प्रपोज डे 2021 फोटो इमेज और शायरी
8 फरवरी 2021 के इस शुभ अवसर पर आप सभी कपल के लिए Happy Propose Day Images and Wallpaper का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ। जिनको आप अपने लव वन्स के साथ साझा कर सको।
प्रपोज डे सप्ताह का दूसरा दिन है। यह दिन एक लड़का और एक लड़की के लिए बहुत स्पेशल दिन होता है। इस दिन दो लोग एक दूसरे को प्रपोज करके एक नई जिंदगी की शुरुआत करते है, इस दिन के लिए सभी कपल्स प्लानिंग करते है ताकि ये दिन यादगार बन जाए। प्रपोज डे लवर्स के रिलेशन का सिंबल माना जाता है। रोज (Rose) 🌹 देकर आप अपने दिल की भावना को प्रकट करते है फिर इसके अगले दिन आप लड़की या लड़के को प्रपोज करके रिलेशनशिप की शुरुआत करते है।
कुछ लवर्स एक दूसरे को शादी के लिए प्रपोज करते है, कुछ जो अनजान होते है वो प्यार करने के लिए प्रपोज करते है। अगर अगला पर्सन आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उसे प्यार करने की अनुमती ले चुके है। अब आप उन्हें छुप छुप कर नहीं देखेंगे डायरेक्ट जा कर मिला करेंगे क्योंकि आप उन्हें प्रपोज कर चुके है। कुछ लोग प्रपोज करते हुए डरते है जो शायद प्रपोज करते हुए थोड़ा घबराते है, हिचकिचाते है उनके लिए हम कुछ नुस्खे देने जा रहे है जिससे की वे अपने पार्टनर को प्रपोज कर सके बिना हिचकिचाते हुए और बिना डरे हुए।
लड़की को प्रपोज़ कैसे करे शायरी?
How To Propose A Girl in Hindi
(I). प्रपोज डे पर फूल देकर प्रपोज करें
वैसे तो आप रोज डे पर रोज दे ही चुके है लेकिन अब आप फ्लावर्स का एक बड़ा बुके देकर लड़की या लड़के को प्रपोज कर सकते है। अक्सर लड़किया फूलों को बहुत पसंद करती है और फूल की खुशबू से महक कर शायद वो आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर ले। ये तरीका अच्छा है, इसे जरूर करे। हो सकता है आपका होने वाला पार्टनर सच में आपका पार्टनर बन जाए।
(II). प्रपोज डे पर लव लेटर लिखकर भेजें
किसी भी लड़की को लव लेटर लिखकर आप उसका पूरा ध्यान अपनी और खींच सकते है। प्यार भरा लव लेटर सुंदर सुंदर अक्षरों में अपने पार्टनर को लिख कर भेजे, हो सकता है वो पक्का मान जाए जिससे की जिसे आप लव लेटर लिख रहे है वो पर्सन आपका लवर बन जाए। तो फिर सोचना क्या? कलम उठाओ और दिल की बाते लिखना शुरू कर दीजिये और अपने पार्टनर को प्रपोज करके उसके जवाब का इंतजार कीजिए।
(III). प्रपोज डे पर रिंग देकर प्रपोज करें
रिंग देकर प्रपोज करने से लड़की एक ही बार में मान जाएगी ये तो पक्का है। हर लड़की चाहती है कि उसे कोई अलग अंदाज में प्रपोज करें। आप रिंग लेकर घुटनों के बल बैठकर लड़की को रिंग देकर आई लव यू बोल दे वो थोड़ा सोचेगी जरूर लेकिन ना नहीं करेगी। इस तरिके से प्रपोज करना थोड़ा कठिन होगा लेकिन ये तरीका बेस्ट है क्योंकि लड़कियों को अलग ही होना पसंद है। अगर आप उन्हें इस अंदाज में प्रपोज करेंगे तो वो खुशी से पागल हो जाएगी और हाँ कर देगी।
दोस्तों, हमने आपको प्रपोज करने के तरिके तो बता दिए है। अब हम आपको कुछ प्रपोज करने के लिए शायरी और फोटो देने जा रहे है। इससे आप अपने पार्टनर को अपना शायराना अंदाज भी दिखा सकते है। सभी को पसंद है कि उसका चाहने वाला ऐसी कोई बात करें जो वो हमेशा याद रखे तो शायरी सुनना सबसे अच्छा तरीका है तो इंतजार कैसा, आइये हम आपको कुछ प्रपोज डे शायरी हिंदी में दे जिसे आप अपने पार्टनर को सुना कर उसका दिल जित सके।
Happy Propose Day Images with Quotes 2021
Happy Propose Day Love Images and Wallpaper in Hindi
तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है, इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है, तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम, तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है॥
Happy Promise Day Shayari for Girlfriend in Hindi
तुम्हारी लवली आँखों ने हमे ऐसे अट्रैक्ट किया, के सबको नेग्लेक्ट करके, सिर्फ तूम्हे ही सेलेक्ट किया।
Promise Day Status For WhatsApp in Hindi
जब खामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है, तुम्हारे ही ख़यालों में खोये रहते हैं, पता नहीं कब दिन कब रात होती है॥
Promise Day Msg in Hindi for Love 2021
जब सामने होते हो तुम, न जाने क्यों होश खो बैठथे है हम, मिलती है नज़र जब तुमसे, सब कुछ भूल जाते है हम, होती है तू इतने क़रीब, फिर भी दिल की बात केहने से रुकजाते हम।
Promise Day Quotes in Hindi for Girlfriend
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है, उनसे कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यूँ नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है...
