Advertisement
Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

जानिए कैसे करें पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ?

आज के लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊँगा कि पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें (Passport Ke Liye Apply Kaise Kare).

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी लम्बी है इसलिए इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े.

दोस्तों अपने देश को छोर कर किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए यदि आप विचार कर रहे हैं चाहे आप किसी भी वजह से जाए (पढ़ाई, घूमने या कमाने के लिए) हर एक इंसान को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है.

मैं आपको बता दूँ कि पासपोर्ट एक प्रकार का पहचान पत्र का कार्य करता है, जिस प्रकार से आप Aadhaar Card या पैन कार्ड को उपयोग किया जाता है.

भारत में जब कभी हमे अपनी पहचान बतानी होती है तो उसके लिए हम आधार कार्ड दिखा सकते हैं वही जब आप विदेश जाते हैं तो वहाँ पहचान का आपके पास कोई दस्तावेज़ नहीं होता है तो आप वहाँ सिर्फ पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप भी विदेश जाना जाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास आपका पासपोर्ट होना अनिवार्य है उसके बिना आप कभी भी विदेश नहीं जा सकते हैं.

यदि हम कुछ समय पहले की बात करें तो पासपोर्ट के लिए ऑफलाइन आवेदन करना करना बहुत ही मुश्किल होता था, पासपोर्ट के लिए फॉर्म (Passport Form) लेकर आना फिर उसे भर कर दे के आना घंटो लाइन में भी लगना पड़ता था.

लेकिन अब मोदी सरकार के आने के बाद हर चीज में परिवर्तन आ रहा है, तो यहाँ भी अब आप अपने पासपोर्ट के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है क्योंकि अब मेरा देश बदल रहा है स्मार्ट बन रहा है.

grammarly

घर बैठे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि अब इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही आसान हो गया है और अब हर इंसान इसका इस्तेमाल करता है एवं जिसको नहीं आता है वो सीख रहा है.

अगर आप जानना चाहते हो कि पासपोर्ट कैसे बनता है तो अब मैं आपको पासपोर्ट कैसे बनवाए उसके स्टेप बाई स्टेप जानकारी बताता हूँ जिससे आप घर बैठे पासपोर्ट बनवा सकते है.

Information About Passport in Hindi

आप पासपोर्ट के लिए मोबाइल या कंप्यूटर दोनों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बस शर्त यह है कि आपके पास internet connection अच्छा होना चाहिए.

How To Apply For Indian Passport Online in Hindi

Passport Banane Ke Liye Document Hindi

Passport Kaise Banwaye उसके लिए आपके पास पासपोर्ट के लिए दस्तावेज होना आवश्यक है तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे। तो आइए, जानते है क्या है वो जरूरी दस्तावेज जिसका होना पासपोर्ट बनवाने के लिए बहुत जरूरी है.

पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट (Passport Banane Ke Liye Kya Chahiye)

  • आधार कार्ड
  • पानी का बिल
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • Parent’s Passport Copy (अगर आपके माता-पिता का Passport बना हो)

Proof Of Date Of Birth

  • Birth Certificate
  • वोटर आईडी
  • 10th की मार्कशीट

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

स्टेप 1.

सबसे पहले आपको गूगल ओपन कर उसमे “passport login” टाइप कर सर्च करना है उसके बाद पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना है, यह आपके स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट में देखने को मिल जाएगा.

स्टेप 2.

पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको स्क्रीन पर New User Register Now दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है.

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

स्टेप 3.

उसके बाद अब आपकी स्क्रीन पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जो भरना है.

How To Fill Passport Application Form Online in Hindi

Passport Application Form In Hindi
Passport Application Form In Hindi
  • User Registration

#1. सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है कि आप कहाँ से पासपोर्ट बनवाना चाहते है, यदि आप दिल्ली के निवासी हैं तो पासपोर्ट दिल्ली के ऑप्शन पर क्लिक करिए नहीं तो आप CPV Delhi के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

#2. अब पासपोर्ट ऑफिस की लिस्ट में देखिये की आपके शहर के पास कौन सा पासपोर्ट केंद्र पड़ रहा है, उसे चुन कर उस पर क्लिक करे.

#3. अब आपको अपना नाम भरना है, ध्यान रहे दोस्तों आपको वही नाम भरना है जो नाम आपके दूसरे दस्तावेज़ में भी हो| (अगर Sure name डॉक्यूमेंट में नहीं है तो Surname वाला ऑप्शन खाली छोर दें)

#4. अब आप अपनी जन्म तिथि (Date Of Birth) भरे जो आपके दूसरे दस्तावेज़ में है.

#5. उसके बाद आपको अपनी Email Id भरनी है, और यदि आपको इसी ईमेल ID से लॉग इन करना है तो “Yes” पर क्लिक करे.

#6. Log In में आपको अपना मेल एड्रेस भी भरना है, और उसके बाद ध्यान से आपको अपनी email id का पासवर्ड भरना है.

पासवर्ड दो बार भरना है लेकिन उससे पहले पासवर्ड पॉलिसी देखले की आप किस तरह के पासवर्ड बना सकते है (दोस्तों ध्यान रहे पासवर्ड आप वही रखे जिसे आप आसानी से याद रख सकते हैं)

#7. Hint Question में आप कोई भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और Answer छोटा सा भरे (जैसे :- Favorite Color “RED”).

यहाँ भी आप वही ऑप्शन चुने जिसे आप हमेशा याद रख सकते हैं क्योंकि यह एक तरीके का हिंट का काम करता है जब आप पासवर्ड भूल जाते है तो passport india account reset करने में मदद करेगा.

#8. अब जो करैक्टर (Captcha) आपको फोटो में दिख रहा है, वही आपको नीचे खाली बॉक्स में भरना है और फिर रजिस्टर पर क्लिक करना है.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन दे

  • Registration Confirmation

#9. जैसे ही Registration की प्रक्रिया Complete हो जाती है तो आप अपने Email Id के Inbox में जाए और वहाँ पर Inbox में आपको पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन (Passport Registration) की ईमेल मिलेगी उसे खोले और वहां पर आपको passport india account activate करने का लिंक मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर अपने अकाउंट को एक्टिवेट करना है.

अब जब आप लिंक पर क्लिक करते है तो आप सीधे पासपोर्ट की वेबसाइट पर चले जायेंगे क्योंकि तब यह CONFIRM हो जाएगा कि वो मेल आईडी आपकी ही है.

Apply For Fresh Passport in Hindi

#10. वहां पर आपको फिर से Email ID भरनी है जो आपने फॉर्म में भरी थी, और दोस्तों अब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा.

#11. वही नीचे आपको Login के लिए कहा जाएगा जिससे आप दुबारा से पासपोर्ट के होमपेज पर पहुच जाएंगे.

#12. अब आपको फिर से अपनी Email Account के मदद से Login करना है, और Continue बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको आपका पासवर्ड भर के Captcha भरना है.

Apply For Fresh Passport in Hindi

#13. अब इस बार आपको “Apply For Fresh Passport ” पर क्लिक करना है, उसके बाद दूसरे आप्शन में “Click Here To Fill The Application Form Online” पर क्लिक करना है.

How To Apply For Passport Online in Hindi

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे
  • Present Residential Address in Passport

#14. अब आपके सामने दो ऑप्शन हैं जहां पहले में आपको अपना State और फिर दूसरे में District का नाम भरना है.

#15. इसके बाद अब आपको “Fresh Passport “के आप्शन पर क्लिक करना है.

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

#16. अगर जल्दी चाहिए तो तत्काल के ऑप्शन को सिलेक्ट करे इसके लिए आपको ज्यादा रूपए देने पड़ेंगे, और यदि कोई जल्दबाजी नहीं तो आप नार्मल को ही सेलेक्ट करे.

#17. अब Booklet के पेज सेलेक्ट कीजिए अगर ज्यादा पेज की यानि 60 पेज की बुकलेट के लिए अप्लाई करोगे तो आपको ज्यादा रूपए देने पड़ेंगे और आप चाहे तो 36 पेज के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं.

60 पेज की बुकलेट के लिए आपको 2000 रुपया देने होंगे.

Passport Type

#18. आप इन 3 आप्शन को जब आपने अपने सुविधा के अनुसार भर दिया है तो अब आपको Next पर क्लिक कर दूसरे पेज पर जाना है.

Applicant Details : पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

यहाँ अब आपको फिर से अपनी कुछ personal detail भरनी है तो दोस्तों थोड़ी शांति से तसल्ली से बैठ के इस पेज को भरिये-

  • सबसे पहले में आपको आपका नाम और sure name भरना है.
  • Gender भरे : (लड़की = Female) (लड़का = Male)
  • फिर उसके बाद आपसे पूछा जाता है कि क्या आपको आपके डॉक्यूमेंट में जो नाम है उसके अलावा किसी और नाम से भी बुलाया जाता है या नहीं, तो यहाँ No के आप्शन को सेलेक्ट कर दीजिए.
  • फिर पूछ रहा है कि आपने अपना नाम कभी बदला था या नहीं, अगर नहीं तो No और बदला हो तो Yes करें.
  • फिर आप अपनी जन्मतिथि (Date Of Birth) जो आपके दस्तावेज़ में है वही भरे.
  • उसके बाद आप अपना जन्म स्थान भरे किस गांव या सिटी में हुआ उसका नाम.
  • अगर इंडिया से बाहर जन्म हुआ हो तो ऐसा करे नहीं तो No पर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको फिर से State और District का नाम भरना है, आप वही भरे जो आपने पहले भरा था भ्रमित ना हो कि दुबारा कैसे भरने के लिए कहा जा सकता है.
  • इसके बाद अगर आपकी शादी हो चुकी है तो married पर क्लिक करे नहीं तो Unmarried वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप Citizenship Of India By “Birth” भरे और आगे बढ़े.
  • अगर PAN Card या वोटर ID है तो आप उसकी डिटेल भरे नहीं तो इसे खाली छोड़ दे.
  • अब आपको आपकी नौकरी के बारे में डिटेल भरना है, तो आप जो भी नौकरी करते हैं उसका चयन करें.
  • फिर पूछा जा रहा है कि क्या कोई व्यक्ति आपके घर में सरकारी नौकरी करता है हाँ या नहीं, अगर नहीं तो NO करे और है तो YES पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपनी पढ़ाई के बारे में बताना है कि आपने कहाँ तक पढ़ाई की है.
  • Non-ECR (Emigration Check Required) क्या होता है. जिसने 10th class पास कर रखी है वो Non-ECR को YES करेगा, नहीं तो NO पर क्लिक करे.
  • यहाँ यदि आपके चेहरे पर कोई मार्क है तो उसके बारे में आपको बताना है और यदि नहीं तो आप उसे खाली छोर दें.
  • अब आखिर में आपको अपने आधार कार्ड पर जो 16 अंक का नंबर हैं वो भरना है.
  • अब आप Save My Details पर क्लिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करें.

Family Details

इसके बाद अब आपके सामने एक और फॉर्म आएगा, जिसमे आपको अपने माता-पिता जी की डिटेल को भरना है.

Passport Application Form in Hindi

  • अब आपको अपने Father का Given नाम भरना है , उसके बाद Surname भरना है.
  • ठीक उसी तरह से Mother के आगे जो ऑप्शन है उसे भरिए| आप चाहे तो मदर का और Legal Guardian को आप खाली छोड़ सकते है.
  • अब दुबारा से Save My Details पर क्लिक करे और Next पर क्लिक कर आगे बढ़े.
  • अब आपसे यह पूछ रहा है कि क्या आप इंडिया से बाहर रहते है, अगर नहीं तो आप No ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब आप जहाँ रहते हो वहां कब से रह रहे हो वो तारीख भरे, और उसके बाद अपने House No., Village, City, State, District भरे, उसके बाद आप अपना पुलिस स्टेशन नाम भरे जो आपके पास हो, उसके बाद आप Pin code भरे.
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर भरे, टेलीफोन नंबर और ईमेल ID की भी जरूरत नहीं है.
  • अब पूछ रहा है कि जहाँ आप रहते हो वही आपका permanent address है तो Yes करे.
  • अब आपको Save My Details पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है.

अब आपको emergency contact के तौर पर किसी अपने दोस्त, भाई बहन या किसी का भी जानकारी भरनी है जिसे आपके बारे में सब पता हो, एक तरह से वो गवाह का और कभी कुछ हो जाता है तो उस वक़्त काम आएगा.

  • अब आप पहले ऑप्शन को No सेलेक्ट करे क्योंकि आप Fresh Passport के लिए अप्लाई कर रहे है.
  • अब आप से जो भी सवाल पूछे जा रहे है इन्हें ध्यान से पढ़ कर इनका उत्तर दे, यहाँ आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपका Police Station में कोई Criminal Record तो नहीं है ना?
  • आप सभी ऑप्शन में No सेलेक्ट करे, अगर आपने कभी कोई Crime किया है जिसकी वजह से आप जेल गए हो तो सभी सवाल को अच्छे से पढ़ कर और फिर उसका उत्तर दे और उसके बाद फिर आप Next पर क्लिक कर आगे बढ़े.
  • अब यहाँ पर आपको आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की सारी Details देखने को मिलेगी, यह एक प्रकार का Demo हैं कि आपका पासपोर्ट कुछ ऐसा दिखेगा.
  • अब आपको फिर से Next पेज के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने शहर का नाम और जब वेरिफिकेशन होगा तो आपने किन – किन Documents को साथ लेकर जाएंगे उसका चयन करना है.
  • आखिर में आपको “I Accept” पर क्लिक कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

तो कुछ इस प्रकार से पासपोर्ट के लिए फॉर्म को भरने की प्रक्रिया समाप्त होती है.

Pay And Schedule Appointment

अब आपके स्क्रीन पर आपको आपका एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा, उसपर आप क्लिक करें और फिर आपको Pay And Schedule Appointment पर क्लिक करना है.

  • आप Online Payment का आप्शन सेलेक्ट करके अपने Credit Card, Debit Card या फिर Internet Banking के माध्यम से पेमेंट कर सकते है.

जब आप पेमेंट का मोड सिलेक्ट कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना है जहाँ आपसे पूछा जाएगा कि आपको पासपोर्ट के Verification के लिए किस शाखा में जाना है तो आप उसका चयन करें.

यदि आपने शुरुआत में CPV Delhi का ऑप्शन चुना होगा तो शाखा चुनने का ऑप्शन आपके पास नहीं आएगा, इसलिए आप घबराएं नहीं.

Verification के लिए शाखा का चयन करने के बाद आपको Captcha भरना है और उसके बाद आपको बताएगा कि आप पेमेंट कर Appointment Book कर सकते हैं| (तभी आपके स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा की आपको कितने रुपया की पेमेंट करनी है)

अब सवाल यहाँ यह है कि आपके Passport Banwane Me Kitna Paisa Kharch Hota Hai ?

दोस्तों यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने पेज के पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है और उसके साथ ही आपने तत्काल में या नार्मल में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है.

अब आपका आखिरी स्टेप बचा है How to apply for passport online के प्रोसीजर में, जहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट कर फीस का भुगतान करना है.

वैसे तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन यदि आपको कुछ समझने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिये कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं.

अब जब आपका Transaction Successful हो जाएगा तो आपके स्क्रीन पर आपके application form का नंबर के साथ एक स्लिप के तरह दिखेगा जिस पर आपका नाम, आपने फॉर्म कब भरा, फीस कितनी दी है, दिनाँक इत्यादि लिखा होगा.

आप उसका प्रिंट आउट निकलवा लें, क्यूंकि वो एक तरह से रसीद का काम करेगी जब आप वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट शाखा में जाएंगे तब.

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आपके लिए ध्यान देने वाली निम्नलिखित बाते.

  1. Passport Office में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट टाइम से पहले और सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ और उनकी फोटो कॉपी Self Tested करके लेकर जानी है.
  2. Passport Office में आपके document जमा होने के बाद कुछ दिन बाद आपके घर पर पुलिस वेरिफिकेशन होगी जो 2 रेफरेन्स के नाम आपने दिए है उन से भी पूछताछ की जाएगी.
  3. सब कुछ सही से होने के बाद आपको आपका पासपोर्ट डाक द्वारा मिल जायेगा.

इसी के साथ दोस्तों अब मैं इस लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ, आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना ना भूलें.

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare से सम्बंधित आपके मन में कोई भी डाउट हो तो कमेंट कर के अपना डाउट क्लियर करें, और अब देरी ना करें विदेश जाने के अपने सपने को साकार करें वो भी घर बैठे.

Similar Posts

2 Comments

  1. himanshu sir agar dob certificate me name alag hai or voter id or adhar me alag to kya passport nahi ban sakta meri dob certificate me name rovin kumar ho gaya hai or sabhi docs. me rovin singh chauhan hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *