Govind Bolo Hari Gopal Bolo गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो – जॉनी मेरा नाम (1970 फ़िल्म)
Govind bolo hari gopal bolo song कृष्णा के ऊपर निर्धारित है, इस संगीत को आप कृष्णा जन्माष्टमी के दिन बजाकर कृष्णा संगीत का आनंद ले सकते हो| इस संगीत को जॉनी मेरा नाम फ़िल्म में गया गया है.
फ़िल्म : | जॉनी मेरा नाम |
प्रदर्शन तिथि(याँ) : | 11 नवम्बर 1970 |
निर्देशक : | विजय आनंद |
निर्माता : | गुलशन राय |
अभिनेता : | देव आनंद, हेमा माल्लिनी, प्राण |
जॉनी मेरा नाम (1970 फ़िल्म)
जॉनी मेरा नाम एक हिन्दी भाषा की फिल्म है जो 11 नवम्बर 1970 में रिलीज़ हुई थी.
इस फिल्म के निर्देशक श्री विजय आनंद है| इस फिल्म में देवानन्द और प्राण ने दो भाइयों का किरदार निभाया है जोकि बचपन में ही एक दूसरे से अलग हो गये थे.
इस फिल्म में इन एक्टर के अलावा भी कई लोगो ने अहम भूमिका निभाई है जैसे की हेमा मालिनी, आई एस जौहर, इफ़्तेख़ार और प्रेमनाथ.
इसी फिल्म का एक सुपरहिट गाना Govind bolo hari gopal bolo hindi song बहुत ही पोपुलर हिन्दी संगीत है जिसको अक्सर श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर बजाया जाता है.
अगर आपको ऐसे और भी कृष्णा भजन या संगीत के बारे में जानना है तो आप Janmashtami Krishna Songs List in Hindi पर क्लिक करें.
आईये दोस्तों आपका ज्यादा समय नष्ट न करते हुए अपने इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते है.
Govind Bolo Hari Gopal Bolo Lyrics in Hindi
Govind Bolo Song Lyrics को पढ़ने से पहले आईये जरा इस विडियो पर नजर डालते है, इसके बाद लिरिक्स को पढ़ना और कॉपी करना शुरू करेंगे.
Govind Bolo Lyrics in Hindi
गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो
राधा-रमन हरि गोपाल बोलो
गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो
जय-जय श्याम राधेश्याम
ए री ओ
मोसे मोरा श्याम रूठा
काहे मोरा भाग फूटा
काहे मैने पाप ढोए
अँसुवन बीज बोए
छुप-छुप मीरा रोए
दर्द न जाने कोए
ए री ओ
मोसे मोरा …
जय-जय श्याम राधेश्याम
मैं ना जानू तू न जाने
जो भी करूँ मैं
मन ना माने
पीड़ा मन की तू जो न समझे
क्या समझेंगे लोग बेगाने
काटों की सेज सोये
छुप छुप मीरा रोये….
विष का प्याला पीना पड़ा है
मरकर भी मोहे जीना पड़ा है
नैन मिलाए गिरधर से
गिर गई जो अपनी ही नज़र से
रो-रो नैना खोए
छुप-छुप मीरा …
इनको भी जरुर पढ़े 🙂
- कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व
- जन्माष्टमी पूजा विधि इन हिंदी लैंग्वेज
Govind Bolo Hari Gopal Bolo Song आपको कैसा लगा हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपको यह संगीत पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को जितना हो सके सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर करें. 🙂
Nice Mr grewal
धन्यवाद 🙂
himanshu bhai tussi to great ho..Bhaut hi achi pheli share ki aapne hamare sath… Aap hamesha kuch new post lekar aate ho. Thanks for sharing…….
धन्यवाद आपके इन शब्दों के लिए