Promise SMS for Love in Hindi
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है, मेरी हर एक साँस में तेरी खुश्बू बस जाती है, कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ, क्यों की हर साँस से पहले तेरी खुशबू आती है !
Happy Promise Day Wishes in Hindi
एक अदा आपका दिल चुराने कि, एक अदा आपके दिल में बस जाने कि, चेहरा आपका चाँद सा, ओर एक ज़िद हमारी चाँद पाने की !
Promise Day Messages For Boyfriend in Hindi
कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है, आज प्रोपोज डे है। कह ही डालते है, हम तुम्हें दिल और जान से ज्यादा, मुहब्बत करते है।।
Happy Promise Day 2021 Wishes for Husband in Hindi
फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बोछार है चमकाने को जैसे फूल भी तैयार है उसी तरह मेरा दिल भी बेक़रार है तू ही बता में क्यूँ न कहु की तुझसे कितना प्यार है।।
Happy Promise Day Shayari For Girlfriend Boyfriend In Hindi
मिलता नहीं है प्यार आसानी से ज़िन्दगी में, मेरा नसिब भी कभी खोला था खुदा ने, पर अब तो दिल में पतझड़ ही है, फिर भी ऐसा लगता है की तुम आये थे ज़िन्दगी में बहार बनकर !
Happy Propose Day 2021 Shayari in Hindi
कुछ ही दिनों में Valentine Week 2021 शुरू हो जाएगा, जो कि सभी प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास होता है, यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं और आप उनके साथ एक रिश्ते में है तो मेरी आपको हार्दिक शुभकामना और मैं भगवान से यहीं प्रार्थना करूंगा कि भगवान आप दोनों की जिंदगी में बढ़ते दिनों के साथ प्रेम भी बढ़ाएँ। यदि आप किसी को पसंद करते है लेकिन आप अभी साथ नहीं तो आने वाले Valentine 2021 Week के शुभ अवसर पर आप उनको अपने दिल के भाव आपके दिल में उनके लिए जो कुछ भी है वो आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं। आगे की जिंदगी साथ में जीने के लिए इस प्रपोज डे पर आप उन से पूछ सकते हैं-
प्रपोज डे नाम से ही यह ज्ञात होता है कि इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्रपोज एक इंग्लिश शब्द है जिसका अर्थ होता है अपनी बातों को सामने रखना जो आप काफी समय से सोच रहे है और उसको सच में तब्दील करना चाहते हैं। हर इंसान अलग होता है और हर इंसान की पसंद भी अलग होती है तो दोस्तों आप अपने पार्टनर को किस तरह से इस 2021 प्रपोज डे पर प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में बताना मत भूलिएगा।
यदि आप इस बात को लेकर घबरा रहे है तो यह आपका पहला चान्स है। तो मित्रों नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के आप जान सकते हैं कि प्रपोज डे पर क्या बोलना चाहिए, प्रपोज डे पर कैसे प्रपोज करना चाहिए इत्यादि जैसे सभी सवाल के जवाब वहां शेयर किए हैं। अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आपको कुछ प्रपोज डे शायरी 2021 कि जरूरत पड़ सकती है, हम भारतवासियों को शायरी का बहुत शौख होता है और यदि इस प्रपोज डे आपने प्रपोज करते समय शायराना अंदाज पेश किया तो यकीनन ही आपको विजय प्राप्त होगा।
Boyfriend Propose Day Images for Girlfriend in Hindi
सबसे पहले मैं आपके साथ प्रपोज डे इमेज फॉर गर्लफ्रेंड शेयर कर रहा हूँ, यहां आपको प्रपोज डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड (Propose day SMS in Hindi) भी मिलेगा एवं इमेज भी मिलेगी। आपको जो भी ठीक लगे, अर्थात आप चाहे तो इमेज को अपने स्मार्ट डिवाइस में डाउनलोड करके प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो Propose Day Hindi Shayari को याद कर उनके सामने भी बोल सकते हैं, मेरे ख्याल से दूसरा आइडिया ज्यादा बेहतर है बाकी आपकी अपनी मर्ज़ी है।
Happy Propose Day Shayari in Hindi 2021
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुवान इज़हार कर बैठा हॅप्पी प्रपोज डे
2021 प्रोपोज़ डे शायरी
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गाई, तुझसे बात करते करते हुमें तेरी आदत सी हो गाई, एक पल भी न मिलें तुमसे तो बेचैनी सी रहती है दोस्ती निभाते निभाते हमें न जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
2021 Propose Day Status In Hindi
मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी ज़िंदगी की प्यास हो तुम, ढूँढता है दिल जिसे बेशब्र हो कर, ज़िंदगी की वो तलाश हो तुम हॅप्पी प्रपोज डे
Propose Day Shayari for Boyfriend in Hindi
मैंने दुआओं में तुझे माँगा बड़ी वफा से तुझे माँगा, खुदा से दरबार में जब भी गया खूद की खुशी की हर वजह में तुझे माँगा हॅप्पी प्रपोज डे
2021 Propose Day Shayari for Girlfriend in Hindi
आज हर एक पल खूबसूरत है दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी ज़रूरत है हॅप्पी प्रपोज डे
Happy Propose Day Images in Hindi
शायरी तो हिंदी में ही अच्छी लगती है और यहीं कारण है कि अब मैं आपके साथ प्रपोज डे इमेज शायरी हिंदी में शेयर करने जा रहा हूँ, इन हिन्दी प्रपोज डे 2021 शायरी को आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी के साथ सोश्ल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने भाव को उनके साथ शेयर करना ना भूलें यकीनन ही उनको बहुत ही अच्छा एवं खास महसूस होगा।
Propose Images in Hindi Shayari
तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है, इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है, तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम, तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है।
2 Line Propose Shayari in Hindi
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं।
Propose Status in Hindi for Girlfriend
दुनियावालो की नज़र में I LoVe YoU सबसे अछि लाइन हे पर मेरे लिए I LoVe YoU ToO सबसे अछि लाइन हे क्योंकि I LoVe YoU सबको सुनने को मिलता हे पर I LoVe YoU ToO नसीब वालो को मिलता हे।
Propose Day 2021 Wishes Status Love Images Shayari SMS
एक अदा आपकी दिल चुराने की एक अदा आपकी दिल में बस जाने की चेहरा आपका चाँद सा और एक जिद हमारी चाँद पाने की
Ladki Ko Propose Karne Ke Liye Shayari in Hindi
हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो. हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो।
Happy Propose Day Images for Boyfriend in Hindi
अब मैं आपके साथ कुछ प्रपोज डे इमेज फॉर बॉयफ्रेंड शेयर करने जा रहा हूँ, यदि आपका बॉयफ्रेंड है या आप किसी लड़के को पसंद करते है और उनको इस प्रपोज डे पर प्रपोज करने के बारे में सोच रहे है तो आप नीचे दिए गए इमेज को पढ़ सकते हैं और आपको जो भी प्रपोज डे शायरी फोटो अच्छी लगती है उसे आप अपने स्मार्ट डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ या पति के साथ प्रपोज डे पर शेयर कर सकते है।
Happy Propose Day 2021 Quotes Wishes in English
I have a heart and that is true,
but now it has gone from me to you,
so care for it just like I do,
because I have no heart and you have two.
Happy Propose Day My Love
Best Proposal Lines Girlfriend in Hindi
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं, तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी, यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं, सीने से लगा कर तुझसे बस इतना ही कहना है, मुझे ज़िंदगी भर आपके ही साथ रहना है!!
Propose Day Ki Shayari Hindi 2021
मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।
Best Proposal Lines for Crush in Hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता, तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता, इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.! Happy Propose Day 2021
Happy Propose Day Images in Marathi
यदि आप महाराष्ट्र से है और मराठी भाषा बोलना आपको और आपके पार्टनर दोनों को अच्छा लगता है तो आप आने वाले प्रपोजे डे पर नीचे दिए गए मराठी प्रपोज डे इमेज को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और आने वाले प्रपोज डे पर अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो नीचे दिए मराठी प्रपोज डे शायरी को पढ़ सकते हैं और याद कर के अपने पार्टनर के सामने बैठ के प्रपोज करते समय इन लाइन को बोल सकते हैं।
Happy Propose Day Images for Girlfriend in Marathi
नाही आज पर्यंत बोलता आले, आज ते सारे तुझ्यापुढे मांडणार आहे… नाही जगू शकत तुझ्याशिवाय, इतकेच तुला सांगणार आहे… Happy Propose Day!
Propose Day Image Shayari Marathi
Dear, होकार द्यायचा कि नकार हे तू ठरव, बाकी प्रेम तर मी तुझ्यावर शेवट पर्यंत करेन… Happy Propose Day!
First Time Propose Love Letter in Marathi
ओढ लागलीया तुला मिळवायची, तु मला समजुन घेशील का..? लागलंय वेड तुझ्या प्रेमाचं, प्रेम तुझं देशील का..? थांबव आता खेळ हा स्वप्नांचा, कायमची माझी होशील का..? Happy Propose Day!
Propose in Marathi for Girlfriend
हृदयाच्या जवळ राहणारं, कुणीतरी असावे, असं तुला वाटत नाही का? मी तर तुलाच निवडलं, तू मला निवडशील का…? Happy Propose Day!
PROPOSE DAY SMS MARATHI COLLECTION 2021
श्वास असेपर्यंत तुला साथ देईन, दुःखाच्या वादळातही तुझ्या सोबतच राहीन, माहित नाही असा क्षण पुन्हा केव्हा येईल, आज दिवसभर तुझ्या उत्तराची वाट मी पाहीन! Happy Propose Day!
I Love U Propose Day Images 2021 Download
अब ये मैं आपके साथ कुछ आई लव यू प्रपोज डे इमेज शेयर करने जा रहा हूँ, इसको आप अपने पति, पत्नी, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अपने भाव को उनके साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप अपने पार्टनर से दूर रहते है किसी भी कारणवश तो यह इमेज आपके भाव को स्पष्ट करने में बहुत ही मददगार साबित होगी। आप इन इमेज पर लिखे Content को पढ़िये और जो भी आपको अच्छा लगता है उसके अनुसार डाउनलोड कर के शेयर कर सकते हैं।
Happy Propose Day I Love You Images
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ, ना तुम्हारी याद में रोना ❤❤ चाहता हूँ,? . “जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…” . बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?❤❤ मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, ❤ “❤️I Love You❤️” Happy Propose Day
Happy Propose Day Status for Boyfriend And Girlfriend
फिज़ा में महकती शाम हो ❤️ तुम, प्यार ❤️� में झलकता ज़ाम हो ❤ तुम, सीने में छुपाये फिरते है हम यादें ❤ तुम्हारी… इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो ❤ तुम…❤
Images Greetings Propose Day Shayari For Boyfriend And Girlfriend
I ❤️Love❤️ You For Not What You Are But What I Become When I Am There With You. SO Be With Me Forever… ❤❤❤Happy Propose Day❤❤❤
Propose Day Status In Hindi for WhatsApp
हम अपने ❤️ प्यार ❤️ का इजहार इसलिए नहीं करते है, क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है…❤ . अगर उन्होंने “हा” करदी तो “खुशी से मर जायेंगे”❤ और अगर “ना” करदी तो “रो रो कर मर जायेंगे”❤
I Love You Propose Day Pic
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है, वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…??? . क्या ❤ प्यार ❤ का इजहार करना जरूरी है… ??? Happy Propose Day my Friend.
Propose Day Quotes in Hindi for GF, BF, Husband, Wife & Best Friend
इन Happy Propose Day Whatsapp Status in Hindi को आप कॉपी कर के अपने अकाउंट से माय स्टोरी के तौर पर अपडेट कर प्रपोज डे की शुभकामना दे सकते हैं। यह बेहद ही आसान है।
Girl Proposing Boy Images with Quotes
दिल ये मेरा तुमसे ❤️ प्यार ❤️❤️ करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,❤️❤️
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,❤️
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को ❤️ दिल चाहता है…
Happy Propose Day My Dear…❤️❤️❤️❤️❤️
Girl Proposing Boy Cartoon Images
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
तो चुपके से दिदार कर बैठा,❤️❤️
.
हमने तो खामोश ❤️❤️रहने की ठानी थी,❤️❤️
पर बेव़फा ये जुब़ान ❤️❤️ इजहार कर बैठा…❤️❤️❤️❤️
❤️ I Love ❤️ you so ❤️ much…❤️
Happy Propose Day Images 2021 in Hindi
Lonely ❤️ है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ❤️❤️
Happy Propose Day
Happy Propose Day 2021 Images in Hindi
I Promise to hold your hand✊
no matter what happens…❤️
Till death do us part,
Will you marry me…❤️❤️
“Happy Propose Day”
Best Propose Shayari 2021
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ ❤️ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा ❤️ प्यार ❤️ चाहिए,
Will you marry me…❤️
❤️ क्या तुम मुझसे शादी करोगी?❤️
इन Happy Propose Day Images and Shayari को कॉपी करें और अपने चाहने वालों के साथ साझा करें। इस Propose Day 2021 पर आपको आपका प्यार मिले यहीं हम आपके लिए दुआ करते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करें और कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ व्यक्त करें।
Great Article Bro, Thanks for Sharing!