Advertisement
Top 5 Mutual Funds For SIP To Invest in India

Top 5 Mutual Funds For SIP To Invest in India in 2018 | Hindi

प्रिय निवेशकों, आज के इस लेख में मै आपको विशेष जानकारी Top 5 Mutual Funds पर देने जा रहा हूँ, यदि आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े|

इस लेख में हम जानेगे कि SIP (Systematic Investment Plan) के हिसाब से और लम्बे समय के हिसाब से 2018 का सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कहा पर है.

मतलब यदि हम 2018 से इन्वेस्टमेंट शुरू करते है तो आने वाले 15 से 20 वर्ष बाद हमे उसका कितना % रिटर्न मिलेगा ?

नोट – क्या आप जानते हैं कि Large Capital वाली Companies में Small and Medium Capital वाली कंपनी के मुकावले थोडा कम रिस्क होता है ?

HDFC Hybrid Equity Fund – Direct Plan (G) – Best SIP Plan in India 2018

  1. HDFC Hybrid Equity Fund – Direct Plan (G)
  2. Scheme Type : Open Ended
  3. Equity : Large Cap Companies
  4. AUM (assets under management): Rs. 22,762 crore (As on Jul 31, 2018)
  5. Benchmark : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35
  6. Launch Date : Sep 11, 2000
  7. Minimum SIP : 500
  8. Min Withdrawal : 500
  9. Exit Loan : 1% before 365 days of Fund

यह है HDFC Hybrid Equity Fund – Direct Plan (G) की पूरी जानकारी|

ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि आप फण्ड को 1 वर्ष पूर्व होने से पहले निकालना चाहते हैं तो उसमे कोई दिक्कत नहीं आएगी क्यूंकि यह एक Open Ended फण्ड है| लेकिन आपको 1 प्रतिसत चार्ज पे करना पड़ेगा, जो की लगभग सभी कंपनी का एक ही होता है और इसको एक नाम दिया गया है जिसको की Exit Loan कहा जाता है.

चलिए अब थोड़ी सी बात इस म्यूच्यूअल फण्ड के Sector Allocation की बात कर लेते हैं, की इन्होने इन्वेस्टमेंट कहा कहा किया है-

Banking/Finance : 20.15
Technology : 6.86
Engineering : 6.43
Oil & Gas : 5.09
Tobacco : 3.62
Chemicals : 3.58

लगभग 20.15% इन्वेस्टमेंट इनका बैंकिंग / फाइनेंस में हुआ है| बैंकिंग शेयर जैसे HDFC, ICICI इत्यादि शेयर लिए हुए है.

grammarly

चलिए अब जानते हैं कि कौन सी टॉप कंपनी के साथ इन्होने होल्डिंग की है:-

  • HDFC
  • Infosys
  • Tata Consultancy Services
  • Larsen & Toubro
  • Reliance Industries
  • Hindustan Petroleum Corporation
  • ITC
  • VST Industries
  • Aarti Industries

काफी बड़ी-बड़ी कंपनी के साथ ये फण्ड कनेक्टेड है तो मेरी आपको यही सलाह होगी की आप इस फण्ड से जुड़ सकते हैं| लॉन्ग टर्म के लिए (लगभग 10 या 10 से ज्यादा साल) तो यह फण्ड आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.

SBI Blue Chip Fund (G) – Top 5 Mutual Funds Of 2018

  1. Scheme Type : Open Ended
  2. Equity : Large Cap Companies
  3. Assets : Rs.20,284 crore (As on Jul 31, 2018)
  4. Benchmark : S&P BSE 100
  5. Launch Date : Jan 20, 2006
  6. Minimum SIP : 500
  7. Minimum Withdrawal: Rs.1000
  8. Exit Loan : 1% before withdrawal 365 days

यह भी एक अच्छी ओपन एंडेड स्कीम के साथ आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड है.

अब तक 2-3 बार मै Open Ended शब्द का इस्तेमाल कर चूका हूँ, क्या आप समझ गये कि मै बोलना क्या चाह रहा हूँ ?

देखिये कुल तीन तरह की स्कीम होती है-

  1. Open Ended : जिस फण्ड को आप कभी भी ले सकते हैं और कभी भी खत्म कर सकते हैं|
  2. Close Ended : इस स्कीम में एक पर्टिकुलर टाइम लिमिट के बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं|
  3. Open & Close Both : इसकी Term और Condition आप जब डिटेल में फण्ड को जानेंगे तभी आपको मालूम होगा|

अगर हम सेक्टर एलोकेशन की बात करे तो इन्होने 30.63% इन्वेस्टमेंट बैंकिंग / फाइनेंस के साथ किया हुआ है और Automotive सेक्टर में लगभग 11.89% इन्वेस्टमेंट किया है.

Banking/Finance : 30.63
Automotive : 11.89
Engineering : 6.47
Oil & Gas : 5.69
Pharmaceuticals : 5.96
Food & Beverage : 4.49

चलिए अब जानते हैं कि कौन सी टॉप कंपनी के साथ इन्होने होल्डिंग की है| सबसे ज्यादा होल्डिंग इन्होने HDFC Bank के साथ की है.

