इस लेख में मै आपको सीबीआई अफसर कैसे बने उस विषय में बताऊंगा| सबसे पहले मै आपको सीबीआई की फुल फॉर्म बता देता हूँ.
सीबीआई की फुल फॉर्म (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन) (Central Bureau of Investigation) है| सीबीआई पुरे भारत की प्रमुख जाँच एजेंसी है.
सीबीआई की जानकारी हिंदी में
सीबीआई आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलो को सुझाने का कार्य करती है| सीबीआई का गठन 1941 में हुआ था| इसका मुख्यालय दिल्ली में है.
सीबीआई कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अंतरगर्त कार्य करती है|
द्रितीय विश्व युद्ध के दोरान आपूर्ति विभाग में लेन देन में घूसखोरी का मामले सामने आया था जिसकी जाँच करनी थी|
युद्ध के समाप्त होने के बाद ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने घूसखोरी और भर्ष्टाचार के मामलो की जाँच करने के लिए केन्द्रीय सरकारी एजेंसी की जरूरत महसूस हुई इसीलिए सीबीआई का निर्माण किया गया था.
सीबीआई ज्वाइन करना इतना कठिन नही है लेकिन आसान भी नही है| यदि आप स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके है तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है और यहा बताई गई बातों को फॉलो करके इन इनफार्मेशन को जानकर आप भी सीबीआई अफसर बन सकते है.
नियुक्ति प्रक्रिया – सीबीआई अफसर कैसे बने ?
सीबीआई में भर्ती की प्रक्रिया दो प्रकार से की जाती है| पहली प्रक्रिया में भर्ती एसएससी के द्वारा की जाती है और दूसरी प्रक्रिया में डेपुटेशन के आधार पर भर्ती की जाती है.
यदि आप पहले से किसी सेवा में है जैसे केंद्र, राज्य पुलिस, इंस्पेक्टर तो फिर आप डेपुटेशन के आधार पर सीबीआई ज्वाइन कर सकते है और सीबीआई में इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के व्यक्ति की सीधी भर्ती होती है.
आपको ग्रुप A अफसर बनने के लिय UPSC Exam क्लियर करके आईपीएस बनना होगा तब आपको एसएससी सीजीएल की परीक्षा देनी होगी.
इसे पढ़े » ये कोचिंग देता है UPSC की फ्री कोचिंग !
आवेदन प्रक्रिया – How To Become CBI Officer in Hindi
सीबीआई अफसर बनने के लिए आपको एसएससी सगल की परीक्षा पास करनी होगी इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है.
आप ssc.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर आप लॉग-इन करले फिर जब भी एसएससी CGL के फॉर्म आएंगे तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जायेगा तो आप आवेदन दे और परीक्षा की अच्छी तैयारी करके परीक्षा को पूर्ण रूप से पास करे.
शैक्षणिक योग्यता – CBI Information in Hindi
सीबीआई अफसर कैसे बने उसके लिए कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन मे 55% अंक प्राप्त किये होने चाहिए| इसके लिए आपको एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करनी होगी| इसके बाद आप सीबीआई अफसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते है.
आयु सिमा – सीबीआई बनने के लिए क्या करे ?
कबि अफसर बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 वर्ष से 27 वर्ष तक चुनी गई है| स स और स टी केटेगरी के लिए उम्र सिमा में छूट दी गई है.
सीबीआई परीक्षा का पाठ्यक्रम – सीबीआई अवसर बनने के लिए क्या पढ़े ?
कबि के लिए परीक्षा दो भागो में की जाती है|
- लिखित
- साक्षात्कार, अर्थार्त इंटरव्यू !
जब आप ये परीक्षा भी क्लियर कर लेते है तब आपको सीबीआई ज्वाइन करने के लिए जोइनिंग लैटर दे दिया जाता है और सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी.
हम आपको पाठ्यकर्म की विधि समझा देते है जिससे की आपको परीक्षा की तैयारी करने में कोई परेशानी ना हो| यह परीक्षा आपकी चार चरणों में पूर्ण की जाएगी
- टीयर – I » कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा
- टीयर – II » कम्प्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा
- टीयर – III » वर्णनात्मक लिखित टेस्ट
- टीयर – IV » कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) / दस्तावेज़ सत्यापन
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए आवश्यक फिजिकल स्टैंडर्ड
पुरुष उम्मीदवारों के लिए ⇓
- ऊँचाई : 165 सेमी
- हिल्समेन और आदिवासियों के लिए ऊँचाई छूट योग्य : 5 सेमी
- छाती : 76 सेमी विस्तार के साथ
- वजन : ऊँचाई और आयु के अनुपात में और प्रति बल में निर्दिष्ट मेडिकल मानक के अनुसार
दृष्टि ⇓
- नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
- दूर की दृष्टि : एक में 6/6 और एक दूसरे में 6/ 9
- एक आँख में दृष्टि 0.6 और दूसरी आंखों में 0.8 के पास
महिला उम्मीदवारों के लिए ⇓
- ऊंचाई : 150 सेमी
- वज़न : ऊँचाई और आयु के अनुपात में और निर्दिष्ट मेडिकल मानक के अनुसार
दृष्टि ⇓
- नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)
- दूर की दृष्टि : दूसरे में 6/6 और एक दूसरे में 6/ 9
- एक आँख में दृष्टि 0.6 और दूसरी आंख में 0.8 के पास
पहले दो स्तरों के उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले व्यक्तिगत साक्षात्कार का सामना करना होगा| अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
सीबीआई परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? – Information About CBI Exam in Hindi
परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले तो अपना ध्यान पूर्ण रूप से केंद्रित करना होगा की अब आपको करना ही है चाहे कुछ भी हो जाये.
आप अपनी तैयारी नहीं रोकेंगे इसके लिए आपको जनरल स्टडीज पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा जैसे की इतिहास, भूगोल, राजनीती, अर्थशास्त्र और इन जनरल सब्जेक्ट्स के अलावा आपको समान्य ज्ञान, इंग्लिश, गणित, हिंदी इन सब्जेक्ट पर भी ध्यान देना होगा.
यह परीक्षा आसान नहीं है परन्तु उतनी भी कठिन नहीं है आप मन लगाकर यदि तैयारी करेंगे तो आप इस एग्जाम को अवश्य क्लियर कर लेंगे|
आज मैंने आपको सीबीआई अफसर कैसे बने इस विषय में बताया| वैसे तो हर किसी का कोई ना कोई सपना होता है, हर किसी को कुछ बनने की चाह होती है आपमें भी होगी इसलिए आप जो भी बनना चाहते है उसकी तैयारी अभी से शुरू करदे|
कुछ लोग यह सोचकर रह जाते है की वो गरीब है इतनी तैयारी के लिए किताबे, खर्चा ये सब कैसे होगा| लेकिन मै आप सबको बतादू की गरीब पैदा होना हमारी गलती नहीं है गरीब मर जाना हमारी गलती है इसिलए जो भी आप सब बनना चाहते है उसकी तैयारी शुरू करदे.
सीबीआई एक जाँच एजेंसी है ये हम सभी जानते है इसके लिए भर्ती प्रक्रिया मुश्किल इसिलए होती है क्यूंकि जाँच करने वाले अधिकारी समझदार और बुद्धि के मामले में एक दम चतुर होना चाहिए जिससे की अधिकारी एक एक सुराख़ को पकड़कर गलती करने वाले की जड़ तक जा सके.
सीबीआई अफसर कैसे बने का यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ व्यक्त करें.
सरकारी नौकरी ⇓
- पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? (पूरी जानकारी हिंदी में)
- आईपीएस और आईएएस की तैयारी कैसे करें – IPS & IAS बनने के लिए क्या जरूरी है?
- अगर आप आईएएस की तैयारी कर रहे है तो इसे जरूर पढ़े !
- (IFS) भारतीय विदेश सेवा क्या है ? इतिहास, कार्य, प्रशिक्षण सहित पूरी जानकारी हिंदी में
सामान्य ज्ञान ⇓
- भारतीय रेलवे से सम्बन्धित जनरल नॉलेज के प्रश्न और उत्तर हिंदी में
- 250 सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर सहित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
bhut badiya bhai keep it up Another blooger
Aapne jo cbi ke bare me bataye mujhe bahut achha laga apne kitne satic dhang se iske bare me batae hai