हॅप्पी किस डे 2022 इमेज फोटो शायरी
Kiss Day Images 2022 Download
हैप्पी किस डे इमेज 2022 | Happy Kiss Day Images with Shayari 2022 | Kiss Day Valentine Week 2022 का सांतवा दिन है। प्यार करने वालों के लिए यह दिन सबसे खास और सबसे अलग होता है। कहते तो प्यार तो सिर्फ नजरों से ही हो जाता है इसमें टच करना, किस करना ये सब वैल्युएबल नहीं है। लेकिन अगर प्यार के अहसास की बात करे तो अहसास एक टच से ही हो जाता है। लेकिन किस की बात कहे तो किस करने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से दूसरे व्यक्ति की और झुकते चले जाते है। प्यार एक ऐसा अहसास है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है और किश करने से दो पार्टनर्स के बीच की दूरियां खत्म होती है। किस करने से आप और आपका पार्टनर एक दूसरे से और अधिक फ्रेंडली हो जाते है।
किस डे वैलेंटाइन वीक का आखरी दिन है और ये दिन इस पूरे वीक का सबसे अधिक रोमांटिक दिन माना जाता है। यह दिन खास तोर पर लव कपल के लिए स्पेशल होता है। इस दिन सभी लव कपल एक दूसरे को अपना अटूट प्यार जाहिर करते है। वेसे तो वैलेंटाइन स्पेशल अमेरिका में मनाया जाता है लेकिन अब इस वीक का धीरे धीरे सभी देशों में क्रेज बढ़ता जा रहे है। यहीं धीरे धीरे भारत में भी ये दिन युवा लोग बहुत ही मजे से मनाते है।
भारत में भी सभी युवा, बड़े बूढ़े, बच्चे, सभी बहुत बे सबरी से वैलेंटाइन वीक का इन्तजार करते हैं। ज्यादातर लड़कियों को भी किस डे का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन आमतौर पर लड़किया शुरुआत नहीं करती है। आपको उसके मन को समझना होगा की वो क्या चाहती है। ज्यादातर लड़कियाँ यही सोचती है की उनका लवर ही उन्हें पहला किस करे और अगर वो कम्फर्टेबले नहीं है तो उनको किस मत कीजिए सिर्फ हग करे ऐसे में वो खुद ही आपकी और झुकेगी और फिर आप उन्हें किस करे।
किस करना एक बहुत ही अलग आनंद है। दो व्यक्तियों के मिलने की सबसे पहली पहल है। इस पल को न छोड़े और आप भी अपने लवर को किस डे पर प्यार भरा किस करें जिससे की वो आपकी दीवानी हो जाये। अब हम आपको किस डे के लिए किस डे की शायरी देने जा रहा हूँ जिन्हे सुनकर आप अपने प्रेमी का ध्यान अपनी और केन्द्रित कर सकते है।
Happy Kiss Day Images 2022 in Hindi
Best Kiss Day Quotes For Girlfriend in Hindi
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए, देखों जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आये, हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा, होठों के साथ हमारे दिल से जुड़ जाए।
Happy Kiss Day Images For Love with Quotes 2022
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुवात का पैगाम हो, मिले तेरे होठ मेरे होठों से जब मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
Happy Kiss Day Wallpapers with Quotes in Hindi
हद से ज्यादा तेरे क़रीब आने को जी करता है, तेरे होठो को छू जाने को जी करता है, तूम हो मेरे बेताब दिल की धड्कन, तूम्हे अपना बनाने को जी करता है।
Happy Kiss Day Images For WhatsApp DP
मैं तुझसे एक अरमान माँगता हूँ, तुझसे अपनी जान माँगता हूँ, तू सो जाएगी मोबाइल ओफ करके इसलिए तुझसे एक किस उधार मांगता हूँ!
Happy Kiss Day Shayari For Girlfriend in Hindi
मेरे प्यार का अफसाना भी है, इस में प्यार का ख़ज़ाना भी है, इस लिए चाहते है आपसे एक किस मांगना आज तो माँगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day HD Wallpapers Free Download
तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है, मगर जुबां का जख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता सिर्फ किसिंग से ठीक होता है So, let's start kissing dear!
Happy Kiss Day Status in Hindi For WhatsApp
लड़की लड़के को किस्स करती है, तो लड़के के गाल पे लिप्स्टीक लग जाती है, लड़का कहता है ये क्या किया? लड़की : अगर कुछ करने से दाग लगता है तो दाग अच्छे है !
Happy Kiss Day SMS in Hindi For Girlfriend
मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो करलो, करते हो मोहब्बत इज़हार तो करलो, चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में, रोज हम तुम्हे चूमते है आज तुम हमे चूम लो!
Happy Kiss Day Wishes in Hindi 2022 For Girlfriend
जब आती है याद तुम्हारी यार, तो कर के ऑंखे बंद हम, तुमको मिस कर लेते है, रोज़ हो नहीं पाती, इसीलिए खयालो में ही तुम्हे किस कर लेते है !
Romantic Kiss WhatsApp Status in Hindi 2022
हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमे थोडा मिस किया करो,
क्या हम ही करते रहेंगे
आप भी हमे किस किया करो।
Kiss Day SMS in Hindi 2022 For Boyfriend Lover
ना आप कुछ कहना न हम कुछ कहेंगे, आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे, एक दूजे को हम अपनी बाहों मे भरेंगे, फीर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे!
Happy Kiss Day Beautiful Wallpapers with Quotes 2022
होठ मिला दिए उसने मेरे होठो से ये कह कर की अब हम शराब का नशा बिलकुल छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेंगा।।!
Couple Kissing Pictures Wallpaper Images
वह भी क्या दिन थे जब लोग हमें दीवानो की तरह किस किया करते थे, मागर अपनी किस्मत ही बुरी थी उन दिनों हम 2 के हुआ करते थे|
Kiss Day Shayari in Hindi 2022
“हम आशिक” हर काम मे, कमाल कर दे, जो वादा करे, वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है लड़कियो को लिप्स्टिक लगाने की हम उनके होठ चुम चुम कर लाल कर दे ।
हॅप्पी किस डे 2022 इमेज फोटो
वेलेंटाइन वीक में फरवरी महीने की 13 तारीख को किस डे पूरी दुनिया में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड, पति पत्नी द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है। इस स्पेशल दिन के लिए वे काफी समय से इंतजार करते हैं। माना जाता है इस दिन अपने प्यार को किस करने से एक दूसरे के बीच प्यार और सम्मान बढ़ता है। साथ ही रिश्ते में भी एक नया उत्साह उत्पन्न होता है और एक दूसरे के बीच जो फांसले होते है उन्हें भुलाकर एक दूसरे के बीच करीबियां आ जाती है। इस मौके पर अपने पार्टनर को खुश रोमांटिक बनाने के लिए उन्हें लोग उनके पसंदीदा जगह पर लेकर जाते हैं, डिनर करवाते हैं और गिफ्ट देते हैं।
Happy Kiss Day Images Boyfriend Girlfriend 2022 Full HD
अगर आप किस डे 2022 के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड को किस डे इमेज शेयर कर Kiss Day Wish करना चाहते हैं, और चाहते हैं आपके लिए भी उनके दिल में प्यार और रोमांस बढ़े। तो किस डे एक ऐसा मौका है जिस दिन आप अपने पार्टनर, अपने प्यार के साथ यह किस डे फोटो शेयर कर सकते हैं। यह इमेजेस आपको उनके साथ शेयर करनी चाहिए जिनके साथ आप अपने प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो पेश है शानदार तस्वीरे का कलेक्शन उनके लिए जो अपने लवर्स को किस डे विश करना चाहते हैं।
Happy Kiss Day Images in Hindi 2022
आप चाहते है मैं अपने प्यार को शायरियों के माध्यम से Kiss Day Wish करूं, तो आपके लिए ही नीचे हमने शेयर की हैं कुछ बेस्ट Kiss Day Images Shayari, जिन्हें आप एक क्लिक में डाउनलोड कर अपने गर्लफ्रेंड पार्टनर को शेयर कर सकते हैं। शायरियां लोगों द्वारा इसलिए पसंद की जाती है क्योंकि शायरी में लिखी गई कुछ पंक्तियों में हजारों शब्द बोलने की शक्ति होती है। इसलिए किस डे के मौके पर आप अपनी फीलिंग्स को शायरी के माध्यम से अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं।
Happy Kiss Day Poem in Hindi for Girlfriend 2022
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती... कभी सपने में तो कभी ख्यालों में ही आपको किस कर लेते हैं... Happy Kiss Day 2022
Hot Kiss Shayari SMS in Hindi for Girlfriend Images
हर रोज तुझे प्यार करूँ, हर रोज तुझे याद करूँ, हर रोज तुझे मिस करूँ, और आज चाहता हूं मैं तुझे में किश करूँ। Happy Kiss Day 2022
Hot Kiss Shayari in Hindi for Girlfriend 2022
तेरे होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ, सिर्फ पानी काफी नहीं, प्यास बुझाने के लिए... Happy Kiss Day 2022
Kissing Shayari on Lips in Hindi 2022
तुम हसी हो, गुलाब जैसी हो, बहुत कोमल हो, ख्वाब जैसी हो, होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें, सर से पाँव तक पूरी शराब जैसी हो। Happy Kiss Day 2022
Happy Kiss Day Msg for Girlfriend in Hindi
चलो संग यारा मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है, प्यार का इजहार तो हमने कर लिया, चलो अब एक दुसरे को चूम लेते हैं। Happy Kiss Day 2022
Happy Kiss Day Images for Love HD Download
अगर किसी को यदि आप दिल से प्यार करते है और चाहते है मेरा रिश्ता इस व्यक्ति के साथ यूं ही बना रहे। फिर वह आपकी गर्लफ्रेंड हो या आपकी पत्नी तो ऐसे में किस डे को विश करने के लिए जरूरी है। आप कुछ किस डे शायरी 2022, किस डे कोट्स 2022 उनके साथ शेयर करें। क्योंकि आजकल मोबाइल सभी इस्तेमाल करते है, ऐसे में आपके द्वारा भेजी गई Happy Kiss Day 2022 Images आपके पार्टनर को आपके बारे में पूरा दिन सोचने के लिए मजबूर कर सकती है। अतः पेशा है Kiss Day Images 2022 जिन्हें आप किस डे के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को सेंड कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको Happy Happy Kiss Day Images with Quotes in Hindi का यह कलेक्शन पसंद आया होगा। शेयर करें अपने चाहने वालो के साथ और कमेंट के माध्यम से सभी को किस डे 2022 की शुभकामनाएं दे।
Hii Bro,
I read in your website article.This is the good article and provides good knowledge.
Very nice
nice work, keep doing and sharing.