GB WhatsApp (2022) क्या है? जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें v19.59 (Updated) April 2022 | Anti-Ban Free!
GB WhatsApp Kaise Download Kare: नमस्कार प्रिय पाठकों, 10Lines.co में आपका स्वागत हैं। आज हम आपको GB WhatsApp Kya Hai और कैसे जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें तो सीखेंगे, इसके अलावा जीबी व्हाट्सएप एप्स अपडेट कैसे करें, GB WhatsApp New Features इत्यादि के बारे में भी बात करेंगे।
जीबी व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड
यूं तो हम जानते है कि WhatsApp आज हर कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हैं। WhatsApp ने ना केवल युवाओं के बीच अपनी जगह बना ली है बल्कि वृद्ध और बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया हैं। जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स और अपडेट्स सभी यूजर्स को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं। वाट्सऐप मेसेंजर जब लॉन्च हुआ था तब सोचा नहीं होगा की ये इस तरह से हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन जायेगा। व्हाट्सएप के जरिए आज कम्युनिकेशन काफी आसान हो गया है और न केवल बात चीत या चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि वीडियो कॉलिंग से लेकर मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाएं इसमें मिल रही हैं। साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी इसका सहयोग कुछ कम नहीं हैं। लोगों ने इसके माध्यम से अपने कई सारे काम आसानी से घर बैठे ही निपटा लिए हैं।
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
आपने जीबी व्हाट्सएप (GBWhatsApp Download) का नाम सुना ही होगा क्योंकि ये आजकल सभी यूजर्स के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर नहीं सुना तो ये पोस्ट आपके और आपके स्मार्ट फोन से संबंधित कुछ नई जानकारियां लेकर आया है तो ध्यान से पढ़ें। WhatsApp GB सुनने में तो WhatsApp (वाट्सऐप) का अपडेटेड वर्जन लग रहा है पर इससे जुड़ी जानकारी को कृपया सावधानी से पढ़ें क्योंकि गलत एप डाउनलोड करने से आप खासा मुश्किल में पड़ सकते हैं। तो आइए जानते विस्तार से जी बी वाट्सएप एप के बारे में।
जीबी व्हाट्सएप APK, व्हाट्सएप का एक क्लोन एप है जिसमें फीचर्स व्हाट्सएप की तरह ही ऑपरेट होता है और देखने में भी व्हाट्सएप की तरह ही दिखता है पर GBWhatsApp 2022 3rd पार्टी द्वारा विकसित किया हुआ है और ये भी बता दें कि जीबी व्हाट्सएप 2022 v18.92, व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन नहीं है क्योंकि इसे व्हाट्सएप ने लॉन्च नहीं किया हैं। यह पूरी तरह से अलग एक मोड वर्जन हैं। पर हां, इसमें आपको व्हाट्सएप से कुछ अलग और अच्छे फीचर्स जरूर देखने को मिलेंगे जैसे – Theme change, Story Download, Privacy Control, Duel Whatsapp, Animated Stickers इत्यादि।
GB WhatsApp Pro APK को व्हाट्सएप का एक मोड वर्जन कहा जा सकता है। इसे Has.007 नाम के सीनियर XDA ने Develop किया था। इसे गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इसका APK सर्च करना होगा जिसके द्वारा इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता हैं। GB WhatsApp APK के बिना इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसे इस्तेमाल करने के विषय में काफी बातें सामने आई है कि ये हमारी प्राइवेसी से संबधित जानकारियां तथा फोन की अन्य जानकारियां सुरक्षा की दृष्टि से इस एप पर निर्भर नहीं बनाती और इसका यूज करने से आपका वॉट्सऐप अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता हैं।
GB WhatsApp Features 2022 in Hindi
- इसमें आप अपनी स्टोरी को hide कर सकते हैं।
- आप ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आप ग्रुप चैटिंग करना पसंद करते है तो इसमें आप ग्रुप नाम को ३२ कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं।
- अपनी डिवाइस में किसी की भी व्हाट्सएप स्टोरी को आप save कर सकते हैं।
- सभी तरह की फाइल्स आप शेयर कर सकते हैं।
- अपने कॉन्टैक्ट में आपको किसी की स्टोरी पसंद आती है तो आपको मांगने की जरूरत नहीं है आप स्टेटस कॉपी कर सकते है वो भी कुछ ही सेकंड्स में।
- आप ६०० कॉन्टैक्ट्स को मैसेज ब्रॉडकास्ट कर सकते है जो व्हाट्स एप में अधिक से अधिक २५६ कॉन्टैक्ट्स की ही सुविधा देता हैं।
- इसमें और भी कस्टमाइज्ड ऑप्शन मिल रहे हैं। जिसके कारण ये यूजर्स में काफी चर्चित हो रहा हैं।
- Voice call – voice call यदि आप करना चाहते है तो आपको मोबाइल इंटरनेट ऑन करना होगा उसके बाद आप अपने दोस्तों से या जिस से भी आप बात करना चाहते है तो कर सकते हैं।
- Video call – इस फीचर का इस्तेमाल भी आप बड़े ही आराम से WhatsApp की तरह ही कर सकते हैं। अपने प्रियजनों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
- Message with contact selection यदि आपको अपने जीबी व्हाट्सएप में किसी से भी बात करनी हो तो आपके पास उस व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर सेव होना चाहिए ताकि आप आसानी से नाम टाइप करके सर्च कर सकते है और चैटिंग कर सकते है या फिर आपका नंबर आपके मित्रों के पास है तो वो आपसे संपर्क कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें
जीबी व्हाट्सएप 2022 के मजेदार फीचर्स जानकर अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो इसके प्रोसेस नीचे बताया गया है। कृपया ध्यान से पढ़ें और इस एप को डाउनलोड करें। हालांकि, आपको GB Whatsapp Pro APK Download 2022 को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन सेटिंग में कुछ परिवर्तन करने होंगे जो सुरक्षा की दृष्टि से आपके लिए एक अच्छा विकल्प नहीं होगा।
- GB WhatsApp APK Download Latest Version करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाए, सेटिंग के बाद Security में क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपके सामने Unknown Sources ऑप्शन को enable कीजिए।
- इसके बाद प्ले स्टोर में जाकर GB WhatsApp APK टाइप करें और नीचे दिए गए एप को डाउनलोड करें इसके बाद वह आपके फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।
- एप को ओपन करे फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
- उसके बाद आपके द्वारा एंटर किए हुए नंबर पर एक OTP (one time password) आयेगा जिससे यह ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन कर लेगा।
- इसके बाद आप इस एप का लुफ्त उठा सकते है और चैटिंग शुरू कर सकते हैं।
- GB WhatsaApp Android Devices, iOS Devices प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं।
GBWhatsApp APK Versions
Download GB WhatsApp V.7.10 | GB WhatsApp Download V.7.20 |
GB WhatsApp Latest Version Download V.7.99 | GB WhatsApp Download v.8.0 |
GB WhatsApp APK Download V.8.5 | GB WhatsApp Download V.8.10 |
GB Whatsapp Download APK v 8.20 | GB WhatsApp Pro APK Download V.9.5 |
GB WhatsApp Kaise Download Kare
File Name | फ़ाइल का नाम | GB WhatsApp | जीबी व्हाट्सएप |
Downloads | डाउनलोड | 8,000,000+ | 8 Million+ |
Type | टाइप | Free | मुफ्त |
Last Updated | Today |
App Version | Latest Version (v19.50) |
App Size | 52.1 MB |
GB WhatsApp Download Link (Latest Version v19.50)
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
एंड्राइड मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें
अगर आप इस GB WhatsApp 2022 New Version का इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड डिवाइस में करना चाहते है तो आपको इसे दुबारा से इंस्टॉल करना होगा क्योंकि ये एक मोड एप है तो इसमें वर्जन अपडेशन का कोई भी नोटिफिकेशन आप प्राप्त नहीं कर पाएंगे और अपडेटेड वर्जन की जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट्स के साथ बने रहे।
How To Install GB WhatsApp in iPhone 11, 12, 13, 14 (Upcoming)
यू तो हम सभी जानते है कि अभी वर्तमान समय में सबसे अधिक लोग एंड्रॉयड फोन का ही इस्तेमाल करना पसंद करते है क्योंकि iOS से दाम में कम होना और ऑपरेटिंग सिस्टम, यूजर्स के लिए समझना काफी आसान भी हैं। पर इसका अर्थ ये नही है कि iOS or iPhone उपयोगकर्ता इस फीचर का आनंद उठाने से वंचित रह जायेंगे। यदि आप iPhone उपयोगकर्ता है तो आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके iPhone में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
Download GBWhatsapp For IOS 2022 Updated Latest Version
Download GBWhatsapp for PC Install GBWhatsapp on Windows & Mac
GB WhatsApp Laptop and Computer के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। पर अगर फिर भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Bluestacks Emulator Download करना होगा। ये एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा आप एंड्रॉयड ऐप्स को pc या laptop में run कर सकते है और इसकी मदद से आप gb whats app को आसानी से इंस्टॉल कर इस्तेमाल कर पाएंगे।
Bluestacks Kaise Download Kare
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी Official Website bluestacks.com पर जाकर Bluestacks File Download करना होगा। File Download होने के बाद इसे अपने PC या Laptop में इंस्टॉल कर ले। अब आपको अपने मोबाइल को इससे कनेक्ट करना हैं। तत्पश्चात आपको इसमें GB whats app open करना होगा। अब आप अपने PC या Laptop में जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
GB whatsapp APK Developers की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
GB WhatsApp को डेवलपर्स ने Alex Mods और Hey Mods के द्वारा Develop किया है और दोनों ही वर्जन के अपने अपने लाभ और हानि भी हैं। चलिए जानते है इनके मजेदार फीचर्स के बारे में हमारे पोस्ट में।
Alex Modes
ये सबसे अधिक लोकप्रिय mod version है जो user friendly interface के साथ अलग अलग प्रकार के फीचर्स प्रोवाइड करता है जिससे यूजर का इस वर्जन के प्रति काफी आकर्षण हैं। Alex Modes GBWhasApp के फीचर्स जो यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकते है वो निम्न प्रकार हैं।
- Dark theme
- Permission for status download
- Status hide option
- Backup and restore options
HeyMods
Hey Mods एक 3rd party GB WhatsApp Application है इसमें advance features है जिसके कारण इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर खासा उत्साहित हैं। इसके फीचर्स इस प्रकार हैं:-
- Custom theme
- Story downloads
- Chat backup
- Easy installation
- Privacy control
- Easily restore
- Animated stickers
- Available Video limit feature
Media Sharing
इस फीचर की विशेषता है कि इसमें 30 MB की वीडियो को आसानी से सेंड कर सकते हैं। जबकि original whatsapp पर केवल 16 MB की limit है।
Hide Blue Tick
आप इसमें मैसेज received होने के बाद आने वाले blue tick को hide कर सकते है।
Hide Last Seen and Call Disable
इस फीचर में आप चाहे तो किसी विशेष Contact के लिए Call Disable कर सकते है और किसी specific contact के लिए अपना Last Seen भी Hide कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से।
Image Sharing Limits
अगर बात करे whatsapp की तो उसमें आप केवल 30 Images send कर सकते है एक बारी में। जबकि GBWhatsApp में 60 से अधिक images बड़े आसानी से send कर सकतें हैं।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद GB Whatsapp Use Kaise Kare
GB Whatsapp को इस्तेमाल करना बहुत आसान है जैसे हम व्हाट्सएप चलाते है ठीक उसी तरह इसे भी use करना हैं। तो अगर आप इस एप को चलाना सीखना चाहते है तो whatsapp की तरह इसका इस्तेमाल करें, इसकी ऑपरेटिंग बहुत आसान है। आइये अब चरणबद्ध तरीके जानते है कि इसे कैसे इस्तेमाल करें।
How To Use GB WhatsApp in Hindi
- सर्वप्रथम अपने डिवाइस में GB व्हाट्सएप को खोलें।
- उसके बाद आपको chat का विकल्प दिखाई देगा इस वियक्ल्प से आप अपने कॉन्टैक्ट में किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं।
- इसमें आपको Status का विकल्प दिखाई देगा। इसमें आप 30 Second तक की कोई भी मनचाही वीडियो अपने स्टेटस पर अपडेट कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सअप के फ़ायदे और नुकसान (Pros & Cons)
GB WhatsApp को user friendly बनाया गया हैं। इसमें व्हाट्सएप के मुकाबले काफी सारे फीचर्स अपग्रेड लेवल पर है जिससे यूजर न चाहते हुए भी इसकी तरफ आकर्षित हो रहा हैं। अब जानते है इस एप के फायदे वाकई में क्या क्या हैं?
