Advertisement
एयरटेल पेमेंट बैंक

Airtel Payment Bank क्या है और अपना नया अकाउंट कैसे खोले ?

यदि आप Airtel Payment Bank क्या है से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि आप बिलकुल सही जगह पर हैं| क्योंकि इस लेख में आपको एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी.

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है और यह कैसे काम करता है?

वर्ष 2015 के अगस्त महीने में, आरबीआई ने उन 11 कंपनियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें बैंक लाइसेंस दिया जाना था।

एयरटेल का नाम भी उन 11 कंपनियों में शामिल था और इनका काम राजस्थान से शुरू हुआ.

पेमेंट बैंक एक नए टाइप का बैंक है जो छोटे अकाउंट के काम के लिए होते हैं। इनका मकसद भारत में बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर नए बिजनेस और बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाना होता है।

इसे पढ़े: Top 10 Best General Insurance Companies in India List in Hindi

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है – Airtel Payments Bank in Hindi

एयरटेल कंपनी के द्वारा उनके ग्राहको के लिए एक पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू की गई है, जिसका नाम एयरटेल पेमेंट बैंक रखा गया है.

इन बैंकों में ग्राहक अन्य बैंकों की तरह ही कैश जमा भी कर सकते है और निकाल भी सकते हैं.

यदि आप इस सेवा को देखना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल रिटेलर शॉप पर जा कर देख सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपना खुदा का भी एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.

grammarly

Must Read: List Of Top 10 Finance Companies in Delhi NCR in Hindi

Airtel Payment Bank Kya Hai in Hindi

हर गाँव, हर दुकान पर इस सेवा को शुरू किया जा रहा है, चुने गए एयरटेल रिटेल स्टोर पर नए पेमेंट बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे.

इनमें से हर स्टोर को फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं जिससे यूजर रजिस्ट्रेशन करा कर खुद को वेरीफाई करा सकेंगे.

तो दोस्तो यदि आप चाहते हैं खुद का एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवाना तो उससे पहले उससे जुड़ने के बाद आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा वो जानना आवश्यक है| तो चलिये जानते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक पर अकाउंट खोलने के फायदे.

Airtel Payment Bank Benefits in Hindi

दुनिया के किसी भी बैंक मे आप चले जाओ आपको लाइन में लगना पड़ता है जिसकी वजह से आपका समय हर्ज़ होता है, परंतु यहाँ ऐसा नहीं होगा|

  1. एयरटेल पेमेंट बैंक को आप माय एयरटेल एप (My Airtel App) के जरिये एक्सेस कर सकते हैं (अर्थात कि आप उस एप्लिकेशन को इस्तेमाल कर घर बैठे अपने मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते हैं.)
  2. माय एयरटेल एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक बैलेंस को कई तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है| जैसे कि – मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक बिल की पेमेंट इत्यादि.
  3. सबसे बड़ी बात यह है कि एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 7.25% तक का ब्याज भी मिलता है.
  4. एयरटेल पेमेंट बैंक में आपका एक लाख रुपये तक का फ्री बीमा भी होता है.

दोस्तो अब जब इतना फायदा मिल रहा है तो मौके पे चौका मारना चाहिए न?

तो चलिये जानते हैं कि एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोले ( इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया)|

Airtel Payment Bank Me Account Kaise Banaye ?

एयरटेल पेमेंट बैंक खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज – आधार कार्ड या फिर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र जिसमे व्यक्ति कि फोटो लगी हो.

How To Open Airtel Payments Bank Account Online in Hindi

⇓ एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोले ⇓

जरूरी दस्तावेज को लेकर आप अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर अपना अकाउंट खोलने को कहे, वह बहुत ही आसानी से आपका अकाउंट खोल देंगे.

एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

दोस्तो इस प्रक्रिया को करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन का होना आवश्यक है, और यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो देर किस बात की? चलिये जल्दी से पढ़िये नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर अकाउंट खोलिए.

  1. गूगल प्ले से सबसे पहले माय एयरटेल एप को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लीजिए|
  2. माय एयरटेल एप को ओपन करिए|
  3. अब आप माय एयरटेल लाइफ में पेमेंट बैंक के सेक्शन में जाए|
  4. अब यहाँ पर आप अपने एयरटेल के नंबर से रजिस्ट्रेशन करे और फिर आपके मोबाइल पर आया हुआ 4 अंक वाला पासवर्ड वहाँ पर भरे|
  5. इसके बाद आप दुबारा पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे|
  6. लॉगिन करने के बाद आप पेमेंट बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे|
  7. इसके बाद अप्लाई फॉर एयरटेल सेविंग अकाउंट पर क्लिक करे|
  8. अब आपको नैक्सट पर क्लिक कर के अपना 12 अंको वाला आधार कार्ड नंबर डालना है|
  9. उसके बाद फिर आपका अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना व्यवसाय, वार्षिक इंकम और पैन कार्ड नंबर भरना है|
  10. पेज नंबर 2 पर अपने नॉमिनी की जानकारी को भरिए|
  11. उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दीजिये, 5-7 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का मैसेज आएगा|

अब आपको अपने नजदीकी एयरटेल रेटेलर के पास जा कर उसको बताना है कि आपने ऑनलाइन अप्लाई किया था रजिस्ट्रेशन के लिए और आपके मोबाइल पर सक्सेसफुल का मैसेज आ गया है.

वो आखिरी बची प्रक्रिया को पूरी कर देगा और फिर 5 मिनट बाद से आप अपना बैंक अकाउंट अपने मोबाइल मे लेकर घूमना शुरू कर देंगे.

Airtel Payment Bank Ke CEO Anubrata Biswas Ki Biography

आइये अब एयरटेल के CEO – अनुब्रत बिस्वास जी के बारे में थोड़ी सी जानकारी इस लेख के माध्यम से हासिल कर लीजिए क्योंकि आज के समय में अपडेटिड रहना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के द्वारा 24 मई 2018 को आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व कार्यकारी अधिकारी अनुब्रत बिस्वास को अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने एक बयान में कहा, मैं उनके (अनुब्रत बिस्वास को) नए काम के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

हमें बोर्ड पर अनुब्रत के आने की खुशी है, मुझे विश्वास है कि उनका अनुभव वित्तीय समावेशन और डिजिटल नेतृत्व के बैंक के एजेंडे में बहुत अधिक मूल्य जोड़ देगा।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पहले एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा के बाहर निकलने के पांच महीने बाद बिस्वास की नियुक्ति हुई है।

वर्ष 2017 दिसम्बर के महीने में शशि अरोड़ा ने अपना इस्तीफा कंपनी को दे दिया था.

दोस्तों इस लेख में इतना ही, आदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी किसी और तरह की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मुझसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद, आशा है आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करेंगे.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *