ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोले अथवा ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के फायदे
हमेशा की तरह आज मै आपके लिए बिलकुल फ्रेश और यूनिक टॉपिक ढूढ़ कर लाया हूँ ज़ेरोधा ब्रोकरेज के बारे में| इस लेख में हम ज़ेरोधा से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज़ जानेंगे जैसे की डीमैट अकाउंट कैसे खोले, डीमैट अकाउंट के फायदे, डीमैट अकाउंट क्या है इत्यादि.
यक़ीनन ही यह लेख आपको बहुत सुचना देगा, तो इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यान ध्यानपूर्वक पढ़े.
What is Demat Account in Hindi
वर्तमान समय में Online Stock Trading का चलन काफी ज़ोरों शोरो से चल रहा है| Zerodha Stock Trading एक ऐसा प्लेटफोर्म है जो काफी सस्ते दर पर ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा देता है.
Zerodha में लो ब्रोकेराज (Low Brokerage Trading Account) के अलावा भी कई सारे फीचर्स हैं| जैसे कि-
- Stock Performance Chart
- एक्सपर्ट ओपिनियन – Expert Opinion
- Fast Operating Trading Software
और तो और Mobile, Laptop, Desktop, और Tab में support करने वाले अलग अलग ट्रेडिंग Platform, Online Trading में दिक्कत आने पर Quick & Easy Support की सेवा भी यहाँ प्रदान की जाती है.
अगर आप इस सुविधा का आनंद उठाना चाहते हैं तो मै आपको बता दूं कि आपको इसमें अपना अकाउंट (खाता) खुलवाना पड़ेगा.
आज के इस लेख में हम जानेंगे की ज़ेरोधा में डीमैट खाता कैसे खोलते हैं|
ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?
ज़ेरोधा डिमेट खाता खोलने से पूर्व इतनी तैयारी कर लें….
- 6 महीने पुराना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (पासबूक का पहला पाना भी ज़िरोक्स करें)
- Canceled Cheque
- PAN Card
- Passport photos (with white background 20 to 30 copies)
- Electricity bill copy
- Mail address
- Fix contact mobile number
How to Open a Demat and Trading Account with Zerodha in Hindi
Note » इस बात को याद रखें की Demat Account खुलने में 7 दिन तक का वक्त लग सकता है| ऊपर बताये Document A4 Paper में ही ज़िरोक्स कराएं और सभी डॉक्यूमेंट पर खुद के हस्ताक्षर (self-attest) करे क्यूंकि यह होना अनिवार्य है.
इतना करने के बाद आप इस लिंक (Click Here) पर क्लिक करे, अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा| आप उस फॉर्म को डाउनलोड करले.
ध्यान दे » अगर Zerodha Online Application Form ढूँढने में परेशानी होती है तो आप Zarodha Sales Team का संपर्क कर के भी Zerodha Form Downloading Links अपने Mail ID पर मँगवा सकते हैं.
Form Download करें फिर उसका प्रिंट आउट निकालें| तब उसमें अपनी जानकारी ना भरें सिर्फ Sign (हस्ताक्षर) करें तथा अपनी फोटो लगा दें और Zerodha Executive से बात कर लें की बाकी की जानकारी वह खुद आप के डॉक्यूमेंट में सही सही भर दें| ऐसा करने से गलती होने की सम्भावना कम हो जाती हैं.
खुद खोले अपना ज़ेरोधा में डीमैट खाता – ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोले
अगर आपके पास घर में इन्टरनेट की सुविधा और लैपटॉप और कंप्यूटर की सुविधा है तो आप इस प्रक्रिया को नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो |कर के आसानी से पूरा कर अपना डीमेट खाता फ्री में खोल सकते हैं|
इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की ज़रुरत नहीं होगी| तो चलिए जानते हैं ज़ेरोधा में नि शुल्क डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया को-
Account Opening Process in Zerodha in Hindi
#स्टेप – 1
Zerodha.com/resources इस लिंक पर क्लिक कर ओपन करे, फिर उपर ही आपको (Open an account) का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर फॉर्म खोले.
#स्टेप – 2
वहाँ आपको 3 चीज़े भरनी होंगी|
- आपका नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
अपनी डिटेल भरने के बाद Continue To Signup वाले बटन पर क्लिक करें|
#स्टेप – 3
अब आपको एक पासवर्ड बनाना है जिसको आप हमेशा याद रख सकते हैं और Strong भी हो|
पासवर्ड आप किसी से भी शेयर ना करे और यदि आपको लगता है कि आप भूल जायेंगे तो आप उसको कही किसी डायरी में लिख सकते हैं|
#स्टेप – 4
पासवर्ड बनाने के बाद आप कन्फर्म पर क्लिक करे और फिर अपना पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि यानिकी (Date of Birth) भरे|
#स्टेप – 5
दुबारा कंटिन्यू पर क्लिक करे, अब दोस्तों उस खाते के प्रकार के आधार पर भुगतान करना होगा, जिसे आप ज़ेरोधा के साथ खोलने के लिए देख रहे हैं.
डिस्काउंट ब्रोकर दो प्रकार का खाता प्रदान करता है-
300 रुपय और 200 रुपय वाला|
अब अपने पसंद के अनुसार भुगतान कीजिये और अगले कदम पर बढिए|
यदि किसी कारण ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पाता है तो आप अपने बैंक या ज़ेरोधा सहायक केंद्र से सम्पर्क कर के इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
#स्टेप – 6
अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल यहाँ पर भरनी है, जैसे की – बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड|
ध्यान रहे आपके बैंक अकाउंट या KYC की प्रक्रिया हुई हो, क्यूंकि तभी आप ऑनलाइन डीमैट खाता खोल सकते हैं.
#स्टेप – 7
अब आपको अपना आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करवानी होगी|
यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे लेकिन मेरी माने तो आप अपने आधार कार्ड की डिटेल दे क्यूंकि दूसरी प्रक्रिया में भी आपको आधार कार्ड की डिटेल ही देनी है लेकिन कूरियर के माध्यम से और उसमे ज्यादा वक़्त लगेगा और जब हम ऑनलाइन प्रक्रिया को कर रहे हैं तो यहाँ आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर के अपने आधार कार्ड की डिटेल भर दे.
#स्टेप – 8
इस पड़ाव पर आपको अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपडेट करना है, जैसे कि बैंक का प्रूफ, ITR की फोटो कॉपी या फिर बैंक के पासबुक की कॉपी जिसमे आपके आखिरी के 6 महीने की आय का स्टेटमेंट दिख सके.
ईमेल प्रूफ के तौर पर आपके ईमेल में एक OTP आयेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा क्यूंकि उसके बाद ही यह मानी होगा|
फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसको भरना होगा, आपकी स्कैन की हुई हस्ताक्षर की फोटो अपडेट कर पूरी प्रक्रिया को समाप्त करिए.
आखिर में नीचे आपको Sign Now पर क्लिक करना है और इसी के साथ आपकी प्रक्रिया हुई और आपका ज़ेरोधा के साथ डीमेट खाता भी खुल गया.
अंतिम कदम के रूप में, आपको डीमेट POA डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर और फिर प्रिंट आउट करवाना है और फिर उस पर हस्ताक्षर करे और इसे ज़ेरोधा के निकटम कार्यालय में भेजे.
जब ज़ेरोधा की टीम में आपके दस्तावेज पहुच जायेंगे तो वो आपको विभिन्न प्लात्फोर्म के लिए क्रेडेंशियल के साथ ओंबोर्डिंग किट भेज देंगे|
इसी के साथ अब मेरा यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है इस लेख के माध्यम से मैंने आप तक ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोले की पूरी जानकारी पहुचाई होगी.
अगर अब भी आपके मन में कोई शंका है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं| बाकी नीचे मै कुछ ज़ेरोधा से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर कर रहा हूँ, आप उसे भी एक बार ज़रूर देखे-
Support
9:00 AM – 7:00 PM
080 4040 2020
080 3310 2020
Call & trade
9:00 AM – 11:55 PM
080 4040 2020
080 3310 2020
Account opening
10:00 AM – 8:00 PM
080 4913 2020
Support queries
Press related queries
जरूरी लेख ⇓
- Top 5 Mutual Funds For SIP To Invest in India
- सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है ?
- शेयर बाजार क्या है? (शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हिंदी में)
- इन स्टॉक मार्किट कोट्स को पढ़कर बने महान निवेशक
- एचडीएफसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें
- स्टॉक मार्किट में बॉन्ड क्या होते हैं ?
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? कैसे करें निवेश
aapke samjhane ka tarika bahut accha laga friend
fabulas Blog | me ap ke Site ki bahot badi fan hu Kyo ki Aap ke blog par unique aur orignal content hai .Aap isi tarah
Regular article Share kare aur humari help Karate raho | thank you
🙂
bahut accha lekh likha sir