- सबसे पहला फायदा ये है कि इस एप में आप अपने अनुसार customize कर सकते हैं।
- जहां WhatsApp में अपने Status को लिखने के लिए 139 शब्द की Limit है वही जीबी व्हाट्स एप 250 शब्दों की Limit दे रहा है जो कि Original Whatsapp से ज्यादा हैं।
- अगर आपके द्वारा कोई मैसेज गलत चला जाता है तो आप उसे तुरंत डिलीट भी कर सकते है जैसे व्हाट्सऐप में किया जाता हैं ।
- WhatsApp की तुलना में आप बड़ी साइज की फाइल्स, वीडियो और फोल्डर भी इसके माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
- आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट भी बड़ी हो सकती हैं। 600 लोगों को आप एक साथ मैसेज ब्रॉडकास्ट कर सकते है। जो वाकई दिलचस्प लग रहा है।
- इसमें pin lock की सुविधा भी दी गई है जिससे आप अपने मैसेजेस को अन्य लोगों से सुरक्षित रख सकते हैं। ये आपकी privacy को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
- मैसेज नोटिफिकेशन के लिए आपके पास 16 नए icon है जिनका इस्तेमाल आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सअप के नुकसान (GBWhatsApp Cons)
अब हम आपको बताते है कि इतने अच्छे फीचर होने के बावजूद भी इसको लेकर कई सवाल है जो यूजर के मन में उठ रहे है और इस एप का प्रयोग करना आपके तथा आपके हैंडसेट के लिए खतरनाक हो सकता हैं।
- सबसे पहला सवाल तो यह है कि आपकी पर्सनल जानकारी जीबी व्हाट्सएप के माध्यम से किसी third party के सर्वर पर स्टोर हो रही ह और साथ ही आपके द्वारा भेजे गए मेसेज भी उसी में स्टोर हो रहे है जो डाटा प्राइवेसी को तोड़ता है क्योंकि third party app में कोई surety नहीं है।
- जीबी व्हाट्सएप का होस्ट सर्वर कम सिक्योर माना जा रहा है जिसके कारण malware और spyware जैसे वायरस आपके हैंडसेट में इंजेक्ट हो सकते है और आपके हैंडसेट को नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें end to end encryption नहीं है। इसका मतलब आपकी प्राइवेसी खतरे में है और ये सुरक्षित नहीं हैं।
विशेष नोट
कृपया GBWhatsApp Download करने से पहले यह अवश्य देख ले कि इसके साथ प्राइवेसी संबंधित खतरा शामिल है और साथ ही वायरस संबंधित मुश्किलें भी हैं। Original WhatsApp द्वारा ये चेतावनी भी दी गई है कि अगर आप जीबी व्हाट्सएप उपयोग करेंगे तो भविष्य में आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बैन भी हो सकता है क्योंकि व्हाट्सएप प्लस और gbwhatsapp का उपयोग करना प्रतिबंधित है ये केवल एक मोड वर्जन है और थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डेवलप किया हुआ एप हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
WhatsApp हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है और क्योंकि अब यूजर्स नए नए फीचर्स के प्रति जल्दी आकर्षित होते है तो इस में जीबी व्हाट्सएप से mod version लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे है। हालांकि ये ऐप सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी भी खतरा बताया जा रहा है इसलिए डाटा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर ही इस एप का चुनाव करें।
GB WhatsApp FAQ Link
प्रश्न: GB Whatsapp Konsi Country Ka Haiउत्तर: जीबी व्हाट्सएप के बारे में बताया जाता है कि ये अमेरिका में विकसित हुआ और इसे दो अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया। |
प्रश्न: क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित हैं?उत्तर: जीबी व्हाट्सएप के विषय में ये माना जा रहा है कि ये सुरक्षित नहीं हैं। ये स्मार्ट फोन की जानकारी को हैक कर सकता है और वायरस से संबंधित परेशानियां भी यूजर को झेलनी पढ़ सकती हैं। साथ ही Original WhatsApp ने इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट बैन करने के विषय में भी बात कही हैं। |
प्रश्न: क्या जीबी व्हाट्सएप स्मार्ट फोन के अलावा PC Laptop के लिए भी उपलब्द है?उत्तर: PC और लैपटॉप के लिए अभी ये उपलब्ध नहीं हैं। पर आप Third-Party Software की मदद से इसका इस्तेमाल Laptop में भी कर सकते हो। |
प्रश्न: जीबी व्हाट्सएप लैपटॉप PC में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?उत्तर: -PC या लैपटॉप में इस mod app को चलाने के लिए आपको Bluestacks emulator अपने pc laptop में डाउनलोड करना होगा इसके बाद ही आप इसे ऑपरेट कर पाएंगे। |
प्रश्न: क्या व्हाट्सएप सुरक्षित है?उत्तर: WhatsApp के माध्यम से अपनी पर्सनल जानकारी जैसे इमेजेस, Videos, Calls इत्यादि सेंड करते है जिसके लिए व्हाट्सएप ने end to end encryption फैसिलिटी दी हुई है जिससे आपका डाटा सुरक्षित हो जाता है और पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता। |
प्रश्न: Konsa Whatsapp Best Haiउत्तर: फीचर्स की तुलना की जाए तो जीबी व्हाट्सएप ज्यादा बेहतर विकल्प है परंतु डाटा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से WhatsApp एक बेहतर एप हैं। |
आशा है आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने का लिंक मिल गया होगा। अगर आपको GB WhatsApp Download Link से संबंधित कुछ प्रश्न हो तो आप कमेंट के मध्यम से पूछ सकते है।