Advertisement
राजस्थान में घूमने की जगह कौन कौन सी है ?

राजस्थान में घूमने की जगह – Top 10 Tourist Places in Rajasthan

आज के इस लेख में आपको भारत के बड़े राज्यो में से एक राजस्थान में घूमने की जगह के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

यदि आप राजस्थान घूमने का विचार कर रहे हैं तो दोस्तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है| इसलिए मै उम्मीद करता हूँ की इस लेख को आप ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ेंगे| तो चलिये शुरू किया जाये|

राजस्थान का इतिहास, किले, महल और वहाँ की संस्कृति दुनियाभर में बहुत मशहूर है| मशहूर राजा अकबर की बेगम जोधा भी राजस्थान के एक मशहूर शहर आमेर से ही थी| आइये दोस्तो जानते हैं की राजस्थान में अगर आप अपने दोस्तो के साथ घूमने जाते हैं तो आप कहा-कहा जा सकते हैं, जहां से आपको राजस्थान के खूबसूरत रंग दिखेंगे.

राजस्थान में जीतने भी शहर है जैसे की जयपुर, जोधपुर, जैसलमर, पुष्कर, उदयपुर इत्यादि हर शहर में आपको 3-4 जगह घूमने की जरूर मिल जाएगी.

मै हाल ही में जयपुर हो के आया हूँ और मै सिर्फ जयपुर ही घूम पाया क्यूंकी समय कम था और इसलिए ही मै पहले आपको जयपुर के टूरिस्ट प्लेस के बारे मे बताऊँगा और उसके बाद राजस्थान के बाकी शहरों के बारे में|

नोट : अगर आपको कोई जगह पता है जो घूमने के लिए अच्छी है तो आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ व्यक्त कर सकते हो.

1. आमेर का किला (जयपुर) – राजस्थान में घूमने की जगह

जयपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है ?

जयपुर में टूरिस्ट प्लेस – दोस्तो मै आपको बता दूँ की जयपुर को Pink City का नाम भी दिया गया है|

grammarly

आमेर का किला (Amer Fort) – राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह आमेर का किला स्थित है| यह 18 नवंबर 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था, पूरे राजस्थान में सबसे बड़ी घूमने की जगह यही है.

यहाँ किले के अंदर दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम और शीश महल जैसे स्थल आज भी वैसे ही है जैसे उस समय में हुआ करते होंगे|

यह किला बहुत ही बड़ा है, किस दरवाजे से हम घुसते हैं और किस से निकलते हैं इसका पता ही नहीं चलता|

2. बिरला मंदिर (जयपुर) – राजस्थान में घूमने लायक जगह

राजस्थान में घूमने की जगह

राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थित यह एक बहुत ही सुंदर सफ़ेद रंग का मंदिर है, जिसके अंदर जाने के लिए आपको कुछ भी फीस नहीं देनी पड़ती|

एक राय है दोस्तो आपको जितनी ही फोटो खिचनी हो आप उसको मंदिर के बाहर ही खिचे क्यूंकी मंदिर के अंदर फोटो खिचना बिलकुल मना है और यदि आप पकड़े गए तो शायद आपका मोबाइल वही रख लिया जाए.

3. हवा महल (जयपुर) – Best Tourist Places in Jaipur Rajasthan

Best Tourist Places in Jaipur Rajasthan

मुझे याद है बचपन में जब मै टूरिस्ट प्लेस में हवा महल की फोटो देखा करता था तो सोचता था इसका नाम हवा महल क्यों पड़ा ?

मुझे मेरे सवाल का जवाब हवा महल को आंखो से देखने के बाद मिला, यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो यकीनन आपको भी हवा महल एक बार विजिट जरूर करना चाहिए.

महल के बाहर ही चारो और आपको बहुत बड़ी मार्केट भी मिलेगी, जहाँ आप बार्गेनिंग करके 1500 का समान 600-700 रुपया में खरीद सकते हैं|

वहाँ मार्केट में आपको राजस्थानी प्रिंट की साड़ी, सूट, दुपट्टे (खास कर लड़कियों का समान) आसानी से मिल जाएगा|

दोस्तो मेरा यह सब कुछ बताने का मतलब यह है की आप शॉपिंग जरूर करे ताकि आने के बाद फोटो के अलावा आपके पास कुछ समान भी हो जिसको की देख कर आपको ट्रेन की याद आए, कि वो भी क्या दिन थे ?

4. जल महल – Famous Place of Jaipur in Hindi

Famous Place of Jaipur in Hindi

नाम से पता चल रहा है कि एक ऐसा महल जो की पानी ने हो| अब दोस्तो शायद आपके जेहन में यह सवाल आ रहा होगा कि पानी में महल कैसे हो सकता है ?

आपका सवाल बिलकुल सही है, और मै आपको बता दूँ कि मेरे भी जेहन में यह सवाल आया था और तब मेरे टूरिस्ट गाइड से मालूम हुया की यह महल एक ऐसे रास्ते के मदद से बना है जो की जमीन के नीचे से है| (गुफा भी बोल सकते हैं)

जल महल वैसे तो 5 मंजिल का बना हुआ है, परन्तु एक ही मंज़िल अब दिखता है पानी की वजह से इसलिए कई लोग उसको उतना ही समझ लेते हैं|

आप जल महल के सामने राजस्थानी कपड़े पहन कर फोटो ही खिचवा सकते हैं और तो और आप वहाँ से राजस्थानी मोजड़ी भी कम दाम में करीद सकते हैं|

5. सिटि पैलेस – जयपुर में घूमने की जगह

जयपुर में घूमने की जगह

यह सबसे आश्चर्य जनक था मेरे लिए क्यूंकी मेरा मानना था की अब भारत में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहाँ राजा रहते हो परन्तु वहाँ जाने के बाद मुझे मालूम हुआ की आज भी राजा मान सिंह की पीढ़ी के 11 बेटे आज वहाँ के राजा हैं.

इतना ही नहीं दोस्तो, खैर अब तो वो वहाँ नहीं रहते और उन्होने अपने घर को अब एक म्यूजियम में तब्दील कर दिया है और खूद के लिए वही बगल में तीन मंजिला मकान बनवाया है जिसको विजिट करने के एक इंसान के 3000 रुपया एंट्री फीस है.

यह थे जयपुर के 5 फेमस टूरिस्ट प्लेस, आइये अब राजस्थान के बाकी शहरों मे से टूरिस्ट प्लेस को एक बार देख लिया जाये|

6. जोधपुर में टूरिस्ट प्लेस – राजस्थान में घूमने की जगह कौन कौन सी है ?

जोधपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जोधपुर ! यहां मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थडा, घंटा घर, कल्याण सागर झील देखने लायक जगह हैं|

दोस्तो मै आपको बता दूँ की मेहरानगढ़ का किला भारत के डरावने जगहो में से एक है, और शाम के 6 बजे के बाद वहाँ जाना शक्त मना है क्यूंकी कहा जाता है की जो भी इंसान शाम के 6 बजे के बाद उस किले में जाता है वो कभी लौट के नहीं आता|

7. चित्तौड़गढ़ में घूमने लायक जगह – राजस्थान में घूमने की जगह जानिए

चित्तौड़गढ़ में घूमने लायक जगह

बेराच नदी के किनारे बसा यह शहर राजपूतों का ऐसिहासिक गढ़ माना जाता है| रानी पद्मिनी महल, चित्तौड़गढ़ का किला, विजय स्तंभ, राणा कुम्भा का महल, सबसे बड़ा राजपूत मेला “जौहर मेला” कालिका माता का मंदिर जो पहले 8वीं शताब्दी में सूर्य मंदिर था बाद में 14वीं शताब्दी में इसे माँ काली के मंदिर में बदल दिया गया.

आप चित्तौड़गढ़ में ये सभी जगह जरूर घूमें|

महारणा प्रताप और मीरा बाई जैसे बड़े-बड़े भारत के एतिहासिक लोगो ने इसी शहर मे जन्म लिया था|

8. अजमेर में घूमने की जगह कौन कौन सी है – राजस्थान के दर्शनीय स्थल की सूची

अजमेर में घूमने की जगह कौन कौन सी है

राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा शहर है अजमेर !

अरावली पहाड़ियों से घिरा यह शहर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए मशहूर है| इसके अलावा यहाँ सोनी जी की नसियां (दिगंबर जैन मंदिर), 14वीं शताब्दी में बना पुष्कर में ब्रम्हा जी का मंदिर, नागौर मेला, पुष्कर मेला, ब्लू लोटस फेस्टिवल (फरवरी) आकर्षण का केंद्र हैं.

इतना ही नहीं दोस्तो, ऐसा भी माना जाता है की यहाँ भारत के कई डरावने जगह आज भी है, जहाँ लोग अकेले जाना तो दूर दोस्तो के साथ भी जाने से कतराते हैं.

9. उदयपुर में घूमने वाली जगह – राजस्थान में घूमने की जगह की सूची

उदयपुर में घूमने वाली जगह

यह मेवाड़ साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी है| महाराणा उदय सिंह ने 1553 में उदयपुर को खोजा था और बाद में चित्तौड़गढ़ से अपनी राजधानी बदलकर यहां बसा ली| यहां फतेह सागर झील, उदयपुर का सिटी पैलेस, बगोर की हवेली, एकलिंग जी मंदिर, श्रीनाथ मंदिर देखने लायक हैं|

हाली मे हुई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद परमार की शादी का संगीत इसी राजस्थान के सुंदर शहर में हुई है| और तो और दोस्तो आप प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को कैसे भूल सकते हैं, इनकी शादी भी उदयपुर शहर में ही हुई है.

10. रेगिस्तान – Information About Desert in Hindi

Registan Desert Information in Hindi

दोस्तो यदि आप ऊँट को चलते हुए दूर दूर तक सिर्फ मिट्टी देखना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के पुशकर शहर में जाना होगा|

आज इस लेख को लिखते वक्त मुझे मालूम हुआ की यदि मुझे राजस्थान को ढंग से देखना है तो शायद मुझे कम से कम एक महीने के ट्रिप पर तो वहाँ जाना ही होगा, तभी शायद मै वहाँ की मिट्टी की खुशबू, पधारों नी म्हारे देश जैसे गीत सुनने को मिलेंगे.

आशा करता हूँ इस लेख को पढ़ कर आपने भी मन बना लिया होगा, एक बार राजस्थान की ओर घूम के आने का|

इसी उम्मीद से मै इस लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ| राजस्थान में घूमने की जगह का यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप खुश हुए होंगे| कमेंट करके अपनी मनपसंद जगह का उल्लेख कीजिये|

धूमने की जगह ⇓

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *