैं तो यह आपको 55+ fonts style भी प्रदान करता है।
  4. इसका interface user friendly है।
  5. इसमें आपको एक share का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपने बनाए गए slideshow को अपने दोस्तों के साथ social media पर share कर सकते हैं।
  6. इसमें आप अपने slideshow के background पर अपना मनपसंद गाना भी लगा सकते हैं।
  7. यह application बिलकुल ad free है।
  8. यह application दोनों android और iOS के लिए उपलब्ध है।

2. Music Video Maker

⇓ Free Photo Slideshow with Music Apps For Android & IOS in Hindi ⇓

Music Video Maker App Download For Anfroid

Music Video Maker एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद फोटो को विडियो में बदल सकते हैं।

अगर इसकी rating की बात करें तो 50 million+ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इसके साथ ही Google play store पर इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग मिली है।

म्यूजिक वीडियो मेकर डाउनलोड करने से पहले इसकी विशेषताएँ जाने :

  1. इसमें आप अपनी मनचाही photos के साथ videos का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. यह आपको अनेक प्रकार के filters और effect प्रदान करता है जिनका इस्तेमाल आप अपने slideshow में कर सकते हैं।
  3. इसका interface user friendly है और gesture भी बहुत easy है।
  4. इसकी video quality बहुत ही ज्यादा अच्छी है।
  5. इसमें आप slideshow video की speed को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  6. इसके साथ ही इसमें आपको share का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी बनाए हुये slideshow को अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं।
  7. इस application का size बहुत ही छोटा है यह आपके mobile में बहुत कम space घेरेगा।
  8. यह application दोनों android और iOS के लिए उपलब्ध है।

3. Pixgram- video photo slideshow

⇓ Best Free Picture Slideshow Apps in Hindi ⇓

Pixgram video photo slideshow

Pixgram भी एक popular application है जो आपको मुफ्त सुविधा देती हैं।

इसके इस्तेमाल से आप अलग-अलग effects के साथ photos से video बना सकते हैं।

अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो इसको 5 million+ से ज्यादा लोग Pixgram APK Download कर चुके हैं और Google play store में इसे 5 में से 4.2 की rating मिली है जो बाकी applications के मुकाबले ज्यादा है।

Pixgram Video Photo Slideshow Download करने से पहले इसकी विशेषताएँ जाने:

  1. यह एक बहुत ही powerful और simple editor है जो आपकी video quality को default रखता है।
  2. इसमें आपको अनेक तरह के filters मिलते हैं जिनको आप अपनी video में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. इसकी मदद से आप अपनी video में मनपसंद music भी लगा सकते हैं। इसमें आप online भी  music का चयन कर सकते हैं।
  4. इसमें आपको एक share का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपने बनाए गए slideshow को अपने दोस्तों के साथ social media पर share कर सकते हैं।
  5. इसका gesture बहुत easy है।
  6. इसके साथ ही अगर आप अपनी photos में text add करना चाहते हैं तो यह आपको 50+ fonts style भी प्रदान करता है।
  7. यह application दोनों android और iOS के लिए उपलब्ध है।

4. Free Slideshow Maker

⇓ App To Make Slideshow with Pictures and Videos in Hindi ⇓

Free Slideshow Maker Download

Free slideshow एक professional editor है। यह आपको अपनी मनपसंद photos के collection को video में बदलने की मुफ्त सुविधा देता है।

अगर इसकी rating की बात करें तो 10 million से ज्यादा लोग Free Slideshow Maker Download कर चुके हैं। इसके साथ ही Google play store पर इसे 5 में से 3.2 की rating मिली है।

Free Slideshow Maker Benefits in Hindi:

  1. इसकी मदद से आप अपनी video को professional level की editing दे सकते हैं।
  2. इसमें आपको बहुत से editing tool जैसे edit, merge, trim, crop, rotate, blur आदि मिलते हैं।
  3. इसमें आपको 20+ effects मिलते हैं जिन्हें आप अपनी video मे  इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप और भी effects इसमें खरीद सकते है।
  4. इसका interface user friendly है।
  5. इसके साथ ही इसमें 10+ transition effect मिलते हैं जो आपकी विडियो को और ज्यादा professional बनाते हैं।
  6. इसके साथ ही अगर आप अपनी photos में text add करना चाहते हैं तो यह आपको 20 से ज्यादा fonts style भी प्रदान करता है।
  7. इसमें आपको slow motion का feature मिलता हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी विडियो में भी कर सकते हैं।
  8. इसके साथ ही इसमें quick editing का भी feature मिलता है।
  9. यह app आपको दोनों free और premium सुविधा देता हैं।
  10. यह application दोनों android और iOS के लिए उपलब्ध है।

5. Photo Slideshow With Music

⇓ Best Slideshow Maker App with Music Free Download ⇓

Photo Slideshow Maker Download

Photo Slideshow भी एक बेहतरीन मोबाइल एप है जिसका इस्तेमाल photo se slideshow bnane के लिए किया जाता है।

यह एप्लीकेशन बहुत लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो 5 million से ज्यादा लोग Photo Slideshow Download कर चुके हैं। इसके साथ ही play store में इसे 5 में 3+ की रेटिंग मिली है।

Photo Slideshow Maker Download करने से पहले इसकी विशेषताएँ जाने:

इसकी मदद से आप अपनी मनपसंद photos को select कर उन्हें अलग-अलग तरह के slideshow में बदल सकते हैं।

  1. इसके साथ ही अगर आप अपनी photos में text add करना चाहते हैं तो यह आपको 20+ fonts style भी प्रदान करता है।
  2. इसका interface user friendly है और gesture भी बहुत easy है।
  3. इसके साथ ही इसमें आपको share का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी बनाए हुये slideshow को अपने दोस्तों के साथ social मीडिया में share कर सकते हैं।
  4. इसमें आपको 10 से ज्यादा तरह के transition effect मिलते हैं जो आपकी विडियो को और बेहतर बनाते हैं।
  5. इस application का size बहुत ही छोटा है जिससे यह आपके mobile में बहुत कम space घेरेगा।
  6. इसमें आप अपने slideshow के background पर अपना मनपसंद audio भी लगा सकते हैं।
  7. यह app आपको android और iOS दोनों के लिए मिलेगा।
5 Best Slideshow Maker App For Android & IOS in Hindi
Slideshow Maker App For Android & IOS Supported Platform
Slideshow Maker IOS/Android
Music Video Maker IOS/Android
Pixgram – Photo Video Slideshow IOS/Android
Free Slideshow Maker IOS/Android
Photo Slideshow IOS/Android
Conclusion – निष्कर्ष

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके आप अपनी फोटो की वीडियो बना सकते हो.

इस लेख में मैंने आपके साथ Best Slideshow Maker App For IOS and Android के बारे में बताया है, अगर आपको अभी भी इस विषय में कुछ पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो.

लेख पसंद आया हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें.

Download Application :

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *