चॉकलेट डे 2022 शायरी और स्टेटस
Rose Day 2022 और Propose Day 2022 अब खत्म हुआ और आप सभी ने अपने लववन्स को एक प्यारा सा रोस और प्रॉमिस तो अवश्य दिया होगा। इन दोनों के बाद जो त्यौहार आता है वो है चॉकलेट डे। इस लेख में मैंने आपके चाहने वालों के लिए Happy Chocolate Day Shayari Wishes Quotes का Best Collection साझा किया हैं।
Happy Chocolate Day Shayari in Hindi
यहां पर जितने भी Chocolate Day Love Quotes है इनको आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो। इतना ही नहीं Chocolate Day Quotes for Love के साथ-साथ मैंने यहां आपके लिए Happy Chocolate Day Wallpaper and Chocolate Day Images भी अपलोड किया है। डेरी मिल्क चॉकलेट शायरी और इमेजेज के साथ-साथ आप अपने चाहने वालों को चॉकलेट भी जरूर दे और उनको अपने हाथ से खिलाये।
इस लेख में आपको रियल की चॉकलेट तो नहीं मिलेगी उसके लिए आपको अपने घर के नजदीकी शॉप पर जाना होगा। 😊 हम कब से चॉकलेट की बात कर रहे है पर आपको क्या पता भी है कि Chocolate Day Kab Hai? When is chocolate day? वैसे तो आपको पता ही होगा पर अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूँ।
Valentine Chocolate Day Date Kab Hai
भारत में और इंडिया के बाहर Chocolate Day Wednesday, 9 February, 2022 को मनाया जाएगा। तो आप सभी इस दिन तैयार रहिए और अपने लववन्स को Surprise दीजिये।
इस लेख में आपको तरह-तरह के Chocolate Day Shayari मिलेगी जैसे की Quotes about Chocolates and Love, Whatsapp Status on Chocolate Day, Chocolate Day Quotes for Boyfriend and Chocolate Day Messages for Boyfriend.
Happy Chocolate Day 2022 Shayari in Hindi
नोट: यहां पर जितनी भी Chocolate Day 2022 Shayari है और चॉकलेट डे इमेजेज है अगर आपको पसन्द आये तो इनको आप अपने loveonce के साथ सोशल मीडिया पर जैसे की फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें।
Chocolate Day Wishes for Boyfriend in Hindi
इस स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से.
हैप्पी चॉकलेट डे 2022 !!
Chocolate Status for Boyfriend in Hindi
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
Happy Chocolate day Jaan.
Chocolate with Message of Love in Hindi
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा…
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत…!
Love you happy chocolate day 2022
Happy Chocolate Day 2022 Wishes in Hindi
आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तोह खिलाओ
मिठी मिठी कोई बात तोह सुनाओ
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार मैं
आज तो हमे अपने पास बुलाओ.
Chocolate Day Quotes in Hindi 2022
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया.
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
Sweet Chocolate SMS for Girlfriend in Hindi
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है तुम उसमे ड्राई फ्रूट का तड़का लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नुट जैसी अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
Valentine’s Mashup 2022
चॉकलेट डे शायरी 2022
नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे, जो दिखाया उस बेवफा ने सपना हम हकीकत समझ बैठे, देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए, जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे Happy Chocolate Day
Chocolate Shayari in Hindi for Friends
🍫दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब! हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है!” हैप्पी चॉकलेट डे!🍫
Chocolate Day Shayari for GF in Hindi
मीठा तो होना चाहिए मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए 🍫🍫🍫Happy Chocolate Day🍫🍫🍫
Chocolate Day Quotes for Love in Hindi
जानते है वो फिर भी अनजान बनते है, इसी तरह वो हमें परेशान करते है,🍫 पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है, 🍫खुद जवाब होकर सवाल करते है, Happy Chocolate Day With Love
डेरी मिल्क चॉकलेट शायरी
Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है🍫 🍫लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।🍫 🍫Happy Chocolate Day
Chocolate Lover Shayari in Hindi
🍫🍫मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयो में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy 2022 Chocolate Day🍫🍫
चॉकलेट डे शायरी हिंदी
दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे, मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है, हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे। 🍫हैप्पी चॉकलेट डे!🍫
Romantic Chocolate Day Shayari
🍫ह्मांड में दो ही बातें सत्य हैं पहला सत्य: 10 में से 9 लोगों को चॉकलेट पसंद होता है दूसरा सत्य: 10वां व्यक्ति झूठ बोल रहा है🍫
चॉकलेट पर शायरी
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का आज मीठा और बना दो उसको Happy Chocolate Day🍫
Chocolate Shayari in Hindi for Girlfriend
इस स्वीट🍫 से दिन में अपने स्वीट से फ्रेंड को स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से. हैप्पी चॉकलेट डे 2022 !!
Best of 2022 Love Mashup for Valentine’s Day
Why is Chocolate Day celebrated?मैं आपको चॉकलेट डे के इतिहास के बारे में बताता हूँ। चॉकलेट कहां सबसे पहली बार बनी, चॉकलेट डे कब से मनाया जाता है इत्यादि जैसे सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यहां मैं दूंगा। |
विश्व चॉकलेट दिवस कब है?चलिए, सबसे पहले हम जानते है कि विश्व चॉकलेट दिवस कब है? मैं आपको बताना चाहता हूँ कि 7 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस के रूप में जाना जाता है। यह 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत की याद दिलाता है। उस समय से पहले, चॉकलेट विशिष्ट क्षेत्रों और देशों तक सीमित थी। उदाहरण के लिए, दक्षिण और मध्य अमेरिका और मैक्सिको के कुछ हिस्से में लेकिन फिर यह दुनिया के कई अन्य देशों में भी पसंद किया जाने लगा। स्पेनिश आक्रमण के बाद 1600 के दशक में इंग्लैंड और फ्रांस में इस पेय ने लोकप्रियता हासिल की। खाद्य, ठोस चॉकलेट केवल 1800 के दशक में बनाए गए थे। धीरे-धीरे दुनिया भर में चॉकलेट आधारित कई व्यंजन बनने लगे और तरह-तरह के व्यंजनों की भरमार होने लगी। |
चॉकलेट के फायदे और नुकसान
- 👉 चॉकलेट न केवल हमारे लिए उपलब्ध सबसे स्वादिष्ट और बहुमुखी खाद्य पदार्थों में से एक है, बल्कि स्वास्थ्य लाभ के लिए भी हैं।
- 👉 चॉकलेट का माइंडफुल और मॉडरेट सेवन आपके शरीर और मस्तिष्क को कई स्वास्थ्य कार्यों में मदद कर सकता है।
- 👉 डार्क चॉकलेट जिसमें कम से कम 85% कोको और केवल 15% चीनी (या चीनी विकल्प) शामिल हैं, हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्कृष्ट माना जाता है।
- 👉 माना जाता है कि चॉकलेट्स का इस्तेमाल फेटनिंग है, लेकिन सप्ताह में दो या तीन बार मध्यम मात्रा में डार्क चॉकलेट का सेवन करने से वजन को नियंत्रित करने, शुगर से बचाव और पाचन में मदद मिल सकती है।
नोट: यदि आप मधुमेह के रोगी हैं, तो किसी भी रूप में चॉकलेट खाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
तो ये थे कुछ चॉकलेट खाने के फायदे यदि कोई आपसे पूछे कि चॉकलेट आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे अच्छा है? तो आप ये सभी उनको बता सकते हैं लेकिन ध्यान रहे हर चीज एक सीमा में ही अच्छी लगती है तो यदि आप चॉकलेट ज़रूरत से ज्यादा खाएंगे तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइये, अब हम जानते है कि चॉकलेट डे कब है 2022 में।
Valentine Chocolate Day Kab Hai 2022 Meinयदि मैं Valentine Week 2022 की बात करू तो ९ फरवरी (Wednesday, 9 February, 2022) को अर्थात Valentine Week 2022 के तीसरे दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। |
चॉकलेट डे का मतलब क्या होता है?
चॉकलेट नाम से ही यह साफ है कि इस दिन चॉकलेट का आदान – प्रदान होता है। जैसा कि आप जानते है कि यह Chocolate Day Valentine 2022 Week का तीसरा दिन होता है जो कि खास रूप से कपल मनाते हैं। तो दोस्तों इस दिन सभी प्रेमी एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं और प्यार कि शुरुआत मीठे से करते है ताकि उनके रिश्ते में भी चॉकलेट का मिठास घुल जाए और उनका रिश्ता भी मीठा रहे। चॉकलेट डे के पिछले दिन प्रपोज़ डे 2022 मनाया जाता है और उसी दिन से कुछ नए जोड़े एक नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं।
Rose Day Kab Hai 2022 Mein?
रोज डे कब है 20022 में– Valentine Week 2022 की शुरुआत ही रोज डे से होती है और यदि हम तारिक की बात करें तो 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। जैसा कि मैंने आपको अभी बताया कि सप्ताह का पहला दिन रोज डे के नाम से चर्चित है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब का फूल देते हैं, वही जैसा कि आप जानते है कि बाजार में विभिन्न रंग के गुलाब के फूल मौजूद होते हैं और प्रत्येक विभिन्न रंग का फूल अलग – अलग अर्थ रखता है। तो यदि आप चाहे तो आप उन गुलाब के फूल को खरीद सकते हैं और रोज डे मना सकते है। यदि आपका कोई जोड़ा या प्रेमी नहीं है तो रोज डे के बारे में मैंने पहले ही एक लेख लिख दिया है, आप चाहे तो डीटेल में वहां जाकर रोज डे से संबन्धित जानकारी एकत्रित कर सकते है। लिंक मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ-
लवर डे कब है अर्थात प्यार करने वालों का दिन कब है?
वैसे तो यह पूरा एक सप्ताह का त्योहार है जो कि यकीनन ही खास तौर से लवर के लिए है लेकिन यदि हम सिर्फ लवर डे के बारे में बात करें तो चलिए जानते है कि लवर डे कब है?
सप्ताह के आखिरी दिन अर्थात 14 फरवरी को Valentine Day के रूप में अर्थात मुख्य तौर पर लवर डे के रूप में मनाया जाता है।
टेडी डे कब है?
क्या आप जानते है कि टेडी डे कब है? यदि नहीं तो मैं आपको बता दूँ कि चॉकलेट डे के अगले दिन अर्थात 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं, तो यदि आप भी किसी लड़की को पसंद करते है और इस Purpose Day 2022 पर उनको प्रपोज करने के बारे में सोच रहे तो टेडी डे के दिन टेडी बियर देकर उनको खुश करने का आपके पास बेहद ही अच्छा मौका है।
Happy Chocolate Day Quotes in Hindi 2022
चलिये अब Chocolate Day Hindi SMS को पढ़ते है और फिर आपको जो चॉकलेट डे एसएमएस अच्छा लगे उसे आप कॉपी कर के सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Chocolate Day 2022 Quotes in Hindi
🍫🍫 चोकलेट से मिठे मेरे यार को 🍫 चिंटियाँ �� ना खा जाये…🍫🍫 हेप्पी चोकलेट डे…🍫
चॉकलेट डे शायरी 2022
दिल हमारा Chocolate 🍫 कि तरह नाजुक, तुम उसमें Dry Fruits का तड़का,☺ Life होगी Fruit &a Nut जैसी, अगर मिल जाये Girlfriend 🍫 तेरे जैसी…🍫 �🍫 Happy Chocolate Day 🍫
चॉकलेट डे 2022 पर शायरी
आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ…🍫 मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ… कब से तड़प रहे है हम आपके 🍫 प्यार में… आज तो हमे अपने गले से लगाओ… Happy 🍫 Chocolate Day… Have a Very Very Sweet Day…
Chocolate Day Wishes in Hindi 2022
Five Star की तरह दिखते हो, Munch की तरह शरमाते हो, Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो…🍫 Happy Chocolate Day 2022 🍫
Happy Chocolate Day 2022 Wishes in Hindi
चॉकलेट डे 🍫 आया है तेरी याद लाया है… आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है… ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने… चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है… Happy 🍫 Chocolate Day…
Happy Chocolate Day Wishes for GF in Hindi
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे… करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे… मतलब ये नहीं की रोज याद करना… बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे…🍫 *🍫Happy Chocolate Day…*
Chocolate Day Funny SMS in Hindi
जिस भी हसीना को आज चोक्लेट चाहिए बिंदास ले लो पर Kiss Day के दिन हमें निराश ना करना…🍫 🍫🍫__Happy Chocolate Day__🍫🍫
Happy Chocolate Day Messages in Hindi
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार… इस प्यार की मिठास है एक बार… चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार… |__|__| |__|__| |__|__| |__|__| A “Dairy Milk” chocolate specially for you! 🍫🍫Häṗṗÿ Cḧöċöŀäẗệ Däÿ🍫🍫
Happy Chocolate Day 2022 Messages in Hindi
दिल हमारा 🍫चॉकलेट🍫 की तरह नाजुक… तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का… लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी… अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड ♀️ तेरी जैसी…🍫 🍫_चॉकलेट डे मुबारक_🍫
Happy Chocolate Day Wishes Quotes in Hindi
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार🍫, लाया है मेरे जीवन में बहार, प्यार की मिठास से सजा 🍫 संसार 🍫Chocolate Day🍫 पे मैं करती हूँ प्यार ❤ का इजहार 🍫 I Love you Jaan… 🍫🍫.Happy Chocolate Day.🍫🍫
Happy Chocolate Day Wishes Shayari in Hindi
प्यार ❤ का त्योंहार है आया, संग अपने है खुशियाँ लाया, आओ मिलकर मनायें इसे… कोई भी रंग रहे ना फिका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा… 🍫...Happy Chocolate Day...🍫
Chocolate Day Shayari Status 2022 in Hindi
अब मैं आपके लिए कुछ Chocolate Day Status शेयर करने जा रहा हूँ, जिसको आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, लवर, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, एवं पत्नी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम के साथ कॉपी कर के या इमेज को डाउनलोड कर के चॉकलेट डे शेयर कर सकते हैं।
Happy Chocolate Day Images with Quotes in Hindi
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ.. कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ…. Happy Chocolate Day 2022
Happy Chocolate Day Shayari in Hindi
मिठास भरी हुई हर ओर है, लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है, ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास, जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है Happy Chocolate Day
Happy Chocolate Day 2022 Shayari in Hindi
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार, प्यार की मिठास से सजा संसार Chocolate Day पर…. मैं करती हूँ प्यार का इजहार. हैप्पी चॉकलेट डे
Happy Chocolate Day Shayari for Boyfriend
प्यार का त्योंहार है आया, संग अपने है खुशियाँ लाया, कोई भी रंग रहे ना फिका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा हैप्पी चॉकलेट डे
Happy Chocolate Day Shayari for BF in Hindi
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं के रोज याद करना, बस याद रखना उस वक्त जब अकेले अकेले Dairy-milk खाओगे।
Happy Chocolate Day Shayari, SMS, Quotes in Hindi
दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक, तुम उसमे Dry Fruits का तड़का, लाइफ होगी Fruit & Nut जैसी, अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी। हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Status in Hindi
जी भर के खाओ जी भर के लो मजा, ये चॉकलेट डे इसके स्वाद का पूरा लो मजा. हैप्पी चॉकलेट डे
Dairy Milk Chocolate Shayari 2022 in Hindi
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है… देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है… जो आज के दिन चॉकलेट की तरह… हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…!
Dairy Milk Lover Quotes in Hindi
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है.. कुछ अपने कुछ बेगाने होते है… प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी… जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
Dairy Milk Chocolate Love Quotes in Hindi
बिना पुकारे हमे साथ पाओगे, करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं की रोज़ याद करना, बस याद रखना उस वक्त जब, अकेले अकेले डाइरी मिल्क कहोगे।
Chocolate day Quotes in Hindi 2022 For Whatsapp and Facebook
अब आप चाहे तो इन Chocolate day Quotes को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से माय स्टोरी के तौर पर अपडेट कर सकते हैं।
- देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ , मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी।
- ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!
- वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यु नज़रे मिलाना, जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना, मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना, बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है।
- सुनो Kiss करना हैं तो कर लो, मगर ये चाकलेट तो नहीं दूंगी।
- जीवन आसान हो जाता है जब आपके पास एक स्नेही साथी और चॉकलेट आपके पक्ष में हो। मेरी सबसे प्यारी प्रेमिका को हैप्पी चॉकलेट डे की बधाई!
अंतिम शब्द
चॉकलेट डे 2022 का लेख अब यही पर खत्म होता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां पर जितनी भी Happy Chocolate Day Shayari है आपको पसन्द आई होगी। आपको यह शायरी कैसी लगी हमको कमेंट करके जरूर बताए और इस लेख को शेयर जरूर करें। आपको हिमांशु ग्रेवाल की और से चॉकलेट डे की शुभकामनाएं!
बहुत ही अच्छा article है। ……… very nice with awesome depiction ……… Thanks for sharing this article!! 🙂
Very nice article.. thanks for sharing..
अच्छा संकलन है.
very nice messages sir….it helped me a lot