SBI Blue Chip Fund Mutual Fund Top 10 Holdings As on Jul 31, 2018

  • HDFC Bank
  • Larsen
  • ITC
  • M&M
  • Nestle
  • Sun Pharma
  • Kotak Mahindra
  • Induslnd Bank
  • HDFC
  • SBI

SBI Small Cap Fund – Direct Plan (G) – Top 5 Mutual Funds in India For SIP 2018

  1. Scheme Type: Open Ended
  2. Equity: Small Cap Fund
  3. Assets : Rs.917 crore (As on Jul 31, 2018)
  4. Benchmark : S&P BSE SmallCap
  5. Launch Date : Jan 03, 0001
  6. Minimum SIP : 500
  7. Minimum Withdrawal : 1000
  8. Exit Loan : 1% before withdrawal 365 days

मै बोल सकता हूँ कि अच्छे स्कीम में से एक स्कीम यह है, क्यूंकि इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है पर रिस्क भी थोडा ज्यादा होता है.

अगर हम Sector Allocation (%) की बात करे तो इन्होने 20.92% इन्वेस्टमेंट Engineering में और 7.82 % बैंकिंग और फाइनेंस के साथ किया हुआ है|

Engineering : 20.92
Banking/Finance : 7.84
Manufacturing : 7.3
Retail & Real Estate : 6.24
Services : 6.06
Cons Durable : 5.91

SBI Small Cap Mutual Fund Top 10 Holdings As on Jul 31, 2018

  • Techno Electric
  • Westlife Dev
  • Hawkins Cooker
  • Kewal Kiran
  • Disa India
  • Orient Refract
  • Kirloskar Ind
  • Relaxo Footwear
  • Havells India
  • Power Mech
Kotak Standard Multicap Fund – Direct Plan (G) – Best Performing Mutual Funds in India Last 5 years

Top 5 Mutual Funds की लिस्ट में अब नाम आता है कोटक स्टैण्डर्ड मल्टीकैप फंड का जिसकी डिटेल इस प्रकार है:-

  1. Scheme Type : Open Ended
  2. Equity : Multi Cap Fund
  3. Assets : Rs.21,271 crore (As on Jul 31, 2018)
  4. Benchmark : Nifty 200
  5. Launch Date : Feb 01, 2013
  6. Minimum SIP : 1000
  7. Minimum Withdrawal : 1000
  8. Exit Loan : 1% before withdrawal 365 days

अगर हम सेक्टर एलोकेशन की बात करे तो इन्होने 31.50% इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंस के साथ किया हुआ है, लगभग 12.17% इन्होने Oil and Gas के साथ इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और Automatic सेक्टर में लगभग 8.75% का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.

Banking/Finance : 31.5
Oil & Gas : 12.17
Automotive : 8.75
Technology : 6.72
Engineering : 6.69
Cement : 5.22

अब आप देख रहे हैं कि अभी तक हमने जितने भी स्कीम के बारे में जाना है लगभग सभी में बैंकिंग और फाइनेंस में 30% का इन्वेस्टमेंट है, तो इसका मतलब यह नहीं है की आप इन सभी में  1000 rs का स्कीम ले ले|

नहीं ऐसा मत करना, आपको इन सभी में से किसी एक में इन्वेस्ट करना है क्यूंकि यह सभी स्कीम लगभग एक सी ही है.

ICICI Prudential Value Discovery Fund – Top 5 Mutual Funds in India For Long Term Investment
  1. Scheme Type : Open Ended
  2. Equity : Value Fund
  3. Assets : Rs.16,659 crore (As on Jul 31, 2018)
  4. Benchmark : S&P BSE 500
  5. Launch Date : Mar 07, 0004
  6. Minimum SIP : 500
  7. Minimum Withdrawal: 500
  8. Exit Loan: 1% before withdrawal 365days

यह फण्ड भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है| इस फण्ड की थोड़ी बहुत जानकारी इस प्रकार है.

Sector Allocation (%)

Technology : 15.15
Pharmaceuticals : 13.19
Pharmaceuticals : 13.19
Automotive : 11.02
Utilities : 10.35
Banking/Finance : 6.95
Oil & Gas 4.87

Top 10 Holdings As on Jul 31, 2018

  • Sun Pharma
  • Infosys
  • Wipro
  • M&M
  • NTPC
  • ITC
  • Power Grib Corp
  • SBI
  • IOC
  • Exide Ind

आप चाहे तो इनमे से किसी भी फण्ड में 1000, 2000 या 5000 की SIP से इन स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं, जो अच्छा Return आपको आने वाले साल में दे सकते हैं.

मेरा यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, यदि आपको कोई डाउट है तो कमेंट के माध्यम से क्लियर कर फण्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर दीजिये.

आज मैंने आपको Top 5 Mutual Funds के विषय में बताया है| आपको फण्ड कैसे लगे या आप आपका अपना कोई एक्सपीरियंस है तो आप उसे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर जरुर करें जिसको पढ़ कर और लोग भी मोटीवेट हो सके.

म्यूच्यूअल फण्ड ⇓

शेयर मार्केट ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *